Family Stories in Hindi : जौइंट लिविंग

Family Stories in Hindi : नूपुर बालकनी में बैठी डूबते सूरज को देख रही थी. उस के घुंघराले बाल हवा में फरफर उड़ रहे थे. उसे लग रहा था कि उस का जीवन शून्य में डूबता जा रहा है. इस सूरज की ही तरह. तभी पीछे से आरना और ओजसी आ कर खड़ी हो गई थीं. नूपुर के बालों को पोनीटेल में बांधते हुए बड़ी बेटी आरना बोली, ‘‘क्या सोच रही हो मम्मी?’’

नूपुर डूबती आवाज में बोली, ‘‘तुम्हारे पापा ने डाइवोर्स देने के लिए मना कर दिया है.’’

छोटी बेटी ओजसी मुंह फुलाते हुए बोली, ‘‘वह क्यों भला?’’

नूपुर पनीली आंखों से बोली, ‘‘बेटा, तुम्हारे पापा के हिसाब से मैं तुम लोगों की ठीक से देखभाल नहीं कर पाऊंगी.’’

आरना गुस्से में बोली, ‘‘हां वे तो हमारी बहुत अच्छे से देखभाल करते हैं न. आज तक उन्हें यह भी नहीं पता कि हम किस क्लास में पढ़ते हैं. मम्मी, नाना, नानी ने क्या देख कर आप की शादी उन के साथ कर दी थी.’’

नूपुर बिना कोई जवाब दिए रसोई की तरफ चल दी.

ओजसी, आरना से बोली, ‘‘दीदी, क्या अब मम्मी और सक्षम अंकल की शादी नहीं होगी?’’

आरना बोली, ‘‘अरे मम्मी और सक्षम अंकल की शादी हो या न हो पर हम उन के साथ ही रहेंगे.’’

तभी गाड़ी की आवाज आई. सक्षम हमेशा की तरह सीटी बजाते हुए घर में घुसा.

आरना और ओजसी को उदास बैठा देख कर बोला, ‘‘आज मेरी तोता, मैना की जोड़ी शांत कैसे बैठी है?’’

आरना बोली, ‘‘अंकल, पापा ने मम्मी को डाइवोर्स देने से मना कर दिया है.’’

सक्षम के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं पर उन्हें ?ाटकते हुए बोला, ‘‘तो क्या हुआ बेटा, हम लोग फिर भी साथ ही रहेंगे. तुम दोनों अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाओ.’’

नूपुर ने सक्षम को कौफी दी और फिर बोली, ‘‘कब तक इंतजार करते रहोगे? सक्षम मेरे और बच्चों के लिए क्यों अपनी जिंदगी के अनमोल पल बरबाद कर रहे हो?’’

सक्षम बोला, ‘‘और अगर मैं कहूं तुम्हारे और बच्चों के साथ ही मु?ो ये अनमोल पल मुहैया होते हैं तो?’’

आरना और ओजसी भी वहीं आ कर बैठ गईं.

सक्षम फिर सब को बाहर डिनर पर ले गया. जब वापस आए तो सब के चेहरे पर मुसकान थिरक रही थी. अगले दिन रविवार है यह बात उन की खुशी को दोगुना कर रहा था.

आरना अचानक बोली, ‘‘अंकल, आप और मम्मी अगर एकसाथ जा कर नाना, नानी और दादादादी से बात करो तो वे लोग शायद पापा को समझ सकें.’’

नूपुर बोली, ‘‘अरे आरना पागल हैं क्या?’’

‘‘लोग क्या कहेंगे?’’

आरना गुस्से में बोली, ‘‘लोग कुछ नहीं कहेंगे मम्मी, आप को बस अपने परिवार से डर लगता है.’’

सक्षम बोला, ‘‘अरे आरना गुस्सा मत

करो बेटा.’’

‘‘नूपुर और मैं उस युग में जन्मे और बड़े हुए हैं जहां पर अपनी खुशी से ज्यादा मम्मीपापा की खुशी का ध्यान रखते हैं.’’

‘‘पर नूपुर तुम्हें क्या लगता है, मैं तुम्हारी सुनने वाला हूं. आज रात जी भर कर बातें करेंगे और इस समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगे.’’

नूपुर भी अंदर से यही चाहती थी. जिंदगी का बो?ा अकेले ढोतेढोते वह थक गई थी. पर

40 वर्ष में आज तक क्या उस ने अपनी मम्मी के खिलाफ जा कर कुछ किया था जो आज कर पाती.

आरना और ओजसी कपड़े बदलने चली गईं सक्षम चुपके से रसोई में आया और नूपुर को बांहों में भरते हुए बोला, ‘‘चोरीचोरी, चुपकेचुपके जो मजा है वह शादी के बाद बीवी के साथ कहां है? अच्छा है तुम्हारा पति तुम्हें तलाक नहीं दे रहा है, हम दोनों सदा प्रेमी ही रहेंगे.’’

नूपुर चिढ़ते हुए बोली, ‘‘हां, हर मर्द जिम्मेदारी से बचना ही चाहता है.’’

‘‘फ्री सैक्स, कंपेनियनशिप, फन ऐंड जीरो रिस्पौंसिबिलिटी ये सब तुम्हें जब इस रिश्ते से मिल ही रहा है तो क्यों शादी के लिए उत्सुक होंगे?’’

सक्षम नूपुर की बात से आहत हो उठा और नूपुर को अपने बंधन से आजाद करते हुए बोला, ‘‘कभी आज तक तुम्हारी मरजी के बिना कुछ किया है जो अब करूंगा?’’

उस के बाद सक्षम बाहर कमरे में जा कर बैठ गया. देर रात तक बातें होती रहीं. अपनी दोनों बेटियों को खुश देख कर नूपुर को लगता था कि सक्षम का साथ उसे खुशी और सुरक्षा दोनों देता जो उस का अपना पति प्रतीक कभी नहीं दे पाया.

नूपुर बस 22 वर्ष की थी जब उस का विवाह प्रतीक से हुआ था. नूपुर के लिए उस उम्र में विवाह का मतलब था कपड़े, मेकअप, गहने और डिनर. विवाह के बाद उसे ये सब भरपूर मिला. 1 वर्ष के भीतर ही आरना और उस के

2 वर्ष बाद ओजसी हो गई थी. 25 वर्ष में जब नूपुर के साथ की लड़कियों की शादी भी नहीं हुई थी या वे लोग रोमांस में व्यस्त थीं, नूपुर 2 बच्चों की मां बन गई थी. कम उम्र और अधिक जिम्मेदारी के कारण नूपुर पूरी तरह से अपनी बच्चियों में डूब गई थी. उसे होश तब आया जब उस के घर पर लेनदारों की भीड़ लग गई. प्रतीक की आमदनी अट्ठन्नी थी परंतु शौक राजा के थे. नूपुर ने भी जल्द ही घर पर ट्यूशन आरंभ कर दी और जैसे ही छोटी ओजसी ने स्कूल में कदम रखा, उस ने भी एक स्कूल में नौकरी करनी शुरू कर दी. नूपुर की नौकरी के बाद प्रतीक और अधिक गैरजिम्मेदार हो गया.

भावनात्मक, आर्थिक और शारीरक रूप से नूपुर शून्य हो गई थी. माह के अंत तक नूपुर का बैंक अकाउंट खाली हो जाता था. मगर घर की छत बनी रहे और बेटियों पर पिता का साया, यह सोच कर नूपुर सम?ाता करती चली गई. मगर हद तो तब हो गई जब नूपुर के मेहनत के पैसों पर सक्षम रंगरलियां मनाने लगा. जब नूपुर ने यह बात अपनी सब से खास सहेली जयति को बताई तो उस ने नूपुर को आढ़े हाथों लिया, ‘‘कैसी औरत हो यार तुम, जिस ने अपने जिंदगी का कंट्रोल पति को दे रखा है.’’

नूपुर सकपकाते हुए बोली, ‘‘तो क्या करूं, कैसे बच्चों को ले कर अकेली रहूं?’’

जयति बोली, ‘‘हमारे  फ्लैट में एक बैडरूम खाली है, तुम और आरना, ओजसी आराम से रह लोगी.’’

नूपुर को जयति पर विश्वास था और उसे पता था कि वह उस का अहित कभी नहीं चाहेगी. इसलिए उसी शनिवार को नूपुर ने अपना और दोनों बेटियों का सामान पैक कर के जब प्रतीक को अवगत कराया तो वह लापरवाही से बोला, ‘‘यह तुम्हारी उस आजाद खयाल सहेली जयति की संगत का नतीजा है. खुद तो अपना घर बसा नहीं और दूसरों का भी तोड़ने पर आमादा है. खैर, अगर तुम्हें लगता है कि मैं एक लापरवाह पिता और पति हूं तो शौक से जा सकती हो.’’

नूपुर को महसूस हुआ जैसे प्रतीक ने राहत की सांस ली हो.

नूपुर आरना और ओजसी को ले कर तो आ गई पर शुरुआत में नूपुर का उस फ्लैट में बिलकुल मन नहीं लगा. वहां पर चारों बैडरूम में अलगअलग लोग रहते थे.एक बैडरूम में जयति, दूसरे में उर्वशी, एक में नूपुर और एक में सक्षम रहता था.

नूपुर जयति से बोली, ‘‘जयति यह अरेंजमैंट कुछ अजीब है.’’

जयति बोली, ‘‘यार तुम्हें 10 हजार ही तो देने पड़ रहे हैं और यह जगह कितनी अच्छी है.’’

‘‘सक्षम और उर्वशी बहुत समझदार और सुलझे हुए लोग हैं, तुम्हें कोई दिक्कत नहीं आएगी.’’

जयति नूपुर की बहुत अच्छी दोस्त थी परंतु उस की शामें अकसर अपने बौयफ्रैंड के साथ व्यस्त रहती थीं. उर्वशी सुबह निकल कर रात में ही आती थी. ऐसे में धीरेधीरे सक्षम नूपुर, आरना और ओजसी की जिंदगी का हिस्सा बन गया.

सक्षम 42 वर्ष का था. पहली पत्नी के साथ उस का अनुभव बेहद खराब था, इसलिए तलाक के 10 वर्ष बाद भी उस ने विवाह नहीं किया था. उसे बच्चे बेहद प्रिय थे. आरना और ओजसी में वह अपने उन अजन्मे बच्चों की छवि देखता था जो उस की बीवी ने अपनी जिद के कारण कोख में ही मार दिए थे.

सक्षम अंकल आरना और ओजसी के लिए हमेशा उन की जिद पूरा करने के लिए तत्पर रहते थे. नूपुर भी धीरेधीरे न चाहते हुए भी सक्षम की तरफ खिंचती गई. जो काम प्रतीक को उन के लिए करने होते थे उन्हें सक्षम कर देता था.

नूपुर और सक्षम के रिश्ते में एकदूसरे के लिए इतना सम्मान था कि चाह कर भी कोई उंगली नहीं उठा सकता था.

एक रात को अचानक नूपुर ने सक्षम को भरी हुई आवाज में बताया कि प्रतीक ने उसके अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए हैं और उस के पास बच्चों की फीस के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. सक्षम ने उस रात तो नूपुर के अकाउंट में पैसे डाल दिए परंतु अगले दिन उस ने नूपुर को आड़े हाथों ले लिया, ‘‘पति से अलग रहने से नहीं परंतु जिंदगी की डोर अपनी हाथों में लेने पर तुम इंडिपैंडैंट कहलाओगी.’’

सक्षम के साहस देने पर ही नूपुर ने अपना सैलरी अकाउंट अलग खाते में खोल दिया. जिंदगी में थोड़ी असुविधा थी पर सुकून था.

अब सक्षम अकसर शाम को नूपुर और बच्चों के साथ समय बिताने आने लगा था. आरना, ओजसी, नूपुर और सक्षम के वे पल बेहद खूबसूरत होते थे. अपने और नूपुर के निजी पलों में भी सक्षम हमेशा ध्यान रखता था कि उस की किसी भी प्रकार की बात से दोनों बेटियां आहत न हों.

नूपुर के परिवार और ससुराल वालों को नूपुर के अलग रहने का फैसला सम?ा नहीं आ रहा था और वह भी ऐसे अजनबियों के साथ. मगर नूपुर को अब इस जौइंट लिविंग में मजा आने लगा था. जहां पर सक्षम का प्यार, जयति का बिंदासपन और उर्वशी का अपनापन था. माह में एक बार सारे सदस्य मिल कर डिनर बनाते थे और अपनी जिंदगी के खट्टेमीठे तजरबे साझ करते थे.

मगर नूपुर की मम्मी हर रोज नूपुर को फोन कर के आगाह करती कि उस ने जल्दबाजी में गलत फैसला ले लिया है. बच्चों को मां और पिता दोनों की जरूरत होती है.

वहीं नूपुर की सास के शब्दों में नूपुर ने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है. पति का घर पर होना ही काफी है. देरसवेर प्रतीक को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास अवश्य हो जाता.

फिर एक दिन जब रविवार को नूपुर की मां आईं तो सक्षम को नूपुर के साथ हंसतेबोलते हुए देख कर उन का माथा ठनक गया और जयति के खुलेपन को देख कर उन का खून खौल उठा. वहीं उर्वशी उन्हें बेहद चालाक लगी.

नूपुर को समझते हुए मम्मी बोली, ‘‘बेटा, तुम्हें क्या लगता है तुम्हारा इस तरह से रहना क्या ठीक है?’’

‘‘तुम्हें अपनी बेटियों की कुछ फिक्र है या नहीं,’’ नूपुर ने अपनी मां के सामने जीवन में पहली बार जबान खोली, ‘‘मम्मी, मुझे यहां अपने घर से ज्यादा अपनापन लगता है.’’

अगले हफ्ते नूपुर का पूरा परिवार वहां आया था. नूपुर को सब ऊंचनीच समझ रहे थे. नूपुर जैसे ही टूट कर अपने परिवार के सामने ?ाकने वाली थी, छोटी बेटी ओजसी आगे बढ़ कर बोली, ‘‘नानी, मामा यहां पर सब लोग हमारे अपने हैं और सक्षम अंकल तो हमारे लिए वह करते हैं जो आज तक पापा ने नहीं किया.’’

नूपुर के भाई और मां के अनुसार जब उन का ही सिक्का खोटा है तो प्रतीक को क्या कह सकते हैं और किस मुंह से.

उधर जब सक्षम नाम की सुगबुगाहट प्रतीक के कानों में पड़ी तो उस का पुरुषत्व ललकार उठा. जब प्यार और भावनाओं से नूपुर को अपने काबू में नहीं कर सका तो प्रतीक ने निश्चय कर लिया कि वह अपनी बेटियों को अपने साथ ले कर जाएगा. नूपुर ने प्रतीक से साफ कह दिया था कि वह उस के साथ नहीं रह सकती है. वह बिना किसी शर्त के उसे डिवोर्स देना चाहती है. मगर प्रतीक का पतिमान इतना आहत हो गया कि उस ने डिवोर्स देने के लिए मना कर दिया था.

इसी बीच उर्वशी का ट्रांसफर नागपुर हो गया था. जयति भी अपनी पसंद के बंधन में बंध गई थी और पास ही में दूसरे फ्लैट में शिफ्ट हो गई थी. नूपुर को घरपरिवार ने बदचलन औरत करार दिया था. समाज के अनुसार नूपुर अपनी बेटियों को गलत रास्ते पर धकेल रही है.

आज ऐसी ही एक शाम थी जब नूपुर कोर्ट के कागज मिलने पर उदास बैठी थी. उन कागजों में प्रतीक के वकील ने नूपुर के चरित्र की धज्जियां उड़ा रखी थीं. साथ ही साथ यह धमकी भी थी कि वह अपने चालचलन के कारण बेटियों और उन के भविष्य के लिए खतरा है.

नूपुर की जिंदगी एक ऐसे घुमावदार मोड़ पर खड़ी हो गई थी, वहां से आगे उसे किस रास्ते पर चलना है उसे खुद नहीं मालूम था. क्या उन का अब इस तरह से सक्षम के साथ एक फ्लैट में रहना ठीक रहेगा? जबकि अब जयति और उर्वशी नहीं है. बहुत सोचविचार कर नूपुर ने दबी जबान में सक्षम से कहा, ‘‘मैं घर वापस लौटना चाहती हूं. तुम जिंदगी में कोई और साथी तलाश लो. मेरा अपना परिवार, प्रतीक का परिवार और प्रतीक भी कभी भी यह होने नहीं देंगे और बिना शादी के अकेले मेरे और तुम्हारा साथ रहने को क्या कहते हैं यह हम भलीभांति जानते हैं. फिर बात केवल मेरी नहीं मेरी बेटियों की भी है. मेरा फैसला उन के भविष्य को अंधकार के गर्त में डाल सकता है.’’

सक्षम उदास हंसी से बोला, ‘‘तुम और वे लोग ही मेरा परिवार हो. हां, परिवार के कानून की मुहर अब भी प्रतीक के पास ही है. पर मैं तुम्हारे आरना और ओजसी के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा. अगर नया साथी ढूंढ़ना होता तो मैं बहुत पहले तुम्हारी जिंदगी से चला गया होता.’’

नूपुर ने वापस आ कर अपने निर्णय से आरना और ओजसी को अवगत कराया. दोनों बेटियों को पास बैठा कर नूपुर बोली, ‘‘बेटी, तुम्हारी मां एक कमजोर औरत है. अपनी खुशी को मैं ने कभी प्राथमिकता नहीं दी थी और इस का नतीजा यह निकला कि मैं अंदर ही अंदर खोखली हो गई हूं. तुम अपने हिसाब से और अपनी खुशी के लिए जिंदगी जीना. आप की खुशी आप को अंदर से हिम्मत प्रदान करती है.’’

आरना बोली, ‘‘यह हमारा घर है जहां पर हम सब साथ रहेंगे.’’

नूपुर बोली, ‘‘मगर पहले जयति और उर्वशी भी थे, अब हम ऐसे रहेंगे तो लोग क्या कहेंगे?’’

ओजसी बोली, ‘‘उफ मम्मी, अपनी खुशी का कभी तो सोच लिया करो.’’

तभी बगल के कमरे से सक्षम बाहर आया और बोला, ‘‘यह हमारा घर है. देरसवेर हमारे रिश्ते पर समाज और कानून की मुहर भी लग जाएगी.’’

नूपुर हकलाते हुए बोली, ‘‘यह क्या कह रहे हो सक्षम, हम बिना शादी के कैसे साथ रह सकते हैं?’’

आरना बोली, ‘‘मम्मी, क्या जौइंट फैमिली में सब लोग साथ नहीं रहते हैं?’’

‘‘और आप ही तो कहती थीं कि दूर के रिश्तेदार भी जौइंट फैमिली में आराम से खप जाते हैं. यह भी तो हमारी जौइंट लिविंग है. इस फ्लैट का किराया आधाआधा बांट लेंगे.’’

बीच मे ही सक्षम बोल उठा, ‘‘सुख दोगुना कर लेंगे और दुख आधा कर लेंगे.’’

नूपुर तब भी डरते हुए बोली, ‘‘मगर लोग क्या सोचेंगे?’’

आरना दृढ़ता से बोली, ‘‘मम्मी, लोग कुछ भी सोचे मगर यह तो हमें पता है न कि समान विचारधारा के वयस्क लोग अपनी खुशी के लिए एकसाथ रह सकते है. इस के लिए हमें किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है. यह हमारा लिव इन नहीं बल्कि जौइंट लिविंग है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें