6 TIPS: बिना रिमूवर के नेल पेंट हटाएं

कई बार ऐसा होता है कि आप कोई नेल पेंट लगा लेते हैं और फिर उसके लगने के बाद वह आप को अच्छी नहीं लगती है. ऐसी स्थिति में आप चाहते हैं कि जल्द से जल्द किसी तरह यह नेल पेंट उतर जाए और आप अपनी मन पसन्द नेल पेंट दोबारा लगा सके. परंतु इसे उतारने के लिए आप को रिमूवर की आवश्यकता पड़ेगी. लेकिन आपके पास उस समय रिमूवर भी उपलब्ध नहीं हो तब क्या करें?  तो आइए जानते हैं रिमूवर के बिना ही हम किन किन चीजों का प्रयोग करके नेल पेंट उतार सकते हैं.

1. टूथपेस्ट रेमेडी :

टूथपेस्ट के अंदर एक ऐसा केमिकल होता है जिस का प्रयोग रिमूवर में किया जाता है. अतः आप टूथपेस्ट का प्रयोग करके भी अपनी नेल पेंट को रिमूव कर सकते हैं. इसका प्रयोग करने के लिए आप को टूथपेस्ट की एक ड्रॉप अपने नाखून पर रखनी होगी और उसे आराम आराम से स्क्रब करना होगा. धीरे धीरे आप की सारी नेल पेंट रिमूव हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- आपकी मेकअप किट में जरूर होनी चाहिएं ये 7 चीजें

2. नींबू पानी :

नींबू में अल्कालाइन प्रॉपर्टी होती हैं जोकि आप के नाखूनों से किसी भी प्रकार की नेल पेंट को बड़े अच्छे से उतार सकती है. सबसे पहले अपने नाखूनों को कुछ देर के लिए हल्के गर्म पानी में डूबो कर रखें. एक नींबू की स्लाइस लें और उसे नाखून पर रगड़ें. इस के बाद नाखूनों पर नेल ऑयल रखें ताकि आप के नेल्स को एक अच्छी शेप मिल सके.

3. अल्कोहल :

यदि आप इंफेक्शन होने के डर से किसी और चीज का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप सीधा अल्कोहल का प्रयोग कर सकते हैं. यह किसी भी नेल पेंट रिमूवर से बेहतर काम करता है. अपने नाखूनों को पहले हल्के गुनगुने पानी में कुछ समय के लिए भिगो कर रखें. कॉटन बॉल को रबिंग अल्कोहल में डीप करें और अपने नाखूनों पर अप्लाई करें. धीरे धीरे आप की सारी नेल पेंट उतर जाएगी.

4. हैंड सैनिटाइजर :

सैनिटाइजर भी नाखूनों से नेल पॉलिश उतारने के बहुत बढ़िया काम आता है. इसका प्रयोग करने के लिए आप को शुरू में थोड़ा सा सैनिटाइजर अपने नाखून पर छिड़कना होगा. ध्यान रखें कि आप अभी अधिक सैनिटाइजर का प्रयोग न करें. कॉटन बॉल का प्रयोग करके उसे रब करें और एक वाइप की सहायता से पूछ लें. अब थोड़े से अधिक सैनिटाइजर का प्रयोग करें और इसी प्रक्रिया का पालन करें.

5. हेयर स्प्रे :

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हेयर स्प्रे भी नेल पॉलिश रिमूव करने के बहुत बढ़िया काम आता है. इस का प्रयोग करने के लिए पहले आप को एक कॉटन बॉल पर हैंड सैनिटाइजर को छिड़कना होगा. अब इस कॉटन बॉल को जहां नेल पॉलिश लगाई है वहां अप्लाई करें और किसी वाइप की मदद से साफ कर लें.

ये भी पढें- नेल पीलिंग को कैसे रोकें 

6. सिरका व नींबू :

यदि केवल नींबू का प्रयोग करने से आप की नेल पॉलिश नहीं उतरती है तो आप उसके साथ सिरके का प्रयोग भी कर सकते हैं. यदि आप इन दोनों चीजों का प्रयोग साथ में करेंगे तो आप की नेल पॉलिश पूरी तरह साफ हो जाएगी. सबसे पहले दोनों चीजों को एक कटोरे में मिक्स कर लें. अब इस सॉल्यूशन में अपनी उंगलियों को डुबाएं और लगभग 3-5 मिनट तक रखें. इसके बाद निकाल कर एक वाइप से अपनी उंगलियों को साफ कर लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें