Raksha bandhan: फैस्टिव मेकअप टिप्स

बात मेकअप की हो या फेशियल की, अगर सही स्टैप्स फौलो न किए जाएं तो वह निखार नहीं आ पाता, जो आना चाहिए था. कई बार महिलाएं बिजी शैड्यूल होने के कारण पार्लर नहीं जा पातीं और घर पर ही क्लींजिंग या फेशियल करना शुरू कर देती हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में गलत स्टैप्स अप्लाई कर के परिणाम अच्छा न आने पर सोचती हैं कि बैस्ट कंपनी का प्रोडक्ट यूज करा था फिर भी रिजल्ट अच्छा क्यों नहीं आया?

दरअसल, कमी प्रोडक्ट में नहीं, बल्कि आप द्वारा प्रोडक्ट पर लिखे इंस्ट्रक्शन को फौलो न करने और स्किन संबंधी कुछ चीजों को इग्नोर करने के कारण हुई है.

आप से इस तरह की मिस्टेक्स न हों, इस के लिए स्किन मिरैक्ल ला मैरिनियर (फ्रांस) के टैक्निकल स्किन ऐक्सपर्ट, गुलशन द्वारा बताई बातों को फौलो करना न भूलें.

स्किन पर कुछ भी अप्लाई करने से पहले अपनी स्किन का टाइप चैक कर लिया जाए जैसे:

– अगर आप की स्किन नौर्मल है, तो फेस सौफ्ट दिखने के साथसाथ उस पर औयल भी नजर नहीं आएगा.

– औयली स्किन की निशानी है कि आप की नाक, फोरहैड और चीक्स पर औयल साफ दिखेगा.

– ड्राई स्किन में स्किन को जितने औयल की जरूरत होती है वह नहीं मिल पाता, जिस से स्किन रूखीरूखी नजर आती है.

– कौंबिनेशन स्किन में औयल ‘टी जोन’ यानी नाक और फोरहैड पर जमा रहता है.

– सैंसिटिव स्किन यानी एकदम से स्किन का रैड हो जाना. ऐसी स्किन पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल बहुत सोचसमझ कर करना पड़ता है.

– जब आप को अपनी स्किन का टाइप पता चल जाए तो फिर उसी के हिसाब से क्लींजिंग या फेशियल करवाएं.

इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि फेशियल तभी अच्छा होगा जब क्लींजिंग सही होगी वरना रिजल्ट ठीक नहीं मिलेगा.

क्लींजिंग

क्लींजिंग हर फेस के लिए जरूरी है, क्योंकि चाहे घर हो या बाहर रोज हमारा संपर्क धूलमिट्टी से होता ही है. अत: क्लींजिंग द्वारा फेस पर न दिखने वाली गंदगी रिमूव होने से फेस शाइन करने लगता है. इस से स्किन के अंदर बाकी प्रोडक्ट्स को पहुंचाने में भी आसानी होती है.

क्लींजिंग क्रीम फेस के हिसाब से यूज करें. 10-15 मिनट तक फेस की क्लींजिंग कर के टिशू पेपर से फेस को साफ कर लें.

ऐक्सपर्ट के अनुसार, एएचए यानी अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड, जो डिफरैंट पील ऐसिड का कौंबिनेशन होता है, करने से पहले स्किन को तैयार किया जाता है और दूसरा उस का पीएच लैवल मैंटेन किया जाता है, जो क्लींजिंग के द्वारा ही संभव है.

एएचए का कार्य स्किन की ब्लौकेज को खत्म करना होता है. वैसे तो यह कई रूपों में मिल जाता है लेकिन सब से ज्यादा ग्लाइसोलिक ऐसिड में पाया जाता है. यह स्किन की ऊपरी परत पर काम कर के कोशिकाओं को हैल्दी बनाता है.

इसी तरह स्किन के पीएच लैवल का मतलब है पोटैंशियल औफ हाइड्रोजन. अगर आप की बौडी का पीएच लैवल 7 है, तो इस का मतलब है कि आप की स्किन बेसिक है. लेकिन अगर पीएच लैवल 5.5 से थोड़ा भी कम है, तो इस का मतलब है कि स्किन की स्थिति सही नहीं है.

स्किन के पीएच लैवल का सही होना इसलिए जरूरी है, क्योंकि यह बौडी व स्किन में बैक्टीरिया को प्रवेश करने से रोकता है. आप को पीएच लैवल को नौर्मल लाने के लिए स्किन प्रौब्लम्स जैसे खुजली या ड्राई स्किन आदि समस्या को पहले कंट्रोल करना होगा. इस के लिए आप पीएच बैलेंस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स का यूज करें और फेस को कुनकुने पानी से धोएं.

ऐंजाइम मास्क

क्लींजिंग के बाद दूसरा स्टैप है ऐंजाइम मास्क को फेस पर लगाना. इस का स्किन से डैड सैल्स को हटाने में अहम रोल होता है. इसे फेस पर 10 मिनट के लिए अप्लाई करें फिर हलकी मसाज कर के हटा लें.

ऐंजाइम मास्क लगाने की शुरुआत हमेशा फोरहैड से करनी चाहिए. फिर फेस पर लगाएं. लेकिन हटाते वक्त हमेशा उलटी प्रक्रिया यानी पहले फेस से और फिर फोरहैड से हटाएं. ऐंजाइम मास्क का इस्तेमाल सैंसिटिव स्किन पर भी किया जा सकता है.

अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड पीलिंग

मास्क हटाने के बाद अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड से फेस की पीलिंग करें. यह प्रक्रिया स्किन के टैक्स्चर को इंपू्रव करने के साथसाथ उसे कोमल भी बनाती है.

शुरुआत हलके से करें यानी पहले एएचए का अनुपात 10% फिर 20% फिर 30% फिर 40% करें. इस से आप को स्किन को समझने का मौका मिलेगा.

इसे बनाने की प्रक्रिया

10% के लिए 3 ड्रौप पानी में 1 ड्रौप एएचए. 20% के लिए 2 ड्रौप पानी में 2 ड्रौप एएचए. फिर 30% के लिए 3 ड्रौप पानी में 3 ड्रौप एएचए.

सब से पहले टी जोन से शुरू करें. एएचए लगाने के 10-15 सैकंड के बाद यह देखना है कि स्किन पर कुछ महसूस हो रहा है या नहीं. इसे 3 मिनट से ज्यादा फेस पर नहीं रखना है.

एएचए का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को कोल्ड कंप्रैशन देना न भूलें. इस से चेहरे पर आई रैडनैस, सूजन वगैरह खत्म होती है. कोल्ड कंप्रैशन के लिए बर्फ का इस्तेमाल, टौवेल को ठंडे पानी में डुबो कर कुछ देर के लिए फेस पर रख दें. इस से चेहरे को ठंडक मिलती है.

स्क्रब

एएचए के बाद 3 मिनट के लिए फेस पर स्क्रब करें. स्क्रब करतेकरते स्टीम भी दें. इस का फायदा यह है कि रोमछिद्र ओपन होते हैं और डैड स्किन रिमूव होती है. फिर ड्राई टिशू से फेस को क्लीन कर लें. ध्यान रहे कि आंखों के ऊपर स्क्रब का इस्तेमाल न करें.

बीटा हाइड्रौक्सी ऐसिड

बीएचए यानी बीटा हाइड्रौक्सी ऐसिड. इस के कण थोड़े बड़े होते हैं. यह भी एएचए की तरह स्किन की ऊपरी परत पर काम करता है. इस का मुख्य कार्य डैड स्किन को रिमूव कर के स्किन को हैल्दी बनाना है.

अगर आप को मुंहासे हैं या फिर ब्लैकहैड्स, व्हाइटहैड्स हैं, तो यह काफी फायदेमंद साबित होता है. इस प्रक्रिया को हमेशा लास्ट में करना चाहिए ताकि स्किन में जो भी इन्फैक्शन हो वह खत्म हो जाए. इस से आप के फेस पर काफी निखार आएगा और स्किन जवांजवां नजर आएगी.

इन बातों को न करें इग्नोर

– यदि स्किन सैंसिटिव है, तो एएचए पीलिंग यूज न करें.

– 21दिन से पहले न तो क्लींजिंग और न ही फेशियल दें.

– फेस पर ब्लीच का इस्तेमाल न करें.

– फेस को नमी देने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं.

– पौष्टिक डाइट लें.

अगर फेस पर कोई ऐलर्जी हो रही है, तो ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की गलती न करें, क्योंकि इस से ऐलर्जी बढ़ने का खतरा रहता है.

गरबा 2022: ब्यूटी पौइंट्स को करें हाईलाइट और पाएं गौर्जियस लुक

अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हाईलाइट करें अपने चेहरे के उन फीचर्स को जिन की तारीफ लोग ज्यादा करते हैं. इस के लिए फौलो करें इन सिंपल टिप्स को:

आईज हाईलाइटिंग: चेहरे के मेकअप के साथसाथ आंखों का मेकअप भी बहुत जरूरी है. अगर आप अपनी आंखों को सही तरह से हाईलाइट कर लेती हैं, तो आधा मेकअप वैसे ही पूरा हो जाता है. आईशैडो आंखों को हाईलाइट करने और उन्हें सुंदर बनाने में बड़ी भूमिका निभाती है.

आंखों को हाईलाइट करने के लिए सही ब्रश का चुनाव भी आवश्यक है. आंखों के कोनों को बारीक करने के लिए पतले तथा नुकीले ब्रश की जरूरत होती है. आंखों की क्रीज के लिए भी सौम्य तथा कठोर डोम ब्रश की आवश्यकता होती है. अगर आप पलकों के काफी पास आईशैडो लगा रही हैं, तो इस के लिए एक नर्म पैंसिल ब्रश का प्रयोग करें.

आईशैडो तो ज्यादातर महिलाएं प्रयोग करती हैं, पर इसे लगाने का तरीका हर किसी को पता नहीं होता. ब्रश स्ट्रोक्स सही होने चाहिए ताकि आईशैडो नैचुरल लगे. अगर आप गलत या उल्टे ब्रशस्ट्रोक्स लगाती हैं तो पूरा मेकअप बिगड़ सकता है. आईशैडो को इस तरह लगाएं कि आंखों की लाइनिंग तथा पलकें एक ही रेखा में रहें.

आप को इस के विभिन्न शेड्स के बारे में पता होना चाहिए. सब से पहले सब से हलका रंग प्रयोग में लाएं. उस के बाद बीच का रंग लगाएं, जोकि आप के द्वारा प्रयोग किए गए हलके रंग से 1 शेड गाढ़ा होना चाहिए. फिर एक समतल ब्रश का प्रयोग कर इन्हें पूरी आंखों पर फैलाएं. आंखों की क्रीज पर ज्यादा न जाएं.

कई महिलाओं की आईब्रोज हलकी होती हैं. ऐसे में उन्हें आईब्रोज को डार्क करना पसंद होता है. अगर आप अपनी उम्र से कम दिखना पसंद करती हैं तो आईब्रोज को हाईलाइट न करें. इस से आप को माथे का हिस्सा एकदम उभरा हुआ और बनावटी नहीं लगेगा. नैचुरल लुक में रहें.

चीक्स हाईलाइटिंग: चीक्स हाईलाइटिंग में लाइट कलर के मेकअप प्रोडक्ट्स फेस को स्लीक लुक देने में मदद करते हैं. चीकबोंस हाईलाइटिंग का बैस्ट तरीका चेहरे के उस हिस्से को हाईलाइट करना है, जो मुंह के कोने से शुरू हो कर इयर्स के ऊपर तक जाता है. परफैक्ट हाईलाइटिंग के लिए अच्छे ब्रश की मदद से शेड को मुंह के पास हलका छोड़ते हुए इयर्स के पास डार्क किया जाना चाहिए. चीकबोंस हाईलाइटिंग का बैस्ट इंपैक्ट तब आता है जब आप फिश फेस बनाते हुए गालों को अंदर कर लेते हैं.

चीक्स हाईलाइटिंग में चेहरे को लालिमा देने वाला ब्लश आप के चेहरे को तुरंत फ्रैश लुक दे सकता है, बशर्ते आप को इस के प्रयोग करने का सही प्रोसीजर पता हो. यहां आप को चूजी होना पड़ेगा, क्योंकि हर स्किन टाइप पर हर तरह का ब्लश सूट नहीं करता. ड्राई स्किन के लिए क्रीम ब्लश अच्छा होता है तो औयली स्किन के लिए पाउडर ब्लश, ब्लश के लिए राउंडेड क्लीन ब्रश का ही प्रयोग करें और हाईलाइटिंग को अपने चेहरे का नैचुरल पार्ट बनाने के लिए इसे ब्लैंड करना न भूलें.

माथे और नोज की हाईलाइटिंग: माथे की हाईलाइटिंग के लिए माथे के बीच में नोज के एज के ऊपर का हिस्सा हाईलाइट किया जाता है. एक अन्य उलटे ट्राइऐंगल की तरह दिखने वाली रचना कर के अपनी भौंहों के बीच के हिस्से को हाईलाइट करें. ऐसा करते हुए ध्यान रखें कि इसे ऊपर की ओर अपनी हेयरलाइन से मिलाएं.

फिर नोज हाईलाइटिंग के लिए माथे से अपनी नाक के मध्य भाग तक एक पतली और लंबी नीचे तक जाती हुई लाइन बनाने के लिए पतले ब्रश का प्रयोग करें. इस लाइन को बहुत मोटा न बनाएं वरना आप की नाक बहुत चौड़ी दिखेगी.

लिप्स हाईलाइटिंग: अगर होंठ फ्लैट हों तो उन्हें लिप मेकअप से हाईलाइट करना चाहिए. इस के लिए लिपस्टिक से एक टोन डार्क शेड के लाइनर से आउटलाइन बनाएं और उस में लिपस्टिक लगाएं. अब लिप को हाईलाइटर से फिनिश करें. फ्लैट होंठों के लिए आउट लाइन बनाएं पर इस बात का ध्यान रखें कि यह लिपस्टिक से पूरी तरह फिल हो जाएं वरना आप का लुक बिगड़ सकता है.

चिन हाईलाइटिंग: थोड़ा सा हाईलाइटिंग पाउडर ठोड़ी पर भी डस्ट करें. इस के लिए एक बड़े फ्लप्पी ब्रश का प्रयोग करें. यह होंठों पर बड़ा आकर्षक लगेगा और आप का चेहरा अधिक लंबा दिखाई देगा. अगर आप की ठोड़ी पहले से ही बहुत नुकली है, तो आप इस स्टैप को छोड़ सकती हैं या फिर बहुत पतली लाइन बना सकती हैं.

– भारती तनेजा, फाउंडर डाइरैक्टर, एल्प्स कौस्मैटिक क्लिनिक

Karwa Chauth Special: इन मेकअप टिप्स से सजाएं अपना लुक

टोनर, प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर, हाईलाइटर, लिपस्टिक, काजल, आईलाइनर और ब्लश (वैकल्पिक) जैसे बुनियादी मेकअप उत्पादों की ही आवश्यकता होती है. आप अन्य मेकअप आइटमस जैसेकि कलर करैक्टर, ब्रोंजर, आईशैडो, फेस पाउडर आदि रखना चाह सकती हैं पर ये अनिवार्य नहीं हैं. इन के बिना भी कोई भी महिला आसानी से प्राकृतिक और परफैक्ट लुक पा सकती है.

आइए, अब हम कुछ प्रमुख मेकअप मुद्दों और उन से बचने के तरीकों के बारे में बात करते हैं, जिन का सामना अकसर करना पड़ता है:

केकी और पैची मेकअप

कई मेकअप इन्फ्लुऐंसर्स हमेशा कहते हैं कि मेकअप का मतलब थोड़ा केकी होना है और यह हमेशा त्वचा पर दिखाई देगा. लेकिन यह सच नहीं है. आप हमेशा सब से पहले और सब से महत्त्वपूर्ण यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि मेकअप लगाने से पहले आप की त्वचा के छिद्रों को छिपाया और कड़ा किया जाए. साथ ही यहां सब से महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आप को अपनी त्वचा के दागधब्बों, काले घेरों आदि को पहचानना और अपनी त्वचा को सहारा देना है.

आप को दागधब्बों और काले घेरों को केवल उस सीमा तक ढकना है जब तक वे आप की त्वचा के साथ ब्लैंड नहीं हो जाते. अकसर महिलाएं यह सोच कर बहुत सारा फाउंडेशन और कंसीलर लगा लेती हैं कि इस से उन के दोष, काले घेरे आदि ढक जाएंगे. हालांकि यह एक अप्राकृतिक और केकी लुक देता है.

मेकअप करने से पहले सब से महत्त्वपूर्ण कदम यह सुनिश्चित करना है कि आप ने मेकअप प्रक्रिया शुरू करने से पहले टोनर, मौइस्चराइजर और प्राइमर लगा लिया है. ऐसा करना आप की त्वचा को स्मूद कैनवास में बदलने में मदद करता है. अब आप आसानी से अपना मेकअप लगा सकती हैं.

यहां और महत्त्वपूर्ण बात यह है कि जिस दिन आप ऐक्सफोलिएट करें उस दिन कोई मेकअप न करें. इस से मेकअप आप के रोमछिद्रों में प्रवेश करेगा और उन्हें बंद कर देगा. यह  2 तरह से हानिकारिक होता है- पहला यह त्वचा को नुकसान पहुंचाता है और दूसरा यह आप के मेकअप को टूटा हुआ दिखता है व पैची लुक देता है.

ये भी पढे़ं- बॉडी लोशन से पाएं ग्लोइंग स्किन

इस से पहले कि आप फाउंडेशन लगाना शुरू करें उन हिस्सों को छिपाएं जिन में दागधब्बे और काले घेरे हैं. जब आप फाउंडेशन लगातार लगाएं तो याद रखें कि ब्यूटी ब्लैंडर का उपयोग कर के इसे 2-3 मिनट से अधिक समय तक ब्लैंड करें. फाउंडेशन हमेशा अपनी त्वचा के रंग का प्रयोग करें न कि हलका या गहरा रंग. आउटिंग या उत्सव के दौरान मेकअप का विचार आप की त्वचा को सुंदर दिखाना है न कि हलका या गहरा.

फाउंडेशन बहुत ज्यादा न लगाएं. इस के  2-3 पंपों का उपयोग करें और अधिक नहीं. अगर आप को लगता है कि दाग अभी भी दिखाई दे रहे हैं तो उन्हें कंसीलर से छिपाने का प्रयास करें. लेकिन अगर आप को लगता है कि फाउंडेशन की एक मोटी परत लगाने से दोष ढक जाएंगे तो ऐसा हो सकता है, लेकिन 1 या 2 घंटों के बाद आप के मूल मेकअप को बेहद केकी बना देगा खासकर तब जब आप नृत्य कर रही हों और उत्सव का आनंद ले रही हों तथा आप को पसीना आने लगे.

पैची कंसीलर

अकसर मेकअप के कुछ घंटों बाद आंखों के नीचे की जगह पैची हो जाती है, रेखाएं दिखाई देती हैं और अचानक सफेदी दिखाई देने लगती है. इस से बचने का एक आसान तरीका है कि कंसीलर को निचली पलकों और आंखों के नीचे के बीच थोड़ा सा गैप दे कर लगाएं. एक बार जब आप कंसीलर को इस तरह लगाने के बाद ब्लैंड कर लेती हैं, तो यह पूरी तरह से ब्लैंड हो जाता है, जिस से आंखों के नीचे की जगह को केकी या पैची होने से बचा जा सकता है.

इस के अलावा वाटरपू्रफ कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो पानी या पसीने से अप्रभावित हो. आप की आंखों के नीचे पूरी तरह से मेकअप हो जाने के बाद उन क्षेत्रों पर जहां अधिक पसीना आता है, फेस पाउडर भी लगाएं.

ये भी पढ़ें- 9 Makeup Tips जो देंगे इस फैस्टिव सीजन आपको ग्लैमर लुक

आईशैडो और आउटफिट

अकसर महिलाएं सूक्ष्म रूप से डिजाइन किए गए आउटफिट के साथ स्मोकी आई मेकअप करती हैं जो ओवरऔल लुक की अपील को खत्म कर देता है. साथ ही कई बार आईशैडो आउटफिट से मैच नहीं कर पाता, जिस से आप का पूरा लुक ब्लंडर हो जाता है. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए मेकअप कलर पैलेट गाइड की जांच करें और ऐसा आई मेकअप करें जो आप के आउटफिट के रंग को कौंप्लिमैंट करे.

-दामिनी चतुर्वेदी  मेकअप आर्टिस्ट 

Festive Special: थकी आंखों की चमक बनाए रखने के लिए 6 टिप्स

आपकी खूबसूरती आंखों से है, तो बहुत जरूरी है कि आंखें बिना मेकअप के भी खूबसूरत नजर आएं. कैसा भी समय हो दु:ख हो , सुख हो या फिर शैतानियां ही क्यों न करनी हो हर चीज आपकी आंखों से समझ आ जाती है.

आज कल की बात करें तो हम अपनी दिनचर्या में इस तरह खो गए हैं कि अपनी और अपनी आंखों का ध्यान ही नही रखतें है साथ ही ठीक ढंग से सोते नहीं जिससे वह थकी-थकी लगती हैं और आंखों में नींद भरी रहती है. हम आपको ऐसे मेकअप टिप्स के बारे में बतायेंगे जिससे आपकी थकी आंखों में चमक आ जाएगी. जानिए आंखों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के टिप्स.

1. ठंडे खीरे के स्लाइस

अपनी थकी आंखों को ठंडे खीरे के स्लाइस से ढ़कें. इससे आपको सिर्फ थकान से ही नहीं आंखों के नीचे पड़े काले घेरों से भी फायदा मिलेगा.

2. क्लीनजिंग और माइश्चराइजिंग का इस्तेमाल करें

आप अपने दिन की शुरुआत स्किन की क्लीनजिंग करके आंखो पर ठंडे पानी के छींटे मार कर करें. इसके बाद अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम से हल्के हाथों से आंख के आस-पास मसाज करें. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: अब घर बैठे मिनटों में करें वैक्स

3. आई ड्रॉप

अगर आपकी आंखे लाल या ड्राय हो रही हों तो डॉक्टर से दिखाएं या फिर असकी सलाह से कोई अच्छे से आई ड्राप का इस्तेमाल करें.

4. आइब्रो के लिए यह करें

अगर आप चाहें तो अपनी आइब्रो को पेंसिल से भरें. इससे आपके आइब्रो में नया लुक और आंखों का थकान भी छिप जाएगी.

5. आंखों को आईशैडो से दें कुछ खास इफेक्ट्स

इसके लिए एक मैट न्यूट्रल ब्राउन आइशैडो लें और इसे क्रीज एरिया के ऊपर लगाएं. यह आंखों को 3-D इफेक्ट देगा और इसी आईशैडो को अपने नीचे की पलकों पर भी लगाए. शिमरी आइशैडो आपकी पलकों को हाइलाइट करेगी. इसके बाद वाटरलाइन पर क्रीमी व्हाइट या ब्लैक पेंसिल का इस्तेमाल करके इसे फाइनल टच दें. ऐसा करनें से आपकी आंखों में एक खूबसूरत लुक आएगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: बिना डैमेज के करें Hair Straight

6. कंसीलर का करें इस्तोमाल

एक हाइलाइटनिंग कंसीलर का इस्तेमाल करें इसके लिए अपनी स्किन से एक शेड कम लाइट का कंसीलर ले उसे लेकर आंखों के पास लगाएं और उंगुली या डैम्प स्पॉन्ज की मदद से थपथपाएं. इससे आपके डार्क सर्कल कम होगे साथ ही आंखों में चमक  आएगी.

5 Festive Makeup टिप्स

त्योहारों की अपनी ही उमंग होती है, जिस में डूब कर मन खुशियों से सराबोर रहता है. इस खुशी में तब और भी निखार आ जाता है जब बिन बोले किसी की आंखें बहुत कुछ बोल देती हैं. जब किसी को देख कर लगता है कि चंद टूटे सितारे उस के मदमाते हुस्न की कैद में आने के लिए कुछ पलकों पर बिखर गए, कुछ होंठों पर सिमट गए. यही तो वह खूबसूरती है, जो बाकी लोगों से उसे खास दिखाती है.

अगर आप भी त्योहारों में औरों से खास दिखना चाहती हैं, तो आइए जानें फैस्टिव मेकअप लुक की जानकारी ताकि त्योहार के मौके पर जब आप मेकअप कर के घर से निकलें तो लोग आप को देखते ही रह जाएं.

सौफ्ट लुक

अवसर चाहे पारंपरिक त्योहारों का हो या फिर फैस्टिवल के समां को बांधती थीम पार्टी का, सौफ्ट गर्लिश लुक हर मौके पर खूबसूरत दिखता है. इस लुक के लिए आप लाइट पिंक शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं.

स्टैप-1

चेहरे पर फ्लालैस इफैक्ट के लिए सूफले का इस्तेमाल करें और गालों पर खूबसूरती की छटा बिखेरने के लिए पिंक ब्लशऔन लगाएं.

स्टैप-2

आंखों पर चार्मिंग एहसास जगाने के लिए पिंक आईशैडो लगाएं और लोअर लैशेज पर काजल लगा कर स्मज कर लें. इस ओवरआल लुक पर कंट्रास्ट जगाने के लिए ब्लू लाइनर लगा सकती हैं. पलकों पर मसकारा लगा कर उन्हें कर्ल कर लें.

स्टैप-3

लिप्स पर पिंक शेड की लिपस्टिक या ग्लौस का इस्तेमाल इस पूरे मेकओवर में चार चांद लगाएगा.

स्टैप-4

अपने इस लुक को हलका ट्रैडिशनल टच देने के लिए मैसी ब्रेड, फ्रैंच ब्रेड या डच ब्रेड बना सकती हैं. ब्रेड्स बनाने से पहले  बालों में कलरफुल रिबन या ऐक्सटैंशन लगा लें. स्टाइलिश व फैशनेबल ब्रेड्स के बीच ये कलरफुल स्ट्रैंड्स बेहद खूबसूरत दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- घर पर ही इस तरह करें बालों में कलर

लाइट रैडिएंट

जब बात हो रही है चारों ओर रोशनी के उजाले की तो चेहरे पर इस की झलक दिखनी जरूरी हो जाती है. इस लुक में सब कुछ हलका, ग्लौसी व रैडिएंट नजर आएगा.

स्टैप-1

परफैक्ट स्किन टोन के लिए लाइट बेस लगाएं.

स्टैप-2

अपनी ड्रैस से मैचिंग लाइट शेड को आंखों पर लगाएं और फिर उस के ऊपर वैसलीन का हलका सा टच दें. लाइनर के बजाय मसकारा का डबल कोट लगाएं.

स्टैप-3

चीकबोंस को हाईलाइट करने के लिए उन पर वैसलीन लगा कर अच्छी तरह ब्लैंड कर लें.

स्टैप-4

लिपस्टिक लगाएं और ऊपर से लिप बाम लगा कर उन्हें ग्लौसी लुक दें.

स्टैप-5

बालों को स्ट्रेट करवा कर खुला छोड़ सकती हैं. अपने हेयरस्टाइल में थोड़ा सा स्टाइल ऐड करने के लिए फ्रंट से फ्रिंज निकाल लें और उसे टैंपरेरी हेयर चौक की मदद से कलर कर लें, क्योंकि इन दिनों कलरफुल फ्रिंज फैशन में है.

विंग्ड आईलाइनर ऐेंड बोल्ड लिप्स

रैट्रो इरा की अभिनेत्रियों के जलवों को अपने फैस्टिवल में मिक्स करना चाहती हैं, तो यह लुक आप के लिए बिलकुल परफैक्ट है:

स्टैप-1

अपनी आंखों पर मैटेलिक ब्लू, ब्लैक, ग्रीन या कौपर शेड से विंग्ड लाइनर लगाएं और वाटर लाइन पर ब्लैक आई पैंसिल के बजाय व्हाइट पैंसिल का इस्तेमाल करें. विंग्ड लाइनर की सब से बड़ी खासीयत यह है कि आप अपने लुक को अपनी मरजी के मुताबिक लाइट या लाउड दिखा सकती हैं.

स्टैप-2

फेस पर क्लीयर लुक के लिए मूज व रोज टिंट जगाने के लिए ब्लशऔन जरूर लगाएं.

स्टैप-3

बोल्ड लिप्स आप को कौन्फिडैंट एहसास देते हैं. ऐसे में आप रैड, कोरल और हौट पिंक जैसे फैशनेबल शेड्स को अपनी लिपस्टिक के तौर पर चुन सकती हैं.

स्टैप-4

बालों में फिशटेल या रिवर्स फिशटेल बनाएं. चमकीली इस रात की चमक को अपने बालों पर जगाने के लिए पर्ल, स्वरोस्की या नग जडि़त स्टड्स को चोटी के बीच में भी लगा सकती हैं.

ऐलिगैंट सोशलाइट लुक

किसी खास अवसर के लिए कुछ हट कर और शानदार मेकअप की तलाश में हैं, तो ऐंलिगैंट लुक आप के लिए सही चयन होगा. आजकल लिप मेकअप पर काफी फोकस किया जा रहा है.

स्टैप-1

चेहरा फेसवाश से साफ करने के बाद थपथपा कर सुखाएं. फिर एसपीएफ युक्त मौइश्चराइजर लगाएं. इस के बाद अपनी रंगत के मुताबिक बेस लगाएं. अच्छी तरह ब्लैंड करें ताकि पैची नजर न आए.

स्टैप-2

अब आंखों को डिफाइन करने के लिए उन के भीतरी कोनों से ले कर लैशलाइन बरौनियों के आखिरी कोने तक वन स्ट्रोक डिफाइनिंग आईलाइनर लगाएं. पलकों पर न्यूट्रल कौपर आईशैडो लगाएं. अच्छी तरह ब्लैड करें. बरौनियों को घना और आकर्षक दिखाने के लिए परफैक्ट मसकारे के 2 कोट लगाएं.

मसकारा लगाते समय नीचे देखें और मसकारा ब्रश को बरौनियों पर रोल कर के लगाएं. इस से मसकारा हर लैश पर लग जाएगा. एक जगह जमा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- इन 5 Tips से पाएं सफेद बालों से छुटकारा

स्टैप-3

थोड़ा ग्लैम टच देने के लिए उसी शेड का एक लिप बाम होंठों पर लगाएं. यह न सिर्फ अतिरिक्त चमक देगा, बल्कि लिप कलर को लंबे समय तक टिका रहने में मदद भी करेगा. गोल्डन स्पार्कल लिप्स के लिए ब्रोंज शिमर न्यूड लिए ग्लौस लगाएं.

स्टैप-4

होंठों को आकर्षक बनाने के लिए स्टैंडआउट लिप बाम से मोटी रेखा (आउटलाइन) बनाएं. बीच का हिस्सा खाली रहने दें. कुछ सैकंड बाद उसी शेड को बीच की खाली जगह पर अच्छी तरह भरें.

स्टैप-5

इस लुक को कंप्लीट करने के लिए नाखूनों पर वैल्वेट रोप नेल इनैमल लगाएं.

स्टैप-6

ब्लो ड्राई करने के बाद टोंग की सहायता से कर्ल करें. सारे बालों को उंगलियों की सहायता से पीछे की तरफ ले जाएं और क्लचर से टक करें.

ब्रोंज क्रेज

आंखों और गालों पर किया जाने वाला यह मेकअप स्टनिंग लुक देता है.

स्टैप-1

फेस पर बीबी क्रीम लगाएं और ब्लशऔन के बजाय चीक्स पर ब्राउंजिंग करें. ऐसा करने से आप का चेहरा पतला नजर आएगा.

स्टैप-2

ब्रोंज शेड के आईशैडो के साथ अपनी आइज को ब्रोंज टच दें.

स्टैप-3

आइज के आउटर कौर्नर पर ब्राउन शेड से कंटूरिंग करने के बाद आंखों के नीचे काजल स्मज कर के लगाएं. अपने लुक को सैक्सी लुक देने के लिए लाइनर व मसकारा जरूर लगाएं.

स्टैप-4

ब्रौंजिश शेड की लिपस्टिक लगा कर लिप्स को स्टनिंग लुक दें. बालों में सौफ्ट कर्ल्स करवा लें. चेहरे पर बाल न आएं, इस के लिए साइड पार्टीशन कर के कोई भी सुंदर सी क्लिप लगा लें.

कलर स्मोकी

रियल और फ्लालैस लुक के लिए स्मोकी मेकअप का चलन बढ़ रहा है.

स्टैप-1

अपनी स्किन को फ्लालैस लुक देने के लिए टिंटिड मौइश्चराइज लगा लें. ऐसा करने से स्किन मौइश्चराइज्ड व स्किनटोन इवन नजर आएगी.

स्टैप-2

गालों पर पीच शेड का ब्लशऔन लगाएं, साथ ही चीक्स पर हाईलाइट जरूर करें.

स्टैप-3

फैशन और लेटैस्ट मेकअप मंत्र के अनुसार आप अपनी ड्रैस से मैचिंग कलर को आंखों पर ऐड कर के उसे ब्लैक या ग्रे शेड के साथ मर्ज कर दें. ऐसा करने से आप की आंखों पर कलर स्मोकी लुक छा जाएगा.

ये भी पढ़ें- स्किन रूटीन में शामिल करें हाइड्रेटर्स

स्टैप-4

क्योंकि आई मेकअप डार्क है, तो ऐसे में चेहरे पर मेकअप का बैलेंस बनाए रखने के लिए लिप्स पर लाइट शेड जैसे बेबी पिंक या लाइट पीच ही लगाएं.

स्टैप-5

इन दिनों मैसी लुक इन है. ऐसे में आप बालों में मैसी साइड लो बन बना सकती हैं. चेहरे पर मेडअप लुक के बजाय नैचुरल लुक लाने के लिए जूड़े से कुछ लटों को जरूर निकाल दें. ऐसा करने से चेहरे पर रियल लुक नजर आएगा.

इशिका तनेजा

ऐग्जीक्यूटिव डाइरैक्टर, एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक

Top 10 Best Party Makeup Tips In Hindi: पार्टी मेकअप के 10 बेस्ट टिप्स हिंदी में

Party Makeup Tips Stories in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं गृहशोभा की 10 Party Makeup Tips Stories in Hindi 2021. इन मेकअप टिप्स के आप फेस्टिवल में अने लुक को चार चांद लगा सकती हैं और  फैमिली और फ्रैंडस की तारीफें बटोर सकती हैं. इन Makeup Stories से आप घर बैठे अपना मेकअप कैसे करें और मेकअप हटाने के बाद स्किन की केयर कैसे करें इस बारे में जानेंगे. अगर आपको भी है मेकअप कौ शौक और फेस्टिव में मेकअप करके लोगों की तारीफ पाना चाहते हैं तो यहां पढ़िए गृहशोभा की Party Makeup Tips Stories in Hindi.

1. न्यूड मेकअप लुक के 11 ट्रिक्स

makeup story in hindi

कम से कम मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ ही मेकअप के लाइट शेड्स से बहुत कम समय में आप न्यूड मेकअप लुक पा सकती हैं. यह काफी क्लासी और सौफिस्टिकेटेड नजर आता है. खास मौकों के साथ ही औफिशियल मीटिंग्स और रैग्युलर डेज में भी न्यूड मेकअप लुक कैरी किया जा सकता है. जानते हैं न्यूड मेकअप लुक के कुछ खास ट्रिक्स.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. डस्की स्किन के लिए ट्राय करें मेकअप टिप्स

 Makeup Story in Hindi

खूबसूरत दिखने के लिए सब से जरूरी है स्वस्थ, चमकती स्किन न कि गोरा रंग. चमकती स्किन के लिए स्वस्थ जीवनशैली और खानपान, अच्छा स्वास्थ्य, गहरी नींद और मन की शांति जरूरी है. आइए, जानें आश्मीन मुंजाल से सावंली सूरत के लिए मेकअप टिप्स: – सब से पहले यह देखें कि आप के चेहरे पर अनचाहे बाल न रह जाएं. आइब्रोज, अपर लिप्स, लोअर लिप्स, फोरहैड, चीकबोन जैसी जगहों पर आने वाले अनचाहे बालों को साफ रखें. जरूरी लगे तो उन्हें कंसील कर लें ताकि आप का लुक उभर कर सामने आए.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें…

3. मेकअप से ऐसे पायें नेचुरल निखार

 Makeup Story in Hindi

आज के समय में हर लड़की नेचुरली खूबसूरत दिखना चाहती है. जिसका सबसे बेस्ट तरीका है न्यूड मेकअप. आज के ब्यूटी ट्रेंड की बात करे तो न्यूड मेकअप लुक को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. टीनेजर्स से लेकर ब्राइड तक इस लुक को बखूबी पसंद कर रही हैं. न्यूड मेकअप लुक में आपका चेहरा बहुत नैचुरल और ग्लोइंग दिखता है. इस लुक की खास बात है दिन हो या रात आप इस न्यूड मेकअप लुक को कभी-भी कैरी कर सकती हैं. न्यूड मेकअप लुक आपको न सिर्फ नेचुरल ब्यूटीफुल बल्कि यंग लुक भी देता है. अगर आप भी न्यूड मेकअप लुक चाहती हैं, तो आजमाएं ये कुछ खास टिप्स.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें…

4. मेकअप में वैसलीन का कैसे करें इस्तेमाल

makeup story in hindi

वैसलीन जो बजट फ्रैंडली होने के कारण ये आपको हर घर में मिल जाएगी. ये मिनरल और ऑयल्स से बनी होने के कारण ये बॉडी को मॉइस्चराइज करने का काम करती है. फिर चाहे बात हो फटे होठों को सोफ्ट बनाने की या फिर स्किन की डॉयनेस को दूर करने की, जो सर्दियों में शूष्षक हवाएं चुरा लेती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि वैसलीन सिर्फ बोडी को मोइस्चराइज ही नहीं करती बल्कि इसे आप अपने मेकअप के दौरान भी इस्तेमाल करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं. तो जानते हैं कैसे करें मेकअप के दौरान इसका इस्तेमाल.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें…

5. फैस्टिव मेकअप टिप्स से बनाएं लुक को खास

makeup-tips in hindi

फैस्टिव सीजन के शुरू होते ही लोगों के दिलों में उत्साह और ऊर्जा का संचार होने लगता है. ऐसे समय में हर लड़की चाहती है कि उस का मेकअप कुछ खास हो ताकि वह दूसरों से अलग दिखे. आइए, एल्पस ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी की डाइरैक्टर भारती तनेजा से जानते हैं फैस्टिव मेकअप के डीआईवाई टिप्स:

पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें…

6. फेस्टिवल्स पर आई मेकअप से दिखें ग्लैमरस

makeup-6

त्योहारों का सीजन हो और सजना सवारना न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि त्योहार जहां मन में उमंग लाते हैं , वहीं त्योहार सजने सवरने का भी मौका देते हैं. खासकर महिलाओं को, क्योंकि मेकअप महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने का काम जो करता है. ऐसे में त्योहारों पर मेकअप की बात हो और आई मेकअप न किया जाए तो सारे मेकअप पर पानी फिर जाता है. इसलिए इन त्योहारों मेकअप से अपनी आंखों को खूबसूरत बनाकर करें त्योहारों को एंजोय.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें…

7. 10 टिप्स: फैस्टिव मेकअप दिखे खूबसूरत

makeup-7

भारतीय त्योहारों में सजनेसंवरने का काफी चलन है. कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू होने के साथसाथ सब से ज्यादा महिलाओं में इस बात को ले कर क्रेज देखा जाता है कि क्या पहनेंगी, ट्रैडिशनल या वेस्टर्न ड्रैस के साथ ज्वैलरी कैसी होगी. पार्लर में कैसे खुद का मेकअप करवाएंगी ताकि सब अलग दिखें और खुद को देख कर खुद से प्यार हो जाए.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें…

8. परफेक्ट लुक के लिये स्टेप बाई स्टेप मेकअप

कविता बहुत मेहनत से अपना मेकअप करती थी इसके बाद भी वह खुद कभी अपने मेकअप से खुष नही रहती थी. उसको लगता था कि मेकअप करने के बाद उसकी खूबसूरती छिप जाती है. कविता ने अपनी ब्यूटी एक्सपर्ट को यह परेषानी बतायी. तब उसे पता चला कि मेकअप एक कला है. खूबसूरती से किया गया मेकअप आपको ग्लैमरस और दिलकष बनाता है. जिससे एक परफेक्ट लुक मिलता है. जिसे देखकर हर कोई यही कहता है क्या हसीन लग रही हो. मेकअप को अगर सिलसिलेवार समझदारी से किया जाये तो यह सवाल कोई नहीं करेगा कि आपने किस ब्यूटी पार्लर से मेकअप कराया है ?

पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें…

9. बरसते सावन में भी निखरता मेकअप

makeup-9

बचपन में एक बुढ़िया की कहानी सुनी थी जिस में उस गरीब औरत को अंधियारी बरसती रात में अपनी झोंपड़ी के बाहर बैठे शेर से ज्यादा बारिश के उस टपके का डर था जो उस की झोंपड़ी को भारी नुकसान पहुंचा सकता था. आज के समय में घर पक्के हो गए हैं और जंगल सिमट गए हैं तो टपके और शेर का डर अब ज्यादा रहा नहीं, पर नए तरह के डर महिलाओं में घर कर गए हैं. मेकअप को ही ले लो. हाल यह है कि महिलाओं को किसी पार्टी में देर से पहुंचने का कोई गम नहीं होता है, पर अगर उन का मेकअप जरा सा बिगड़ जाए तो आफत आ जाती है. बारिश के रिमझिम मौसम में तो उन के मेकअप पर खराब होने की तलवार हमेशा लटकती रहती है.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें…

10. फेस्टिवल में ऐसा हो मेकअप जो निखारे आपका लुक

makeup-10

फेस्टिवल्स का सीजन आ गया है और ऐसे में हर महिला खुद को स्टाइलिश व गौर्जियस दिखाना चाहती है. इन मौकों पर अलग दिखने के लिए अगर आप लहंगा, गाउन व साड़ी वियर करना चाहती हैं तो उसके साथ मेकअप करना भी बहुत जरूरी होता है ताकि लुक और निखर कर आ सके. क्योंकि एक महिला की खूबसूरती उसके रूप श्रृंगार के बाद ही निखरती है. लेकिन इस सच्चाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि मौसम भी अपना रुख कभी भी बदल रहा है. ऐसे में चाहे कोई भी मौका क्यों न हो हमें उसी के हिसाब से अपनी स्किन को तैयार करना होगा ताकि हमारी मेहनत पर पानी न फिरे. आइए जानते हैं इस सम्बंध में डौ निववेदिता से कि कैसे मेकअप भी अच्छा हो और उसके खराब होने का भी डर न रहे.

पूरी कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें…

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें