शर्दियों का मौसम है, ऐसे में पैरों को ठंड से बचाना और साथ ही आकर्षक दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ठंड में सही तरीके के जूते चुनकर आप स्टाइल आइकन और ट्रेंड सेटर बन सकते है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपके लिए लेकर आए है 10 ऐसे बूट्स जो आपको शर्दियों से भी बचाएंगे, और पैरों को देंगे नया और स्टाइलिश लुक:

1. हाई हील बूट्स

हाई हील बूट्स शर्दियों में स्टाइलिश लुक देने का अच्छा माध्यम हो सकते है, ये बूट्स आपको लंबा दिखने में भी मदद करते है. इस तरह के बूट्स किसी भी तरीके के वेस्टर्न ड्रेसेज पर जचते है, और आपको आकर्षक बनाते है.

2. स्क्वायर हील बूट्स

इस तरीके के बूट्स फ्लेयर्ड जींस पर कुल लुक देते है, मजबूत और कंफर्टेबल होने के साथ ही, ये वर्सेटाइल भी होते है. सुंदर दिखने के साथ ही ये बूट्स सुरक्षित भी होते है.

3. क्यूबन हील्स बूट्स

यह बूट्स फॉर्मल लुक देते है, एवं काम हील के साथ आते है, शर्दियों में सूट्स के साथ क्यूबन हील्स बूट्स पहनकर आप खुद को प्रोफेशनल लुक दे सकते है. फॉर्मल वेयर के साथ ये सबसे अच्छा विकल्प है.

4. स्लिम हील बूट्स

ये बूट्स हमेशा नए स्टाइल्स ट्राई करने वाली लड़कियों के लिए अच्छा विकल्प है, इन्हे पहनकर आप शो स्टॉपर बन सकती है, और ये आपको शर्दियों से भी सुरक्षित रहता है. इन्हे आप किसी भी तरीके के ड्रेस के साथ कैरी कर सकती है.

5. ट्रेकिंग और हाइकिंग बूट्स

ट्रेकिंग और हाइकिंग पसंद करने वाली एडवेंचरस लड़कियों के लिए ये बूट्स अच्छा विकल्प है, पहाड़ियों पर स्टाइलिश दिखने के साथ ये कंफर्टेबल भी होते है, और ठंड से भी बचाते है. इनके ग्रिप्स काफी मजबूत होते है, और ये फिसलते भी नही हैं.

6. रेन बूट्स

रेन बूट्स को ही गमबूट्स भी कहते है, ये रबर या अन्य लोचदार सामग्री से बनते है, और पानी में खराब नही होते, जैसा कि सब जानते है की, ठंड के मौसम में कभी भी बारिश हो सकती है, उस समय स्टाइलिश दिखने के लिए रेन बूट्स अच्छा विकल्प है.

7. स्नीकर बूट्स

वर्ष 2018 में लॉन्च हुए स्नीकर बूट्स मार्केट में अब स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके है, कुछ नया ट्राई करने वाली लड़कियों के लिए ये अच्छा विकल्प हो सकते है, ये बूट्स आपको आकर्षक और कुल लुक देते है, और हर तरीके के कपड़ो पर जचते है.

8. एंकल लेंथ बूट्स

इस तरह के बूट्स आपको स्ट्रीट स्टाइल में ट्रेंड सेटर बना सकते है, एंकल एरिया को कवर करने वाले ये बूट्स रिप्ड जींस और फ्लैनल शर्ट्स के साथ काफी आकर्षक लगते है. ये बूट्स कंफर्टेबल भी होते है, तो आप इन्हे डेली उसे भी कर सकते है.

9. नी हाई बूट्स

शार्ट स्कर्ट या ड्रेस के साथ कंपेटिबल ये बूट्स ज्यादातर सेलिब्रिटीज और मॉडल्स उसे करती है. ये बूट्स आपके पैरों को लंबा दिखाता है, और काफी आकर्षक लगता है. इन शर्दियों आप नी हाई बूट्स पहनकर स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती है.

10. वेज हील बूट्स

वेज हील बूट्स ज्यादततर गर्मियों में इस्तेमाल किए जाते है, पर इस बार ठंड में इन्हे पहनकर आप कुछ नया और क्रिएटिव स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है. ये पैरों में काफी कंफर्टेबल होते है, और वर्सेटाइल होते है.

ऊपर मेंशन किए गए दस बूट्स में आप किसी को भी ट्राई करके ठंड से बचाव के साथ स्टाइलिश भी दिख सकती है. तो इस सर्दी आपको स्टाइल से कोई समझौता करने की कोई जरूरत नहीं है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...