सवाल-

मेरी उम्र 21 साल है. मेरी आंखें काफी छोटी हैं. आप मुझे कोई ऐसी मेकअप टैक्नीक बताएं जिस से मेरी आंखें बड़ी और अट्रैक्टिव नजर आएं?

जवाब-

अपनी आंखों को अट्रैक्टिव व बड़ी दिखाने के लिए आप को ब्लैक के बजाय व्हाइट कलर की आई पैंसिल अप्लाई करनी है.  ध्यान रहे कि आई लाइनर बहुत थिन यानी पतला लगाएं. बाद में मसकारा लगा लें.

आर्टिफिशियल आईलैशेज भी लाग सकती हैं लेकिन ध्यान रहे कि मीडियम थिन आइलैशेज लगाएं. ऐसा आई मेकअप करने से आप की आंखें बड़ी और खूबसूरत नजर आएंगी.

आंखें काफी छोटी हों तो आई मेकअप के लिए आईशैडो भी लाइट कलर का ही अप्लाई करें. सब से अच्छा रहेगा कि आप आईलैशेज ऐक्सटैंशन करवा लें. आप को रोज आईलैशेज नहीं लगानी पड़ेंगी. ये 1-2 महीने आराम से चल जाएंगी. बीचबीच में आप फिलिंग करवा सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

भारत में ज़्यादातर महिलाओं के लिए श्रृंगार करते समय आंखो में काजल लगाना कोई नई बात तो नहीं हैं. आंखों की सुंदरता को निखारने में काजल एक अहम भूमिका निभाता है. अक्सर मायें भी अपने बच्चों की आंखों में काजल लगा देती हैं. रूप संवारने के साथ साथ काजल आंखों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत भी दिलाता है. जहां आंखों में काजल लगाने के अनेक फायदे हैं वहीं इसके नुकसान भी हैं. हम देखते हैं कि मार्केट में कई तरह के काजल पाए जाते हैं.

आज कल बाज़ार में बहुत सी छोटी - बड़ी कंपनियों के काजल बिक रहे हैं. लेकिन बाज़ार में मिलने वाले काजल को बनाने के लिए कई प्रकार के कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण वह हमारी आंखों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इसमें मौजूद लेड हमारे शरीर में लेड की मात्रा को बढ़ाने के साथ साथ आंखों को गहरा नुकसान भी पहुंचा सकता है. अगर आप अपनी आंखों में रोज़ाना काजल लगाती हैं तो जान लीजिए आंखों में काजल लगाने से होने वाले नुकसान/साइड इफेक्ट्स के बारे में -

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...