न्यू हुंडई क्रेटा को आगे और पीछे दोनों सीटों के यात्रियों के लिए आरामदायक बनाया गया है. इसमें पीछे के सीट पर बैठे यात्रियों के लिए built-in privacy shades के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है, जिससे पीछे बैठे यात्री बिना किसी तरह की परेशानी के अपने डेस्टिनेशन पर आराम के साथ पहुंच पाएंगे.

इसके अलावा क्रेटा के अंदर आरामदायक यात्री कंपार्टमेंट के साथ-साथ एक बड़ा बूट भी दिया गया है जिसमें रखे बैग को नीचे रखकर भी पूरा आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकते हैं. इसलिए अपने सफर को कहें #RechargeWithCreta.

ये भी पढ़ें- क्रेटा का इंटीरियर है सबसे अलग, जानें इसकी खासियत

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...