खींचना ही नहीं फोटोज को सहेजना भी है जरूरी

छोटा या बड़ा कैसा भी अवसर हो उसकी यादों को सहेजने के लिए फोटो हम सभी खींचते ही हैं. स्मार्ट फोन के अवतार के बाद फोटो  खींचना बहुत आसान हो गया है. पहले जहां किसी भी अवसर पर फोटो खींचने के लिए फोटोग्राफर को बुलाना पड़ता था, या फिर कैमरा खरीदना होता था फिर खींची गई फोटोज को देखने के लिए रील के धुलने का इंतजार करना पड़ता था वहीं आज मोबाइल से आप कहीं भी कितनी भी फोटोज खींच सकते हैं साथ ही इन्हें खींचने के तुरंत बाद ही देखा भी जा सकता है परन्तु इन्हें खींचना और देखना जितना आसान है सहेजना उतना ही मुश्किल क्योंकि मोबाइल यदि खराब हो गया या खो गया तो सारी फोटोज भी गुम हो जातीं हैं परन्तु यदि मोबाइल से ली गईं पिक्स को अच्छी तरह सहेज लिया जाए तो वे सालों साल आपके साथ रहेंगी.

कैसे सहेजे

मोबाइल में एक ही पोज और अवसर की अनेकों पिक्स होती हैं. आप माह में एक बार मोबाइल की गैलरी में जाकर सभी पिक्स को  अच्छी तरह देखें और फिर जो भी फोटोज आपको सर्वश्रेष्ठ लगतीं हैं उन्हें छोड़कर शेष सभी को डिलीट कर दें. इससे एक तो आपकी गैलरी में स्पेस हो जाएगा दूसरे आपको अपनी श्रेष्ठ पिक्स भी मिल जाएंगी. यदि आपके दोस्तों या परिवारीजनों की पिक्स हैं तो उन्हें उनकी पिक्स भेजकर अपनी गैलरी को फ्री कर लें. ध्यान रखिये कि यदि मोबाइल से लंबे समय तक वीडियोज और पिक्स को न हटाया जाए तो स्पेस कम होने से मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है और वह अक्सर हैंग करने लगता है.

ये भी पढ़ें- 10 बेबी स्किन केयर टिप्स

कहां सहेजें

पिक्स को आप लेपटॉप, टैब और पेनड्राइव में तो सुरक्षित कर ही सकते हैं साथ ही आप मोबाइल की गूगल ड्राइव में भी फोटोज को सेव कर सकतीं हैं. मोबाइल से लेपटॉप और हार्ड डिस्क में भी इन्हें ट्रान्सफर किया जा सकता है.  सभी फोटोज को अवसर के अनुकूल, या ट्रिप के अनुसार तिथि सहित अलग अलग फोल्डर में सहेजें ताकि आपको खोजने में परेशानी न हो मसलन यदि आप दीवाली की फोटोज लेपटॉप में डाल रहे हैं तो फोल्डर के ऊपर दीवाली 2021 अवश्य लिख दें ताकि आपको फोटोज को देखते ही तुरंत याद आ जाते.

परिवार के सदस्यों के फोटोज अलग अलग फोल्डर में सेव करके नाम सहित सेव कर दें. आजकल बर्थडे, एनिवर्सरी जैसे अवसरों पर  फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप आदि पर स्टोरी और स्टेटस डालने का फैशन है ऐसे में नाम सहित सेव होने से खोजना नहीं पड़ता.

यह भी रखें ध्यान

-एक बार सेव करने के बाद आगामी फोटोज को आप सम्बंधित फोल्डर में ही अपडेट करते रहें.

-यदि आप मोबाइल ठीक कराने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपनी फोटोज को पेनड्राइव या लैपटॉप में सहेज लें.

-फोटोज को सदैव छांटकर ही दूसरी ड्राइव में ट्रांसफर करें ताकि खोजने और देखने में आसानी रहे.

-यदि सम्भव हो तो अपने लैपटॉप में एक ड्राइव को फोटोज और वीडियो के लिए अलग कर लें.

-यदि आपके बच्चे भी आपके लैपटॉप और मोबाइल को यूज करते हैं तो आप एक पेनड्राइव में भी फोटोज को सुरक्षित कर लें.

ये भी पढ़ें- बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं में रखें इन 7 बातों का ध्यान     

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें