बोल्ड सीरीज से नाम और पैसा दोनों कमाए: गहना वशिष्ठ

एकता कपूर की वैब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर गहना वशिष्ठ अपनी बोल्ड वैब सीरीज और बोल्ड बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. कंप्यूटर साइंस की डिगरी हासिल करने वाली गहना शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और उमेश कामत के साथ मिल कर पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में 3 महीने की सजा काट चुकी हैं. इस के अलावा वे कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी लंबे समय तक काम किया है.

गहना के परिवार में सभी शिक्षित हैं. मां डाक्टर हैं तो पिता और 2 भाई इंजीनियर हैं. पोर्न फिल्मों में काम करने के उन पर लगे इलजाम कहां तक सही हैं, इस संबंध में हुई उन से बातचीत के कुछ अंश पेश हैं:

एकता कपूर की वैब सीरीज ‘गंदी बात’ से आप चर्चा में आईं. ऐसे में गंदी बात करने के बाद क्या अच्छी और क्या बुरी बात हुई?

जब मुझे यह सीरीज औफर हुई थी और मैं ने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे यह अच्छी नहीं लगी क्योंकि सीरीज में मेरे एक बुड्ढे आदमी के साथ बोल्ड सीन थे जिन्हें करना मुझे बिलकुल गवारा नहीं था. इसलिए यह वैब सीरीज करने से मैं ने मना कर दिया. बाद में मु?ा से बोला गया कि वे लोग बूढ़े वाला सीन ही निकाल देंगे. फिर भी मैं ने करने से मना कर दिया क्योंकि मैं ने पहले कभी इस तरह का काम नहीं किया था. लेकिन बाद में जब उन्होंने बोला कि अगर मैं ने यह सीरीज नहीं की तो बालाजी वाले मुझे कभी दूसरी बार नहीं बुलाएंगे.

ऐसे में मुझे फिर हां बोलना पड़ा. इस से पहले मैं ने कभी खतरनाक स्मूच सीन नहीं दिए थे. इस वैब सीरीज में मेरे साथ जो हीरो था वह पौराणिक सीरियलों में राक्षस का रोल करता था. उस ने भी कभी ऐसी फिल्म नहीं की थी. लिहाजा हम दोनों के ही पसीने छूट रहे थे. सम?ा नहीं आ रहा था कैसे क्या करें. फिर भी हम ने किसी तरह डाइरैक्टर के कहे अनुसार शौट दे दिए. अच्छी बात यह हुई कि इस सीरीज में मुझे बहुत ज्यादा पसंद किया गया और मैं बहुत फेमस हो गई.

जब आप ने फर्स्ट टाइम बोल्ड शौट दिए तब आप की क्या प्रतिक्रिया थी?

सब से पहले मैं ने ‘गंदी बात’ के लिए ही बोल्ड शौट दिए थे. शुरुआत में तो डर के मारे मेरी हालत खराब थी क्योंकि ऐसे सैक्सी शौट देखने में भले मजा आए लेकिन जब शूट करते हैं तो पता चलता है कि कितना मुश्किल है क्योंकि उस वक्त सिर के ऊपर डाइरैक्टर, असिस्टैंट डाइरेक्टर, मेकअप आर्टिस्ट सभी खड़े होते हैं. डाइरैक्टर चिढ़ कर बोल रहा होता है ठीक से करो, ऐसे करो, क्या बकवास स्मूच कर रहे हो आदिआदि. उस वक्त मन में यही खयाल आया कि जितना हो सकेगा करेंगे. नहीं हुआ तो नहीं करेंगे.

लेकिन बाद में अच्छा यह हुआ कि ‘गंदी बात’ वैब सीरीज बहुत हिट हो गई और वायरल भी, जिस वजह से मैं भी बहुत चर्चित हो गई और मुझे बहुत काम भी मिलने लगा.

कई बार कलाकारों को इंटीमेट सीन करने के दौरान सचमुच प्यार हो जाता है. क्या आप के साथ कभी ऐसा हुआ?

हां ऐसा होता है कई बार शौट देते देते सामने वाला अच्छा लगने लगता है. ऐसे में कई लोग सीरीज करने के बाद भी रिलेशनशिप जारी रख लेते हैं. सैक्सी सीन शूट के दौरान अगर आप को बुरा नहीं लग रहा तो अच्छा जरूर लगता है. जरूरी नहीं है कि आप को सैक्सी सीन करते वक्त सामने वाला पसंद आ ही जाए लेकिन अगर हम किसी ऐसे शख्स के साथ सैक्सी सीन करते हैं जो हमें मन में पसंद है तो कई बार हम भावना में भी बह जाते हैं. ऐसा सब के साथ होता है.

क्या कभी कोई हीरो बोल्ड सीन के दौरान आउट औफ कंट्रोल हुआ?

हीरो सारे आउट औफ कंट्रोल ही हो जाते हैं. हमें उन्हें बताना पड़ता है कि बाबू सामने कैमरा है कंट्रोल में रहो. हीरो को भी पता होता है कि अगर हम आउट औफ कंट्रोल हो कर बेहूदा दिखे तो हमारा बहुत मजाक उड़ेगा इसलिए वे भी कंट्रोल में रहते हैं.

आज आप की इमेज बोल्ड हीरोइन की हो गई है. ऐसे में क्या आप को टाइप्ड होने का डर नहीं है?

नहीं मुझे ऐसा कोई डर नहीं है क्योंकि मेरा मानना है आज के समय में स्टार नहीं कंटैंट बिकता है और आप मानें या न मानें ऐसी फिल्में ज्यादातर लोग देखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि मैं ने बोल्ड सीरीज करके नाम और पैसा दोनों कमाए हैं. बतौर निर्मातानिर्देशक मैं ने कई सारी बोल्ड वैब सीरीज बनाई हैं जिन में मैं ने अब तक 72 ऐक्टर लौंच किए हैं. मुझे अपने काम को ले कर कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैं ने जो भी काम किया है प्रोफैशनली किया है.

आप पर पोर्न फिल्म बनाने का भी इलजाम लगा है जिस के चक्कर में 3 महीने से ज्यादा जेल में भी रहीं. इस बारे में आप क्या कहेंगी?

इस बारे में मैं यही कहूंगी कि न तो मैं ने किसी पोर्न फिल्म में काम किया है और न ही मैं ने कोई पोर्न फिल्म बनाई है. मुझे इस मामले में पूरी तरह फंसाया गया है. मेरे पास मेरी बेगुनाही के पुख्ता सुबूत हैं जिन्हें मैं जब कोर्ट में केस चलेगा तब पेश करूंगी. लिहाजा इस बारे में मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती क्योंकि कोर्ट में केस चल रहा है. मगर मैं इतना जरूर कहूंगी कि मैं ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जो कानून के खिलाफ हो या गलत हो. जहां तक बोल्ड फिल्म बनाने और बोल्ड फिल्म में काम करने की बात है तो वह तो बहुत सारे लोग करते हैं. मैं ने कुछ अलग या गलत नहीं किया.

जेल में रहने के दौरान आप से जुड़े लोगों का व्यवहार आप के साथ कैसा था?

उस दौरान मु?ा से जुड़े सभी लोगों ने मेरा साथ दिया. फिर चाहे वह मेरा डाइरैक्टर दोस्त हो, मेरे दोस्त हों, मेरे परिवार वाले हों या मेरी टीम के लोग हो. अगर मैं अपने परिवार की बात करूं तो क्योंकि उस वक्त मैं जेल में थी सो इतना बड़ा खर्चा करना मेरे बस में था ही नहीं. सुप्रीम कोर्ट की वकील की फीस, बाकी सब खर्चे मेरे परिवार वालों ने ही किए क्योंकि उस दौरान मेरा अकाउंट भी फ्रीज कर दिया गया था और मेरे पास पैसे भी नहीं थे खर्चे के लिए तो उस दौरान मेरे दोस्तों ने मुझे पैसों से हैल्प भी की थी.

यहां तक कि मेरे डाइरैक्टर ने, मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने और दोस्तों ने मिल कर उस वक्त मेरा बर्थडे भी मनाया था. सभी को पता है कि मैं भले गंदी फिल्मों में काम करती हूं, लेकिन मेरी नीयत साफ है. मैं ने हमेशा सब की मदद ही की थी. इसीलिए बुरे वक्त में सब ने मेरा साथ दिया.

आप का लव स्टेटस क्या है?

फिलहाल तो मैं सिंगल हूं और शादी के लिए लड़का ढूंढ़ रही हूं. लेकिन मैं ?ाठ नहीं बोलूंगी मेरे भी अफेयर्स रहे हैं जो टिक नहीं पाए. इन अफेयर्स में एक तो साउथ का बड़ा ऐक्टर था जिस का मैं नाम नहीं लेना चाहूंगी. उस से मेरा अफेयर काफी समय चला. उस दौरान मैं साउथ की फिल्में कर रही थी. मेरा उसी के साथ सैटल होने का इरादा था, लेकिन वह बहुत शराब पीता था इसलिए मैं ने उस के साथ संबंध तोड़ लिए. उस के बाद मुझे और एक लड़के से प्यार हुआ जिस का नाम राम है. वह अच्छा लड़का है.

उस ने मेरा मेरे बुरे वक्त में भी बहुत साथ दिया. लेकिन उस लड़के से भी मेरी शादी नहीं हो पा रही क्योंकि उस के मांबाप नहीं चाहते कि हमारी शादी हो. जैसे ही सही लड़का मिल जाएगा मैं शादी कर के सैटल हो जाऊंगी.

आप ने एकता कपूर के कई सीरियलों में काम किया. एकता कपूर के ‘गंदी बात’ वैब सीरीज से भी आप को लोकप्रियता मिली. तो ऐसी क्या वजह हुई कि अब आप एकता कपूर के किसी भी सीरियल में नहीं हैं?

एकता कपूर ने मुझे ‘लौकअप रियलिटी शो’ के लिए कौल किया था. लौकअप के लिए मेरे सारे टैस्ट जो शो में जाने से पहले होते हैं और औडिशन सबकुछ हुआ. पैसे भी फाइनल किए गए. लंबे समय के लंबे इंतजार के बावजूद उन्होंने मुझे आने के लिए कौल नहीं किया और न ही मुझे न बोला, जिस वजह से मेरा काफी समय खराब हो गया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें