बीते दिनों कलर्स के शो नागिन 5(Naagin 5) के प्रोमो ने सोशलमीडिया पर धूम मचा दी थी. वहीं अब नागिन 5 की टीवी पर शो की शुरूआत हो चुकी है. हालांकि नागिन-4 (Naagin 4 Finale) के फिनाले के साथ ही नागिन-5 की शुरुआत हुई थी, जिसमें हिना खान (Hina Khan) का रोल फैंस को काफी पसंद आ रहा था. लेकिन अब खबर है कि हिना खान ने शो को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
गेस्ट रोल में थीं हिना खान
दरअसल, नागिन 4 के आखिरी एपिसोड में हिना खान 10 हजार साल पुरानी प्रेम कहानी निया शर्मा को सुना रही हैं, जिसमें हिना के अलावा इस शो में कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर और अभिनेता मोहित मल्होत्रा भी हैं. वहीं इन तीनों का लव ट्रायंगल कलयुग में आएगा. हालांकि हिना खान शो में गेस्ट अपिरियंस के लिए हिस्सा बनी थीं. वहीं कहा जा रहा है कि हिना खान अपने हिस्से की शूटिंग पूरा कर चुकी हैं और वह जल्द ही इस शो को अलविदा कहेंगी.
View this post on Instagram
#NaagEshwari & #Hridhay ❤️🥰 . . . @realhinakhan @mohitmalhotra9 #Naagin5 🐍
ये भी पढ़ें- करीना कपूर के दूसरी प्रैग्नेंसी पर जानें कैसा है तैमूर का रिएक्शन, मीम्स Viral
View this post on Instagram
Sathyug Track Last Day Shoot ! . . . @realhinakhan #HinaKhan #NaaginSeason5 #Naagin5 🐍
सुरभि चंदना आएंगी लीड रोल में नजर
हिना खान के बाहर जाने के बाद सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) की नागिन-5 में एंट्री होगी. कहा जा रहा है कि हिना खान का पुनर्जन्म अवतार सुरभि निभाएंगी. जबकि सुरभि को शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल आगे जाकर ज्वॉइन करेंगे.हालांकि खबरों की मानें तो सुरभि ने शूटिंग शुरू कर दी है तो वहीं हिना खान ने अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर दी है. हिना के अलावा मोहित और धीरज लगभग अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.
प्रोमो में नजर आ चुकी हैं हिना खान
बीते दिनों सोशलमीडिया पर नागिन 5 के प्रोमो में हिना खान के नजर आने के बाद फैंस बेहद खुश नजर आ रहे थे, जिसके बाद फैंस उनके लुक की कई फोटोज के कोलाज बनाकर सोशलमीडिया पर वायरल कर रहे थे. लेकिन लगता है अब इस खबर के बाद फैंस को काफी दुख होने वाला है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 को झेलना पड़ेगा सुशांत के फैंस का गुस्सा, Boycott की हो रही है मांग