घर बैठे बुक करें अपनी पसंदीदा कार हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा को आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यह ऐसा कार है जिसे खरीदने के लिए सारे प्रोसेस ऑनलाइन दिए गए है. क्लिक करने के साथ ही आपको ऑप्शन मिल जाएंगे कि आपको क्रेटा की कौन सी कार लेनी है. क्या कलर या क्या फीचर चाहिए ये सभी ऑप्शऩ आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे.

इसके साथ ही आपको बेस्ट ऑनलाइन कोटेशन मिलते हैं. जिसकी मदद से आप क्रेटा के बारे में ज्यादा जान पाते हैं. साथ ही आपको बेस्ट फाइनेंस ऑफर भी दिया गए है जिससे आपको किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होगी. आपको कार फाइनेंस कराने के लिए एसिस्टेंट भी दिया जाएगा. जो आपके हर एक कंफ्यूजन को दूर करेगा.

ये भी पढ़ें- लंबी यात्रा पर Hyundai Creta देगा आपको हर तरह की सुविधा

आप कार के 360 डिग्री के बारे में भी घर बैठे जानकारी ले सकते हैं. सभी पार्टस की जानकारी लेने के बाद आप घर बैठे कार को बुक कर सकते हैं. जिसके बाद कार आपके घर पहुंच जाएगी. हुंडई क्रेटा बताता है कार खरीदने का आसान तरीका इसलिए इसे कहा गया है #RechargeWithCreta.

लंबी यात्रा पर Hyundai Creta देगा आपको हर तरह की सुविधा

अब तक आप हुंडई क्रेटा की बहुत सारी खासियत को जान चुके हैं लेकिन आज हम इसके रोड साइड खासियत के बारे में जानेंगे. बता दें कि हुंडई क्रेटा 3 साल तक रोड साइड कंम्पलीमेंट्री देता है. इससे आपको कई तरह की मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Creta देता है 5 साल तक की वारंटी

लंबी सड़क पर यात्रा के दौरान अगर आपकी कार में कुछ गड़बड़ होती है या फिर कोई दुर्घटना होती है. उस दौरान आप इसकी मदद ले सकते हैं. या फिर टायर पंक्चर औऱ इसके रिप्लेसमेंट में भी आपको मदद मिल सकती है. इसके साथ ही अगर आपके कार की बैटरी खत्म हो गई है या फिर आपकी चाभी खो गई है. तो इन सभी समस्याओं से हुंडई आपको निजात दिलाएगा.
ऐसी सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए हुंडई आपकी मदद के लिए हरदम मौजूद है इसलिए तो इसे कहा गया है #RechargeWithCreta

Hyundai Creta देता है 5 साल तक की वारंटी

न्यू हुंडई क्रेटा के बारे में बात करें तो यह 3 साल की गारंटी के साथ आता है. हुंडई क्रेटा में दिया हुआ किकर यह बताता है कि क्रेटा के माइलेज की कोई वारंटी सीमा नहीं है. आप इसके साथ लंबी यात्रा पर जा सकते हैं बिना किसी परवाह के. कंपनी आपके साथ हमेशा है.

ये भी पढ़ें- hyundai creta: Safety

इसके साथ ही हुंडई आपको 5 साल तक की 1,40,000 किलोमीटर की वारंटी देता है. इसलिए इसे कहा गया है #RehargeWithCreta

hyundai creta: Safety

पैसिव सेफ्टी फीचर्स के अलावा हुंडई क्रेटा में और भी बहुत से एक्टिव सेफ्टी फीचर्स हैं जैसे कि व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल. ये दोनों सिस्टम इस बात का ख्याल रखते हैं कि आपकी कार हमेशा कंट्रोल में रहे चाहे जैसी भी सिचुएशन हो.

ये भी पढ़ें- हुंडई क्रेटा में दिए गए 6 एयरबैग से नहीं होगी यात्रियों को परेशानी

नई हुंडई क्रेटा में पहाड़ों की सैर पर जाने के लिए भी खास फीचर दिया गया है, जिसके तहत आप पहाड़ी इलाकों को आसानी से नेविगेट कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए आप अपने ट्रैवल का लुत्फ बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं. इसीलिए तो हम कहते हैं #RechargeWithCreta.

हुंडई क्रेटा में दिए गए 6 एयरबैग से नहीं होगी यात्रियों को परेशानी

हुंडई क्रेटा का निर्माण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसकी पूरी बॉडी को एडवांस हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाया गया है. जिससे कार की मजबूती का पता चलता है.

ये भी पढ़ें- हुंडई क्रेटा का फ्रंट सीट है बेहद आरामदायक, देखें यहां

इसके साथ ही कार में बैठे यात्रियों के सेफ्टी का ध्यान रखते हुए 6 एयरबैग दिए गए हैं. जिससे अगर लंबी यात्रा के दौरान कोई दुर्धटना होती है तो ड्राइवर और यात्री को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. यही नहीं इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल दिए गए हैं. और सीट बेल्ट भी दिया गया है. इसलिए इसे कहा गया है #RechargeWithCreta

हुंडई क्रेटा का फ्रंट सीट है बेहद आरामदायक, देखें यहां

न्यू हुंडई क्रेटा को कई विशेषताओं के साथ बनाया गया है, जिससे कार के अंदर बैठने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी. दरअसल , कार के ड्राइवर के सीट को और फ्रंट सीट को बेहद ही शानदार तरह से डिजाइन किया गया है. इस सीट पर बैठऩे वाले लोगों को काफी हवा लगेगी.
ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए आप बेहद आराम से कार के सभी फंक्शन को बदल सकते हैं और स्टेरिंग भी चेंज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हुंडई क्रेटा में है कुछ खास फंक्शन, घर बैठे ले सकते हैं लोकेशन का मजा

आडियो लेबल को कम और ज्यादा कर सकते हैं जिससे आपका ध्यान ड्राइविंग के दौरान कहीं और नहीं जाएगा. आप आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं.

कार के अंदर एक शानदार  बॉस ऑडियो सिस्टम दिया गया है इसके साथ ही इसके इंटीरियर में काफी ज्यादा स्पेस दिया गया है जिससे आप यात्रा के दौरान बहुत सारा सामान रखकर ले जा सकते हैं. इन सभी फीचर को देखने के बाद आप कह सकते हैं #RechargeWithCreta.

हुंडई क्रेटा में है कुछ खास फंक्शन, घर बैठे ले सकते हैं लोकेशन का मजा

न्यू हुंडई क्रेटा में  कुछ ऐसा दिया गया है जो आपकी यात्रा को और भी ज्यादा आसान बनाता है. हुंडई क्रेटा में इकोसिस्टम – BlueLink  फंक्शन दिया गया है. जिसे आप अपने स्मार्टफोन या फिर स्मार्टवॉच के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. आप चाहे तो इसमें आवाज भी सेट कर सकते हैं. जिससे आपको कार के बारे में पता चलता रहेगा. यह BlueLink क्रेटा के ड्राइविंग को आसान बनाता है.

ये भी पढ़ें- हुंडई क्रेटा अब तक की सबसे बेहतर कार

इसकी मदद से आज अपने कार को बंद या स्टार्ट कर सकते हैं. साथ ही आप अपने कार के अंदर मौजूद एयर प्यूरीफायर को भी ऑन ऑफ कर सकते हैं. यहां तक की आप कार के अंदर मौजूद सनरूफ को भी घर बैठे मैनेज कर सकते हैं. आप जब चाहे अपनी कार की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं कि किस लोकेशन पर आपकी कार मौजूद है. इसके अलावा और भी कई सुविधाएं इस ब्लू लिंक में दी गई है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं. इसलिए इसे कहा गया है #RechargeWithCreta.

हुंडई क्रेटा अब तक की सबसे बेहतर कार

हुंडई क्रेटा का 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का पावरट्रेन अब तक का सबसे बेहतर माना जा रहा है. इसके साथ ही इसे 7 स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा गया है जो कि ब्लिस्टरिंग परफॉर्मेंस देता है.

140 बीएचपी और 24.7 किलोमीटर का टार्क हाइवे पर ड्राइव को आसान बनाता है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ट्रैफिक के दौरान भी कार को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. इसलिए इसे कहते हैं #RechargeWithCreta.

ये भी पढ़ें- क्रेटा के डीजल इंजन में है यह पॉवर जिससे ट्रैफिक में नहीं होगी परेशानी

Hyundai Creta बनाएगी यात्रा को आसान

न्यू हुंडई क्रेटा को आगे और पीछे दोनों सीटों के यात्रियों के लिए आरामदायक बनाया गया है. इसमें पीछे के सीट पर बैठे यात्रियों के लिए built-in privacy shades के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है, जिससे पीछे बैठे यात्री बिना किसी तरह की परेशानी के अपने डेस्टिनेशन पर आराम के साथ पहुंच पाएंगे.

इसके अलावा क्रेटा के अंदर आरामदायक यात्री कंपार्टमेंट के साथ-साथ एक बड़ा बूट भी दिया गया है जिसमें रखे बैग को नीचे रखकर भी पूरा आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकते हैं. इसलिए अपने सफर को कहें #RechargeWithCreta.

ये भी पढ़ें- क्रेटा का इंटीरियर है सबसे अलग, जानें इसकी खासियत

क्रेटा का इंटीरियर है सबसे अलग, जानें इसकी खासियत

नई हुंडई क्रेटा के इंटीरियर की बात करें तो यह बेहद ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें दो पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. दरअसल, जब आप पैनोरमिक सनरूफ को ओपन करेंगे तो कार के अंदर बैठकर आप बाहर की चीजों को बड़े आराम से देख पाएंगे.

हुंडई क्रेटा के अंदर वौइस से जुड़ा एक ऐसा फीचर दिया गया है, जिससे आप जब भी सनरूफ को ओपन या बंद करना चाहते हैं तो वह वौइस फीचर के जरिए एक्टिवेट या बंद किया जा सकेगा. इन सभी विशेषताओं को देखते हुए अपने सफर को कहें #RechargeWithCreta.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों जरूरी है नए कपड़ों को धोना

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें