Festive Season के लिए कम बजट वाले बेस्ट आउटफिट

फेस्टिव सीजन अपने साथ खुशियाँ और उत्सव लेकर आता है और विशेष रूप से सेलिब्रेशन मोड सभी के लिए एक निश्चित स्ट्रेस बस्टर होता है. कोविड की दूसरी वेव ख़त्म होने के बाद यह फेस्टिव सीजन लोगों को घर से बहार निकल कर खुशियाँ मानाने का मौका देने वाला है. और इस साल ट्रेंड एथनिक (पारम्परिक) कपड़ों का है, इसलिए कम बजट में मॉडर्न डिज़ाइन के कपड़े आपको भीड़ से अलग रखेंगे.

जयपुरकुर्ती.कॉम के चेयरमैन व एमडी, अनुज मुंधड़ा ने सही बजट में मॉडर्न डिज़ाइन के एथनिक वियर कपड़ों के लिए यह सलाह दी –

फैशनेबल स्ट्रैट कुर्ती – 

अगर आप किसी सेलिब्रेशन में आरामदायक कपड़े पहनना चाहते हैं, तो आप डिजाइनर स्ट्रेट कुर्ती ही पहने. कुर्ती स्टाइल और आराम दोनों का खास मिश्रण है. फैशनेबल स्ट्रेट कुर्ती को पैंट और पलाज़ो के साथ पेयर किया जा सकता है. यह एक ऐसा पहनावा है जो सभी प्रकार के शरीर पर अच्छा लगता है. इस उत्साह के सीजन में स्ट्रेट कुर्तियां शानदार लुक देगी. यदि आप ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो भारी भरकम एथनिक वियर पसंद करते हैं, तो फैशनेबल स्ट्रेट कुर्ती आपके लिए सबसे सुगम विकल्प हो सकती है.

ये भी पढ़ें- जामदानी सिल्क को देते हैं मॉडर्न लुक, पढ़ें खबर

पलाज़ो के साथ कढ़ाई वाली कुर्ती –

पलाज़ो के साथ कढ़ाई वाली कुर्ती फैशन में है चाहे अवसर कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो, आप उन्हें हमेशा बेझिझक पहन सकते है. कार्यक्रम कितना बड़ा है, इस पर निर्भर करते हुए, आप एक आरामदायक कपड़ा चुन सकते हैं या जॉर्जेट भी विकल्प में रख सकते हैं. आप आराम से चल सकते हैं, जितना चाहें घूम सकते हैं और हर सेलिब्रेशन को बहुत आराम से मना सकते हैं. एक स्टाइलिश और सिंपल टू-एक्ज़ीक्यूट लुक, यह एक एथनिक आउटफिट है जो हर महिला को अपने वॉर्डरोब में रखना चाहिए.

ब्रोकेड सूट चुनें:

ब्रोकेड एक उपयुक्त इंडियन वियर है. पारंपरिक एथनिक वियर बिना ब्रोकेड के अधूरा सा होता है और इस फेस्टिव सीजन में यह पैटर्न ट्रेंड में है और इसको निश्चित ही पहनना चाहिए. दिखने में एलिगेंट, ब्रोकेड सूट सेट आपको इस त्योहारी सीजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ लुक का अनुभव कराएगा.

बेस्ट इंडो-वेस्टर्न के लिए धोती और कुर्ता पहने –

यह कपड़े वेस्टर्न और इंडियन कपड़ों का सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन है. आकर्षक लुक पाने के लिए इस सेलिब्रेशन सीजन में इस सबसे स्मार्ट कॉम्बिनेशन को ट्राई करें. शॉर्ट कुर्ती के साथ धोती पैंट की आकर्षक जोड़ी है जिसे आपको ज़रूर आज़माना चाहिए. यह पहनावा त्योहारों पर एलेगन्स और स्टाइल सुनिश्चित करता है.

फ्लेयर्ड स्कर्ट –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

सबसे मॉडर्न फेस्टिव ट्रेंड्स में से एक, फ्लेयर्ड स्कर्ट को लंबे कुर्ते, शॉर्ट टॉप और यहां तक ​​कि शर्ट के साथ पहना जा सकता है. जब इस कॉम्बिनेशन को डिजाइन करने की बात आती है तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं, और सबसे अच्छी बात यह है कि यह बहुत आरामदायक होते हैं और सभी मौसमों में सुंदर और क्लासी दिखते हैं. फेस्टिवल्स के सेलिब्रेशन में क्रॉप टॉप और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन बहुत क्लासी लगेगा. हल्के रंग या कम डिज़ाइन वाले क्रॉप टॉप के साथ फुल प्रिंटेड स्कर्ट इस लुक को आउटर आकर्षक बना लेंगे.

ये भी पढ़ें- Festive Special: त्योहारों में जब अपने लुक को बनाना हो खास

शरारा के साथ सूट का सेट –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

फ्लेयर्ड बॉटम्स, विशेष रूप से शरारा या घरारा स्टाइल इन दिनों फैशन में हैं. शरारा के निचे लगी हुई सजावटी लेस बहुत सुन्दर लगती है. इन आउटफिट्स को फ्लेयर्ड स्लीव्स वाली शर्ट के साथ भी पहना जाता है.

इंडियन कपड़ों के किसी भी कार्यक्रम के लिए असीमित विकल्प होते हैं. थोड़ी सी खोज आपको कई ट्रेंड्स पता करने में मदद कर सकती है. सिर्फ, कुर्ता और लेगिंग जैसे बेसिक आउटफिट को भी स्टड, नेकबैंड जैसी एक्सेसरीज के साथ सजाया जा सकता है. इस प्रकार, सबसे मज़ेदार एथनिक वियर पहनें और इस फेस्टिव सीजन का आनंद ले.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें