Valentine’s Day: हर उम्र में नजर आएं हौट

लेखिका- पूनम

हर उम्र में खूबसूरत नजर आने के लिए सिर्फ मेकअप करना काफी नहीं, उम्र के अनुसार अपनी ड्रैसिंगसैंस पर ध्यान देना भी जरूरी है. माना कि यंग जैनरेशन जैसा चाहे वैसा फैशन ट्रैंड अपना सकती है, लेकिन 30 पार कर चुकी महिलाएं भी किसी से कम नहीं.

कुछ बातों को ध्यान में रख कर वे भी खुद को ट्रैंड सैंटर कहला सकती हैं. इस उम्र में महिलाएं किस तरह के आउटफिट्स पहन कर यंग लड़कियों की तरह सुंदर दिख सकती हैं, इस संबंध में कुछ फैशन डिजाइनरों से बात करने के बाद कुछ टिप्प मिले जो इस प्रकार हैं:

कच्ची उम्र में खूबसूरत मैच्योर लेडी नजर आने के लिए आप ने भी कभी मां की साड़ी तो कभी मौसी की जूती पहनी होगी, लेकिन अब आप मैच्योर हो गई हैं यानी अब आप को खूबसूरत नजर आने के लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. अपने बार्डरोब का मेकओवर कर आप मिनटों में प्रेजैंटेबल लुक पा सकती हैं.

शेपवियर को बनाएं हमसफर

यह जरूरी नहीं कि बढ़ती उम्र में आप की फिगर 36-24-36 हो, लेकिन इस का मतलब यह भी नहीं है कि आप फिटिंग कपड़े पहनना छोड़ दें. परफैक्ट फिगर के लिए शेपवियर पहनें. इस से आप की बौडी शेप में नजर आएगी और उस के ऊपर आप जो चाहे वह पहन सकती हैं.

आप की सिर्फ टमी यानी तोंद बाहर निकली हुई है और बाकी सब शेप में है तो पेट को छिपाने के लिए टमी टकर पहनें.

अगर आप की वेस्ट लाइन झुकी हुई नजर आ रही है, तो सपोर्टिव ब्रा पहन कर इसे शेप दें. बौडी शेपर, शेपवियर, सपोर्टिव ब्रा की ढेरों बैराइटीज आप को औनलाइन शौपिंग वैबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगी.

ब्लैक शेड्स का रखें कलैक्शन

अपने वार्डरोब में ब्लैक शेड्स के आउटफिट्स जरूर रखें जैसे ब्लैक ड्रैस, टौप, कुरती, साड़ी, जींस आदि. एवरग्रीन ब्लैक शेड कभी आउट औफ फैशन नहीं होता. इसे आप किसी भी सीजन में और कहीं भी जैसे किसी पार्टी में जाना हो या फिर फौर्मल मीटिंग में पहन कर जा सकती हैं. ब्लैक आउटफिट की तरह ब्लैक कलर के हैंड बैग, वाच, फुटवियर भी हमेशा फैशन में इन होते हैं. इसलिए इन का कलैक्शन भी जरूर रखें.

पार्टी में पहनें नीलैंथ ड्रैस

आप जब अब तक पार्टी में ड्रैसेज पहन कर जा रही थीं तो अब परहेज क्यों? 30 पार करने का यह मतलब नहीं कि अब आप डै्रस पहन कर पार्टी ऐंजौय नहीं कर सकतीं. फैशन के साथ कंफर्ट का खयाल रखते हुए शौर्ट के बजाय नीलैंथ यानी घुटनों तक की ड्रैस पहनें. यकीन मानिए इस में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.

स्टै्रपी टौप्स से न करें परहेज

हौट लुक के लिए यकीनन आप 20 की होने पर स्ट्रैपी टौप पहनती होंगी, तो अब इस से तोबा क्यों कर रही हैं? आज भी आप स्ट्रैपी टौप को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं. हां, लेकिन वाइड यानी चौड़े स्ट्रैप वाला स्ट्रैपी टौप खरीदें. इस में आप कंफर्ट भी फील करेंगी और स्टाइलिश भी नजर आएंगी.

वन पीस भी है बैस्ट

वन पीस, गाउन, मैक्सी, बीच ड्रैस आदि भी आप 30 के बाद की होने पर बे?ि?ाक पहन सकती हैं. ऐसे आउटफिट्स काफी फैशनेबल नजर आते हैं जैसे आप पार्टी फंक्शन के मौके पर बन पीस या गाउन पहन सकती हैं और हौलिडे सैलिब्रेशन के दौरान बीच ड्रैस आप की पर्सनैलिटी को निखार सकती हैं. इसी तरह रैग्युलर बियर के लिए मैक्सी ड्रैस भी ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: ट्राय करें 17 साल की ‘Patiala Babes’ फेम अशनूर कौर के ये लुक्स

औल टाइम फैवरिट  है जींस

जींस एक ऐसा आउटफिट है, जिसे टीनऐज गर्ल्स ही नहीं, मैच्योर वूमंस भी बिंदास पहन सकती हैं. हां, यह बात और है कि आप इस उम्र में जींस के साथ टाइट फिट टी शर्ट नहीं पहन सकतीं, लेकिन फौर्मल शर्ट या लौंग कुरती पहन कर आप स्मार्ट नजर आ सकती हैं. ध्यान रहे, लौंग वेस्ट के बजाय हार्ट वेस्ट जींस आप पर ज्यादा सूट होगी.

साड़ी भी है बेहतर औप्शन

अगर आप रैग्युलर लुक से अगर ऊब चुकी हैं तो डिफरैंट लुक के लिए साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. साड़ी बौडी की खामियों को छिपाने के साथसाथ आकर्षक लुक भी देती है. सिंपल साड़ी के साथ स्लीवलैस, बैकलैस, हौल्टर या टी नैक ब्लाउज पहनें. इस से आप स्टाइलिश नजर आएंगी. इसी तरह किसी खास मौके पर रौयल लुक के लिए डिजाइनर साड़ी भी पहन कर जा सकती हैं. हालांकि अब साड़ी बहुत कम और सिर्फ औफिशियल अवसरों पर ही पहनी जाती है पर इस की ऐलिगैंस का जवाब नहीं है.

स्कर्ट ट्राई करें

न तो बहुत छोटी और न ही बहुत बड़ी, लेकिन नीलैंट स्कर्ट तो आप अब भी पहन सकती हैं. इसे टीशर्ट या क्रौप टौप के साथ पहनने के बजाय शौर्ट कुरती के साथ पहनें. इस लुक में आप काफी स्मार्ट नजर आएंगी. डार्क या ब्राइट शेड स्कर्ट के साथ डल ऐंड लाइट कलर की कुरती आप को बैलेंस्ड लुक देगी.

जैकेट या कोट

जींस या स्कर्ट के साथ टाइट फिटिंग टौप, टीशर्ट या शर्ट पहन रही हैं तो उस के ऊपर जैकेट या कोट पहनें, ये आप को सौफिस्टिकेटेड लुक देगी. इसी तरह शौर्ट ड्रैस के साथ कार्डिगन पहन कर आप पार्टी की जान भी बन सकती हैं. अगर आप कोई फुलस्लीव्स आउटफिट पहन रही हैं तो उस के साथ स्लीवलैस जैकेट या कोट की जोड़ी जम सकती है.

ऐक्सैसरी भी हैं जरूरी

मिस ब्यूटीफुल कहलाने के लिए परफैक्ट मेकअप, प्रैजेंटेबल आउटफिट के साथ आप को ऐक्सैसरी भी पहनी होगी. ज्यादा न सही, मगर आउटफिट से मैच करती 2-3 ऐक्सैसरीज जरूर पहनें या फिर हैंगिंग इयररिंग्स, लौंग नेम पीस, ब्राइट कफ या फुलसाइज फिंगर रिंग में से किसी एक ऐक्सैसरी को अपना स्टाइल स्टेटमैंट बनाएं और आउटफिट से मैच करती इस ऐक्सैसरीज का कलैक्शन जुटा कर रखें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day: खास दिन के लिए ट्राय करें कियारा आडवाणी की ये 5 ड्रैसेस

लाइट आउटफिट ब्राइट ऐक्सैसरीज

माना कि आप इस उम्र में बहुत ज्यादा ब्राइट, डार्क या चमकीला आउटफिट नहीं पहन सकतीं, लेकिन अपने लाइट शेड वियर को ब्राइट टच तो दे ही सकती हैं जैसे-

– लाइट शेड किसी ड्रैस के साथ ब्राइट कलर का स्कार्फ पहनें जैसे व्हाइट टौप के साथ डार्क औरेंज कलर का स्कार्फ लें.

– लाइट शेड जींस के साथ शिमरी या ज्वैल्ड बैल्ट लगाएं.

– बोल्ड शेड की हेयर ऐक्सैसरीज जैसे क्लिप, हेयर बैंड आदि बालों में लगाएं.

– पार्टी जैसे मौके पर सौफ्ट शेड आउटफिट के साथ सिल्वर या गोल्डन क्लच कैरी करें.

– नियोन शेड्स की बैली, मोजड़ी, शूज भी लाइट कलर के आउटफिट के साथ आकर्षक नजर आते हैं.

– कलरफुल फ्रेम वाले सनग्लासेज भी आप की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.

– शाइनी शिमरी लुक के लिए सिंगल से आउटफिट के साथ ऐलिगैंट डायमंड सैट पहनें.

– डार्क ऐंड ब्राइट शेड की नेलपौलिश लगा कर भी आप अपनी लाइट शेड ड्रैस को ट्रैंडी लुक दे सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें