कपड़ो के हिसाब से चयन करें फुटवियर

शादी हो या फिर कोई भी पार्टी महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट ही पहनना पसंद करती हैं. क्योंकि महिलाओं को पास ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत सारे ऑप्सन मिल जाते है. जैसे साड़ी, गाउन, सूट, प्लाजो-सूट आदि. महिलाएं अपनी कपड़े तो आराम से चुन लेती हैं, लेकिन उन्हें अपने कपड़े के हिसाब से मैचिंग फुटवियर चुनने में परेशानी होती है, जिसके लिए महिलाएं कई सारे फुटवियर खरीद लेती है.

अगर आपको भी अपने कपड़ों के साथ मैचिंग फुटवियर सेलेक्ट करने में परेशानी होती है, तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको अपने लेख से कुछ ऐसे फुटवियर के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से हर कपड़ो के साथ पहन सकती हैं.

गुजराती चप्पल

अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं, तो आप गुजराती सैंडल को अपनी फुटवियर की लिस्ट में शामिल कर सकती हैं. क्योंकि गुजराती सैंडल न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती हैं बल्कि आपको क्लासी लुक भी देने का काम करती हैं. हालांकि, गुजराती सैंडल का फैशन काफी पुराना है, पर पिछले कुछ सालों से महिलाओं ने गुजराती सैंडल सूट के साथ वापस से पेयर करना शुरू कर दिया है, जो अब फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गया हैं.

लेडीज सैंडल

अगर आप कुर्ता या फिर जींस के साथ कुछ ट्रेंडी टॉप वियर कर रही हैं, तो आप इसके साथ लेडीज सैंडल पहन सकती हैं. क्योंकि सैंडल हर इंडियन ड्रेस पर काफी अच्छी लगती हैं. आपको बाजार में इस तरह के कई तरह के फुटवियर आसानी से मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद या फिर आउटफिट्स के मैचिंग के हिसाब से खरीद सकती हैं. लेकिन आप सैंडल का कलर ऐसा सेलेक्ट करें जो आपको हर ड्रेस पर एकदम परफेक्ट बैठे

शिमरी सैंडल

आप फ्रॉक या फिर गाउन के साथ शिमरी सैंडल वियर कर सकती हैं. क्योंकि शिमरी सैंडल को आप न सिर्फ हैवी गाउन पर वियर कर सकती हैं बल्कि आप सिंपल आउटफिट्स के साथ भी इसे वियर कर सकती हैं. लेकिन अगर आपके आउटफिट एक ही कलर के हैं, तो आप उसी आउटफिट के कलर के सैंडल खरीद सकती हैं.

पेंसिल हिल्स

अगर आपका कद थोड़ा छोटा है तो आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पेंसिल हील्स पहन सकती हैं. क्योंकि पेंसिल हील्स में न सिर्फ आप खूबसूरत लगेंगी बल्कि ये आपकी ड्रेस में चार चांद लगाने का भी काम करेंगी. क्योंकि हाई हील्स आपके लुक को और आकर्षक बनाती हैं. इसलिए अगर आप सूट, लहंगा या फिर साड़ी पहन रही हैं, तो आप पेंसिल हील्स पहन सकती हैं यकीनन आप बहुत अच्छी लगेंगी.

Winter Special: स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राय करें ये 10 Types के बूट्स

शर्दियों का मौसम है, ऐसे में पैरों को ठंड से बचाना और साथ ही आकर्षक दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ठंड में सही तरीके के जूते चुनकर आप स्टाइल आइकन और ट्रेंड सेटर बन सकते है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपके लिए लेकर आए है 10 ऐसे बूट्स जो आपको शर्दियों से भी बचाएंगे, और पैरों को देंगे नया और स्टाइलिश लुक:

1. हाई हील बूट्स

हाई हील बूट्स शर्दियों में स्टाइलिश लुक देने का अच्छा माध्यम हो सकते है, ये बूट्स आपको लंबा दिखने में भी मदद करते है. इस तरह के बूट्स किसी भी तरीके के वेस्टर्न ड्रेसेज पर जचते है, और आपको आकर्षक बनाते है.

2. स्क्वायर हील बूट्स

इस तरीके के बूट्स फ्लेयर्ड जींस पर कुल लुक देते है, मजबूत और कंफर्टेबल होने के साथ ही, ये वर्सेटाइल भी होते है. सुंदर दिखने के साथ ही ये बूट्स सुरक्षित भी होते है.

3. क्यूबन हील्स बूट्स

यह बूट्स फॉर्मल लुक देते है, एवं काम हील के साथ आते है, शर्दियों में सूट्स के साथ क्यूबन हील्स बूट्स पहनकर आप खुद को प्रोफेशनल लुक दे सकते है. फॉर्मल वेयर के साथ ये सबसे अच्छा विकल्प है.

4. स्लिम हील बूट्स

ये बूट्स हमेशा नए स्टाइल्स ट्राई करने वाली लड़कियों के लिए अच्छा विकल्प है, इन्हे पहनकर आप शो स्टॉपर बन सकती है, और ये आपको शर्दियों से भी सुरक्षित रहता है. इन्हे आप किसी भी तरीके के ड्रेस के साथ कैरी कर सकती है.

5. ट्रेकिंग और हाइकिंग बूट्स

ट्रेकिंग और हाइकिंग पसंद करने वाली एडवेंचरस लड़कियों के लिए ये बूट्स अच्छा विकल्प है, पहाड़ियों पर स्टाइलिश दिखने के साथ ये कंफर्टेबल भी होते है, और ठंड से भी बचाते है. इनके ग्रिप्स काफी मजबूत होते है, और ये फिसलते भी नही हैं.

6. रेन बूट्स

रेन बूट्स को ही गमबूट्स भी कहते है, ये रबर या अन्य लोचदार सामग्री से बनते है, और पानी में खराब नही होते, जैसा कि सब जानते है की, ठंड के मौसम में कभी भी बारिश हो सकती है, उस समय स्टाइलिश दिखने के लिए रेन बूट्स अच्छा विकल्प है.

7. स्नीकर बूट्स

वर्ष 2018 में लॉन्च हुए स्नीकर बूट्स मार्केट में अब स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके है, कुछ नया ट्राई करने वाली लड़कियों के लिए ये अच्छा विकल्प हो सकते है, ये बूट्स आपको आकर्षक और कुल लुक देते है, और हर तरीके के कपड़ो पर जचते है.

8. एंकल लेंथ बूट्स

इस तरह के बूट्स आपको स्ट्रीट स्टाइल में ट्रेंड सेटर बना सकते है, एंकल एरिया को कवर करने वाले ये बूट्स रिप्ड जींस और फ्लैनल शर्ट्स के साथ काफी आकर्षक लगते है. ये बूट्स कंफर्टेबल भी होते है, तो आप इन्हे डेली उसे भी कर सकते है.

9. नी हाई बूट्स

शार्ट स्कर्ट या ड्रेस के साथ कंपेटिबल ये बूट्स ज्यादातर सेलिब्रिटीज और मॉडल्स उसे करती है. ये बूट्स आपके पैरों को लंबा दिखाता है, और काफी आकर्षक लगता है. इन शर्दियों आप नी हाई बूट्स पहनकर स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती है.

10. वेज हील बूट्स

वेज हील बूट्स ज्यादततर गर्मियों में इस्तेमाल किए जाते है, पर इस बार ठंड में इन्हे पहनकर आप कुछ नया और क्रिएटिव स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है. ये पैरों में काफी कंफर्टेबल होते है, और वर्सेटाइल होते है.

ऊपर मेंशन किए गए दस बूट्स में आप किसी को भी ट्राई करके ठंड से बचाव के साथ स्टाइलिश भी दिख सकती है. तो इस सर्दी आपको स्टाइल से कोई समझौता करने की कोई जरूरत नहीं है.

कपड़ों के साथ-साथ फुटवियर का भी रखें ध्यान

कपड़े हमारे व्यक्तित्व को निखारने का काम करते हैं. वही दूसरी और आपने अगर अपने कपड़ों के अनुसार अपने फूटवियर का चुनाव नहीं किया है तो यह आपके पूरे लूक को खराब कर देता है. सूट हो या साड़ी चाहें वो कितनी भी महंगी और डिज़ाइनर क्यों न पहन ली जाए लेकिन अगर उसके संग पहना जाने वाला फूटवियर सही नहीं है तो वह आपकी महंगी साड़ी या सूट की चमक को फीका कर देता है इसलिए अपने पहनावे के साथ साथ आपको अपने पैरों पर भी खास ध्यान देना चाहिए.

1. कारीगरी काली जूती

काला रंग लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ मैच कर जाता है इसलिए काले रंग की जूती बहू-उपयोगी होती है. इसे आमतौर पर सूट के संग पहना जाता है. काला रंग होने के कारण यह आपके लगभग हर रंग के सूट पर अच्छी दिखाई देती है.

2. कोल्हापुरी चप्पल

कोल्हापूरी चप्पल सिर्फ आरामदायक ही नहीं बल्कि खूबसूरत भी दिखाई देती है. कोल्हापुरी चप्पल को आप अपनी साड़ी और सूट दोनों के संग पहन सकती हैं. यह पैरों में ही जितना सुंदर दिखता है उतना ही पैरों के लिए भी आरामदायक होता है. अंगूठे पर कवर होने के कारण इसकी फिटिंग भी सही होती है और चलते वक़्त इसके पैरों से निकल जाने का डर भी नहीं होता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

ये भी पढ़ें- सादगी से Vikrant Massey का दिल जीत चुकीं हैं वाइफ Sheetal Thakur, देखें फोटोज

3. हैंडीक्राफ्ट सैंडल

हील्स वाली सैंडल लड़कियों की पहली पसंद मानी जाती है. क्योंकि ये न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि इससे आपकी लंबाई में भी बढ़ोतरी होती है. खास साड़ियों पर पहनने के लिए इस तरह की कारीगरी वाली हील्स बेहद आकर्षक दिखाई देती हैं.

4. स्लिंग बैक फ्लैट्स 

यह एक ऐसी फ्लेट सैंडल है जिसे आप ऑफिस या पार्टी में लंबे समय तक आराम से पहन सकती हैं. यह क्लासिक और स्टायलिश लूक देने वाली यह सैंडल आपके प्रिंटेड सूट और साड़ियों पर सुंदर दिखाई देगी.

5. एम्ब्रॉयडरी मोल्स

जैसे किसी भी खास फंक्शन के लिए हम सूट या साड़ी खरीदती हैं तब उसमें रेशमी धागों की कारीगरी ज्यादा की हुई होती है. इस तरह की साड़ी या सूट पर एम्ब्रॉयडरी  कारीगरी वाली सैंडल्स खूब जँचेगी.

6. रेशमी टाई अप जूती

मार्केट में जूती डिज़ाइन में आपको  इस तरह का न्यू स्टाइल देखने को मिल जाएगा. इस बांधने के लिए दी हुई डोरी इसकी फिटिंग को पर्फेक्ट बनाती है और इसे एक नया लूक भी देती है. जिसे आप शॉट्स वन पीस ड्रेस के साथ खूबसूरती से कैरी कर सकती है.

ये भी पढ़ें- पर्सनैलिटी विद परफैक्ट शूज

समर में ये फुटवियर्स आएंगे आपके काम

गरमियों में आप अपने कपड़ों पर ध्यान देते हैं, तो क्या आप अपने फुटवीयर का ध्यान रखते हैं. जिस तरह कपड़े हमारे लुक को फैशनेबल बनाते हैं उसी तरह फुटवियर हमारे लुक को और दोगुना फैशनेबल बना देता है. अक्सर आप औफिस जाते वक्त मैट्रो या बसों में लोगों के कपड़े नोटिस करते होंगे. पर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो कपड़ों के साथ-साथ फुटवियर पर भी गौर करते हैं. तो इस गरमी आप भी कुछ नए, फैशनेबल और ट्रैंडी फुटवियर को अपनाकर अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं गरमियों के कुछ ट्रैंडी फुटवियर…

1. सूट पर ट्राय करें सैंडल और बेली

sandals

कुछ सालों पहले लड़कियां केवल अंगूठे वाली चप्पल या सैंडल ही पहनती थीं, लेकिन आज लेदर शूज से लेकर कई अट्रैक्टिव डिजाइंस में सैंडल व बेलीज मार्केट में आ चुकी  हैं, जिसे आप सूट और लौंग स्कर्ट के साथ ट्राई कर सकतीं हैं.

ये  भी पढ़ें- Alia Bhatt से लेकर Sonam Kapoor तक ये हेयरस्टाइल है समर के लिए परफेक्ट, देखें फोटोज

2. डेनिम्स के साथ ट्राय करें शूज

shoes

आजकल औफिस हो या कौलेज लड़कियां डेनिम की जींस पहनना पसंद करती हैं. जिसके साथ सैंडल की बजाय शूज का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं. यह आपके लुक को ट्रैंडी और फैशनेबल बनाएगा.

3. समर बूट्स भी करें ट्राई

summer-boots

बूट सिर्फ सर्दियों के लिए नहीं है बल्कि गर्मियों को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों ने समर बूट्स में भी काफी डिजाइंस लौंच किए हैं. ये जाली वाले होते हैं और साइड में जिप लगी होती है जिससे गर्मी महसूस नहीं होती. ये आपके कम्फर्ट और फैशन अनुसार बनाए गए हैं.

4. कोल्हापुरी जूतियां का ट्रैंड है पुराना

kolapuri-

कोल्हापुरी जूतियां व चप्पलें भी गर्ल्स खूब पसंद आती हैं. टाइट फिटिंग जींस के साथ ये बहुत जमती हैं. आगे से वी शेप व राउंड शेप के अलावा तरह-तरह के कट्स वाली मोजरियां भी मार्केट में अवेलेबल हैं. पहनने के बाद ये बेहद यूनीक लुक देती हैं.

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: कार्गो ट्राउजर में कंफर्ट के साथ दिखें स्टाइलिश

5. किसी भी लुक के लिए बेस्ट है फ्लैट्स

flats

कंफर्ट के हिसाब से इन दिनों फ्लैट फुटवेअर्स कौलेज गोअर्स को बहुत पसंद आते हैं. ये गर्मियों में कूल और कंफर्ट वाली फीलिंग देते हैं.

नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है ये फैशन टिप्स

हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सिर से पैर तक खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती  हैं .अगर आप शादी के दिन पहने जाने वाले फुटवियर को खरीद रही है तो फिर कुछ बातों का ध्यान रखें.

1. लहंगे की अतिरिक्त लंबाई के अनुसार हील की लंबाई होनी चाहिए. 2.स्टाइल के साथ सहजता का भी ध्यान रखें. इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको सारे दिन खड़े रहना है तो वह आरामदायक भी होनी चाहिए.

2. जूती एक ही दुकान पर पसंद ना करें और भी दुकानों पर देखें और बजट के अनुसार खरीदें .

3. अपने फोटो वेयर को बार बार पहन कर जांच जरूर लें. जिससे शादी के दिन आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. फुटवेअर सहज ही हो.

ये बी पढ़ें- दुल्हन की खूबसूरती में पर चार- चांद लगाएंगे ये नथ के डिजाइन

4. आधा दर्जन जूते, चप्पलें तो होने ही चाहिए. ताजा फैशन ट्रेंड की डिमांड है कि एक भारतीय दुल्हन के वार्डरोब में आधा दर्जन से अधिक शूज, सैंडिल्स और चप्पलें होनी चाहिए. अगर हाइट की दिक्कत है तो हील सैंडिल के साथ मिडिल हील को ट्राई करें.

5. प्लेटफौर्म को अवौइड करें. ये आउट आफ फैशन होते जा रहे हैं. रंगों के मामले में व्हाइट के साथ पिंक, औरेंज के साथ सौफ्ट व्हाइट, ब्लैक, क्रीम, ब्राउन, सिल्वर और गोल्डन से सजे फुटवियर ट्राई करें. सलवार सूट के साथ आप रोमन स्टाइल फुटवियर भी ट्राई करें.ये काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश होते हैं.

पर्स और क्लच

वेडिंग शौपिंग का सबसे अहम हिस्सा ये भी है. इसलिए इसे सिरदर्द समझना नासमझी है. एक्सेसरीज में सबसे पहले पर्स का चुनाव कर लिया जाना बेहतर है.आजकल दुल्हनें एक से ज्यादा पर्स की शॉपिंग करती हैं, जो वेडिंग डे को छोड़कर अन्य समारोहों, पार्टीज और हनीमून आदि पर कैरी करने के काम आते हैं.

1. वैसे इन दिनों शोल्डर कैरी पर्स के अलावा क्लच कैरी करना ज्यादा आसान है, इसलिए क्लच को सबसे पहले ट्राई करें. क्लच में भी कई वैरायटीज हैं. इनमें लेदर क्लच के साथ-साथ पेंटेट लुक वाले शाइन करते क्लच शामिल हैं. ये आकार में छोटे, स्लीक और ट्रेंडी होते हैं. इन पर डिजाइन की गुंजाइश ज्यादा नहीं होती. इसलिए आपको बाजार में सिम्पल लुक वाले क्लच ज्यादा मिलेंगे, लेकिन कुछेक स्टोर्स ने हाल ही में थोड़ी बहुत डिजाइन वाले क्लच लान्च किए हैं .

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए ट्राय करें ये फैशन टिप्स

2. ध्यान रहे कि क्लच में ज्यादा सामान नहीं रखा जाता. इसलिए जरूरी है कि अगर आपको थोड़े ज्यादा स्पेस की जरूरत है तो फिर थोड़े चपटे और लंबे क्लच पर्स ही खरीदें.

3. इसके अलावा हैंडबैग्स में आजकल सौफ्ट एम्बेलिशमेंट, ज्वैल टोन्स, मल्टी पौकेट्स, डबल कैरी ऑप्शन, क्लासिप शेप्स का चलन देखा जा रहा है. 4.क्लासिप स्टील बैग्स को एक छोटी स्ट्रैप्स के साथ या डोरी के साथ कंधे के साथ और हाथ में लटका कर कैरी किया जाता है. हालांकि इसमें शोल्डर हैंग के औप्शन भी आते हैं, लेकिन उन्हें अपनी ड्रेस के अनुसार ही खरीदना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें