नही रहे Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के नट्टू काका, 77 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

साल 2020 से लेकर 2021 तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबरों का सिलसिला जारी है. बीते साल अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले टीवी के मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक का निधन हो गया, जिसके चलते फैंस सदमें में हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

निर्माता ने दी जानकारी

दरअसल, एक्टर घनश्याम नायक 77 साल की उम्र में कैंसर से बीमार थे, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई वहीं बीते दिन उनका निधन हो गया. इस खबर की जानकारी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, ‘हमारे प्यारे नट्टू काका, हमारे साथ नहीं रहे. परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दे और परम शांति दे. उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे.नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते.’ ट्विट होते ही नट्टू काका के फैंस काफी दुखी नजर आए, जिसका सोशलमीडिया पर उनके लिए शेयर किए गए पोस्ट से लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Imlie बनेगी आदित्य के बच्चे की मां, मालिनी को लगेगा झटका

टीम ने दी श्रद्धांजलि

नट्टू काका यानी घनश्याम नायक के निधन की खबर मिलते ही जहां फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी तो वहीं सीरियल के सितारे यानी बबीता जी ने भी सोशलमीडिया पर उनके लिए एक पोस्ट शेयर किया. वहीं  शो का अटूट हिस्सा रहीं दया भाभी यानी दिशा वकानी ने भी सोशल मीडिया के जरिए घनश्याम नायक को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा – ‘आप हमेशा याद आएंगे नट्टू काका, ओम शांति.’

मरते दम तक एक्टिंग से जुड़े रहना चाहते थे नट्टू काका

बीते दिनों एक इंटरव्यू में नट्टू काका यानी घनश्याम नायक ने अपनी कैंसर से लड़ने की जर्नी बताते हुए कहा था कि वह मरते वक्त मेकअप लगाकर जाना चाहते हैं, जिससे उनका एक्टिंग से प्यार साफ नजर आता है. सीरियल में उनके रोल को फैंस काफी पसंद करते हैं. वहीं जेठालाल संग उनकी कैमेस्ट्री के फैंस दिवाने हैं, जिसके चलते सोशलमीडिया पर अक्सर दोनों की वीडियो वायरल होती रहती है.

ये भी पढ़ें- अनुज को होगा Anupama से दिल की बात ना कहने का पछतावा, करेगा ये फैसला

कैंसर से जूझ रहे हैं ‘Taarak Mehta…’  के ‘नट्टू काका’, पढ़ें खबर

सब टीवी का कौमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फैंस के दिलों में सालों से जगह बनाकर बैठा है. वहीं टीआरपी चार्ट्स में भी वह अपनी जगह बनाए हुए हैं. वहीं शो के सितारे अपने औनस्क्रीन किरदार के चलते घर-घर में फेमस है. हालांकि इस शो का एक किरदार मुश्किलों से जूझ रहे हैं, जिसके बारे में फैंस बेखबर हैं. दरअसल, नट्टू काका के रोल में नजर आने वाले एक्टर घनश्याम नायक कैंसर से जूझ रहे हैं, जिसकी जानकारी उनके बेटे ने शेयर की है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अप्रैल में पता चला था कैंसर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सालों से नट्टू काका का किरदार निभा रहे एक्टर घनश्याम नायक को कैंसर से जूझ रहे हैं, जिसका उन्हें अप्रैल में पता चला और अब वह इलाज करवा रहे हैं. वहीं अपने पिताघनश्याम नायक की गंभीर बीमारी के बारे में उनके बेटे ने फैंस से जानकारी शेयर की है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ से Cold War की खबरों पर Sudhanshu Pandey ने कही ये बात

जारी है इलाज

घनश्याम नायक के बेटे ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘मेरे पिता को लगभग 3 महीने पहले गले में दिक्कत हुई, जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ. अप्रैल के महीने में हमने उनकी पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग कराई जिसके बाद पता चला कि उन्हें कैंसर है, जिसके तुरंत बाद उनका इलाज शुरु किया गया है. वहीं घनश्याम नायक ने भी अपनी बीमारी के चलते बताया है कि उनकी कीमोथेरेपी लगातार चल रही है, जिस कारण वो पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं. नट्टू काका यानी घनश्याम नायक का कहना है कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर दोबारा काम शुरू करना चाहते हैं. वहीं डॉक्टर्स ने उन्हें काम करने की इजाजत देते हुए कहा है कि कीमोथेरेपी की वजह से शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

बता दें, बीते दिनों शो की बबीता जी भी सुर्खियों में थी, जिसका कारण उनका एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना था. वहीं इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी की गई थी. हालांकि कोर्ट से उन्हें इस मामले में राहत मिली है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें