फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के लुक

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya kehlata hai) में इन दिनों ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ के साथ-साथ ‘कीर्ति’ के ट्रैक पर भी जोर दिया जा रहा है. ‘कीर्ति’ के एक्स हस्बैंड के साथ नया ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है. वहीं मोहेना कुमारी की जगह लेने वाली एक्ट्रेस हर्षा खंडेपरकर (Harsha khandeparkar) भी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. कई सीरियलों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस हर्षा इन दिनों ‘कीर्ति’ के रोल में खुद को ढालने में लगी हुई हैं. लेकिन आज हम हर्षा की एक्टिंग या शो की नहीं बल्कि उनके फैशन की करेंगे.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वह इन दिनों इंडियन लुक में नजर आ रही हैं, जो फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट लुक है. आइए आपको दिखाते हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के फेस्टिव लुक की झलक….

1. शरारा लुक है परफेक्ट

इन दिनों शरारा लुक लोगों के बीच काफी पौपुलर है. बौलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेसेस अक्सर शरारा फैशन कैरी करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में हर्षा फ्लावर प्रिंट वाले शरारा लुक में नजर आई, जिसे आप फेस्टिव सीजन में आसानी से कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप मल्टी कलर ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

🌸 . . . . . . . #harshakhandeparkar #keerti #keertisinghania #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #harshaholics

A post shared by 🌸Harsha khandeparkar🌸 (@harshak20) on

ये भी पढ़ें- जींस के साथ इस तरीके से ट्राय करें कुर्ती, दिखें स्टाइलिश

2. लहंगा है परफेक्ट

अगर आप लहंगे की शौकीन हैं तो हर्षा का ये लुक ट्राय करना ना भूलें, पीले कलर के सिंपल लहंगे के के साथ हैवी दुपट्टा और ग्रीन कलर के कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट लुक है, जिसे आप फेस्टिव हो या वेडिंग हर सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

3. प्लाजो लुक है परफेक्ट 

आजकल हर कोई कुर्ते के साथ प्लाजो कैरी कर रहा है. अगर आप भी प्लाजो पहनने की शौकीन हैं और कंफरटेबल लुक चाहती हैं तो हर्षा का ये शरारा लुक ट्राय करें. हैवी कुर्ते के साथ प्लेन प्लाजो लुक आपके लिए फेस्टिव सीजन में परफेक्ट औप्शन है.

4. हैवी शरारा के साथ सिंपल कुर्ता 

 

View this post on Instagram

 

💫 . . . . @directorskutproduction . #yehrishtakyakehlatahai #potd #keerti #naksh #bts

A post shared by 🌸Harsha khandeparkar🌸 (@harshak20) on

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो हैवी शरारा के साथ प्लेन कुर्ता कौम्बिनेशन ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट कौम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें- हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी तक, ट्रेंड में है TV की इन हसीनाओं का आई-मेकअप

5. गाउन है सभी का फेवरेट

वेडिंग हो फेस्टिव सीजन गाउन हर किसी का फेवरेट औप्शन होता है. अगर आप भी अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहते हैं तो हैवी गाउन के साथ सिंपल ज्वैलरी कौम्बिनेशन ट्राय करें.

‘नायरा’ की ‘कीर्ति भाभी’ बनीं ये एक्ट्रेस, मोहेना कुमारी को किया रिप्लेस

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां पिता की हालत के लिए कार्तिक (Mohsin Khan) नायरा (Shivangi Joshi) को जिम्मेदार मान रहा है तो वहीं सीरियल में नई एंट्री से भी फैंस चौंकने वाले हैं. हाल ही में खबरें थी कि सीरियल में कार्तिक की बहन यानी मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) की जगह नई एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है. लेकिन अब मेकर्स की ये तलाश खत्म हो गई है. हाल ही में खबरें हैं कि कीर्ति के रोल के लिए एक नई एक्ट्रेस का चुनाव हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस….

ये एक्ट्रेस बनेगी नायरा की भाभी

अपकमिंग एपिसोड में हर्षा खांडेपारकार (Harsha Khandeparkar) सीरियल में कीर्ति बनकर एंट्री मारेंगी. मोहेना कुमारी सिंह के बाद मेकर्स लम्बे समय से नई कीर्ति की तलाश में जुटे हुए थे और आखिरकार हर्षा खांडेपारकार पर उनकी खोज खत्म हुई है.

ये भी पढ़ें- पति सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं करीना कपूर, Video Viral

हर्षा खांडेपारकार की एंट्री से मचेगा धमाल

 

View this post on Instagram

 

Upcoming… Ab kya hone wala hai? 🤔🤔❤️Our shivi is looking Sooo Cute❤️😘😘😘@khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 @abdulwaheed5876 @mehzabin.khan_ @zk_zebakhan @subtlesleeves @yashoda.joshi.33 @sheetal_joshi_official @samarthjoshi15 #yrkkh #shivin #kartik #naira #starplus #directorskutproduction #couplegoals #mohsinkhan #shivangijoshi #momo #shivi #shivin #kartik #shivintrending #shivintorockbaarish #shivin #barish #kaira #starplus #yehrishtakyakehlatahai #shivintrending #shivintorockbaarish #shivin #barish #kaira #starplus #yehrishtakyakehlatahai @abdulwaheed5876 @mehzabin.khan_ @zk_zebakhan @subtlesleeves #kaira #shivin #barish #kaira#starplus @harshak20 @shivangijoshi18 @abdulwaheed5876 @mehzabin.khan_ @subtlesleeves @zk_zebakhan @khan_mohsinkhan

A post shared by Mohsin_Shivangi World 💕 (@mohsin_shivangiworld) on

हर्षा खांडेपारकर की एंट्री से सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी नया मोड़ ले सकती है, क्योंकि हाल ही में शो के प्रोमो में नक्ष, कार्तिक के बर्ताव को देखकर नायरा को उसके मायके वापस जाने के लिए कहता है और अगर ऐसा होगा तो नायरा के मायके में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

साइड रोल अदा कर चुकी हैं हर्षा खांडेपारकर

हर्षा खांडेपारकार को अब तक कई शोज में नजर आ चुकी हैं. साथ ही ‘हम दोनों हैं अलग-अलग’, ‘उतरन’ और ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा’ में अहम रोल भी निभा चुकी हैं. हर एक सीरियल में हर्षा खांडेपारकर अपनी जबरदस्त अदाकारी से दिल जीत चुकी है. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो खाली समय में हर्षा खांडेपारकर को संगीत सुनने का काफी शौक है और फोटोशूट और सेल्फी क्लिक करवाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ती.

बता दें, मोहेना कुमारी सिंह ने बीते साल ही शो को शादी के चलते छोड़ने का फैसला लिया था. साथ ही अपने एक्टिंग करियर को भी अलविदा कहने का मन बना लिया है. लेकिन सोशलमीडिया के जरिए मोहेना अपने फैंस को पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- Wedding Album: सामने आई राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की अनदेखी फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें