Monsoon Special: बारिश में सुरक्षित रहने के 10 टिप्स

बारिश का मौसम लगभग पूरे देश में प्रारम्भ हो चुका है परन्तु बारिश हो या आंधी तूफान दैनिक जीवन के क्रिया कलाप तो हम सभी को सम्पन्न करने ही होते हैं फिर चाहे वह कामकाजी लोगों का ऑफिस जाना हो अथवा बच्चों का स्कूल या फिर आमजनों का नाते रिश्तेदारी में जाना हो. बारिश अपनी मर्जी से आती है और चारों ओर पानी ही पानी कर देती है इसलिए इन दिनों में की गई जरा सी असावधानी बहुत बड़ी समस्या बन सकती है. बारिश में निम्न 10 बातों का ध्यान रखकर स्वयम को सुरक्षित रखा जा सकता है-

1. अपने गंतव्य स्थल पर जाने के  नियत समय से कुछ समय पूर्व ही घर से निकलें ताकि बारिश के जाम में फंसने और रास्ते में तेज  बारिश आने पर कहीं रुकना पड़े तो रुकने का समय आपके पास हो.

2. यदि आप अपनी गाड़ी से पहली बार किसी रास्ते पर जा रहे हैं तो गूगल मैप का सहारा लेने के स्थान पर किसी जानकर से मार्ग की स्थिति का पता करें क्योंकि गूगल सड़कों के गड्ढे आदि नहीं बताता.

3. बारिश में सड़क पर पैदल चलते समय मोबाइल का उपयोग जरा भी नहीं करें क्योंकि ऐसा करने से एक तो अचानक बारिश आने से मोबाइल भीग सकता है दूसरे रास्ते के पानी भरे गड्ढे में गिरने से आप खुद भी किसी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.

4. पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते समय लाइन में लगे आगे वाले नागरिकों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें क्योंकि इन दिनों हर तरफ गीलापन और फिसलन होती है और एक व्यक्ति का फिसलना दूसरों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

5. घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग करते समय बेहद सावधानी रखें, साथ ही यदि कहीं कुछ खराबी है तो स्वयम ही ठीक करने का प्रयास करने के स्थान पर किसी प्रोफेशनल की मदद लें क्योंकि इन दिनों करेंट बहुत आसानी से फैलता है.

6. घर के बड़े बुजुर्गों और छोटे बच्चों को इस मौसम में घर से बाहर कम ही जाने दें क्योंकि इन दिनों चारों तरफ पानी भरा रहता है और सड़कें गीली होती हैं ऐसे में कहीं पर फिसलने से वे किसी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.

7. घर से बाहर निकलते समय अपने साथ छतरी, रेनकोट और मोबाइल रखने के लिए एक छोटी पॉलीथिन अवश्य ले जाएं ताकि आपका मोबाइल भीगने से बचा रहे.

8. आजकल के घरों के फर्श को बनाने में विट्रीफाइड टाइल्स का प्रयोग किया जाता है, चिकनी सतह होने के कारण हल्का सा गीला होने पर ही इन पर पैर बहुत जल्दी स्लिप हो जाता है इससे बचने के लिए डेली यूज में एंटी स्किट मानसून स्पेशल चप्पलों का प्रयोग करें.

9. घर में जगह जगह बिछाने के लिए एंटी स्किट पैरदान का प्रयोग करें साथ ही घर के पुराने तौलियों और पर्दों से घर के फर्श को हरदम  सूखा रखने का प्रयास करें.

10. तेज बारिश होने पर अनावश्यक रूप से गंतव्य तक जल्दी पहुंचने के स्थान पर कहीं शेड युक्त स्थान पर रुककर बारिश के रुकने का इंतजार करें क्योंकि तेज बारिश में सड़क की वास्तविक स्थिति का पता नहीं चलता दूसरे बारिश के तीव्र वेग में सामने से आने वाले वाहन भी ठीक से दिखाई नहीं देते.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें