बौलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस करीना कपूर खान ट्रेडिशनल ड्रेस में हों या फिर वेस्टर्न आउटफिट में उनका ड्रेसिंग सेंस खास होता है. इन दिनों वह अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए करीना ने एक खास साड़ी पहनी है. उनकी साड़ी वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
हाल ही में करीना ने अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन में एक खास तरह की साड़ी पहनीं जिस पर उनका निक नेम बेबो लिखा हुआ था. करीना की इस ‘बेबो’ साड़ी वाली तस्वीरों ने धमाल मचाया हुआ है. वह इस साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. करीना ने बेबो साड़ी में अपना फोटोशूट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शेयर करते ही उन्हें अपने फैंस के ढेरो लाइक्स और कमेंट्स मिलने लगे. इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में करीने ने ऑफ व्हाइट और हल्के पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनी है. जिस पर उनका निक नेम बेबो लिखा हुआ है. उन्होंने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है. जिसमें वह बिंदास और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. हेयर स्टाइल में करीना ने बालों की चोटी बना रखी है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ‘कार्तिक’ ने किया ‘वेदिका’ को प्रपोज, क्या करेगी ‘नायरा’
करीना के लुक की बात करें तो उन्होंने Picchika कलेक्शन से खूबसूरत ओरगेजा फ्लोरल साड़ी पहनी. जिसमें उनका नाम बेबो लिखा हुआ था. इस लुक के साथ करीना से अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के कलेक्शन की खूबसूरत ईयररिंग्स पहनी. खूबसूरत लुक के लिए मिनिमल मेकअप किया हुआ है, लाइट ब्राउन लिप्स शेड्स, , स्मोकी आइज और खूबसूरत हेयर स्टाइल उनकी खूबसूरती को और निखार रही है . करीना को स्टाइल उनकी सबसे अच्छी दोस्त और स्टाइलिश रिया कपूर ने दी है. वहीं मेकअप शालीन मनचंदा ने किया है.
View this post on Instagram
????❤❤?? #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #saraalikhan #taimuralikhan ?
करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज की बात करें तो इस फिल्म में करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार , दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म इसी महीने की 27 तारीख को रिलीज हो रही है. राज मेहता के डायरेक्शन में बनीं यह फिल्म ‘IVF’ के टॉपिक पर आधारित है. इसके अलावा करीना आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चढ्डा’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इमरान खान और राधिका मदान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी और विद्या महासंगम: सलमान के साथ एक्सपीरियंस को शेयर करते दिखे शो के सितारे