जी का जंजाल बनते बेमेल रिश्ते

बेमेल रिश्ते वे होते हैं, जिन की जोड़ी नहीं जमती. जोड़ी में यह असमानता शारीरिक भी हो सकती है और मानसिक भी. यह जानते हुए कि यह एक बेमेल रिश्ता होगा, आप इस रिश्ते में बंधते हैं या परिजन दबाव बना कर शादी कर देते हैं तो इस का अंजाम अच्छा नहीं होता. वे ज्यादा दिनों तक साथ नहीं निभा पाते. उन के संबंधों में दरार आ जाती है और बात तलाक पर जा कर खत्म होती है. काश, शुरू से ही इस बात का ध्यान रखा होता, तो उन के गले में फंदा पड़ने की नौबत न आती.

यदि लड़का असाधारण रूप से मोटा है यानी 150-200 किलोग्राम वजन वाला और उस का रिश्ता ऐसी लड़की से करा दिया जाता है, जो 50 किलोग्राम की भी नहीं है, तो क्या वह ऐसे मोटे व्यक्ति को अपने पति के रूप में स्वीकार कर पाएगी? इसी प्रकार यदि कोई लड़की 125-150 किलोग्राम वजन की है और लड़का मात्र 50-60 किलोग्राम वजन का, तो ऐसी जोड़ी भी बेमेल ही होगी. कोई भी लड़का इतनी मोटी लड़की की ख्वाइश नहीं रखता. फिर भी जबरदस्ती या दबाव बना कर रिश्ते में बांध दिया जाता है तो वह उस के गले का फंदा बन जाता है.

यदि 6 या 7 फुट लंबे लड़के की शादी 4 फुट लंबी लड़की से कर दी जाए तो ऐसी जोड़ी देख लोग उन का मजाक ही उड़ाएंगे. इसी प्रकार यदि लड़की का कद 7 फुट है और उस की शादी किसी बौने से कर दी जाए तो यह बेमेल रिश्ता ही होगा. ऐसे रिश्ते ताउम्र निभा पाना दोनों के लिए बड़ा मुश्किल होता है.

किसी ऊंची डिगरी प्राप्त लड़के का अनपढ़ या 5वीं कक्षा तक पढ़ी लड़की से रिश्ता करना क्या उचित होगा? एमकौम, एमबीए डिगरीधारी युवक की 8वीं फेल लड़की से शादी रचाना क्या बेमेल रिश्ता नहीं है? इसी प्रकार, एमए, पीएचडी वाली लड़की की शादी अंगूठाछाप लड़के से करना भी बेमेल रिश्ता ही होगा. जब दोनों की शैक्षणिक पृष्ठभूमि में इतना अंतर हो तो उन में वैचारिक समानताएं कैसे आ पाएंगी? दोनों एकदूसरे को समझ ही नहीं सकेंगे. ऐसे रिश्तों का हश्र बहुत बुरा होता है. तलाक की नौबत आते देर नहीं लगती.

काली लड़की और गोरा लड़का या गोरी लड़की और काले लड़के की क्या जोड़ी जमती है? नहीं न, लेकिन ऐसे जोड़े भी हैं जो रंग में एकदम उलट हैं. ऐसे में उन्हें अपने रंग को ले कर या तो हीनभावना रहती है या उच्चभावना. दोनों ही स्थितियां दांपत्य के लिए ठीक नहीं.

ये भी पढे़ं- जब बेटी को विवाहित से प्रेम हो जाए

लखपति परिवार के लड़के का संबंध किसी कंगाल परिवार की बेटी से महज इसलिए करना कि वह सुंदर है या किसी अमीर की बेटी का रिश्ता किसी ऐसे गरीब परिवार में करना जहां खाने के लाले पड़ते हों, क्या बेमेल रिश्ता नहीं है? दोनों ही स्थितियों में वे एकदूसरे से तालमेल नहीं बैठा पाएंगे. या तो लड़की, लड़के की गरीबी को कोसेगी या फिर लड़का लड़की के मायके की गरीबी की वजह से उस की 7 पीढि़यों को कोसेगा. गरीबीअमीरी की खाई पाटना आसान बात नहीं है. ऐसे बेमेल रिश्ते दीर्घायु नहीं होते.

विवाहेतर संबंध बनने की आशंका

जरा सोचिए, अपने से 20 साल बड़ी या 20 साल छोटी लड़की अथवा 20 साल बड़े या 20 साल छोटे लड़के से शादी करना क्या बेमेल रिश्ता नहीं है? जब एक की जवानी ढलनी शुरू होगी तब दूसरे की उफान भरेगी. फिर इतने वर्षों का अंतर होने से उन के विचारों में भी अंतर होगा. वे मेल नहीं खाएंगे. जब पति बूढ़ा होने लगेगा और पत्नी की जवानी खिलने लगेगी, तो उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका होगी. इस के विपरीत यदि पत्नी बूढ़ी होने लगे तब पति की जवानी जागे तो भी जगहंसाई होगी. हालांकि ऐसे बेमेल रिश्ते बहुत हैं जो किसी न किसी दबाव का परिणाम होते हैं. ऐसे रिश्तों में विवाहेतर संबंध बनने की आशंका सदैव बनी रहती है.

यदि लड़का कुरूप है और उस का रिश्ता किसी खूबसूरत लड़की से हो जाता है, तो लोग यही कहेंगे कि ‘कौए की चोंच में अनारकली.’ इस के विपरीत किसी खूबसूरत, हैंडसम लड़के के साथ ऐसी लड़की का रिश्ता तय कर दिया जाता है, जो हैंडसम न हो तो लोग कहेंगे पैसा देख कर शादी कर ली होगी.

आखिर क्यों बनते हैं बेमेल रिश्ते? फिल्मों या टीवी धारावाहिकों में बेमेल रिश्ते भले ही सफल बताए जाते हों, लेकिन जमीनी हकीकत इस के उलट है. शादी बच्चों का खेल नहीं है, अपितु यह एक अटूट बंधन है, इसलिए जोड़ी मिलना बहुत जरूरी है. इस के लिए उन की जन्मकुंडली मिलाना जरूरी नहीं, अपितु ऊपर जो मानदंड बताए गए हैं, उस हिसाब से उन की जोड़ी सही हो तभी दांपत्य सफल होता है.

आखिर वजह क्या है

आखिर क्यों होते हैं ये बेमेल रिश्ते? क्या इन्हें रोका नहीं जा सकता? दरअसल, ऐसा दबाव की वजह से होता है. पहले बात करते हैं लड़कों की. वे क्यों इस के लिए तैयार हो जाते हैं? सब से बड़ी बात तो पैसे वाली लड़की होने की है. मांबाप को धन चाहिए और अंतत: वे लड़के को इस के लिए तैयार कर ही लेते हैं कि लड़की चाहे कालीगोरी, दुबलीमोटी, लंबीठिगनी, कम पढ़ी या अधिक पढ़ीलिखी हो, पैसे वाली तो है. यदि वह दुबली है, तो लड़के से कहा जाएगा कि शादी के बाद मोटी हो जाएगी. यदि मोटी है तो कहा जाएगा कि घर का कामकाज करेगी तो दुबली हो जाएगी. यदि ठिगनी है तो अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी का उदाहरण पेश कर दिया जाएगा.

यदि लड़की काली है, तो लड़के को यह कह कर राजी कर लिया जाएगा कि काली है तो क्या हुआ उस के फीचर्स तो अच्छे हैं. यदि अत्यधिक गोरी या भूरी है तो कहा जाएगा कि पूरी तरह से विदेशी मेम लग रही है. यदि लड़की लड़के से काफी बड़ी है तो कहा जाएगा कि तुझ से बड़ी है तो क्या हुआ, तू उस का पति होगा. उस पर तेरा ही हुक्म चलेगा. यदि लड़के से बहुत छोटी उम्र की है तो कहा जाएगा कि अच्छा है तुझे कमसिन लड़की मिल रही है.

ये भी पढ़ें- ऐसे बनें अच्छे हस्बैंड-वाइफ

यदि लड़की गरीब परिवार की है, तो लड़के को यह दबाव बना कर शादी के लिए विवश किया जाता है कि पैसा तो अपने पास बहुत है. आजकल लड़कियां मिल कहां रही हैं. सुदर है, हां कर दे. इस के विपरीत, यदि लड़की लड़के से बहुत अमीर है तो उसे यह पट्टी पढ़ाई जाएगी कि पैसे वाली ससुराल है. इकलौती लड़की है. ब्याह के बाद सब कुछ बेटी का यानी तेरा होगा.

यदि लड़की बदसूरत है, तो लड़के से कहा जाएगा कि खूबसूरती तन की नहीं मन की देखनी चाहिए. यदि वह लड़के से बहुत ज्यादा सुंदर है, तो कहा जाएगा जल्दी से हां कह दे.

यदि लड़की बहुत अधिक पढ़ीलिखी है तो लड़के को रिश्ते के लिए दबाव बनाया जाएगा, अच्छा है पढ़ीलिखी है, बच्चों में अच्छे संस्कार डालेगी और चाहो तो उस से नौकरी करा लेना और यदि अनपढ़ है, किंतु पैसे वाली है तो लड़के से कहा जाएगा कि पढ़ीलिखी नहीं है तो क्या हुआ, बाप के पास पैसा तो है. फिर तुझे कौन सी उस से नौकरी करानी है?

अब यह देखिए कि लड़की पर परिजन किस तरह बेमेल रिश्ते के लिए दबाव बनाते हैं. यदि लड़का गरीब परिवार का है तो लड़की से कहा जाएगा कि गरीब है तो क्या हुआ संस्कारवान है और रही बात उस की हैसियत की, तो तुझे इतना दहेज देंगे कि वह मालामाल हो जाएगा. यदि लड़का अमीर खानदान का हो तो लड़की से कहा जाएगा कि तेरी तो लौटरी लग गई, जो इतना अमीर घर का रिश्ता आया है.

यदि लड़का कम पढ़ालिखा है तो लड़की पर दबाव बनाने के लिए कहा जाएगा कि पढ़ालिखा नहीं है तो क्या हुआ खानदानी, पैसे वाला तो है. उसे नौकरी करने की जरूरत ही क्या? इतना पुश्तैनी पैसा है कि 7 पीढि़यां बैठेबैठे खा सकें. यदि लड़की से बहुत ज्यादा पढ़ालिखा या डिगरीधारी लड़का हो तो लड़की से कहा जाएगा कि यह समझ ले कि किसी आईएएस लड़के से शादी हो रही है. शादी के बाद तू भी आगे पढ़ लेना.

ऐसे रिश्ते से क्या लाभ

यदि लड़का काला है, तो कहा जाएगा कि लड़के का रंग नहीं कमाई देखनी चाहिए. यदि वह अत्यधिक गोरा है तो लड़की से कहा जाएगा कि तुझे कोई अंगरेज मिला है. कितना हैंडसम है लड़का.

यदि लड़का अत्यधिक मोटा है, तो लड़की पर यह कह कर दबाव बनाया जाएगा कि खातेपीते घर का है. यह तो उस की संपन्नता की निशानी है.

यदि वह बेहद दुबला है तो लड़की से कहा जाएगा कि तू जा कर मोटा कर लेना या फिर आजकल तो स्लिमट्रिम का ही जमाना है.

यदि लड़का बहुत लंबा है तो लड़की से कहा जाएगा कि देखने में अमिताभ जैसा लगता है और बौना हो तो कहा जाएगा बौना है तो क्या हुआ उस की सोच तो बौनी नहीं है.

यदि बेमेल रिश्ते में बंधे दंपती तलाक न भी लें, तो भी उन की साथ रहने की चाह नहीं होती. दोनों ही मानसिक दबाव में रहते हैं गोया उन के गले में फंदा पड़ गया हो. जब रिश्ते में प्यार ही न हो तो ऐसे रिश्ते से क्या लाभ?

ये भी पढ़ें- शादी से पहले, शादी के बाद

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें