Fashion Tips: न करें ये फैशन Mistakes

दिल्ली शहर फैशनपरस्त महिलाओं का है. खासतौर पर दिल्ली मैट्रो का महिला कोच. रोजाना 20 मिनट के सफर में मैट्रो में कई नए फैशन से रूबरू हुआ जा सकता है. मार्केट में क्या लेटैस्ट है, मैट्रो में मौजूद लड़कियों के पहनावे को देख कर ही पता चल जाता है.

मैट्रो में एक लड़की को देख कर पता चला कि क्रौप टौप की तरह क्रौप जैकेट्स भी फैशन में हैं. लेकिन जैसे ही वह लड़की मैट्रो से उतरी तो लोगों की मुसकराहट का सबब बन गई. वजह जैकेट ही थी. दरअसल, उस लड़की की जैकेट इतनी छोटी थी कि जरा सा भी हाथ ऊपरनीचे करते ही जैकेट के नीचे पहना इनर दिखने लग जाता था. अब स्टाइलिश जैकेट की ही तरह स्टाइलिश इनरवियर भी ले लेती तो उसे फैशन डिजास्टर का शिकार न होना पड़ता.

एक छोटी सी फैशन मिस्टेक पूरे लुक की धज्जियां उड़ा देती है.

फैशन डिजाइनर विनीता पाणिग्रही कहती हैं कि फैशन को आजमाने से पहले उसे समझने की जरूरत होती है. यदि ऐसा हो जाए तो फैशन ब्लंडर्स से बचा जा सकता है.

वाकई, फैशनेबल बनने की होड़ में महिलाएं अकसर कौपी कैट बन जाती हैं. दूसरों की नकल कर वे खुद पर ऐसी चीजें आजमाने लगती हैं, जो उन्हें बिलकुल सूट नहीं करतीं. यहीं से शुरुआत होती है फैशन मिस्टेक्स की.

सैक्सी दिखने के लिए स्किन ऐक्सपोजर:

सैक्सी लुक फैशन का एक हिस्सा है. विनीता बताती हैं कि ओवरऔल ड्रैसअप, हेयरस्टाइल, फुटवियर और परफैक्ट ऐटीट्यूड लुक को सैक्सी बनाता है न कि क्लीवेज, वेस्टलाइन और ओपन बैक का दिखावा. इस के अलावा किस अवसर पर सैक्सी दिखना चाहिए, इस बात को ले कर भी महिलाओं में काफी भ्रम है, जबकि घर से ले कर दफ्तर तक कहीं भी सैक्सी लुक अपनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- हौट अवतार में Asha Negi ने बिखेरे जलवे, वायरल हुईं फोटोज

कपड़ों में न हों फिट तो कैसे होंगी हिट:

कुछ महिलाओं पर फैशन का भूत इस कदर सवार रहता है कि उन के लिए शरीर का आकारप्रकार कोई माने नहीं रखता. ऐसे में कई बार आउटफिट साइज में छोटे आ जाते हैं और उन्हें पहनने से वे बौडी शेप को उभारने लगते हैं, जो भद्दा लगता है. साइज में बड़े कपड़े पहनना भी फैशन ब्लंडर्स में गिना जाता है.

ज्यादा चुस्त कपड़े हों या फिर ढीलेढाले, दोनों ही सूरत में आप की ही बौडी शेप बिगड़ती है. अत: अपने साइज के कपड़े पहनें. मोटी महिलाओं को ज्यादा टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ज्यादा टाइट कपड़ों में न तो शरीर पतला दिखता है और न ही लुक अच्छा लगता है, उलटे इस से मांसपेशियों पर खराब प्रभाव पड़ता है. दुबलीपतली महिलाओं को बहुत स्किन टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए वरना वे और भी पतली लग सकती हैं.

रंगों में फेरबदल है जरूरी:

कुछ चुनिंदा रंग कुछ लोगों पर बहुत फबते हैं, लेकिन दूसरे रंगों से परहेज कर आप फैशनपरस्त लोगों की लिस्ट में खुद को शामिल नहीं कर पाएंगी.

गुलाबी रंग हर लड़की का फैवरेट होता है, लेकिन इस का मतलब यह नहीं कि हर अवसर पर आप गुलाबी रंग का आउटफिट ही पहनें. रंग बदल कर पहनने से पर्सनैलिटी में निखार आता है. अवसर और जगह के हिसाब से रंगों का चुनाव आप को फैशनेबल बनाएगा. फिर भी किसी विशेष रंग को पहनने से परहेज हो तो उस के अलग शेड्स से क्या दुश्मनी? उन्हें तो ट्राई किया ही जा सकता है. लेकिन रंग में फेरबदल करने के साथ रंगों के सही कौंबिनेशन का ज्ञान भी बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- इतनी बदल गई हैं Taarak Mehta की पुरानी सोनू, Summer Look में बिखेरती हैं जलवे

कलर सैंस होना बहुत महत्त्वपूर्ण है जैसे 2 बोल्ड कलर्स का कौंबिनेशन फैशन एरर कहलाएगा. इतना ही नहीं हर रंग के लिए एक सही समय होता है. यदि लाल रंग तेज धूप में पहन लिया जाए तो वह उस समय के हिसाब से काफी चटक है, तो पीला रंग रात में भद्दा लगता है.

जब फैशन बन जाए मजाक

भाई फैशन का जमाना है. 21वीं सदी है. लोग फैशन तो बहुत करते हैं. हमेशा नई-नई चीजें जब मार्केट में आती हैं तो वो फैशन बन जाती हैं.वो चीजें चलन में आ जाती हैं चाहें शूज़ हो,कपड़े हो.सैंडल हो,या कुछ और हो.फैशन की अपनी एक अलग ही दुनिया होती है.तभी तो अब तो फैशन शोज़ भी होते हैं. लड़किया माडलिंग करती हैं.नई-नई चीजों को पहन कर उन्हें फैशन में लाती हैं. लैक मी. जो की बहुत बड़ा ब्रांड है वो भी फैशन शोज़ आर्गनाइज करता हैं.हर मौसम में मौसम के अनुकूल नई-नई चीजों का फैशन आता है.लेकिन जरा सोचिए कुछ ऐसी चीजें फैशन के नाम पर अगर मार्केट में आ जाए जिनका मजाक बन जाए तो क्या होगा.जी हां अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ मौडल नए तरह का हैंड बैग लेकर खड़ी हुई नज़र आ रही हैं. जिसे देखकर आप खुद भी सोचेंगे कि भला ऐसा बैग कौन कैरी करेगा.जी हां इन बैग्स का साइज इतना बड़ा है कि इसे कैरी करना तो दूर कोई सोचेगा भी नहीं इनके बारे में. इसे देखकर तो कम से कम यही लगता है.लेकिन फैशन की क्या कहें भाई कुछ भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- होम मेड और क्लीन फूड है फिटनेस का राज– डौ.रिया बैनर्जी अकोला

सोशल मीडिया पर इन फोटोज को देखकर इनका खूब मजाक बनाया जा रहा हैं.यूजर्स ट्रोल कर रहें हैं. कुछ ने तो ये कमेंट किया कि अब लड़कियों को शापिंग करने में दिक्कत नहीं होगी,कुछ ने कहा कि अब तो लड़कियां पूरा का पूरा वार्डरोब ही कैरी कर सकती हैं. उनक पूरा मेकप और फैशन का सामान इसमें आ जाएगा.कुछ एक तो ने कहा की इसको लेकर तो कोई किसी की किडनैपिंग भी हो सकती है.कुछ ने कहा नींद आने पर इसमें आराम से सो भी सकते हैं.एक ने कहा कि पूरा का पूरा घर आ जाए इसमें तो. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहें हैं. वैसे इसमें कोई दोराय नहीं है कि लड़कियों को शॉपिंग का बहुत शौख होता है लेकिन कभी-कभी उनके शौख उनका मज़ाक बन जाते हैं.अब इन तस्वीरों को देखकर आप खुद ही सोचिए कि भला ऐसे बैग कौन इस्तेमाल करेगा.

हालांकि खबर के मुताबिक इन बैग्स को खासतौर पर मॉडल्स के लिए तैयार किया गया हैं. उनके फोटोशूट के लिए और इसे खासतौर पर डिजाइन करके बनाया गया है.लेकिन जब इनकी फोटोज़ को सोशल मीडिया पर डाला गया इनका मज़ाक बन कर रह गया.लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं कि जो चीजें पहले मज़ाक बनती हैं वो बाद में फैशन में भी आ जाती हैं.अब क्या पता भविष्य में इनका भी क्रेज हो और लड़कियां इन बैग्स का इस्तेमाल करें जब ये मार्केट में जाए.वैसे भी भाई किसी भी चीज़ का क्रेज बहुत जल्दी ही फैलता है और फिर ये फैशन की बात है.हालांकि इन बैग्स को कैरी करना काफी मुश्किल है..क्योंकि ऐसे बैग्स का इस्तेमाल इंसान डेली यूज में तो इस्तेमाल नहीं कर सकता है.आप खुद इन बैग्स को देखकर इतना तो समझ ही गए होंगे.लेकिन लोगों के कमेंट्स से एक बात तो साफ है कि फैशन कभी-कभी मज़ाक का मुद्दा बन जाता है.क्योंकि फैशन के नाम पर कुछ भी लाना कभी-कभी बहुत गलत साबित हो जाता है.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: कैक्टस बनते त्यौहार

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें