सेविंग में न करें ये 4 गलतियां

हर आदमी के जीवन में पैसे की अहम भूमिका होती है. अगर आप जीवन में पैसे की टेंशन से बचना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप कुछ गलतियों से बचें. इससे आप जीवन में किसी भी स्थिति का सामना बेहतर तरीके से कर पाएंगे.

1. अपनी सेविंग से कर्ज चुकाना

पैसा निकालना, पैसा जमा करने की तुलना में आसान है. अक्‍सर लोग यह गलती  करते हैं कि अपनी सेविंग से कर्ज चुकाते हैं. शुरुआत में इस गलती का अहसास नहीं होता है लेकिन बाद में आपको इसका महत्‍व समझ में आता है. इससे बचने का तरीका यह है कि आप अपने कर्ज के पेमेंट को ऑटो मोड में डाल दें. इससे आपके कर्ज का भुगतान हर माह होता रहेगा और आप कर्ज के जाल में नहीं फंसेंगे.

2. इमरजेंसी फंड न मेनेटेन करना

ज्‍यादातर परिवार एक मासिक खर्च पर अपना जीवन गुजारते हैं. ऐसे में अगर खर्च थोड़ा भी बढ़ता है तो दिक्‍कत हो जाती है. ऐसे में अगर आपको मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर पड़ जाए तो यह परिवार पर काफी भारी पड़ता है. इसके अलावा अगर शार्ट नोटिस पर आपकी नौकरी चली जाए तो महीने के जरूरी खर्च का इंतजाम करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि आप एक इमरजेंसी फंड जरूरी मेनेटेन करें.

3. बिना बजट के खर्च करना

वित्‍तीय तौर पर आपका फ्यूचर कैसा होगा यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप पैसा किस तरह से खर्च करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप खर्च करने से पहले बजट बनाएं. वरना आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपका पैसा कहां खर्च हो रहा है.

4. दोस्‍तों को कर्ज देना

आपको अपने रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों की जरूरत पड़ने पर पैसे से मदद करनी चाहिए लेकिन अपने मासिक बजट या सेविंग की कीमत पर नहीं. आम तौर पर रिश्‍तेदार या दोस्‍त वादा करके भी समय पर पैसा वापस नहीं करते हैं. ऐसे में आप उतना ही कर्ज दे जिसे देकर आप भूल जाएं. इससे ज्‍यादा कर्ज देना आपकी वित्‍तीय सेहत पर भारी पड़ सकता है.

पैसे बचत करने के आसान तरीके, आप भी अपनाइए

बचत करना कौन नहीं चाहता है, हर कोई चाहता है की वो अपने रोज के खर्चो में से कुछ बचत करे जो बाद में अपने परिवार के काम में आये, ज्यादातर इस बात की चिंता महिलाओं को होती है,

क्योंकि घर का खर्चा उन्ही को चलाना होता है. पर क्या आप सही तरीके से बचत कर पाती हैं, शायद हो सकता हैं कुछ लोग अच्छी बचत कर लेते होंगे पर बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो बचत के मामले में थोड़ा कमजोर हैं, पैसे घर पे आते ही ना जाने कहा खर्च हो जाते हैं. यह महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या है अगर आप बचत करना चाहती हैं तो यहां पर आपको कुछ आसान तरीके बताये जा रहे हैं जो आपको बचत करने में बहुत ज्यादा मदद करते हैं. अब आप भी अच्छी बचत कर पाएंगे पर उसके लिए आपको अपनी कुछ आदतों को बदलना होगा. तभी आप एक अच्छी बचत कर पाएंगे.

कहां खर्च करती हैं आप अपने पैसे

जब आपकी मासिक आय घर पर आती है तो आप सबसे पहले सभी जगह देने वाले पैसे अलग कर देती होंगी और कुछ पैसो को संभाल कर रख देती होंगी, और फिर वो भी कभी ना कभी खर्च हो ही जाते हैं. इसलिए इस खर्चे से बचने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि, जब आपकी मासिक आय आती है तो सबसे पहले उसमें से पैसो का कुछ भाग सेविंग करना शुरू करदें अर्थात या तो आप कोई गुल्लक बना लें या फिर अपने बैंक अकाउंट में जमा करले और उन पैसो को कभी ना निकाले. जब तक आपको ज्यादा जरुरत ना पड़ जाये, ऐसे आप हर माह अच्छी सेविंग कर सकती हैं.

कर्जे से हमेशा बचें

कई बार ऐसा होता है कि आपको पैसो की जरुरत पड़ती है और आप अपने दोस्तों या अपने रिश्तेदारों से मदद लें लेते हैं. कर्जे से हमेशा बचने कि कोशिश करें क्योंकि एक बार अगर आप किसी से पैसो कि मदद लें लेते हैं तो फिर आपको धीरे धीरे उस चीज की आदत हो जाती है, फिर आपको थोड़ा बहुत भी परेशानी हो तो आप फिर वही बात दोहराती हैं.

इसलिए कर्जे से जितना हो सके उतना बचने की कोशिश करें. क्योंकि जहां आपने एक बार कर्जा लेना शुरू कर दिया तो फिर आप सेविंग कभी नहीं कर सकती. ज्यादा सुविधा की जगह कम सुविधा से काम चला लें पर कर्जे से बचकर रहें.

फालतू के खर्चो से बचें

फालतू के खर्चों से मतलब इस प्रकार है कि, आज के समय में हम हो या आप छोटी छोटी जगह बहुत फालतू खर्चा करते हैं, जैसे रोज बहार खाना, रोज कही ना कही घूमने जाना, रोज कुछ ना कुछ खरीदना आदि ऐसे बहुत से फालतू खर्चे हैं जो आमतौर पर आप प्रतिदिन करती रहतीं हैं.

इन सभी फालतू खर्चो से बचें रोज बाहर खाने की जगह अपने घर पर खाना खाये और अगर आपका बाहर खाना खाने का मन हैं ही तो हफ्ते में एक बार बाहर चले जाये पर इसे अपनी रोज की आदत ना बनाये, ये सब आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है.

रोज घूमने की जगह हफ्ते में एक दिन घूमने जाएं, ऐसे आप अपने बहुत से खर्चो को कम कर सकते हैं, इन छोटी छोटी सेविंग से ही तो आप बड़ी सेविंग कर पाएंगी. इसलिए ध्यान दें फालतू के खर्चो को कम करदे.

महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बातें

  • अगर आपके परिवार में दो व्यक्ति जौब करने वाले हैं तो आप अच्छी बचत कर सकते हैं, सिर्फ एक ही व्यक्ति की आय का यूज करें और एक व्यक्ति की आय को सीधा बचत खाते में डाल दें.
  • हर महीने अपना बजट बनाये और उसका पालन भी करें.
  • आपके द्वारा की जाने वाली हर खरीददारी पर नजर रखें और ध्यान पूर्वक खरीदी करें.
  • आजकल सभी बैंको में अलग अलग प्रकार की सेविंग की सुविधाएं शुरू हो गयी हैं, उन सभी सुविधाओं का लाभ उठाये.
  • सर्वप्रथम अगर आपने किसी से कर्जा लिया है तो उसका भुगतान करें और उसके बाद ही अपनी सेविंग करना शुरू करें.
  • अपनी एक बजट डायरी बना लें और उसमे अपने हर महीने के खर्चो का लेखा जोखा करें इससे आपको ध्यान रहेगा कि आप कहां पर कितना पैसा खर्च कर रहीं हैं.
  • अगर आपके परिवार में छोटे बच्चे हैं तो उन्हें सिखाएं कि फालतू टीवी ना खोले, फालतू लाइट ना जलाये और फालतू में पानी ना बहायें इससे आपका बिल और ज्यादा बड़ जायेगा और इस बात का आप भी ध्यान रखें, क्योंकि बहुत सारी बचत तो आप घर बैठे ही कर सकती हैं.
  • जब आप कभी बाजार जाते हैं तो अपने पास ज्यादा पैसे ना रखें, क्योंकि आप जितने पैसे लें कर जाते हैं वो कही ना कही पर खर्च हो जाते हैं, इसलिए जितने पैसों की जरुरत हो उतने ही पैसे अपने साथ ले जाये.
  • अगर आप किसी भी बड़ी चीज को खरीदने कि सोचते हैं, तो सबसे पहले उसके बारे में सभी जगह से पता करें और सोच समझ कर अच्छी दुकान से खरीदे.
  • अगर आपका औफिस या मार्किट पास ही है तो कोशिश करें कि आप पैदल ही जाएं ना कि गाड़ी या रिक्शा से जाएं.
  • आप अपने पैसों की सेविंग के लिए एफडी, म्युचुअल फण्ड और सेविंग अकाउंट आदि का प्रयोग भी कर सकती हैं.

इन 10 आसान तरीकों को अपनाएं और बचाएं पैसे

क्या आपके पैसे वक्त से पहले खर्च हो जाते हैं, क्या आपने अब तक कुछ भी सेव नहीं किया है तो डरिये नहीं आज हम आपके लिये कुछ बहुत ही साधारण टिप्स लेकर आएं हैं जिसे अपने रोजमर्रा के जीवन में लागू कर थोड़े बहुत पैसे तो आप सेव कर ही लेंगी. चलिये आपको बताते हैं.

1. बेहतर प्लान बनाएं

आपको सुनने में भले ही यह अजीब लगे लेकिन शौपिंग पर जाते समय यह कभी डिसाइड न करें कि आपको क्या क्या खरीदना है. बेहतर है कि जब भी आपको जो सामान याद आए, उसे एक लिस्ट में अपडेट करते जाएं. और जब वो सामान आपके आस पास हो आप उसे फौरन खरीद लें.

2. शौपिंग की लिस्ट हमेशा साथ रखे

अक्सर दुकान पर पहुंच कर हमें पता चलता है कि हम लिस्ट घर पर ही भूल आएं है इसीलिए शौपिग पर जाने से पहले हमेशा याद से लिस्ट साथ रख लें. यह लिस्ट तब और भी जरूरी हो जाती है जब आपके पास सीमित समय हो और उसी दौरान आपको घर के लिए पूरा सामान अपडेट करना हो.

3. बाजार के हिसाब से लिस्ट बनाएं

हमेशा सामान को एक ग्रुप में बांट लें इससे आपको पता रहेगा कि किस दुकान में जाकर क्या लेना और आपको कुल कितनी अलग अलग दुकानों पर जाने की जरूरत है. इस बेहतर प्लानिंग से आप समय बचा सकते हैं. जैसे सब्जी के दुकान का अलग और राशन का अलग इस तरीके से आप ये लिस्ट बनाएं.

4. लिस्ट से भटकें नहीं

आपने लिस्ट किसी खास वजह से बनाई है इसलिए जरूरी है कि आप उस पर टिके रहें. अपनी लिस्ट के प्रति ईमानदार रहेंगे तो फिजूल के खर्च से बचेंगे. ऐसा नहीं की बाजार में गएं और जो मन में आया वो आप खरीदे जा रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- जानें न्यू बोर्न बेबी केयर से जुड़ें ये 6 खास मिथ

5. सिर्फ जरूरत का सामान ही थोक में ले

अक्सर हम औफर्स, छूट जैसे लुभावने प्रस्ताव की वजह से किसी चीज को ज्यादा क्वांटिटी में खरीद लेते हैं. आपको हमेशा वैराइटी का ध्यान रखना चाहिए जिससे आप जल्दी उबेंगे भी नहीं और थोक का सामान बर्बाद भी नहीं होगा.

6. एक हफ्ते की खरीदारी मेन्यू बनाएं

रोजाना कुछ न कुछ खरीदने के लिए दुकान पर जाने से बेहतर है कि आप हफ्ते भर के सामान की लिस्ट एक साथ बना लें और उसी के मुताबिक सामान खरीदें. साथ ही, अगली शौपिंग की तारीख भी तय कर लें. इससे घर पर अचानक सामान खत्म होने की स्थिति का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा.

7. पीक आवर्स में शौपिंग न करें

हमेशा शौपिंग ऐसे समय पर ही करने जाएं जब भीड़ कम हो और पेमेंट के लिए लाइन छोटी हो. साथ ही आपके पास भी फुर्सत हो. हमें कोशिश करनी चाहिए कि शाम, रात और रविवार की दोपहर में शौपिंग पर न जाएं. इस समय ज्यादातर लोग खरीदारी के लिए इकट्ठा होते हैं और समय का अभाव होने पर अक्सर कुछ न कुछ लेना छूट जाता है.

8. एक्सपायरी डेट चेक करें

जब भी कोई प्रोडक्ट खरीद रहे हों तो एक्सपायरी डेट चेक करें. इस बात को भी चेक करें कि पैकिंग में कोई खराबी न हो. कई बार कुछ चीजें जो छूट या कम रेट पर बेची जाती हैं वे अपनी एक्सपायरी डेट के नजदीक हो सकती हैं या उनकी पैकिंग में कोई खराबी हो सकती है. इसका सीधा-सा मतलब यह है कि उस चीज की क्वालिटी के साथ समझौता किया गया है.

9. किसी फ्रेंड के साथ शौपिंग पर जाएं

जहां तक मुमकिन हो अपनी किसी ऐसी सहेली या पड़ोसन के साथ खरीददारी करने जाएं जो स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और हेल्दी फूड में विश्वास रखती हो. शौपिंग के दौरान जंक फूड के औप्शन आसानी से आपको ललचा देते हैं. खासकर जब जंक फूड के साथ ‘बाय वन गेट वन फ्री’ जैसे औफर मिलते हैं. ऐसे समय में ये फ्रेंड्स ही आपको ऐसी खरीदारी करने से रोकते हैं.

ये भी पढ़ें- जब जबान नहीं हाथ चलाएं बच्चे

10. लेबल्स समझें

कई प्रोडक्ट्स के पैक पर लो फैट जैसे शब्द लिखे होते हैं. अधिकतर इनको ढंग से समझ नहीं पाते हैं. अधिकतर लो फैट फूड्स में शुगर या नमक भरपूर मात्रा में होता है जो उसमें स्वाद के लिए डाला जाता है. खाने का सामान खरीदते समय उसमे मौजूद कैलोरीज के लिए न्यूट्रीशनल लेबल्स जरूर पढ़ें. कोई चीज कम कैलोरी वाली है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह हेल्दी भी है. आपको कैलोरी वैल्यू के लिए नहीं, बल्कि क्वालिटी वैल्यू के लिए खाना चाहिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें