एक्ट्रेस जैसा दिखना है स्टाइलिश तो अपने पास रख लें ये सस्ती चीजें

आजकल हर कोई परफेक्ट दिखना चाहता है चाहे पार्टी का मौका हो या शादी का. सेलिब्रिटी फैशन हमेशा ट्रैंड में रहता है. सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई फैशनेबल और रिप्रेजेनटेबल दिखना चाहता है. हम ये नहीं कहते कि सिर्फ कपड़ों से ही आप सुंदर दिख सकती है. हमारी इनर ब्यूटी ही है जो हमारी पर्सनैली को निखारती है, लेकिन कुदरत की दी हुई चीज यानी खुद से प्यार करने में कोई बुराई तो है नहीं. इसलिए खुद पर थोड़ा सा ध्यान देकर आप भी खुद को पैंपर कर सकती हैं.
ऐसे में स्किन केयर से लेकर मेकअप और ड्रेसिंग सेंस का काफी महत्त्व होता है. अच्छा दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप अपने पैसे पानी की तरह बहा दें. बल्कि कम पैसे खर्च करके भी आप वो लुक पा सकती हैं जो आपको भीड़ से अलग बना सकती है. बस जरूरत है तो थोड़ा सा दिमाग लगाने की और फिर देखिए कमाल.

तो अगर आप भी एक्ट्रेस लुक से प्रभावित हैं और उनके जैसा लुक पाना चाहती हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं.

रंग बिरंगे ट्राउजर

जींस तो हर कोई पहनता है और आपके पास भी जींस की ढेर लगी होगी. ऐसे में अब जब जींस खरीदने का मन करे तो उसकी जगह पर दूसरे रंग के ट्राउजर खरीदें. ये पहहने पर स्टाइलिश लुक देते हैं और किसी भी टॉप के साथ मैच कर जाते हैं. ऑफिस के लिए तो ये आउफिंट्स काफी कंफर्टेबल भी होते हैं. एंकल लेंथ ट्राउजर को कुर्ती के साथ जरूर ट्राई करें ये फॉर्मल लुक देने के साथ ही लेटेस्ट फैशन के हिसाब से भी “खूब भालो” वाली फील देती है.

ये भी पढ़ें- TV की फैशन क्वीन हैं ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की ‘कुहू’, बौलीवुड एक्ट्रेसेस को भी देती हैं मात

प्लीटेड स्कर्ट

 

View this post on Instagram

 

Definitely not looking like this at the moment. We we’re up since 4am after three hours of sleep and now already in cozy pajamas. Cleaned & prepared the house for the holiday.. who else is like this too? I can’t go without the house perfectly clean. 🙈 we had some heavy rain on our way but we’re safe and sound now. So here’s a picture from yesterday 🤍 Werbung da Verlinkungen #beigelife #neutralshades #neutralstyle #zaraoutfit #hmxme #pleatedskirt #skirtlove #momstyle #mumstyle #womenwithstyle #classyoutfit #elegantstyle #lookdujour #tenuedujour #modeblogger #cardigans #falloutfit #autumnstyle #nordstromstyle #petitefashion #petitegirl #parisianstyle #tenue #modafemininaonline #effortlesschic

A post shared by Sandra „Audrey“ Bible (@audrey.s.bible) on

जो भी हो अपनी आलमारी में एक प्लीटेड स्कर्ट तो जरूर रखें. ये आपके बजट में होने के साथ स्टाइलिश लुक के लिए काफी है. डेट पर जाना हो या ऑफिस की पार्टी में, यह फॉर्मल और कैजुएल दोनों के लिए परफेक्ट चॉइस है. किसी भी टॉप के साथ स्कर्ट कैरी करें और शानदार लुक पाएं.

स्ट्रिप ड्रेस

हर लड़की जो एक्ट्रेस लुक से इंसपायर है और वैसा ही लुक पाना चाहती हो तो उसके पास कम से कम एक स्ट्रिप ड्रेस तो होनी ही चाहिए. अगर आप किसी दिन कुछ अलग लुक चाहती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें. ये भी बजट फ्रैंडली है और ये आपको बार-बार शॉपिंग करने से भी बचाएगी. इसकी लेंथ आप अपने हिसाब से तय कर सकती हैं.

सिकुइन साड़ी

हम लड़कियां कितनी भी वेस्टर्न ड्रेस क्यों न ट्राई कर लें लेकिन जब बात साड़ी की आती है तो हमारे मुंह से “वॉव” निकल ही जाता है. साड़ी तो जैसे प्यार हो हमारा. कुछ ही महीनों पहले सबने अपने फेसबुक पर साड़ी चैलेंज तो पोस्ट किया ही होगा.

ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि साड़ी में किछ नया ट्राई करें तो अपनी फेवरेट कलर की सिकुइन साड़ी जरूर रखें. यकीन मानिए इसे पहनने के बाद आप बहुत खूबसूरत लगने वाली हैं. चाहें शादी का फंक्शन हो या कोई कॉकटेल पार्टी, साड़ी का फैशन कभी नहीं जाता. आपने भी देखा ही होगा कि कैसे बॉलीवुड दिवाज साड़ी में अपने जलवे बिखेरती हैं. वहीं हम आपको ये भी बता दें कि सिकुइन साड़ी तो इस समय एक्ट्रेस की चॉइस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- 47 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं तब्बू

खास टिप्स

लुक को कंपलीट करने के लिए फुटवियर का खास ध्यान रखे. इसलिए एक शूज, एक हील और फ्लैट स्लीपर तो आपके पास होना ही चाहिए.

Monsoon Special: इन 6 टिप्स से अपने लुक को बनाएं परफेक्ट

मानसून का सीजन आते ही जहां ब्यूटी से जुड़ी प्रौबल्म्स देखने को मिलती हैं वहीं फैशन से जुड़ी प्रौब्लम भी लोगों के सामने आती हैं. फैशन हर वक्त बदलता है और कोरोनावायरस लॉकडाउन में बाहर जाकर कपड़े खरीदने की बजाय आप खुद ही अपने फैशन को अपडेट करके अपने लुक पर ध्यान दे सकती हैं. आज हम आपको कुछ मानसून टिप्स बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप मानसून में अपने लुक को चमका सकती हैं.

1. बॉयज के लिए जरूरी है  फैशनेबल टी शर्ट

रफ एंड टफ लुक के लिए चैक पैटर्न वाली टी शर्ट के साथ कैपरी या जींस परफेक्ट कौम्बिनेशन है. इसके साथ ही मानसून के बदलते मौसम के बीच ब्लू या ऑरेंज सनग्लास आपको फंकी लुक देने के लिए बेस्ट औप्शन है. वहीं मल्टी कलर वॉच का इस्तेमाल आपके लुक को और भी स्टाइलिश बनाएगा.

2. ब्रेसलेट से दें नया लुक

रेनबो ब्रेसलेट का फैशन बॉयज के बीच हमेशा बना रहता है. प्लेन से लेकर प्रिंटेड कपड़ों के साथ इस तरह के ब्रेसलेट अच्छे लगते हैं. लेकिन इन दिनों गर्ल्स के लिए भी बेहद खूबसूरत पैटर्न वाले ब्रेसलेट मार्केट में आए हैं, जिसे आप आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर लुक के साथ पेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kamya Punjabi का बदला लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

3. गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये टॉप्स

मानसून में रेनबो से इंस्पायर्ड होकर आप कलरफुल लेगिंग्स या टॉप ट्राय कर सकती हैं. अगर आप रेनबो कलर का टॉप पहन रही हैं, तो उसके साथ ब्लैक कलर की जींस पहनें. रेनबो लेगिंग्स के साथ प्लेन टॉप भी अच्छे लगते हैं. अपनी प्लेन ड्रेस के साथ रेनबो कलर का मफलर या दुपट्टा ओढ़ें. या सिंपल रेनबो या मल्टी कलर ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

4. हुप ईयररिंग्स  करें ट्राय

कलरफुल मल्टी लेयर्ड हुप ईयरिंग्स बॉलीवुड दीवा से लेकर टीवी एक्ट्रेस के बीच ट्रेंडिंग हैं. आप इन्हें एथनिक वियर के अलावा जींस-टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. इससे आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा.

5. बच्चों के लिए बाल गाउन ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

⠀ 롯데 이천 아울렛 여름 상품 입고 !! 아울렛점이기 때문에 모자와 가방 일부 품목을 제외한 모든 상품은 20% ~ 50할인 들어가요 ~ෆ ⠀ ⠀ ﹡*⁎ 와이드 랩 팬츠 : 47,400 원 ﹡*⁎ 품번 : ALBC – PT27140 ﹡*⁎ 색상 : NV ﹡*⁎ 사이즈 : 100 ~ 145 ⠀ ⠀ ﹡*⁎ 체크 블라우스 : 47,400 원 ﹡*⁎ 품번 : ALBC – BL20030 ﹡*⁎ 색상 : NV ﹡*⁎ 사이즈 : 100 ~ 145 ⠀ ⠀ ⠀ 아울렛 1호점이다 보니 사이즈가 금방금방 품절됩니다. 문의는 프로필 링크 카카오톡으로 부탁드려요 !! ¨̮ෆ ⠀ ⠀ ⠀ ⠀

A post shared by @ kangolkids_icheon on

बारिश में बच्चों का कलरफुल लुक बाल गाउन ड्रेस में और निखरता है. इसके साथ फ्लोरल हेयर बैंड और रंग-बिरंगे फुटवियर्स पहनें. फ्रॉक से लेकर गाउन के साथ ब्राइट कलर एसेसरीज भी अच्छी लगती हैं.

 

View this post on Instagram

 

✈️PRE ORDER ITEMS ➡️www.mssugaro.com.hk 🇰🇷100% MADE IN KOREA🇰🇷 🌟SS483-AI 🌟HEART OPS 🌟SIZE:S – JL 🌟COLOUR: PINK / LIGHT GREEN 🌟🟢$259 * ✨預訂大概 10-14個工作天到港 ✨歡迎 FB / IG INBOX查詢 ✨所有貨品順豐到付✨ * 🚫棄單者將列入黑名單,請考慮清楚才留言下單 * 🌟如遇缺貨情況會全數退回 * ✨接受PAYME / 轉數快 /💰銀行轉賬(需提供入數紙確實) * #mssugaro #ss2020 #ss2020collection #madeinkorea #onlinefashion #namdaemun #namdaemunmarket #hkig #hkigshop #ighk #ighkstore #hongkongmoms #kids #kidsfashion #koreakids #kidsonlineshop #outfitoftheday #kidsoutfit #childrensclothing #韓國代購 #韓國 #首爾 #南大門 #南大門直送 #韓國童裝 #童裝 #童裝衫 #小童服裝 #6月 #june2020

A post shared by MsSugar.O 韓國童裝 (@mssugar.o) on

6. प्रिंटेड पैटर्न कपड़े हैं मानसून परफेक्ट

हेयर क्लिप का बोज स्टाइल आपको डिफरेंट लुक देगा. साटन से बने कलरफुल क्लिप्स प्रिंटेड पैटर्न में भी अच्छे लगते हैं. अपनी पसंद के अनुसार इसी कलर का फ्लोरल टियारा भी आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में बौलीवुड हिरोइन्स को मात देती हैं ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता, देखें फोटोज

मानसून में आप अगर अपने लुक और दिमाग को फ्रेश रखना चाहती हैं तो कलरफुल और प्रिंटेड पैटर्न आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें