मानसून का सीजन आते ही जहां ब्यूटी से जुड़ी प्रौबल्म्स देखने को मिलती हैं वहीं फैशन से जुड़ी प्रौब्लम भी लोगों के सामने आती हैं. फैशन हर वक्त बदलता है और कोरोनावायरस लॉकडाउन में बाहर जाकर कपड़े खरीदने की बजाय आप खुद ही अपने फैशन को अपडेट करके अपने लुक पर ध्यान दे सकती हैं. आज हम आपको कुछ मानसून टिप्स बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप मानसून में अपने लुक को चमका सकती हैं.
1. बॉयज के लिए जरूरी है फैशनेबल टी शर्ट
रफ एंड टफ लुक के लिए चैक पैटर्न वाली टी शर्ट के साथ कैपरी या जींस परफेक्ट कौम्बिनेशन है. इसके साथ ही मानसून के बदलते मौसम के बीच ब्लू या ऑरेंज सनग्लास आपको फंकी लुक देने के लिए बेस्ट औप्शन है. वहीं मल्टी कलर वॉच का इस्तेमाल आपके लुक को और भी स्टाइलिश बनाएगा.
2. ब्रेसलेट से दें नया लुक
रेनबो ब्रेसलेट का फैशन बॉयज के बीच हमेशा बना रहता है. प्लेन से लेकर प्रिंटेड कपड़ों के साथ इस तरह के ब्रेसलेट अच्छे लगते हैं. लेकिन इन दिनों गर्ल्स के लिए भी बेहद खूबसूरत पैटर्न वाले ब्रेसलेट मार्केट में आए हैं, जिसे आप आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न हर लुक के साथ पेयर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kamya Punjabi का बदला लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय
3. गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये टॉप्स
मानसून में रेनबो से इंस्पायर्ड होकर आप कलरफुल लेगिंग्स या टॉप ट्राय कर सकती हैं. अगर आप रेनबो कलर का टॉप पहन रही हैं, तो उसके साथ ब्लैक कलर की जींस पहनें. रेनबो लेगिंग्स के साथ प्लेन टॉप भी अच्छे लगते हैं. अपनी प्लेन ड्रेस के साथ रेनबो कलर का मफलर या दुपट्टा ओढ़ें. या सिंपल रेनबो या मल्टी कलर ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं.
4. हुप ईयररिंग्स करें ट्राय
कलरफुल मल्टी लेयर्ड हुप ईयरिंग्स बॉलीवुड दीवा से लेकर टीवी एक्ट्रेस के बीच ट्रेंडिंग हैं. आप इन्हें एथनिक वियर के अलावा जींस-टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. इससे आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा.
5. बच्चों के लिए बाल गाउन ड्रेस
बारिश में बच्चों का कलरफुल लुक बाल गाउन ड्रेस में और निखरता है. इसके साथ फ्लोरल हेयर बैंड और रंग-बिरंगे फुटवियर्स पहनें. फ्रॉक से लेकर गाउन के साथ ब्राइट कलर एसेसरीज भी अच्छी लगती हैं.
6. प्रिंटेड पैटर्न कपड़े हैं मानसून परफेक्ट
हेयर क्लिप का बोज स्टाइल आपको डिफरेंट लुक देगा. साटन से बने कलरफुल क्लिप्स प्रिंटेड पैटर्न में भी अच्छे लगते हैं. अपनी पसंद के अनुसार इसी कलर का फ्लोरल टियारा भी आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में बौलीवुड हिरोइन्स को मात देती हैं ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता, देखें फोटोज
मानसून में आप अगर अपने लुक और दिमाग को फ्रेश रखना चाहती हैं तो कलरफुल और प्रिंटेड पैटर्न आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.