Govinda की बेइज्जती करने वाले बड़े निर्माता को जब धर्मेंद्र ने डांट कर दौड़ाया….

Govinda : एक इंसान चाहे कितना ही कामयाब हो जाए लेकिन वह उस इंसान को कभी नहीं भूलता जिसकी उसने बुरे वक्त में मदद की हो, ऐसा ही कुछ गोविंदा के साथ भी हुआ था , जो वह आज तक नहीं भूल पाए हैं. उस दौरान उनकी मदद करने वाले वह शख्स कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र अर्थात धरम पाजी थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने अपने संघर्ष भरे दिनों को याद करते हुए एक वाकया बताया, जिसके अनुसार धर्मेंद्र गोविंदा के लिए उसे दौरान किसी फरिश्ते से कम नहीं थे.

गोविंदा के अनुसार बात उन दिनों की है जब मैं गरीबी से उठकर फिल्मों में काम करने आया था और एक बड़े प्रोड्यूसर की फिल्म कर रहा था क्योंकि उस दौरान मैं स्ट्रगलर था इसलिए हर कोई मुझ पर जोर आजमाने की कोशिश करता रहता था. उस वक्त मैं ज्यादा कुछ बोलता भी नहीं था क्योंकि अपनी गरज थी, ईसी के चलते एक बड़ा निर्माता उस दौरान जिसकी मैं फिल्म कर रहा था, वह बारबार आकर मेरी बेइज्जती कर रहा था, यानी कि उस दिन वह निर्माता मेरी बेइज्जती करने का एक मौका भी नहीं छोड़ रहा था क्योंकि उसे पता था कि मैं नया हूं इसलिए क्या ही बोल पाऊंगा.

क्योंकि वह बड़ा निर्माता था इसलिए मैं चुपचाप सब कुछ सुन रहा था, तभी दूर से एक आवाज आई, ए ए…. गोविंद को कुछ बोला तो तेरी जबान खींच लूंगा, अगर तूने गोविंदा की तरफ देखा भी तो तेरी आंखे निकाल लूंगा ,यह आवाज इतनी बुलंद और भारी भरकम थी कि वह निर्माता डर के मारे वहां से भाग खड़ा हुआ.

बाद में जब मैंने उस आवाज वाले इंसान को देखा तो देखता ही रह गया क्योंकि वह कोई और नहीं धर्मेंद्र पाजी थे. जिनका मैं बचपन से फैन हूं. धर्म पाजी बाद में मेरे पास आए और बोले बेटा तू चिंता मत कर मैं तेरे साथ हूँ , आज जो तू झेल रहा है. वह मैं भी अपनी शुरुआती दिनों में झेल चुका हूं .

उस दौरान धरम पाजी की सहानुभूति से बड़ी बातें मेरे दिल को छू गई और मेरी आंखों से आंसू आने लगे . उनका वह प्यार भरा अंदाज मैं आज तक नहीं भूल पाया हूं. धरम पाजी बहुत प्यारे हैं , इसीलिए सब उनको बहुत प्यार करते हैं.

Govinda की पत्नी सुनीता आहूजा 57 साल की उम्र में इस शो से करेंगी अभिनय करियर की शुरुआत

Govinda : बौलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ साए की तरह हमेशा चिपकी रहने वाली उनकी पत्नी सुनीता आहूजा 57 साल की उम्र में कुछ नया करने के मूड में है. गोविंदा जहां हीरो नंबर वन है वहीं उनकी बीवी सुनीता आहूजा बीवी नंबर वन है, जिनके इशारों पर सिर्फ पूरा घर ही नहीं बल्कि उनके पति गोविंदा भी नाचते हैं. लेकिन इतनी सख्त बीवी होने के बावजूद हाल ही में गोविंदा का अपने से आधी उम्र की हीरोइन के साथ चक्कर चल गया, जिसके बाद गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें जोर पकड़ने लगीं, लेकिन इन्हीं खबरों के बीच एक और खबर सामने आ रही है वह ये है कि सुनीता आहूजा को टीवी पर आने का शौक चढ़ गया है.

सुनीता के अनुसार, अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं इसलिए वह कुछ भी करने के लिए आजाद है.खबरों के अनुसार इसी आजादी के चक्कर में सुनीता फिल्मी पार्टी के दौरान शराब की पूरी एक बोतल एक बार में गटक जाती है और नाचने के मामले में गोविंद को भी पीछे छोड़ देती हैं. इन सब बातों के अलावा सुनीता को लाइमलाइट में आने का शौक भी पैदा हो गया है.  अपनी इस इच्छा को सुनीता आहूजा ने अपनी इंटरव्यू के दौरान भी जाहिर किया है. जिसके चलते बेधड़क और बिंदास बात करने की वजह से एक पौपुलर रियलिटी शो सुनीता आहूजा को औफर हुआ है जिसके बाद वह टीवी पर नजर आ सकती है .

खबरों के अनुसार गोविंदा की पत्नी सुनीता से लोकप्रिय रियलिटी शो फ़ेब्युलस लाइव्स वर्सेस बौलीवुड वाइव्स के अगले सीजन के लिए जोरों शोरों से बातचीत चल रही है. सूत्रों का दावा है कि सुनीता आहूजा को द फेब्यूल्स हाउस वाइव्स के अगले सीजन के लिए अनुबंध किया जा रहा है. क्योंकि सुनीता की पर्सनली बहुत फैन फौलोइंग है और वह हीरोज की बीवियों में प्रसिद्ध बीवी के रूप में जानी जाती हैं और हमेशा चर्चा में रहती है. शायद इसीलिए सुनीता आहूजा को द फ़ेबूलस हाउसवाइफ के लिए चुना गया है. कहीं सुनीता अपने भांजे कृष्णा की पत्नी कश्मीरा की लोकप्रियता को देखकर तो कही अभिनय के मैदान में नहीं उतर रही हैं. क्योंकि कश्मीरा से सुनीता को खास एटीट्यूड प्रौब्लम है .

जब Govinda के प्यार में मिनिस्टर की बेटी ऐक्टर के घर नौकरानी बनकर पहुंची…

Govinda : कहते हैं प्यार की कोई परिभाषा नहीं होती जब वह किसी से होता है तो सब कुछ भूल कर सारी हदें पार कर जाता है, क्योंकि प्यार में समर्पित उस इंसान को सिर्फ उस वक्त अपना प्यार और उसे पाने का लक्ष्य ही दिखाई देता है. प्यार प्रेमी प्रेमिका का हो या सुपरस्टार और उसके प्रशंसक का हो. वह होता है पागलपन की हद तक . ऐसा ही कुछ लाखों दिलों की धड़कन कहलाने वाले सुपरस्टार गोविंदा के साथ भी हुआ जब उनकी एक फैन गोविंदा के घर नौकरानी बन कर पहुंच गई .

90 के दशक में गोविंदा इतने प्रसिद्ध हो गए थे कि उनके फैन सब कुछ भूल कर अपने पसंदीदा हीरो को पाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार थे. ऐसा ही कुछ 90s के दौरान जब बौलीवुड के हिट हीरो ,हीरो नंबर वन गोविंदा के साथ हुआ जब उनकी एक प्रशंसक गोविंदा के घर नौकरानी बनकर पहुंच गई, गोविंदा की पत्नी सुनीता के अनुसार जब काम मांगने के लिए आई नौकरानी को हमने गिड़गिड़ाते देखा तो हमें उस पर बहुत दया आई क्योंकि वह काम मांगने के लिए बहुत विनती कर रही थी. लेकिन साथ ही थोड़ा शक भी हुआ क्योंकि वह किसी भी एंगल से नौकरानी नहीं दिख रही थी, फिर भी उसकी बहुत विनती करने पर हमने उसको अपने घर में काम पर रख लिया. लेकिन बाद में वह नौकरानी और शक के दायरे में आ गई जबकि वह देर रात तक मेरे पति गोविंदा का इंतजार करती थी , जब तक वह घर पर नहीं आ जाते थे यह नौकरानी सोती नहीं थी.

मैंने यह बात जब चीची यानी की गोविंद को बताई तो उन्होंने उस लड़की को लेकर छान बीन की. जिसके बाद पता चला कि वह किसी मिनिस्टर की बेटी है और गोविंद से प्यार करने की वजह से वह हमारे घर में नौकरानी बनकर आई है. उसके बाद हमने उसके घर वालों को कांटेक्ट किया और उनकी बेटी के बारे में बताया तो वह तुरंत अपनी बेटी को लेने पहुंच गए. जब हमारे घर के पास आकर कई गाड़ियां रुकी तब पता चला कि वह मिनिस्टर की बेटी है. उस लड़की के घर वाले किसी तरह उसको समझा बुझाकर घर वापस ले गए और हमने राहत की सास ली.

Govinda की बेटी टीना अहूजा ने कृष्णा अभिषेक को लेकर कहा, ‘टौक्सिक रिश्ता 7 साल बाद…’

ऐक्टर गोविंदा ( Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच चल रही अनबन की खबरें काफी पहले से आ रही है. हाल ही में गोविंदा और कृष्णा को एकसाथ शो में देखा गया था. इस दौरान दोनों ने ये भी दावा किया कि अब उनके बीच किसी भी तरह का पारिवारिक मतभेद नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब गोविंदा को गोली लगी थी, 7 साल बाद कृष्णा अभिषेक उनसे मिलने गए थे. इतने सालों बाद इस तरह दोनों मामा भांजे की मुलाकात हुई.अब इसी बीच गोविंदा की बेटी टीना अहूजा ने अपने कजिन ब्रदर कृष्णा अभिषेक को लेकर बड़ी बात कही हैं. टीना ने बताया है कि बीते 7 सालों से गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच किस तरह के तकरार देखने को मिले हैं.

टीना अहूजा फैमिली ड्रामे से रहती हैं दूर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीना अहूजा ने गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के झगड़े का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों के बीच की लड़ाई काफी टौक्सिक थी. मैं कुछ बोलूंगी तो फिर विवाद हो जाएगा. कृष्णा अभिषेक से मेरे परिवार का झगड़ा 7 सालों तक चला है. मैं तो इस ड्रामे से खुद को दूर रखना ही पसंद करती हूं.

हर कोई अपनी जिंदगी में खुश है

टीना ने आगे कहा कि मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं. ये सब बातें अब पुरानी हो गई है. हमें अतीत के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. मुझे लगता है कि इन बातों को अब भुलाने का समय आ गया है. मैं अपने कजिन से मिली. उसकी तरफ से मुझे सब कुछ ठीक लगा. हर कोई अपनी जिंदगी में खुश है. मैं भी अपने काम में लगी हुई हूं. हमें जिंदगी से और क्या ही चाहिए.

सुनीता अकसर कश्मीरा शाह को देती थी ताना

एक समय था जब इन दोनों परिवार के बीच इतना झगड़ा बढ़ गया था कि कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने सरेआम गोविंदा के परिवार की बेइज्जती करनी शुरू कर दी थी. तो दूसरी तरफ गोविंदा की पत्नी सुनीता भी अकसर कश्मीरा शाह को ताना देती रहती थी.

ऐक्टर Govinda के पैर में लगी गोली, रिवौल्वर साफ करते समय हुआ ये हादसा

Govinda: बौलीवुड एक्टर गोविंदा के फैंस के लिए हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा के घुटने में गोली लग गई है और ये गोली एक्टर को अपने ही रिवौल्वर से लगी है. जानकारी के अनुसार, ये हादसा तब हुआ, जब गोविंदा अपनी रिवौल्वर साफ कर रहे थे और गलती से गोली चल गई, जो घुटने में जाकर लगी. यह घटना आज ही यानी मंगलवार की सुबह 4.45 की है.

GS-web-banner

मुंबई के इस अस्पताल में भर्ती हैं गोविंदा

 

खबरों के अनुसार, ऐक्टर आईसीयू में भर्ती है. गोविंदा की हालत में अब सुधार होने की खबर है. गोविंदा Criti Care अस्पताल में भर्ती है, वहां से अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

अभिनेता के मैनेजर ने  जारी किया बयान

गोविंदा के मैनेजर ने इस घटना के बारे में अपडेट दिया. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के मैनेजर शशि सिन्हा ने बयान जारी कर बताया कि एक्टर कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे और वह सूटकेस में जब अपनी लाइसेंसी रिवौल्वर रख रहे थे तभी उनके हाथ से रिवौल्वर नीचे गिर गई और गोली चल गई और सीधा उनके पैर पर लगी. हालांकि डौक्टर ने उनके पैर से गोली निकाल दी है. गोविंदा की बेटी अभी हौस्पिटल में उनके साथ मौजूद हैं. एक्टर को दो दिनों तक हौस्पिटल में औब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

जब ये घटना हुई तो पत्नी नहीं थीं मुंबई

रिपोर्ट के मुताबिक जब यह घटना हुआ तो, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मुंबई में नहीं थी. गोविंदा के वर्क फ्रंट की बात करे, तो वह लंबे समय से फिल्मों से दूर है. एक्टर रियलिटी शोज का हिस्सा बनते हैं और कंटेस्टेंट्स का उत्साह बढ़ाते हैं. अभिनेता की पत्नी सुनीता आहूजा भी चर्चे में रहती हैं और उनका बेबाक अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता है.

पौडकास्ट के दौरान सुनिता आहूजा कहीं ये बात

सुनीता आहूजा ने कुछ दिनोंं पहले ही एक पौडकास्ट में अपनी शादी के बारे में जिक्र किया था.  उन्होंने कुछ पाबंदियों के बारे में बताया, जिनका उन्हें सामना करना पड़ा.  उन्होंने बताया कि वह मुंबई के समृद्ध पाली हिल में पलीबढ़ी थीं, जबकि गोविंदा विरार से थे. यह एक ऐसा अंतर था जिससे उन्हें शुरू में जूझना पड़ा. सुनीता ने आगे ये भी बताया कि जब टीना का जन्म हुआ था, तब गोविंदा उनके पास नहीं थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें