गरबा 2022: ट्राय करें परफेक्ट गरबा आउटफिट

फेमस ब्रांड में इस बार गरबा में जरी की कढ़ाई की ड्रेसेस ने वापसी की है. हालांकि जरदोजी कढ़ाई पहले से ही चलन में है.  यह देखकर खुशी होती है कि भारत में  नवीनतम फैशन ट्रेंड को सभी भारतीय ना केवल फौलो कर रहे हैं  बल्कि देश के समृद्ध विरासत का प्रतीक व भूली जा चुकी शिल्प के पुनरुद्धार पर काम कर रहे हैं.

1. क्लासिक लहंगा

त्यौहारों का मौसम चल रहा है. हर महिला ऐसे खास मौकों पर अपनी खूबसूरती का परचम लहराना चाहती है. लहंगा उन भारतीय  पहनावों में से एक है जो सबसे अधिक पसंद किया जाता है. क्योंकि यह भारी कढ़ाई और मोतियों, रूपांकनों और सेक्विन जैसे काम से सुशोभित है. जिगर ब्रांड ने हल्के रंगों के साथ भारी सेक्विन और जरी वर्क वाले लहंगे के साथ ट्रेंडिंग दिखने के लिए पेस्टल कलर्स पर हल्के गोटा पट्टी दुपट्टे का टच दिया है. दूसरी तरफ रफल्स जैसे ट्रेंडिंग फीचर्स के साथ प्लेन लहंगे की शुरुआत की हैं. जिसमें  मिरर वर्क काम  हैं. तो हो जाइए गरबा और डांडिया के लिए तैयार.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

2. मौडिश इजी शरारा

क्या आप चूड़ीदार पजामी यह सलवार से बोर हो गए हैं? तो आप एक नया प्रयोग करके देखिए! कुर्ते को फ्लेयर्ड प्लाजो और घेर वाले शरारा के साथ पहने . आप शॉर्ट कुर्ते और हाई या लो असिमिट्रिकल कुर्ता या लोंग या शौर्ट कुर्ता और शरारा भी पहन सकते हैं. इस फेस्टिव सीजन के लिए शरारा भी यूनिक लुक देते हैं .जरदोजी शॉर्ट कुर्ता, फ्लेयर्ड गोटा पत्ती के साथ मौडर्न ट्विस्ट तो देता ही है, आपको बहुत कूल और कंफर्टेबल भी रहेगा.  गरबा के दिनों में शरारा बहुत ही आरामदायक और बहुत ही खूबसूरत लुक के लिए बेहतरीन ड्रेस है.

3. एवरग्रीन अनारकली

अनारकली सूट किस को नहीं पसंद होगा? हर राजकुमारी के लिए एक बहुत ही प्यारी सी ड्रेस .अगर ढंग से पहना जाए तो हर महिला भी किसी राजकुमारी से कम नहीं लगेगी . यह वह पारंपरिक परिधान है जो आकर्षक फैशनेबल लुक के साथ आरामदायक भी है. बस ड्रेस से मैच करता हुआ मेकअप और हेयर स्टाइल करें! प्यारे प्यारे कानों में झुमके लटकाए है और आप लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तैयार हैं.

4. एलीगेंट फ्यूजन साड़ी

भारतीय परिधानों का एक अहम हिस्सा है साड़ी .हम ने बचपन से खास मौके पर महिलाओं को साड़ी पहने हुए देखा है. पश्चात्य फैशन को अपनाने के बाद भी आज साड़ी हर किसी की मनपसंद परिधान है. हल्के और सस्ते कपड़े  जैसे सूती सिल्क आर्ट सिल्क फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है. एथेनिक फैशन जिनमें साड़ियों का चलन है उनके लिए सिल्क की साड़ी सेल्फ प्रिंट के साथ बेस्ट है. साड़ी सभी महिलाओं और युवतियों का एक बहुत ही पसंदीदा और फैशनेबल परिधान है जोकि किसी भी प्रकार के डांस में आरामदायक है.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडी जंक ज्वैलरी

5. बोहो चिक धोती पैंट्स

ट्रेडिशनल साड़ियों और लहंगो के फैशन को कोई नहीं हरा सकता लेकिन इन सब ट्रेंड्स में थोड़ा बहुत बदलाव के साथ पहनने से और भी ट्रेडिशनल और फैशनेबल लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है एक नया ट्रेंड धोती पेंट का चलन आया है बांधने में ऐसी पहनने में इजी जिस पर ऊपर से क्रौप टौप या उबर चेक कुर्ता पहना जाता है. यह फैशन ट्रेंड धीरे-धीरे बहुत ज्यादा पौपुलर हो रहा है उन सभी महिलाओं के लिए जो बहुत खूबसूरत और गौर्जियस दिखना चाहती हैं, धोती पैंट साथ में स्ट्रेट कुर्ता या पेप्लम टौप, क्रौप टौप या फिर जैकेट बहुत ही फबेगी .

6. पारंपरिक गाउन

गाउन  पश्चात्य फैशन को प्रस्तुत करते हैं.इस पाश्चात्य फैशन को थोड़ा भारतीयता के टच के साथ हम मार्केट में लेकर आए हैं. इसमें वेस्टर्न फ्यूजन ,इंडियन ट्रेन्ड, जरदोजी, सिकिवल्स, गोटा पत्ती का सम्मिश्रण है. भारतीय परिधानों का मौडर्नाइजेशन है यह.

7. प्लाजो सूट

शौर्ट कुर्ती और प्लाजो, शरारा और गरारा आज के सबसे आरामदायक परिधानों में से हैं .लाइट प्लाजो के साथ यदि हेवी दुपट्टा कैरी किया जाए तो यह और भी आकर्षक लगता है.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए ड्रेस खरीदते समय न भूले ये 8 बातें

गरबे के लिए ड्रेस खरीदते समय न भूले ये 8 बातें

आजकल हर तरफ एडिशनल ड्रेस का चलन है. जब बात को गरबे की तो क्यों ना इस मौके पर भी कुछ सुंदर और ट्रेडिशनल सा पहना जाए.  इस मौके पर खासकर युवा वर्ग अति उत्साहित दिखता है और अपने परिधानों को बड़े चाव से चुनता हैं.

गरबे बस आने ही वाले हैं, लोग तैयारियों में लग गए हैं. नौ दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल के लिए लोग किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसके अलावा गरबे के समय कुछ विशेष तरह के कपड़ों को पहनने का भी अपना क्रेज रहता है. इसी कारण खासकर युवा अपने आउटफिट्स को बड़े चाव से चुनते हैं. गरबे में ट्रेडिशनल ड्रेस का खूब चलन है. आइए जानते हैं.

 ड्रेसेज को लेकर टिप्स

1- गरबे के मौके पर लड़कियां पीले, लाल रंग की ड्रेसेज या लहंगे पहन सकती हैं. इसके अलावा केप या फ्रंट स्लिट कुर्ती भी पहनी जा सकती है. जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी.

2- यही नहीं एम्ब्राइडरी और जरी बौर्डर वाले हल्के रंग के सूट और दुपट्टे , चमकीले और फूलों के प्रिंट के सूट व स्कर्ट या प्लाजो भी एक उम्दा विकल्प है.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

3- ट्रेडिशनल चनिया चोली की तो अच्छी खासी पैंठ है ही इन गरबे में. क्योंकि यह ड्रेस पहन कर योग्य आया महिलाएं सहूलियत से  गरबा और डांडिया खेल सकती हैं साथ ही इस ड्रेस को पहनने से वे खूबसूरत तो दिखेंगी ही. इसके अलावा जैकेट की भी गरबे के दौरान धूम रहती है.

4- अब बात करते हैं लड़कों की. इन त्यौहारों के दौरान लड़के कुर्ता पजामा पहनना चाहते हैं .एक तो मौका ही ऐसा होता है सब तरफ पूजा-पाठ और दूसरी तरफ डांडिया और गरबा की धूम. दूसरा यह एक भारतीय परिधान भी है ,जिसकी अपनी अलग पहचान है. इन दिनों लड़कों के ऊपर कुर्ता-पैजामा खूब फबता है और यह काफी आरामदायक भी होता है.

5- अब बात करते हैं आउटफिट्स के कलर की. गरबे में सब तरफ लाल, हरे, पीले और नीले रंग का जोर रहता है. यह रंग सबको पौजिटिव एनर्जी भी देता है. इसीलिए भी यह रंग हमेशा चलन में रहते हैं.

6- गरबे के दौरान कोशिश करनी चाहिए कि कौटन के कपड़ों को ही पहना जाए. इससे आप खूबसूरत दिखेंगे. सिथेंटिक कपड़ों की अपेक्षा कौटन के कपड़े पहनना ज्यादा आरामदायक होता है. इसके अलावा फैब्रिक से तैयार कपड़ों को पहनना अच्छा रहता है.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडी जंक ज्वैलरी

7- नारंगी और पीले रंग के कपड़ों को पूजा और व्रत के समय काफी शुभ माना गया है और आजकल यह रंग ट्रेंड में भी  है. औरेंज कलर के कपड़े त्यौहारों के लिए सबसे सही पंसद है.

8- कोई भी त्यौहार हो लोग अपने आपको फ्री फील करें तभी त्योहार का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए अधिक टाइट कपड़ो को पहनने से आपको दिक्कत होगी. तो थोड़े खुले कपड़ों को चुनाव करें. आप अच्छे भी दिखोगे और कोई परेशानी भी नहीं होगी.

गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

गरबे के लिए अगर किसी लुक के बारे में बात की जाए तो दीपिका पादुकोण का नाम सबसे पहले आता है. अपनी फिल्मों में अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करने वाली दीपिका अपनी फिल्म रामलीला और पद्मावत में इंडियन लुक में नजर आईं, जिसमें वह राजस्थानी लहंगे के साथ-साथ गरबे की ड्रेस में नजर आईं. दीपिका का लुक इन फिल्मों में लोगों को इंस्पायर करने वाला है. अगर आप भी गरबे में अपने आप को सिंपल के साथ ट्रेंडी दिखाना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण के ये गरबा लुक जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक को एकदम परफेक्ट बनाने में मदद करेगा.

1. रेड का कौम्बिनेशन है बेस्ट

अगर आप भी फेस्टिवल में रेड पहनने की शौकीन हैं तो दीपिका की ये ड्रेस ट्राय करना न भूलें. रामलीला फिल्म दीपिका ने अलग-अलग पैटर्न के गरबा लहंगे पहनें हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. मिरर वर्क वाला मल्टीकलर वाल ब्लाउज और रेड कलर का लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. ये आपके लुक को कम्पलीट करेगा. आप इस लुक के साथ अगर ज्वैलरी ट्राय करना चाहती हैं तो जंक ज्वैलरी आपके लिए अच्छा रहेगा. साथ ही हेयरस्टाइल की बात करें तो अगर आप दीपिका की तरह चोटी बनाएंगी तो ये आपके लुक के लिए अच्छा रहेगा.

deepika-in-lehenga

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडी जंक ज्वैलरी

2. रेड कलर है परफेक्ट

दीपिका की तरह अगर आप रेड कलर ट्राय करना चाहती हैं तो रेड कलर का प्लेन लहंगा है परफेक्ट. रेड कलर के लहंगे के साथ आप गोल्डन ज्वैलरी का कौम्बिनेशन ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. आप इस लुक के साथ बाल खुले रख सकती हैं.

3. ब्लैक, रेड एंड वाइट का ये कौम्बिनेशन करें ट्राय

deepika-garba-dress

रफ्फल पैटर्न वाले वाइट कलर के लहंगे के साथ ब्लैक और रेड के कौम्बिनेशन वाला ब्लाउज आपके लुक के लिए परफेक्ट है. गरबा लुक के लिए आप जंक ज्वैलरी और जूड़े का कौम्बिनेशन रखकर आप इस लुक को बेमिसाल बना सकते हैं. आजकल मार्केट में रफ्फल पैटर्न काफी फेमस है जो आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद ईशा अंबानी ने बदला लुक, आप भी करें ट्राय

4. शादीशुदा महिलाओं के लिए परफेक्ट है ये गरबा लुक

deepika-in-padmavat

अगर आपकी शादी हो गई है और आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. हैवी ज्वैलरी के साथ सिंपल रेड कलर का एंम्ब्रौयडरी वाला लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. आप चाहें तो इस के साथ चूड़ा भी पहन सकती है.

गरबे के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडी जंक ज्वैलरी

कुछ ही दिनों में गरबे की शुरूआत होने वाली है. गरबा खेलने में जितना मजा आता है उतना ही मजा गरबे के लिए तैयार होने में भी आता है. गरबे के लिए कलरफुल कपड़े आपके लुक में चार चांद तो लगाते ही हैं, लेकिन जब इन ब्युटीफुल ड्रेसेस के साथ आप जंक ज्वैलरी कैरी करती हैं तो इनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप भी गरबे के फंक्शन के लिए कुछ नई तरह की जंक ज्वैलरी ट्राय करना चाहती हैं तो ये ज्वैलरीज आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगी.

1. लेयर्स वाले इयरिंग्स का है जमाना

अगर आप इस बार गरबा सेलिब्रेशन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो लेयर्स वाली जंक ज्वैलरी आजकल ट्रेंडी है. लेयर्स जंक ज्वैलरी के साथ सिंपल कलरफुल लहंगा आपके लुक को ट्रेंडी बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- फैशन में रहने के लिए कपड़ों का चुनाव करें सही

2. नेकलेस है लहंगे के साथ परफेक्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

চুল তার কবেকার অন্ধকার বিদিশার নিশা, মুখ তার শ্রাবস্তীর কারুকার্য; ||Ghunghur bahar|| This one is silver in colour similarly golden available Face: @the_surosreechakraborty Jewellery: @ajker_sampurna Make up: @jollys_mackover Saree: @tjroksoo7 Capture by: @bypasstraveller #oxidisedjewelery #junkjwellery #septumpiercing #junkjewellery #junkjwellerylove #kolkataphotography #kolkatabuzz #kolkatabloggers #bongqueen #bongcollection #bongbomb #bongcrush #kolkatacanvas #igportraitsnepal #igportraits #igcalcuttagram #kolkataasthetic #kolkata_lanes #kolkatabuzz_shoutout #kolkatablogger #calcuttawalks #calcutta_ports #bongcalcutta #callcutta_diaries #forummodel @stories_from_lens @kolkataportraits @kolkata_calcutta_city @kolkatainfluencer @kolkatasillusion_official @dd_kolkata @kolkatar_golpo @kolkatataxi @kolkatastories @kolkataepicurean @kolkata_my_love @kolkatabuzz_shoutout @thekolkatabuzz @tilottomarkhutinati @ig_kolkatascapes @sokolkata @wahhindia @wahhkolkata @ig_kolkataphotoart @ig_calcutta @ig.portraits @ig_world_colors @bong_angels @_bong.queen_ @bong_crush_ @bong.bomb @the_bong_theory_ @bonggirls_the_real_beauty @calcuttacanvas @calcutta_aesthetics@bangalipana @calcutta.ports @calcuttaview @calcutta.apologue @fashion_beauty_glamour @bangali_ana @worldwide_photography_hub @bangaliawesome @the_bongoshundori @calcuttacacophony @calcutta_lens @collabb.in @portraitsofficial @port @portraitamazing@ig_kolkatascapes

A post shared by ajker sampurna (@ajker_sampurna) on

अगर आप लहंगे के साथ नेकलेस ट्राय करना चाहते हैं तो ये नेकलेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल जंक नेकलेस आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. आप अगर साड़ी पहनना चाहती हैं गरबे में तो भी ये नेकलेस आपके लिए अच्छा औप्शन है.

3. जंक इयरिंग्स है ट्रेंडी

आजकल जंक पैटर्न के इयरिंग्स मार्केट में काफी पौपुलर है अगर आप किसी पार्टी या गरबे के फंक्शन के लिए कुछ नया ट्रेडी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा और साथ ही कपड़ों की बात करें तो आप इस ज्वैलरी को किसी भी सूट, साड़ी या लहंगे के साथ ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद ईशा अंबानी ने बदला लुक, आप भी करें ट्राय

4. चेन वाले नेकलेस करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

#Sheensshehenaz #junkjwellery #oxidiesed

A post shared by Sheen’s ش’s (@sheensshehnaz) on

अगर आप साड़ी ट्राय करने की सोच रही हैं तो चेन वाले नेकलेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. सिंपल इयरिंग्स के साथ चेन वाले इयरिंग्स आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

আমি গোধূলির টানে দিগন্তের অনেক কাছে, আমি আরো একটু রঙিন তুমি রয়েছো যে আমার পাশে, তবু কেমন জানি শুন্যতা এই গোধূলি লগনে! In frame: @iamsubhosree Jewellery from: @ajker_sampurna Make up by: @mcmadhumitachakraborty2 Concept by: @the_untold_story_of_sudip Captured by : @bypasstraveller #oxidisedjewelery #junkjwellery #septumpiercing #junkjewellery #junkjwellerylove #kolkataphotography #kolkatabuzz #kolkatabloggers #bongqueen #bongcollection #bongbomb #bongcrush #kolkatacanvas #igportraitsnepal #igportraits #igcalcuttagram #kolkataasthetic #kolkata_lanes #kolkatabuzz_shoutout #kolkatablogger #calcuttawalks #calcutta_ports #bongcalcutta #callcutta_diaries #forummodel @stories_from_lens @kolkataportraits @kolkata_calcutta_city @kolkatainfluencer @kolkatasillusion_official @dd_kolkata @kolkatar_golpo @kolkatataxi @kolkatastories @kolkataepicurean @kolkata_my_love @kolkatabuzz_shoutout @thekolkatabuzz @tilottomarkhutinati @ig_kolkatascapes @sokolkata @wahhindia @wahhkolkata @ig_kolkataphotoart @ig_calcutta @ig.portraits @ig_world_colors @bong_angels @_bong.queen_ @bong_crush_ @bong.bomb @the_bong_theory_ @bonggirls_the_real_beauty @calcuttacanvas @calcutta_aesthetics@bangalipana @calcutta.ports @calcuttaview @calcutta.apologue @fashion_beauty_glamour @bangali_ana @worldwide_photography_hub @bangaliawesome @the_bongoshundori @calcuttacacophony @calcutta_lens @collabb.in @portraitsofficial @port @portraitamazing@ig_kolkatascapes

A post shared by ajker sampurna (@ajker_sampurna) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें