Fashion Tips: न करें ये फैशन Mistakes

दिल्ली शहर फैशनपरस्त महिलाओं का है. खासतौर पर दिल्ली मैट्रो का महिला कोच. रोजाना 20 मिनट के सफर में मैट्रो में कई नए फैशन से रूबरू हुआ जा सकता है. मार्केट में क्या लेटैस्ट है, मैट्रो में मौजूद लड़कियों के पहनावे को देख कर ही पता चल जाता है.

मैट्रो में एक लड़की को देख कर पता चला कि क्रौप टौप की तरह क्रौप जैकेट्स भी फैशन में हैं. लेकिन जैसे ही वह लड़की मैट्रो से उतरी तो लोगों की मुसकराहट का सबब बन गई. वजह जैकेट ही थी. दरअसल, उस लड़की की जैकेट इतनी छोटी थी कि जरा सा भी हाथ ऊपरनीचे करते ही जैकेट के नीचे पहना इनर दिखने लग जाता था. अब स्टाइलिश जैकेट की ही तरह स्टाइलिश इनरवियर भी ले लेती तो उसे फैशन डिजास्टर का शिकार न होना पड़ता.

एक छोटी सी फैशन मिस्टेक पूरे लुक की धज्जियां उड़ा देती है.

फैशन डिजाइनर विनीता पाणिग्रही कहती हैं कि फैशन को आजमाने से पहले उसे समझने की जरूरत होती है. यदि ऐसा हो जाए तो फैशन ब्लंडर्स से बचा जा सकता है.

वाकई, फैशनेबल बनने की होड़ में महिलाएं अकसर कौपी कैट बन जाती हैं. दूसरों की नकल कर वे खुद पर ऐसी चीजें आजमाने लगती हैं, जो उन्हें बिलकुल सूट नहीं करतीं. यहीं से शुरुआत होती है फैशन मिस्टेक्स की.

सैक्सी दिखने के लिए स्किन ऐक्सपोजर:

सैक्सी लुक फैशन का एक हिस्सा है. विनीता बताती हैं कि ओवरऔल ड्रैसअप, हेयरस्टाइल, फुटवियर और परफैक्ट ऐटीट्यूड लुक को सैक्सी बनाता है न कि क्लीवेज, वेस्टलाइन और ओपन बैक का दिखावा. इस के अलावा किस अवसर पर सैक्सी दिखना चाहिए, इस बात को ले कर भी महिलाओं में काफी भ्रम है, जबकि घर से ले कर दफ्तर तक कहीं भी सैक्सी लुक अपनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- हौट अवतार में Asha Negi ने बिखेरे जलवे, वायरल हुईं फोटोज

कपड़ों में न हों फिट तो कैसे होंगी हिट:

कुछ महिलाओं पर फैशन का भूत इस कदर सवार रहता है कि उन के लिए शरीर का आकारप्रकार कोई माने नहीं रखता. ऐसे में कई बार आउटफिट साइज में छोटे आ जाते हैं और उन्हें पहनने से वे बौडी शेप को उभारने लगते हैं, जो भद्दा लगता है. साइज में बड़े कपड़े पहनना भी फैशन ब्लंडर्स में गिना जाता है.

ज्यादा चुस्त कपड़े हों या फिर ढीलेढाले, दोनों ही सूरत में आप की ही बौडी शेप बिगड़ती है. अत: अपने साइज के कपड़े पहनें. मोटी महिलाओं को ज्यादा टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ज्यादा टाइट कपड़ों में न तो शरीर पतला दिखता है और न ही लुक अच्छा लगता है, उलटे इस से मांसपेशियों पर खराब प्रभाव पड़ता है. दुबलीपतली महिलाओं को बहुत स्किन टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए वरना वे और भी पतली लग सकती हैं.

रंगों में फेरबदल है जरूरी:

कुछ चुनिंदा रंग कुछ लोगों पर बहुत फबते हैं, लेकिन दूसरे रंगों से परहेज कर आप फैशनपरस्त लोगों की लिस्ट में खुद को शामिल नहीं कर पाएंगी.

गुलाबी रंग हर लड़की का फैवरेट होता है, लेकिन इस का मतलब यह नहीं कि हर अवसर पर आप गुलाबी रंग का आउटफिट ही पहनें. रंग बदल कर पहनने से पर्सनैलिटी में निखार आता है. अवसर और जगह के हिसाब से रंगों का चुनाव आप को फैशनेबल बनाएगा. फिर भी किसी विशेष रंग को पहनने से परहेज हो तो उस के अलग शेड्स से क्या दुश्मनी? उन्हें तो ट्राई किया ही जा सकता है. लेकिन रंग में फेरबदल करने के साथ रंगों के सही कौंबिनेशन का ज्ञान भी बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- इतनी बदल गई हैं Taarak Mehta की पुरानी सोनू, Summer Look में बिखेरती हैं जलवे

कलर सैंस होना बहुत महत्त्वपूर्ण है जैसे 2 बोल्ड कलर्स का कौंबिनेशन फैशन एरर कहलाएगा. इतना ही नहीं हर रंग के लिए एक सही समय होता है. यदि लाल रंग तेज धूप में पहन लिया जाए तो वह उस समय के हिसाब से काफी चटक है, तो पीला रंग रात में भद्दा लगता है.

औफिस फैशन: कही आप भी तो नहीं करती ये 5 गलतियां

आजकल के डेली लाइफस्टाइल में महिलाएं केवल घर पर नहीं बैठती हैं. महिलाएं घर संभालने के साथ-साथ औफिस का काम भी सभांलती हैं. लेकिन कहीं न कहीं फैशन के मामले में पीछे रह जाती हैं. शादी या पार्टी में महिलाएं अपने फैशन का ख्याल रखना नहीं भूलती पर जब बात औफिस की आती है तो वह जल्दबाजी में अपने फैशन का ख्याल नहीं रख पातीं. इसीलिए आज हम आपको औफिस फैशन में होने वाली गलतियों से बचने के बारे में बताएंगे.

1. औफिस के अकौर्डिंग हो रखें अपना लुक

अगर आप अपने कैरियर के प्रति संजीदा हैं, तो आप फैशनेबल दिखने के  बजाय पेशेवर दिखने की कोशिश करें. आज लोग काम के साथ आप के बोलने के लहजे, पहनावे पर भी ध्यान देते हैं. इसलिए कामकाजी महिलाओं का औफिस में खुद को सही तरीके से पेश करना बहुत जरूरी है.औफिस जाते वक्त अपने पहनावे पर जरूर ध्यान दें. ज्यादा चटक रंग, अधिक गहने, चमकीले वस्त्र आप की छवि को बिगाड़ सकते हैं. यदि आप की ड्रैस अनुकूल है, तो इससे आपके काम पर असर पड़ता है. आप के औफिस में आप के साथी आप की ड्रैस को ले कर बातें बनाने लगते हैं, जिस से आप का काम में मन नहीं लग पाता.

ये भी पढ़ें- ट्रैंडी लुक के लिए ट्राय करें ये 9 ट्रिकी टिप्स

कुछ समय पहले तक महिलाएं सूटसलवार, साड़ी पहन कर काम पर जाती थीं, लेकिन अब वे काफी स्मार्ट हो चुकी हैं. आज की कामकाजी महिलाएं ट्राउजर, शर्ट जैसे परिधानों को अपना चुकी हैं. अब ज्यादातर महिलाओं के वार्डरोब में सूट, साड़ी कम फौर्मल ज्यादा दिखाई देते हैं.

2. जब मीटिंग के लिए हों तैयार

यदि औफिस में कोई मीटिंग है तो ऐसे में आप साड़ी को नजरअंदाज कर के ट्राउजर, फौर्मल शर्ट, टौप पहन कर जाएं. साड़ी संभालने से ज्यादा आरामदेह फौर्मल ड्रैस है. इस से आप का ध्यान भटकेगा नहीं और एकाग्रता बनी रहेगी.

3. परिधान ऐसा जो दिलाए आराम

ऐसा कई बार होता है कि हम औफिस ऐसी ड्रैस पहन कर चले जाते हैं जिस में हम पूरा दिन कंफर्ट महसूस नहीं करते. अत: कपड़े ऐसे चुनें जो जरूरत से ज्यादा टाइट न हों. अकसर टाइट कपड़ों में हम काम से ज्यादा कपड़ों पर ध्यान देते हैं. अधिक फैशनेबल ड्रैस न पहनें, जो कहीं से कटी डिजाइन वाली या जरूरत से ज्यादा शौर्ट हो.

ये भी पढ़ें- 44 की उम्र में भी फैशन के मामले में भी कम नहीं काजोल

हमारे यहां ऐसी कामकाजी औरतें भी हैं, जिन्हें काम करने की अनुमति तो दे दी गई है, लेकिन जींस, टौप पहनने के लिए अभी भी उन्हें रोका जाता है. ऐसे में आप चाहें तो ऐसा कुरती कलैक्शन रखें, जिसे आप मिक्स ऐंड मैच कर के पहन सकें. औफिस के लिए कुरती या सूट बहुत सिंपल लें. यह ज्यादा चमकदमक वाली न हो. आप ब्लैक या सफेद कुरती के साथ रंगबिरंगा दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. यदि कुरती बुटीक में सिलवा कर पहनती हैं, तो ज्यादा डीपनैक न करवाएं न ही ज्यादा डीप बैक. कुरती की डिजाइन जितनी सिंपल रहेगी औफिस लुक के लिए उतना ही बेहतर होगा.

4. कंफर्ट ही है ट्रैंड

 

View this post on Instagram

 

New week, new work week! One of the biggest concerns my clients have is not knowing what to wear to work and still look their age and chic. Sometimes it’s easy to gravitate towards a pair of black dress pants and blouse, but there’s more options to work wear than just that! Contact me today and let me help you build your 9 to 5 wardrobe with outfits that’ll bring you from day to night! ✨ • • • • #workoutfit #torontopersonalshopper #torontostylist #wardrobeconsultant #personalshopper #stylist #capsulewardrobe #toronto #wardrobestylist #fashionstylist #torontofashion #imagestylist #personalstylist #imageconsultant #torontostyle #imagecoach #officeoutfit #officefashion #daytonight #workwear #workwearstyle

A post shared by ᴍᴀᴄʏ ᴄʜᴇɴɢ (@macycheng.styles) on

कामकाजी महिलाओं के लिए कंफर्ट ही ट्रैड है. फैशन डिजाइनर अंजलि बेदी का कहना है, ‘‘वर्किंग महिलाओं को फैशन से ज्यादा कंफर्ट लैवल देखना चाहिए. यदि आप अपनी ड्रैस में कंफर्ट हैं, तो आप को खुद अच्छा महसूस होने लगता है और आप ज्यादा से ज्यादा समय अपने काम को दे पाती हैं. औफिस के लिए हमेशा फौर्मल लुक ही रखना चाहिए. आप चाहें तो डार्क ब्लू जींस के साथ व्हाइट शर्ट पहन सकती हैं. ब्राउन ट्राउजर के साथ भी व्हाइट शर्ट मैच हो सकती है. फिटेड पैंट के साथ टीशर्ट पहन सकती हैं. स्ट्रेट स्कर्ट के साथ सेमी फौर्मल टौप कैरी कर सकती हैं.’’

ये भी पढ़ें- गरमी में फैशन न हो डाउन…

5. कंफर्ट के साथ स्टाइल भी जरूरी

 

View this post on Instagram

 

Donnerstags Feierabend Party, Prost?❤ ——————————————————————————— Thursday evening party, Cheers ?❤ _________________________________________________ Werbung durch Produktverlinkung und Markenerkennung #stylishage #elegance #effortlesschic #feminine #wiw #fashionblogger_de #whatiwore #styleblogger #howtowear #minimaliststyle #streetstyle #streetfashion #streetchic #outfitinspiration #outfitoftheday #ootd #effortlessstyle #fashionblogger #münchenfashion #fashioninspiration #germanfashionblogger #munichfashion #fashionover50 #styleinfluencer #citychic #wintertrends #officefashion #nudepumps #highwaist #checkedskirt

A post shared by Larisa Strauss-Guss (@larisa_stylish_age) on

कामकाजी महिलाओं को कंफर्ट के साथसाथ स्टाइल का भी ध्यान रखना चाहिए. हमेशा ऐसी ड्रैस पहनें, जिस में न तो बहुत ऐक्सपोज हो और न ही अत्यधिक ट्रैडिशनल लुक. ड्रैस प्रौपर आयरन होनी चाहिए. उस पर सिलवटें न हों. ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप ने उसे जबरदस्ती पहना हो. सही परिधान आप के व्यक्तित्व को दर्शाता है. अगर आप को ज्वैलरी पहनना पसंद है तो कान की सिंपल बालियां पहन सकती हैं या फिर गले में सिंपल सा लौकेट डाल सकती हैं.

Edited by Rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें