लेखिका- पूनम

हर उम्र में खूबसूरत नजर आने के लिए सिर्फ मेकअप करना काफी नहीं, उम्र के अनुसार अपनी ड्रैसिंगसैंस पर ध्यान देना भी जरूरी है. माना कि यंग जैनरेशन जैसा चाहे वैसा फैशन ट्रैंड अपना सकती है, लेकिन 30 पार कर चुकी महिलाएं भी किसी से कम नहीं.

कुछ बातों को ध्यान में रख कर वे भी खुद को ट्रैंड सैंटर कहला सकती हैं. इस उम्र में महिलाएं किस तरह के आउटफिट्स पहन कर यंग लड़कियों की तरह सुंदर दिख सकती हैं, इस संबंध में कुछ फैशन डिजाइनरों से बात करने के बाद कुछ टिप्प मिले जो इस प्रकार हैं:

कच्ची उम्र में खूबसूरत मैच्योर लेडी नजर आने के लिए आप ने भी कभी मां की साड़ी तो कभी मौसी की जूती पहनी होगी, लेकिन अब आप मैच्योर हो गई हैं यानी अब आप को खूबसूरत नजर आने के लिए बहुत ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. अपने बार्डरोब का मेकओवर कर आप मिनटों में प्रेजैंटेबल लुक पा सकती हैं.

शेपवियर को बनाएं हमसफर

यह जरूरी नहीं कि बढ़ती उम्र में आप की फिगर 36-24-36 हो, लेकिन इस का मतलब यह भी नहीं है कि आप फिटिंग कपड़े पहनना छोड़ दें. परफैक्ट फिगर के लिए शेपवियर पहनें. इस से आप की बौडी शेप में नजर आएगी और उस के ऊपर आप जो चाहे वह पहन सकती हैं.

आप की सिर्फ टमी यानी तोंद बाहर निकली हुई है और बाकी सब शेप में है तो पेट को छिपाने के लिए टमी टकर पहनें.

अगर आप की वेस्ट लाइन झुकी हुई नजर आ रही है, तो सपोर्टिव ब्रा पहन कर इसे शेप दें. बौडी शेपर, शेपवियर, सपोर्टिव ब्रा की ढेरों बैराइटीज आप को औनलाइन शौपिंग वैबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...