Holi 2023: इन 7 टिप्स को अपनाएं और लें होली का मजा

होली के दिन आपका भी मन करता होगा रंगो में डूब जाने का और जी खोल कर मस्ती करने का. करें भी क्यों ना आखिर कितने इंतजार के बाद तो ये दिन आता है. तो खुद को जरा भी रोके बिना रंग का पूरा लुत्फ उठाइये पर जरा सानधानी से.

एक पुराना समय था जब लोग हल्‍दी, चदंन, गुलाब और टेसू के फूल से रंग बनाया करते थे पर आजकल तो रासायनिक रंगों का ही बोलबाला है. ऐसे मे सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. ऐसे रंगों मे कई तरह के रासायनिक और विषैले पदार्थ मिले होते हैं, जो त्वचा, नाखून व मुंह से शरीर मे प्रवेश कर अदंरूनी हिस्सों को क्षति पहुंचा सकते हैं. ऐसे में अगर होली खेलने से पहले कुछ सावधानियां बरती जायें तो त्वचा को रासायनिक रंगों से होने वाले नुक्सान से काफी हद तक बचाया जा सकता है.

चलिए जानते हैं कि होली खेलने से पहले हमें क्‍या-क्‍या सावधानियां बरतने की जरुरत है-

1. होली खेलने से 20 मिनट पहले अपने शरीर पर खूब सारा तेल या फिर मौस्‍चराइजर लगा लें. इसके बाद अपने शरीर पर वाटरप्रूफ सनस्‍क्रीन लगा कर ही होली खेलने निकलें.

2. होली के दिन आप पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनिए. अच्‍छा होगा कि कपड़े के अंदर कोई स्‍विम सूट पहन लें जिससे होली का रसायनयुक्‍त रंग अंदर जाने से बच जाए.

3. इस दिन बालों पर विशेष ध्‍यान देना जरुरी है. अपने बालों पर एक अच्‍छा तेल लगाएं जिससे नहाने के समय बालों पर रंग चिपके ना और आसानी से धुल भी जाए. चाहें तो टोपी भी पहन सकती हैं. तेल के अलावा अपने होंठों को हानिकारक रंगों से बचाने के लिए उस पर लिप बाम लगाना बिल्कुल न भूलें.

4. अपनी आखों का विशेष ध्यान रखें. आंखों को रंग, गुलाल, अबीर आदि से बचाएं क्‍योंकि इनमें मौजूद पोटेशियम हाईक्रोमेट नामक हानिकारक तत्व आंखों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. यदि कुछ रंग आंख मे चला जाए तो आंखों को तब तक पानी से धोएं जब तक रंग ठीक से निकल न जाए.

5. नाखूनों पर जब रंग चढ़ जाते हैं तो जल्‍दी साफ नहीं होते. इसके लिए नाखूनों और उसके अंदर भी वैसलीन लगाएं. इससे नाखूनों और उसके अंदर रंग नहीं चढेगा. इसके अलावा महिलाएं किसी गहरे रंग की नेलपौलिश भी लगा सकती हैं.

6. जब भी रंग खरीदने जाएं तो कोशिश हमेशा यही होनी चाहिए कि हरा, बैगनी, पीला और नारंगी रंग न लेकर लाल या फिर गुलाबी रंग खरीदें. वह इसलिए क्‍योंकि इन सब गहरे रंगों में ज्‍यादा रसायन मिले हुए होते हैं.

7. रंग खेलने के बाद त्‍वचा रुखी हो जाती है, तो इसके लिए शरीर पर मलाई या बेसन का पेस्‍ट बना कर लगाया जा सकता है. अगर शरीर पर कोई घाव या चोट आदि है तो होली खेलने से बचें, क्योंकि रंगों में मिले रासायनिक तत्व घाव के माध्यम से शरीर के रक्त में मिलकर नुकसान पहुंचा सकते हैं.

इन दी गई सावधानी को बरते और खुलकर होली का मजा ले.

Holi Special: होली के रंग इन आसान टिप्स के संग

होली का त्यौहार हर साल खुशियों के रंगों के साथ आता है, जो सर्दी के मौसम के खत्म होने के साथ-साथ गर्मी के आगमन का संदेश देता है. बसंत ऋतु के इस त्यौहार को सभी रंगों के उत्सव के रूप में मनाते हैं. सालों पहले इस मौसम में पेड़ों पर रंग–बिरंगे फूल खिलते थे और उन फूलों से इसे मनाया जाता था, लेकिन समय के साथ-साथ इसमें प्राकृतिक रंगों का प्रयोग होने लगा और अब केमिकल रंग भी इसमें आ गए.

इस बारें में मुंबई की प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. अप्रतिम गोयल बताती हैं कि होली का त्यौहार उल्लास का है, लेकिन रंग की खरीदारी पर लोग ध्यान नहीं देते, ऐसे में इन रंगों के प्रयोग से त्वचा प्रभावित होती है और होली के बाद उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मसलन स्किन रैशेज, ड्राई ब्रिटल हेयर, आई इंज्यूरी आदि. जिसका ध्यान रखना आवश्यक है. होली के त्यौहार की खूबसूरती बनी रहे, इसके लिए निम्न बातों पर ध्यान रखना आवश्यक है,

  • होम मेड रंगों का प्रयोग करें, जिसमें मेहंदी, हल्दी पाउडर, सूखे गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पाउडर बना लें और गुलाल के रूप में प्रयोग करें,
  • रंग खेलने से पहले शरीर के खुले भाग पर क्रीम या सरसों का तेल लगा लें और इसे 20 से 30 मिनट तक वैसे ही रहने दें, इसके बाद वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगा लें,
  • नाखूनों, पांव, कुहनी और कानों के पीछे वाले भाग में वेसलीन लगा लें, जिनकी त्वचा संवेदनशील है, उन्हें सेंसेटिव जगहों पर रंग लगने से बचना चाहिए,
  • केवल शरीर पर ही नहीं बालों पर भी तेल लगा लें, ताकि केश रूखे होने से बचें और रंग आसानी से उतर जाए, अगर आयल लगाना नहीं चाहती, तो हेयर जेल का सहारा लिया जा सकता है,
  • अगर रंग से किसी भी प्रकार की एलर्जी या रेसेज होने की शिकायत है, तो एंटीएलर्जिक की गोली होली के पहले दिन रात में ले लें,
  • होली के दिन कपड़े ऐसे पहने, जिससे शरीर का अधिकतम भाग ढक जाय, अगर चाहे तो ड्रेस के नीचे स्विम सूट भी पहन सकती हैं, ताकि त्वचा को रंग न छू सकें,
  • अधिक सुरक्षा के लिए रंग खेलते समय धूप के चश्में और कैप पहन सकती हैं, लेकिन कांटेक्ट लेंस न पहनें.

ये भी पढ़ें- आपके बालों को नुकसान पहुंचाती है हीट, जानें कैसे

ये सही है कि कई बार सब कुछ ध्यान रखने के बाद भी कुछ न कुछ समस्या होली के बाद त्वचा में आ जाती है, इसलिए त्वचा की सही देखभाल से इसे ठीक किया जा सकता है. कई बार रगड़ने के बावजूद भी रंग सही तरीके से नहीं उतरता, ऐसे में कुछ आसान टिप्स बेहद फायदेमंद होते हैं-

  • नीबू का रस खासकर उंगलियों और नाखूनों के रंगों को साफ करने में बहुत उपयोगी होता है, इसके रस को लेकर 20 से 30 मिनट लगाकर हलके गरम पानी से धोकर मोयास्चराइजर लगा लें.
  • फिर भी रंग न निकले तो थोड़ी गरम ओलिव आयल लेकर लगायें और नरम कपड़े से धीरे-धीरे पोंछ लें, इसके बाद दही के साथ बेसन और थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें और उसे न छूटने वाले रंग वाले भाग पर लगाकर हलके हाथों से मसाज करें रंग निकल जायेगा.
  • इसके अलावा रंग छूटने के बाद स्किन थोड़ी ड्राई हो जाती है ऐसे में सोयाबीन के आटे में थोड़ी बेसन और दूध मिलाकर लगा लें इससे त्वचा में फिर से निखार आ जायेगा.
  • त्वचा से रंगों को छुड़ाने के लिए अधिक जोर का प्रयोग न करें.
  • रंग खेलने के तुरंत बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें, अगर बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो हलके गरम आयल का मसाज कर गरम तौलिये का भाप अगले दिन दें.
  • होली के बाद और पहले एक सप्ताह तक ब्लीचिंग, वैक्सिंग या फेसियल करने से बचें,

इसके आगे डा. अप्रतिम गोयल का कहना है कि होली पर लोग मस्ती करने के लिए जानवरों पर भी रंग फेकते हैं जो ठीक नहीं. जानवरों को रंग से हमेशा दूर रखना चाहिए. घरों में रहने वाले जानवर इस लिहाज से थोड़ा सुरक्षित रहता है, पर गली-मुहल्लों में शरारती बच्चे उन्हें परेशान करते है. जानवर अधिकतर चाटकर अपने आप को साफ करते हैं, ऐसे में केमिकल युक्त रंग उनके पेट में चला जाता है, जिससे उन्हें कई प्रकार के पेट की बीमारी हो जाती है, इतना ही नहीं अगर ये रंग उनके आंखों तक जाती है, तो वे अंधे भी हो सकते हैं, इसलिए अगर आपके पालतू जानवर के साथ ऐसा हुआ हो तो, उसे माइल्ड शैम्पू से धो लें और वेटिनरी डाक्टर से सम्पर्क करें.

ये भी पढ़ें- Women’s Day: यंग लुक के लिए Makeup टिप्स

रंगों से न हो त्वचा बेरंग, अपनाएं ये खास टिप्स

रंगों का त्योहार होली हम सभी को काफी पसंद होता है. हम सभी लाल, पीले, नीले, हरे रंगों में पूरी तरह रंग जाना चाहते हैं, पर एक डर हमें पूरी तरह से इसका लुत्फ उठाने नहीं देता, और वो डर है हमारी त्वचा के खराब हो जाने का. रंगो में काफी मात्रा में केमिकल होता है जिसे छुड़ाना मुश्किल हो जाता है. इन रंगो का त्वचा और बालों पर बुरा असर पड़ता है. पुराने जमाने में तो ये रंग प्राकृतिक संपदाओं से ही बनते थे, पर अब ऐसा नहीं है. इसलिए ये रंग त्वचा के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

travel in hindi

इन पक्के रंगों से त्वचा और बाल रुखे और बेजान हो जाते हैं. जिनकी त्वचा रूखी होती है उनको और भी मुश्किल हो जाती है. बाद में त्वचा पर लाल धब्बे और खुजली भी शुरू हो जाती है. ऐसे में त्वचा की सफाई बेहद जरूरी है. इसलिए होली के रंगो में डुबने से पहले अपने पूरे शरीर, चेहरें व बालों में औयल लगाना ना भूलें.

होली खेलने के बाद त्वचा पर से रंगो को हटाने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि आपके क्लींजर में कैक्ट्स, ऐलो और नींबू होना चाहिए. ये बिना मौइश्चराइजर को नुकसान पहुंचाए रंग हटाता है. ऐलो एक बहुत अच्छा मौइश्चराइजर है और नींबू एक अच्छा क्लींजर. क्लींजर को चेहरे पर, आंखों के आस-पास लगाएं और रुई की मदद से रंग साफ कर लें.

travel in hindi

अगर आपकी त्वचा शुष्क हो तो लेमन-टरमरिक प्री-वाश जैल को त्वचा साफ करने के बाद लगाएं. इससे त्वचा मुलायम और चिकनी बनती है. हल्दी एक एन्टीबायोटिक है. त्वचा साफ करने के बाद चंदन की क्रीम में लिक्विड मौइश्चराइजर मिला कर कर लगाएं. चंदन त्वचा को मुलायम बनाता है.

लेमन-टरमरिक प्री-वाश जैल के साथ आप खाद्य तेल भी लगा सकती हैं. नहाने के बाद हाथों और शरीर पर बौडी क्रीम या लोशन लगाना ना भूलें, क्योंकि साबुन और पानी से त्वचा शुष्क हो जाती है.

tips to make holi better

बालों को किसी हर्बल शैम्पू से धोएं. होली के बाद बालों पर हिना जरूर लगाएं. हिना एक अच्छी कण्डीशनर है. ये बालों को पहुंचे नुकसान की भरपाई भी करती है. ये बालों को अधिक मजबूत और चमकीला भी बनाती है.

होली स्पेशल : इयररिंग्स बिना फैशन अधूरा

इयररिंग्स किसी भी लड़की की खूबसूरती पर चारचांद लगाने का काम करती है. फेस पर मेकअप करने के बाद ड्रेस से मैच करती हुई इयररिंग्स ही लुक को कम्पलीट करती है. इयररिंग्स के बिना तो समझो लड़कियों का फैशन अधूरा है. आज हम आपको बताएंगे इयररिंग्स के ऐसे 3 इस्तेमाल जिसे आप होली की शाम में ट्राई कर सकती हैं और खुद को आकर्षक दिखा सकती हैं.

  • जब कभी आपको भारी भरकम इयररिंग्स पहनने में दिक्कत आए तो ऐसे में आप अपने कान के पीछे वैसलीन क्रीम का इस्तेमाल करें. इसके बाद आप इयररिंग्स को पहनेंगी तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
  • अगर आपका कभी एक इयररिंग खो जाता है आप सोचती होंगी कि अब दूसरे को भी फेंक दें, ये अब किस काम आएगा. तो अब आप ये गलती करने की भूल न करें. आप इसे ब्रोच की तरह या फिर मांग टीका की जरह इस्तेमाल में ला सकती हैं.
  • अगर कभी आपके इयररिंग का लौक खो गया है और आप परेशान हो रही हैं कि कैसे आप अपना फेवरेट इयररिंग पहने तो इसके लिए आप व्हाइट टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको अपने कान के पीछे व्हाइट टेप काट कर चिपकानी है और फिर आप अपना इयररिंग पहन सकती हैं.
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें