बीते दिनों कलर्स के शो नागिन 5(Naagin 5) के प्रोमो ने सोशलमीडिया पर धूम मचा दी थी. वहीं अब नागिन 5 की टीवी पर शो की शुरूआत हो चुकी है. हालांकि नागिन-4 (Naagin 4 Finale) के फिनाले के साथ ही नागिन-5 की शुरुआत हुई थी, जिसमें हिना खान (Hina Khan) का रोल फैंस को काफी पसंद आ रहा था. लेकिन अब खबर है कि हिना खान ने शो को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

गेस्ट रोल में थीं हिना खान

दरअसल, नागिन 4 के आखिरी एपिसोड में हिना खान 10 हजार साल पुरानी प्रेम कहानी निया शर्मा को सुना रही हैं, जिसमें हिना के अलावा इस शो में कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर और अभिनेता मोहित मल्होत्रा भी हैं. वहीं इन तीनों का लव ट्रायंगल कलयुग में आएगा. हालांकि हिना खान शो में गेस्ट अपिरियंस के लिए हिस्सा बनी थीं. वहीं कहा जा रहा है कि हिना खान अपने हिस्से की शूटिंग पूरा कर चुकी हैं और वह जल्द ही इस शो को अलविदा कहेंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...