आजकल हर तरफ एडिशनल ड्रेस का चलन है. जब बात को गरबे की तो क्यों ना इस मौके पर भी कुछ सुंदर और ट्रेडिशनल सा पहना जाए.  इस मौके पर खासकर युवा वर्ग अति उत्साहित दिखता है और अपने परिधानों को बड़े चाव से चुनता हैं.

गरबे बस आने ही वाले हैं, लोग तैयारियों में लग गए हैं. नौ दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल के लिए लोग किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसके अलावा गरबे के समय कुछ विशेष तरह के कपड़ों को पहनने का भी अपना क्रेज रहता है. इसी कारण खासकर युवा अपने आउटफिट्स को बड़े चाव से चुनते हैं. गरबे में ट्रेडिशनल ड्रेस का खूब चलन है. आइए जानते हैं.

 ड्रेसेज को लेकर टिप्स

1- गरबे के मौके पर लड़कियां पीले, लाल रंग की ड्रेसेज या लहंगे पहन सकती हैं. इसके अलावा केप या फ्रंट स्लिट कुर्ती भी पहनी जा सकती है. जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी.

2- यही नहीं एम्ब्राइडरी और जरी बौर्डर वाले हल्के रंग के सूट और दुपट्टे , चमकीले और फूलों के प्रिंट के सूट व स्कर्ट या प्लाजो भी एक उम्दा विकल्प है.

ये भी पढ़ें- गरबे के लिए परफेक्ट हैं दीपिका पादुकोण के ये लुक

3- ट्रेडिशनल चनिया चोली की तो अच्छी खासी पैंठ है ही इन गरबे में. क्योंकि यह ड्रेस पहन कर योग्य आया महिलाएं सहूलियत से  गरबा और डांडिया खेल सकती हैं साथ ही इस ड्रेस को पहनने से वे खूबसूरत तो दिखेंगी ही. इसके अलावा जैकेट की भी गरबे के दौरान धूम रहती है.

4- अब बात करते हैं लड़कों की. इन त्यौहारों के दौरान लड़के कुर्ता पजामा पहनना चाहते हैं .एक तो मौका ही ऐसा होता है सब तरफ पूजा-पाठ और दूसरी तरफ डांडिया और गरबा की धूम. दूसरा यह एक भारतीय परिधान भी है ,जिसकी अपनी अलग पहचान है. इन दिनों लड़कों के ऊपर कुर्ता-पैजामा खूब फबता है और यह काफी आरामदायक भी होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...