बिग बौस 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप! पोस्ट में खुलासा

 कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में सुर्खियां बटोरने वाले कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों सोशलमीडिया पर छाई हुई है. दरअसल, गोवा में गाने की शूटिंग करने पहुंची हिमांशी खुराना ने कुछ फोटोज और वीडियो पोस्ट की हैं, जिसे देखकर उनके दर्द का पता चल रहा है. वहीं फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है सच…

शायरी से खींचा फैंस का ध्यान

सोशलमीडिया पर हिमांशी खुराना ने पहली शायरी में लिखा है कि, ‘चुप हूं मगर कमजोर नहीं….’ वहीं उन्होंने दूसरी शायरी में लिखा है कि, ‘हम जानते थे टूटेगा मगर वादा हसीन था.’ हिमांशी खुराना ने दो और पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने अपना दर्द-ए-दिल बयान किया.

himanshi

ये भी पढ़ें- ‘मेरे डैड की दुल्हन’: अम्बर और गुनीत का हुआ रोका, वीडियो वायरल

वीडिया किया शेयर

asim

हिमांशी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में ‘आई विल नेवर लव अगेन’ बज रहा है, जिसके बाद फैंस उनके ब्रेकअप के कयास लगा रहे हैं. हालांकि दोनों की तरफ से कोई औफिशयली नही है. हालांकि बीते दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘अफसोस करोगे’ की घोषणा करते हुए हिमांशी और असीम ने कहा था कि ये साथ में उनका आखिरी प्रोजेक्ट है.

सगाई और शादी की खबरें आती रहती हैं अक्सर

 

View this post on Instagram

 

#Afsoskroge keep watching

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बिग बौस फेम कपल हिमांशी खुराना और असीम रियाज की शादी और सगाई की खबरें आए दिन फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं. हिमांशी खुराना अक्सर सोशल मीडिया पर एक डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती रहती है, जिसके बाद फैंस हमेशा यही अनुमान लगाते है कि ये रिंग उन्हें असीम रियाज से ही मिली है. वहीं एक फोटो में वह सिंदूर लगाए भी नजर आईं थीं, जिसके बाद फैंस उनके चोरी छिपे शादी की बात कर रहे थे.

बता दें, ‘बिग बॉस 13’ के दौरान असीम रियाज की गर्लफ्रेंड श्रुति तुली से जुड़ा सच  सामने आने पर सलमान खान ने असीम की खूब फटकार लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने सलमान से वादा किया था कि वो हिमांशी खुराना का साथ हमेशा निभाएंगे. हालांकि अभी दोनों की ब्रेकअप की खबरों की पुष्टि नही हुई है.

Maang Tikka की फैन हैं Asim Riaz की गर्लफ्रेंड Himanshi Khurana, आप भी कर सकती हैं ट्राय

बिग बॉस 13 में अपने रिलेशनशिप के चलते एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. असीम रियाज (Asim Riaz) के साथ हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)  के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर अफवाहें भी फैलती रहती हैं. हाल ही में ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में रहने हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को ज्वैलरी का बेहद शौक है. वह अक्सर हैवी ज्वैलरी पहने नजर आती है, जिनमें मांग टीका उनकी सबसे पसंदीदा ज्वैलरी है.

हाल ही में हिमांशी (Himanshi Khurana) ने अपने फैंस के लिए मांग टीके के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे आप भी किसी भी पार्टी या शादी में अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

1. मांग टीका पहनकर किया फैंस को दी बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने रमजान के मौके पर अपने फैंस को मुबारकबाद देते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह मांग टीका पहनकर रमजान मुबारक कहती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- मोना सिंह से लेकर अदिति तक, इन 4 दुल्हनों ने कॉपी किया प्रियंका चोपड़ा का ब्राइडल लुक

2. हर मौके पर पहन सकती हैं मांग टीका

 

View this post on Instagram

 

Outfit @mehrajcreations Jewellery @urbanmutiyar

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

कुछ ही दिनों पहले भी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस फोटो में भी वो पिंक सूट के साथ पिंक कलर के मांग टीके में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके इस लुक से आप के लिए टिप है कि आप किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ मांग टीका ट्राय कर सकती हैं.

3. ब्राइडल लुक को कंप्लीट करता है मांग टीका

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हाल ही हिमांशी खुराना ने ब्राइडल फोटोशूट करवाए थे, जिनमें उनके लुक की लाइमलाइट मांग टीका रहा था. अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो हिमांशी की तरह अपने मांग टीके को अपने लुक में खास जगह दें, ताकि आपके लुक पर चार चांद लग जाए.

ये भी पढ़ें- वाइट के साथ दें खुद को नया स्टाइलिश और फैशनेबल लुक

4. सिंपल मांग टीका भी परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

हैवी ही नहीं एक्ट्रेस के पास सिंपल मांग टीके भी हैं जो वो अपनी अलग-अलग ड्रेसेस के साथ पहनना पसंद करती है. वहीं इससे आप ये भी देख सकते हैं कि जरूरी नही आपका मांग टीका हैवी ही हो, सिंपल मांग टीका भी आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

क्या हो गया है Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रेकअप? पढ़ें खबर

बिग बौस का हर सीजन काफी सुर्खियां बटोरता है. वहीं 13वें सीजन की बात करें तो इस बार भी कई ऐसे ट्विस्ट और लव स्टोरी देखने को मिली, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. उन्हीं में हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) की जोड़ी भी है. असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी (Himanshi Khurana) के प्यार ने फैंस का दिल और प्यार दोनों जीत लिया, लेकिन अब इसी बीच खबरें हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. आइए आफको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

ट्वीट के जरिए दी जानकारी

दरअसल, हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हिमांशी ने 7 अप्रैल की रात में करीब सवा 12 बजे ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘हमें कोई भी साथ नहीं देखना चाहता.’ इसके साथ ही उन्होंने टूटे दिल वाला इमोजी भी बनाया है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: घर में दोबारा हुई हिमांशी खुराना की एंट्री, असीम ने शादी के लिए कर दिया प्रपोज

फोटोशूट में साथ आए थे नजर

हाल ही में एक मैगजीन के कवर पेज सामने आया था, जिसमें हिमांशी और असीम एक साथ दिखाई दिये। दोनों की इस फोटो में इनके बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी लेकिन अब ये ट्वीट किसी और तरफ इशारा कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Behind the scenes 😜😜😜 #kallasohnanai #himanshikhurana #asimriaz

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana) on

बता दें कि असीम और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी बिग बॉस 13 से शुरू हुई थी, जिसके बाद फैंस को इनकी जोड़ी इतनी पसंद आई कि दोनों को असीमानशी कहकर बुलाने लग. वहीं शो खत्म होने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ क्वौलिटी टाइम बिताते हुए नजर आए थे. वही वह एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे, जिसमें नेहा कक्कड़ ने आवाज दी थी.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

कलर्स के शो, ‘बिग बौस’ का 13वां सीजन फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. कंटेस्टेंट की जितनी लड़ाइयां शो में होती हैं उससे ज्यादा फैंस उनके लिए लड़ते हैं. हाल ही में खबरें थीं बिग बौस की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना दोबारा घर के अंदर एंट्री लेने वाली है. इससे पहले ही वीकेंड के वार में सलमान का असीम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए दोषी ठहराना फैंस को पसंद नही आया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

सलमान ने कही हिमांशी के ब्रेकअप के लेकर ये बात

पिछले एपिसोड मं सलमान ने असीम से हिमांशी के बारे में बात करते हुए कहा कि हिमांशी खुराना का उनके मंगेतर के साथ हुए ब्रेकअप की वजह असीम रियाज हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिमांशी ने नहीं बल्कि उनके मंगेतर ने उनसे सगाई तोड़ी है. इतना सुनने के बाद घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि बाहर मौजूद फैंस और दर्शक भी काफी हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: असीम के लिए दोबारा शो में एंट्री लेंगी हिमांशी खुराना, ऐसे कराया मेकओवर

असीम के सपोर्ट में उनके भाई उमर

हिमांशी के ब्रेकअप की वजह बनने पर असीम का सपोर्ट करते हुए उनके भाई उमर रियाज ने लिखा है “मुझे नहीं लगता कि आसिम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए. असीम और हिमांशी ने बहुत अच्छे तरीके से गेम खेला और कभी अपनी सीमा नहीं लांघी. हमने हमेशा एक खूबसूरत बंधन में दोनों को देखा है. ब्रेकअप की वजह एक असीम नहीं हो सकता.”

फैंस ने कही ये बात

सलमान के असीम को दोषी ठहराने पर फैंस को गुस्सा आया और उन्होंने कमेंट किया कि अरबाज शादीशुदा होने के बावजूद अफेयर में थे. क्या आप ने कभी उनसे कहा कि मलाइका के साथ 10 साल के शादी के रिश्ते को तोड़ दें सलमान? पहले खुद का घर देख लो फिर दूसरे के घर में देखना जा कर.

बता दें, असीम के इस एपिसोड को देखने के बाद हिमांशी ने माफी मांगते हुए लिखा था कि “मैं माफी मांगती हूं असीम आपको आज सुनना पड़ा मेरे लिए भी शौकिंग था. इस समय आपको प्रेरणा की जरूरत है क्योंकि मैं बहुत परेशान हूं. एक और बात जो तेरियां मोहबतां सौन्ग में मेरे साथ है वो सिर्फ को-सिंगर है Chow नहीं है…” , जिसके बाद फैंस ने हिमांशी के सपोर्ट में कई ट्वीट किए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें