Winter Special: फायदे हैंड और फुट मास्क के

क्याआप जानते हैं कि अकसर लोग आप की उम्र का अंदाजा न सिर्फ आप के चेहरे को देख कर लगाते हैं, बल्कि आप के हाथों को देख कर भी लगा लेते हैं? चेहरे की तरह हाथों में पड़ी ?ार्रियां और फटी एडि़यां न तो दिखने में अच्छी लगती हैं और साथ ही इन से लोग आप की उम्र का भी अंदाजा लगा लेते हैं.

ऐसे में अगर आप यह सोच रही हैं कि बस महीने, 2 महीने में आप ने मैनीक्योर, पैडीक्योर करवा लिया और आप के हाथपैर चमक उठेंगे तो यह आप की भूल है क्योंकि यह प्रोसैस आप के हाथपैरों को ऐक्सफौलिएट करने में मदद करता है तो वहीं हैंड ऐंड फुट मास्क स्किन को ऐक्सफौलिएट करने के साथसाथ डीप हाइड्रेट करने में भी मदद करता है, साथ ही इस से कोशिकाओं में फिर से नई जान आ जाती है और स्किन सौफ्ट, स्मूद बनने के साथसाथ वैल ग्रूम्ड भी नजर आती है और यही तो हर महिला की चाह होती है.

आइए, जानते हैं कि आप किस तरह के मास्क का चयन कर के अपने चेहरे की तरह ही अपने हाथपैरों की सुंदरता भी बढ़ा सकती हैं:

लीडर्स फुट पीलिंग मास्क: चाहे आप विंटर्स में घर में अपने पैरों को सौक्स से कवर कर के रखें या फिर आप का ज्यादा बाहर निकलना हो, ठंडी व शुष्क हवाएं आप के पैरों की नमी को चुरा कर उन्हें रूखा व बेजान बना देती हैं या फिर बदलता हुआ मौसम इन का हाल खराब कर देता है. ऐसे में फुट पीलिंग मास्क आप के पैरों की स्किन को सुपर सौफ्ट बनाने का काम करता है.

असल में इस में है लैक्टिक और ग्लाइकोलिक ऐसिड, जो डैड स्किन को रिमूव करने के साथसाथ पैरों को क्लीन व क्लीयर बनाने का भी काम करता है. इस से धीरेधीरे पैरों की ड्राइनैस भी दूर होने लगती है.

लीडर्स हैंड मौइस्चराइजिंग मास्क: कोमलकोमल हैंड्स किसे पसंद नहीं होते, लेकिन कई बार केयर के अभाव में तो कई बार मौसम की मार के कारण हाथ रफ होने के साथसाथ कई बार हाथों की स्किन भी निकलने लगती है, जिस की अगर समय रहते केयर न की जाए तो हाथ दिखने में तो काफी खराब नजर आते ही हैं, साथ ही कई बार स्किन निकलने के कारण काफी दर्द भी होता है.

ऐसे में जरूरत है हैंड मौइस्चराइजिंग मास्क की, जो स्किन में जा कर उसे डीपली हाइड्रेट व मौइस्चराइज करने का काम करता है क्योंकि इस में है शिया बटर, और्गन औयल, कोको बटर, मैंगो सीड ऐक्सट्रैक्ट जैसे इनग्रीडिऐंट्स, जो स्किन को नरिश करने का काम करते हैं. तो फिर ट्राई करने में सोचना क्यों.

इनिसफ्री स्पैशल केयर हैंड ऐंड फुट मास्क: स्पैशल केयर हैंड मास्क आप के हाथों की स्किन को मौइस्चराइज व नरिश कर के उन्हें हैल्दी बनाने का काम करता है क्योंकि सिर्फ हाथों पर क्रीम लगाने से काम नहीं चलता या फिर नेल्स को रंगने भर से हाथ खूबसूरत नहीं लगते हैं, इस के लिए हैंड मास्क की जरूरत होती ही है. ऐसे में हर्बल ग्रीन कौंप्लैक्स ऐक्सट्रैक्ट के साथ 7 नैचुरल हर्बल ऐक्सट्रैक्ट हाथों की स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाने के साथसाथ उन्हें सौफ्ट और खूबसूरत बनाने में भी मदद करते हैं.

टोनीमोली फुट मास्क: आप ने पार्टी में जाने के लिए खूबसूरत सी ड्रैस के साथ खूबसूरत से सैंडल तो खरीद ली हैं, जो आप पर काफी प्रीटी लगेंगे, लेकिन आप के पैर बिलकुल भी प्रीटी नहीं हैं, जिस कारण किसी भी तरह के सैंडलों का उन पर जंचना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में टोनीमोली शाइनी फुट मास्क, सुपर स्मूद बनाने के साथसाथ उन्हें प्रीटी लुक देने का भी काम करेगा क्योंकि इस में है सैलिसिलिक ऐसिड, ग्लाइकोलिक ऐसिड, लैवेंडर, और्गन औयल व पिपरमिंट जैसे इनग्रीडिऐंट्स, जो पैरों की स्किन को ऐक्सफौलिएट करने के साथसाथ उन्हें स्मूद बनाने का भी काम करता है. तो आज ही ट्राई करें इस फुट मास्क को.

अविनो रिपेयरिंग हैंड मास्क: अगर आप भी अपने हाथों को सौफ्टसौफ्ट बनाना चाहती हैं या फिर चाहती हैं कि जब भी कोई आप के हाथों को टच करे तो उसे सौफ्ट फील हो, तो आप ट्राई करें रिपेयरिंग हैंड मास्क. यह इन दिनों काफी डिमांड में होने के साथसाथ इस का रिजल्ट भी काफी अच्छा है क्योंकि इस में है शिया बटर और प्रीबायोटिक ओट्स की खूबियां. प्रीबायोटिक ओट्स जहां डैमेज स्किन को हील करने में मदद करने के साथसाथ हार्श मौसम से स्किन को बचाने का काम भी करता है, वहीं शिया बटर स्किन की सूजन को कम करने के साथसाथ उसे सौफ्ट व स्मूद बनाने में मदद करता है, साथ ही यह पैराबिन और फ्रैगरैंस फ्री होने के साथ इजी टू यूज भी है.

फेस शौप का फुट पीलिंग मास्क: यह पैरों के लिए नैचुरल डिटौक्स का काम तो करता ही है, साथ ही आप के पैरों को इतना सौफ्ट भी बना देता है कि आप को न सिर्फ उन्हें देखना अच्छा लगता है, बल्कि जब आप उन्हें टच करती हैं तो आप को अपने पैर बिलकुल बेबी जैसे सौफ्ट फील होते हैं. यही तो आप को चाहिए. असल में इस में है प्लांट डिराइव्ड इनग्रीडिऐंट्स और पाइन लीफ ऐक्सट्रैक्ट, जो डैड स्किन को रिमूव करने का काम करता है, जिस से स्किन में फिर से नई जान आ जाती है.

हाथों की देखभाल के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

क्या आप भी अपने हाथों पर पूरा-पूरा ध्यान देती हैं, फिर भी वे सुंदर नजर नहीं आते? ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें सही देखभाल की आवश्यकता है. अब चूंकि सर्दी पड़ रही है इसलिए भी तो हाथों का बारबार रूखा होना स्वाभाविक है. ऐसा हाथों में कम औयल ग्लैंड्स होने के कारण होता है. कपड़े और बरतन धोते-धोते हाथों की स्थिति काफी खराब नजर आने लगती है. ऐसे में जरूरत है कि हाथों को नियमित तौर पर ऐक्सफोलिएट और मौइश्चराइज किया जाए. हाथों पर लगाने के लिए बहुत से पैक आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं.

1. लाइम सौफ्टनर

1 बड़ा चम्मच नीबू का रस, 1 छोटा चम्मच चीनी और थोड़ा पानी मिला कर पेस्ट बना लें. इस मिक्सचर को हाथों पर 5 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें. फिर हाथों को गरम पानी से साफ कर के सुखा लें.

2. शुगर ऐक्सफोलिएट

वैजिटेबल/सनफ्लावर/बेबी या औलिव औयल के 2 बड़े चम्मच के साथ 3 बड़े चम्मच चीनी मिला कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने हाथों पर 3-4 मिनट तक रगड़ती रहें. फिर गरम पानी से धो कर सुखा लें.

3. हनी एग सौफ्टनर

एक बाउल में थोड़ा सा शहद, अंडे का सफेद हिस्सा, 1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच बार्ली पाउडर लें. सब को अच्छी तरह मिला कर हाथों पर लगाएं. कुछ मिनट तक हाथों पर लगा रहने के बाद पानी से साफ कर लें.

4. टोमैटो लाइम सौफ्टनर

यदि आप के हाथ बेहद रूखे हैं, तो 1 नीबू और 1 टमाटर का जूस निकाल कर अच्छी तरह मिला लें. फिर 2-3 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और इस पेस्ट से हाथों का मसाज करें. 4-5 मिनट के बाद गरम पानी से साफ कर लें.

5. नेल सौफ्टनर

औलिव आयल से नाखूनों की मसाज करें. इस के बाद गरम पानी में डुबाएं. इस से रक्तसंचार भी सुचारु रहता है और नाखून भी साफ व स्वस्थ रहते हैं.

6. नरिशिंग क्रीम

1/3 कप ग्लिसरीन और 2/3 कप गुलाबजल को मिला लें. इसे बोतल में भर कर फ्रिज में रख दें. जब भी हाथ रूखे लगें तो इस से हाथों की मसाज कर लें.

7. क्यूटिकल सौफ्टनर

औलिव औयल को गरम कर के क्यूटिकल्स पर लगाएं, लेकिन स्नान के बाद. क्यूटिकल्स पर मसाज करते हुए उंगली की टिप से उन्हें पीछे धकेलें.

महिलाओं के लिए ही नहीं पुरुषों के लिए भी जरूरी है हाथों की देखभाल

अगर आपको लगता है कि केवल महिलाओं के लिए साफ और अच्छी तरह से स्वच्छ हाथ जरूरी होता है तो आप गलत हैं. दरअसल महिलाओं की तरह पुरुषों  को भी अपने हाथों पर समान रूप से ध्यान देना चाहिए. केएआई इंडिया इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश यू पांड्या कहते हैं कि हमारे हाथ में स्किन के प्रत्येक वर्ग सेंटीमीटर पर 1,500 बैक्टीरिया रहते हैं.

इससे आप आसानी से अनुमान लगा सकते हैं कि यह हमारे शरीर को कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं. वैसे भी भारत में हाथ से खाने की प्रथा है  और नाखूनों के नीचे की जगह में कीटाणु जम जाते हैं. इसलिए हाथ की साफ़-सफाई बहुत जरूरी हो जाती है. ताकि खाते समय ये कीटाणु आपके पेट के अंदर जाकर बीमार न करें.

इसके अलावा साफ और स्वच्छ  हाथ रोजमर्रा की जिंदगी की गतिविधियों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं. इसलिए भले ही आप स्त्री हो या पुरुष, हाथों को धोना महत्वपूर्ण या हाथों को नियमित अंतराल पर सेनेटाइज करना भी जरूरी है. अपने हाथों को साफ़-सुथरा रखने के लिए आपको सैलून जाने की जरुरत नहीं है. कुछ आसान और पूरी तरह से करने योग्य टिप्स मदद से आप अपने घर पर ही हाथों की बेहतर देखभाल कर सकते हैं. नीचे कुछ टिप्स बताये जा रहे हैं-

हार्श साबुन से हाथ न धोएं:

जिस साबुन से आप अपने हाथ धो रहे हो उसके बारे में जरूर जानकारी रखें. आपके साबुन में एलोवेरा या शिया बटर जैसे मॉइस्चराइजिंग तत्व हो सकते हैं. आप अपने हाथों को सामान्य पानी से धोएं क्योंकि गर्म पानी आपके हाथ की स्किन को ड्राई और पपड़ीदार बना सकता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं ब्राइडल मेकअप की बारीकियां

अपने नाखूनों को नियमित रूप से काटें:

अपने नाखूनों को काटने के लिए अपने पर्सनल नेल क्लिपर का इस्तेमाल करें. अपने नाखूनों को बराबर हिस्से से काटें. अपने नेल केयर क्लिपर को कभी भी किसी से शेयर न करें क्योंकि इससे नाख़ून के रोगाणु अन्य लोगों में फ़ैल सकते हैं.  कोनों और नाखून के नीचे छिपे कीटाणुओं को हटाने के लिए ग्रिम रिमूवर का उपयोग करें.

अच्छी क्वालिटी वाला नेल क्लिपर इस्तेमाल करें:

जंग लगे या क्रोमियम कोटेड नेल क्लिपर का उपयोग न करें क्योंकि यह स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है और इससे खतरनाक जीवाणु संक्रमण हो सकता है.

नाखून न चबाएं:

कभी-कभी चिंता या बहुत ज्यादा ऊब जाने के कारण हम अपने नाखून चबाने लगते हैं. यह आदत बहुत ही गन्दी होती है, इससे आपके नाखून खुरदुरे और बदसूरत हो जाते है. कभी-कभी हमारे नाखूनों की अशुद्ध सिलवटें वायरल, बैक्टीरियल या फंगल संक्रमण को जन्म देती हैं, जिससे जब नाख़ून को चबाते हैं तो हम बीमार हो सकते हैं.

अपने हाथों को एक्सफोलिएट करें:

जिस तरह से आप अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करते हैं, ठीक वही प्रक्रिया आपको अपने हाथो पर भी अपनानी चाहिए. यह रूखी स्किन को हटाने और हाथों को मुलायम रखने में मदद करता है. आप ब्राउन शुगर और जैतून के तेल का उपयोग करके स्क्रब कर सकते हैं या घर पर बना सकते हैं. स्क्रब करने के बाद आपको अपने हाथों पर मॉइस्चराइजर से मसाज करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- इन 10 ब्यूटी मिस्टेक्स के ये हैं स्मार्ट सौल्यूशंस

अपने नाखूनों को उपकरण न बनायें:

ऐसा देखा गया है कि हम लोग कभी-कभी अपने नाखूनों से ही कोई चीज खींचते या खोलते हैं इसलिए यह ध्यान रखें कि ऐसा बिल्कुल न करें अपने नाख़ूनो को अपना गहना समझें. कभी भी खुली चीजों जैसे कि पॉप कैन, रिंग से चाबियां निकालना, पत्र खोलना या लेबल को स्क्रैप करना आदि के लिए नाखून का इस्तेमाल  न करें. इससे नाखून टूट जाता हैं, जिससे आपके हाथ गंदे दिखने लगते हैं.

नाखून या क्यूटिकल्स इन्फ्लेमेशन (छल्ली की सूजन) या लाली होने पर सावधान हो जाएं:

अगर इन्फेक्शन का कोई लक्षण दिखता है तो जितनी जल्दी हो सके एक एंटीफंगल या एंटीबैक्टीरियल मरहम से स्किन को साफ़ करें. किसी अनुभवी स्किन विशेषज्ञ द्वारा नाखून में कोई भी बदलाव होने पर जांच कराएं.

कोरोना काल में कैसे करें हाथों की देखभाल

लौकडाउन के दौरान घर का काम करते हुए हाथों और पैरों का इस्तेमाल सब से ज्यादा होता है. आजकल हमें ऐसे कई तरह के काम करने पड़ रहे हैं जो हाथों की त्वचा को सीधा नुकसान पहुंचाते हैं. जैसे कपड़े धोते समय तरहतरह के डिटर्जेंट का उपयोग करना पड़ता है. उन में केमिकल्स कंपोनेंट काफी हाई होता है. यही नहीं कपड़े धोते समय कभी गर्म तो कभी ठंडे पानी का इस्तेमाल होता है. यह सब हमारे हाथों के लिए काफी परेशानी पैदा करते हैं. त्वचा पर रैशेज या फिर इरिटेशन हो जाती है.

इसी तरह बर्तन धोते समय भी हम कई बार जूना, हार्ड स्पंज वाले स्क्रबर या ब्रश का प्रयोग करते हैं. बर्तन की सफाई के लिए लिक्विड सोप या गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. इस से नाखूनों के साथसाथ हथेलियों की आगे और पीछे की त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.

झाड़ूपोछा लगाते समय भी कई मसल्स ऐसे होते हैं जिन पर खास जोर पड़ता है. कुछ खास मूवमेंट्स ऐसे होते हैं जिन से हाथों की पर त्वचा ज्यादा प्रभावित हो सकती है. सब्जियां काटते समय जैसे, मूली कद्दूकस करने के बाद कुछ लोगों को हाथों में इरिटेशन जलन या खुजली की समस्या हो सकती है. इसी तरह किसी को प्याज काटने से तो किसी को करैला या कटहल काटने से भी प्रॉब्लम होती है.

यही नहीं इस कोरोना काल में बारबार साबुन या हैंड वाश से हाथ धोने के कारण भी हाथों की त्वचा रूखी व मुरझाई हुई महसूस होने लगती है. दरअसल साबुन और पानी मिल कर गंदगी और कीटाणु तो भगा देते हैं लेकिन स्किन के प्राकृतिक तेलों को भी अपने साथ ही ले जाते हैं. जिस की वजह से ये रूखे हो जाते हैं.

पहले लोग हाथों और पैरों पर मेहंदी, अलता जैसी चीजें लगाते थे. मगर अब समय की कमी के कारण महीने में एक बार भी मेनीक्योर करा लें वही बहुत है. फिर आजकल कोरोना काल में वैसे भी सलून, स्पा जैसी जगह जाने से बचना चाहिए. ऐसे में लॉकडाउन में हाथपैरों की खूबसूरती न खो जाए इस बात इस बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है घर पर हेयर कलर करने का सही तरीका

हैंड क्रीम और मॉइश्चराइजर

इस समस्या का एक समाधान अच्छी हैंड क्रीम और मॉइश्चराइजर है जो न सिर्फ त्वचा को नमी देता है बल्कि उसे जरूरी पोषण भी दे सकता है. हाथों को पोंछने के बाद इस पर मॉइश्चराइज लगा लें. कोकम बटर, ऑर्गेनिक हनी, एलोवेरा, हल्दी, सेसम ऑयल, एप्रिकोट ऑयल जैसे इंग्रेडिएट्स युक्त मॉइश्चराइजिंग क्रीम उपयोग में लाएं जो त्वचा को मुलायम रखते हैं. हाथ जैसे ही सूखें तो इन पर ऑयल बेस्ड हैंड क्रीम लगाएं ताकि मॉइश्चर हाथों में लॉक हो सके.

मार्केट में मिलने वाली कुछ खास हैंड क्रीम आप जिन का इस्तेमाल कर सकते हैं उन के नाम ये हैं,

1. सैक्रेड साल्ट मिल्क प्रोटीन हैंड एंड फुट क्रीम

यह त्वचा को नमी और पोषण देता है. इस हैंड क्रीम में दूध और प्रोटीन के साथसाथ ग्लिसरीन, एसेंशियल ऑयल, शीया बटर और विटामिन-ई होता है जिस से रूखी त्वचा नरम और मुलायम बनती है.

2 . लॉक्सीटेन चेरी ब्लॉसम हैंड क्रीम

3 . खादी नैचुरल मिल्क एंड सैफ्रन हर्बल हैंड क्रीम

खादी नैचुरल की यह हर्बल हैंड क्रीम रूखे हाथों और नाखूनों के लिए काफी फायदेमंद है. इस क्रीम में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो बेजान खुरदरी त्वचा और नाखूनों के क्यूटिकल्स को नरम करता है. इस के लैवेंडर और पीच एवाकोडो मॉइस्चराइजर भी बहुत फायदेमंद हैं.

4 . द फेस शॉप डेली परफ्यूम हैंड क्रीम

चेरी ब्लॉसम की मनमोहक खुशबू के साथ आने वाली यह क्रीम त्वचा पर बहुत नरम रहती है.

5 . वैसलीन हैंड क्रीम

यह क्रीम कैराटिन युक्त है. इस में वैसलीन जैली की शक्ति है जो त्वचा को नमी देती है. वैसलीन हैंड क्रीम चिकनाई रहित है.

6 . अरोमा मैजिक नरिशिंग हैंड क्रीम

7. द बॉडी शॉप आलमंड एंड हनी हैंड क्रीम

रात में देखभाल

बेड पर जाने से पहले अगर हाथों को मॉइश्चराज किया जाए तो सब से ज्यादा फायदा होता है. इस वक्त हाथों में वेसलिन या हैंड क्रीम लगाना काफी फायदेमन्द होता है. कोशिश करें कि क्रीम लगाने के बाद कॉटन के ग्लव्स भी पहन लें. अगर पूरी रात इन्हें नहीं पहन सकते हैं तो कुछ घंटों के लिए तो जरूर पहन लें.

नहाने से पहले त्वचा पर तेल से मसाज करें. इस से हाथ मुलायम बनेंगे. नहाने के तुरंत बाद लोशन या क्रीम लगाएं. इस से त्वचा में नमी बरकरार रहेगी.

एलोवेरा है फायदेमन्द

एलोवेरा से बनी कई क्रीम बाजार में मिलती हैं. लेकिन एलोवेरा से सीधे इस का जेल निकाल कर इस्तेमाल करना ज्यादा फायदा देता है. इस जेल को दिन में 2 बार हाथों में लगाए. आधे घंटे तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और धो लें.

सच तो कि हाथों की खूबसूरती घर में मौजूद चीजों से भी बढ़ाई जा सकती है और डलनेस दूर की जा सकती है. हाथों की त्वचा सुरक्षित रखने और डलनेस दूर करने के लिए मेकअप एक्सपर्ट और स्टार सलोन एंड अकादमी की डायरेक्टर आश्मीन मुंजाल द्वारा बताए गए निम्न घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं;

1. मलाई

हाथों की त्वचा की डलनेस दूर करने के लिए रात को सोते समय दूध में मौजूद मलाई की परत निकाल कर उस के अंदर के हिस्से को, जिस में लैक्टोएसिड्स होते हैं, हाथों पर लगाएं. यह हाथों को गोरा और चमकदार बनाने में काफी प्रभावी है. केवल रात में ही नहीं बल्कि सुबह में भी इसे हाथों पर सर्कुलर मोशन में मलें. हाथों में ड्राईनेस हो रही हो तो भी हाथों पर मलाई से मसाज करें. फिर कॉटन ग्लव्स पहन लें.

ये भी पढ़ें- ट्रेंडी आईशैडो से सजाएं आंखों को

 2. नींबू

नींबू का छिलका हाथों के लिए बहुत अच्छा है. नींबू के छिलके को पलट लें और उस पर थोड़ी चीनी बुरक दें. इसे पूरे हाथ पर 10 बार क्लॉकवाइज और फिर 10 बार एंटी क्लॉकवाइज घुमाएं. बाद में हाथ धो लें. नियमित रूप से ऐसा करने पर हाथ गोरे और चमकदार हो जाएंगे. कालापन कम होता जाएगा.

 3. फलसब्जियों के छिलके

आप जब कोई भी फल काटते हैं जैसे आम, खरबूज ,सेब आदि तो उस के छिलकों को फेंके नहीं. मान लीजिए आप ने आम काटा है तो इस के छिलके को उतार लें और अपने हाथों पर 5 मिनट तक मलें. फिर धो लें. जिस तरह फल अंदर से सेहत को अच्छा बनाते हैं वैसे ही इन के छिलके त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं.

इसी तरह हरी सब्जियां जैसे घीया, खीरा या टमाटर आदि के छिलके भी त्वचा के लिए बहुत लाभकारी साबित होते हैं.

 4. तेल

रात को सोते समय हाथ और पैरों के तलवों की दोनों तरफ तेल लगाना न भूलें. आप इस के लिए सरसों या तिल के तेल का इस्तेमाल करें. 2 मिनट मसाज करें और फिर कॉटन ग्लव्स पहन कर सो जाएं.

कुछ ही पलों में अपने फटे हाथों को बनाएं खूबसूरत

आप अपने हाथों की देखभाल के लिए क्‍या-क्या करती हैं, फिर भी कई बार तेज ठण्ड और तेज गर्मी में आपके हाथों की त्‍वचा फट जाती है. यह समस्‍या सर्दियों में ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप आपने हाथों की फटी त्‍वचा को गंभीरता से नहीं लेते तो आगे चलकर यह आपके लिए बड़ी समस्या बन जाते हैं. आपके शरीर के अन्‍य अंगों की अपेक्षा हाथ अधि‍क सूखे हो जाते हैं. एक बहुत छोटी सी बात को आपको ध्यान रखना चाहिए कि हाथों के फटने जैसी शिकायत होने पर अच्‍छी कि‍स्‍म की और केवल एंटीसेप्‍टि‍क क्रीम का ही  इस्‍तेमाल करना चाहि‍ए, वो भी नि‍यमि‍त रूप से.

अगर आप दिन में बार-बार अपने हाथो को धोते रहती हैं, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि में कई बार हाथों को धोने से उनकी नमी खोने लगती है और हाथों की त्वचा कठोर और  खुरदुरी हो जाती है, फिर फटने भी लगती है. आपके हाथों को उचित देखभाल की खासी जरुरत होती है. शायद ये बात आपको मालूम नहीं होगी कि आपके हाथों को चेहरे से ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है. हाथों के फटने की समस्या अक्सर महिलाओं में सबसे ज्यादा देखी जाती है.

आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे फटे हुए हाथों को जल्द ही खूबसूरत बना सकते हैं. इसके लिए यहां कुछ आसान उपाय दिए गये हैं..

1. फटे हुए हाथों को जल्द ही सुंदर बनाने के लिए हाथों पर नियमित रूप से मॉश्‍चराइजर लगाएं. मॉश्चराइजर लगाने से हाथों का रुखापन व फटी हुई त्वचा जल्दी ठीक हो जाती है.

2. रात को सोने से पहले अच्छे से मॉश्चराइजर लगाकर, ग्लोव्स पहन लें. ऐसा करने से हाथ फटने और खुरदुरे होने से बचते हैं.

3. सर्दी के मौसम में तो हाथों का बार-बार रूखा हो जाना स्वाभाविक है. अगर आपको भी घर में कपड़े और बरतन धोने होते हैं तो ऐसे में जरूरत है कि हाथों को नियमित तौर पर मॉश्चराइजर किया जाए.

4. एक बहुत ही सामान्य सा उपाय है जो अक्सर आप करते भी होंगे, ग्लिसरीन और गुलाबजल को मिलाकर एक बोतल में भर कर फ्रिज में रख लें. कुछ भी काम करने के बाद इसे को अपने हाथों पर लगा कर मसाज करना चाहिए. ऐसा नियमित रूप से ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों आपके हाथों में अंतर नजर आने लगेगा.

6. आपको दिन भर में कम से कम आठ से दस गिलास पानी पीना चाहिए. इससे त्वचा को नमी मिलती रहेगी और जाहिर तौर पर हाथों की फटने की समस्या कम होगी. ऐसा करना जरुरी है क्योंकि बॉडी लोशन या मॉश्चराइजर या किसी अन्य क्रीम्स आपकी त्वचा को केवल बाहर से ही नमी देता है और ज्यादा पानी पीने से आपको अंदर से नमी मिलती है.

7. हाथों पर कैमिकल मिले हुए उत्पादों के स्थान पर प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए. प्राकृतिक रुप से बना लोशन जिसमें शीया बटर, एलोविरा व ऑलिव ऑयल युक्‍त पदार्थ मिले हुए हों उनका उपयोग करना चाहिए.

8. आपकी हथेलि‍यों के खुरदुरेपन को मि‍टाने के लि‍ए सि‍रका को अपने हाथों में लगाऐं. बाद में गर्म पानी में हथेलि‍यों को भि‍गोकर ब्रश से हल्‍के-हल्‍के रगड़ लेना चाहिए. अब हाथों को एक साफ और गर्म सूती कपड़े से पोंछकर कोई अच्छी क्रीम या बादाम तेल लगा लें. आपके हाथों पर तुरंत असर दिखेगा.

9. सबसे जरुरी और खास बात जो याद रखने योग्य है कि आपको अपने हाथों को धोने के लिए मॉश्चराइजर युक्त साबुन का ही उपयोग करना चाहिए, इससे आपके हाथ न रुखे होंगे न ही फटेंगे. साबुन में ऑलिव ऑयल मिक्स हो तो और भी अच्छी बात है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें