छोटा या बड़ा कैसा भी अवसर हो उसकी यादों को सहेजने के लिए फोटो हम सभी खींचते ही हैं. स्मार्ट फोन के अवतार के बाद फोटो  खींचना बहुत आसान हो गया है. पहले जहां किसी भी अवसर पर फोटो खींचने के लिए फोटोग्राफर को बुलाना पड़ता था, या फिर कैमरा खरीदना होता था फिर खींची गई फोटोज को देखने के लिए रील के धुलने का इंतजार करना पड़ता था वहीं आज मोबाइल से आप कहीं भी कितनी भी फोटोज खींच सकते हैं साथ ही इन्हें खींचने के तुरंत बाद ही देखा भी जा सकता है परन्तु इन्हें खींचना और देखना जितना आसान है सहेजना उतना ही मुश्किल क्योंकि मोबाइल यदि खराब हो गया या खो गया तो सारी फोटोज भी गुम हो जातीं हैं परन्तु यदि मोबाइल से ली गईं पिक्स को अच्छी तरह सहेज लिया जाए तो वे सालों साल आपके साथ रहेंगी.

कैसे सहेजे

मोबाइल में एक ही पोज और अवसर की अनेकों पिक्स होती हैं. आप माह में एक बार मोबाइल की गैलरी में जाकर सभी पिक्स को  अच्छी तरह देखें और फिर जो भी फोटोज आपको सर्वश्रेष्ठ लगतीं हैं उन्हें छोड़कर शेष सभी को डिलीट कर दें. इससे एक तो आपकी गैलरी में स्पेस हो जाएगा दूसरे आपको अपनी श्रेष्ठ पिक्स भी मिल जाएंगी. यदि आपके दोस्तों या परिवारीजनों की पिक्स हैं तो उन्हें उनकी पिक्स भेजकर अपनी गैलरी को फ्री कर लें. ध्यान रखिये कि यदि मोबाइल से लंबे समय तक वीडियोज और पिक्स को न हटाया जाए तो स्पेस कम होने से मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है और वह अक्सर हैंग करने लगता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...