दुल्हन बनीं कृति सेनन, फोटोज देख फैंस कह रहे हैं ये बात

बीते दिनों रिलीज हुई कृति सेनन की फिल्म मीमी की तारीफें आज भी सोशलमीडिया पर सुनने को मिल रही हैं. इसी बीच कृति सेनन का नया फोटोशूट फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हाल ही में कृति सेनन ने एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया है, जिसे देखकर फैंस उन्हें परम सुंदरी का टैग देते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं कृति सेनन का ब्राइडल लुक…

दुल्हन बनीं कृति सेनन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

वायरल फोटोज में कृति सेनन लाल रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. लाल रंग का लहंगा, हाथों में कलीरे, दुल्हन सी सजीं कृति सेनन को अलग-अलग पोज देकर फैंस का दिल जीत रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

मनीष मल्होत्रा के लहंगे में बटोरी सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किए गए कृति सेनन के लहंगे पर जरी का वर्क किया गया है, जिसके साथ हैवी ज्वैलरी और हाथों में कलीरे कृति सेनन के लुक पर चार चांद लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं Riddhima Pandit, देखें फोटोज

फैंस कह रहे हैं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

दुल्हन के लुक में कृति सेनन को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट करके उन्हें परम सुंदरी बता रहे हैं. वहीं विदेशी लोग भी इन फोटोज को देखकर उनके लुक और ड्रैस की तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

प्रभास संग फोटोज हई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)


हाल ही में मुंबई पहुंचे बाहुबली एक्टर प्रभास संग कृति सेनन नजर आईं, जिसके बाद फैंस दोनों की साथ में फिल्म आने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT में हौट लुक्स से फैंस का दिल जीत रही हैं नेहा भसीन, देखें फोटोज

Mother’s Day Special: शिल्पा शेट्टी के ये इंडियन लुक करें ट्राय

बौलीवुड में फिट रहने का ट्रैंड एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) से शुरू हुआ है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) दो बच्चों की मां हैं बावजूद इसके वह जितना अपनी बौडी को शेप में रखती हैं, उतनी ही फैशन के लिए ट्रैंड में बनी रहती है. चाहे घर के लिए हो, औफिस के लिए हो या शादी के लिए फैशन की जरूरत हर किसी को पड़ती है. ये आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रैंडी बनाता है. वहीं अगर इंडियन लुक को ही वेस्टर्न लुक दे दिया जाए तो वह आपके लुक पर चार चांद लग जाएगा. जिसमें आपकी मदद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) के ये फैशन टिप्स करेंगे. आइए आपको बताते हैं शिल्पा शेट्टी के मौर्टर्न और इंडियन लुक के कौम्बिनेशन…

1. शिल्पा का साड़ी का मौर्डर्न लुक करें ट्राई

अगर आप भी इंडियन लेकिन मौर्डर्न लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. औफ शोल्डर ब्लाउज विद अटैच रेड साड़ी आपके लुक को हौट और ट्रैंडी बना देगा.

ये भी पढ़ें- अपनी ‘बेबी गर्ल’ के लिए ट्राय करें शाहिद की बेटी के ये लुक्स

2. शिल्पा की तरह लहंगे को दें नया लुक

अगर आप किसी शादी का हिस्सा बनने जा रहीं हैं और लहंगा पहनने वाली हैं तो शिल्पा के इस लहंगे को देखकर अपने लहंगे को नया लुक देने की कोशिश करें. ये आपके लुक को सिंपल रखने के साथ ट्रैंडी भी बनाएगा.

3. शिल्पा की पिंक रफ्फल साड़ी भी करें ट्राई

साड़ी पहनना हर किसी को पसंद है, लेकिन साड़ी का कलर, पैटर्न कैसा हो उसका ध्यान रखना भी जरूरी है. इसमें शिल्पा शेट्टी का ये लुक आपकी मदद करेगा. सिंपल पिंक रफ्फल साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज आपके लुक को ब्यूटीफुल बनाएगा.

ये भी पढ़ें- समर में कियारा आडवानी के ये लुक करें ट्राई

4. शिल्पा का पिंक गाउन भी है वेडिंग के लिए परफेक्ट

शादी या किसी पार्टी में जवान दिखना हर किसी की चाहत होती है. जिसके लिए आप मेकअप के साथ-साथ डिफरेंट कलर के कपड़े पहनना पसंद करती हैं. आप चाहें तो शिल्पा का ये पिंक गाउन किसी भी पार्टी के लिए चूज कर सकती हैं. ये आपके लुक को परफेक्ट लुक देगा.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें टीवी की ‘चंद्रकांता’ के ये ब्राइडल लहंगे

इंडियन से लेकर वेस्टर्न, हर लुक में खूबसूरत लगती हैं ‘इमली’ की ‘मालिनी’, देखें फोटोज

स्टार प्लस का सीरियल इमली इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. जहां एक तरफ शो की कहानी में नए मोड़ आ रहे हैं तो वहीं शो के किरदार निभाने वाले एक्टर्स आने वाले एपिसोड्स के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. वहीं रियल लाइफ में पति को खो चुकीं मयूरी देशमुख इन दिनों सुर्खियों में हैं. हालांकि आज हम आपको सीरियल की कहानी की या किसी कौंट्रवर्सी की नहीं बल्कि इमली की सौतन के रोल में नजर आने वाली मालिनी यानी मयूरी देशमुख के फैशन के बारे में बताएंगे.

मराठी लुक में जीतती हैं फैंस का दिल

मराठी लुक से फैंस का दिल जीतने वाली मयूरी देशमुख इंडियन लुक्स कैरी करना पसंद करती हैं. इसीलिए वह आए दिन साड़ी या सूट से फैंस का दिल जीतती हैं. वहीं उनके फैंस भी नए लुक्स देखने के लिए बेताब रहते हैं.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में दिखा Bigg Boss 13 फेम Arti Singh का नया ट्रांसफॉर्मेशन, देखें फोटोज

बनारसी लुक्स की शौकीन हैं मयूरी

मयूरी के साड़ी कलेक्शन की बात की जाए तो वह बनारसी साड़ी पहनना काफी पसंद करती हैं, जिसका अंदाजा मयूरी के सोशलमीडिया पर शेयर की गई फोटोज से लगाया जा सकता है. वेडिंग हो या कोई आम फैमिली फंक्शन हर ओकेजन के लिए मयूरी के ये लुक्स परफेक्ट औप्शंस है.

कौटन साड़ी का भी है क्रेज

गरमियों में कौटन का काफी ट्रैंड होता है. हर कोई कौटन से बने कपड़े पहनना पसंद करता है. वहीं मयूरी की बात करें तो वह कौटन साड़ी भा पहनना पसंद करती हैं. मयूरी की ये कौटन साड़ियां फंक्शन में आसानी से कैरी की जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Sasural Simar Ka 2 में सिमर को टक्कर देती नजर आएंगी Radhika, देखें फोटोज

वेस्टर्न लुक भी करती हैं ट्राय

इंडियन ही नहीं वेस्टर्न लुक की बात करें तो मयूरी हर लुक कैरी करती हैं. वहीं उनके लुक्स फैंस को काफी पसंद आते हैं.

दुल्हन बनीं Monalisa, आप भी ट्राय कर सकती हैं उनका ये ब्राइडल लुक

बिग बौस से लेकर ‘नागिन’ (Naagin) सीरियल से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा अपने हौट लुक के लिए छाई रहती हैं. लेकिन हाल ही में मोनालिसा का ब्राइडल लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी अदाओं से फैंस को हैरान कर रही हैं. वहीं ब्राइडल लुक के अलावा भी मोनालिसा के कुछ लुक्स वायरल हो रहे हैं, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

ब्राइडल लुक में छाईं मोनालिसा

नई नवेली दुल्हन के लुक में सजी हुईं मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रेड कलर का लहंगा पहने हुए वह बेहद खूबसूरत अदाओं वाले कई पोज दे रही हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर मोनालिसा ने ब्राइडल लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसकी फैंस तारीफें करते नही थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ‘अनुपमा’ की ‘पाखी’ के ये लुक्स

ज्वैलरी से लेकर हेयर स्टाइल है खास

ब्राइडल लुक को खूबसूरत बनाने के लिए जहां बालों में बन बनाकर सुंदर लाल गुलाब लगाए मोनालिसा ने सुंदर लग रही हैं. तो वहीं माथे पर बिंदिया, मांग टीका से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज मोनालिसी के लुक लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

ब्लाउज और लहंगे में मोनालिसा का जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


डीप नेक ब्लाउज के साथ हरे रंग से पैच वर्क किए हुए लाल जोड़े पर मोनालिसा की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वहीं लहंगे के मैचिंग की ज्वैलरी के लिए ग्रीन और गोल्डन ज्वैलरी का इस्तेमाल मोनलिसा के लुक को स्टाइलिश बना रहा है.

ग्रीन साड़ी में खास था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह मनाते हुए मोनालिसा ने ग्रीन कलर की साड़ी में फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  माथे पर बिंदी और  हाथों में मैचिंग कलर की चूड़िया उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रही थीं.

ये भी पढ़ें- Dance Deewane 3 के लिए ‘धक-धक’ गर्ल Madhuri Dixit ने बदला लुक, देखें फोटोज

गाउन में भी खास था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

साड़ी और लहंगे के अलावा मोनालिसा ने गाउन में भी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

BIRTHDAY SPECIAL: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है दीपिका पादुकोण के ये लुक्स

बीते साल ड्रग्स केस में बौलीवुड के कई सेलेब्स के नाम सामने आए, जिनमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल रहा. वहीं उन्हें एनसीबी के औफिस के चक्कर काटने पड़े. हालांकि इससे दीपिका की फैन फौलोइंग पर असर नही पड़ा. वहीं इन दिनों दीपिका अपनी सारी प्रौब्लम्स को पीछे छोड़ पति रनवीर सिंह संग वेकेशन पर हैं, जिस मौके पर वह 5 जनवरी को अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करेंगी. इसीलिए आज हम आपको उनके बर्थडे के ओकेजन पर उनके साड़ी कलेक्शन की झलक दिखाएंगे, जिसे आप कभी भी फंक्शन हो या शादी ट्राय कर सकते हैं.

1. बनारसी साड़ी में खूबसूरत लगती हैं दीपिका

बनारसी साड़ी की शौकीन दीपिका अक्सर इस लुक को ट्राय करती हुई नजर आती हैं, जिसके लिए वह ट्रैंडी ब्लाउज कैरी करती नजर आती हैं. अपने इंडियन लुक के लिए बनारसी साड़ी के साथ दीपिका अक्सर गोल्ड की ज्वैलरी कैरी करना पसंद करती हैं, जो उनके लुक पर चार चांद लगा देता है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा से लेकर अनुपमा तक, स्टार परिवार अवार्ड्स 2020 में छाया इन ‘बहुओं’ का जलवा

2. फ्लावर प्रिंट साड़ी करें ट्राय 

अगर आप किसी पार्टी में सिंपल लुक ट्राय करना चाहती हैं तो दीपिका का ये सिंपल साड़ी लुक ट्राय कर सकती हैं. सेम साड़ी के साथ सेम ब्लाउज आपके लुक को ट्रैंडी बनाने में मदद करेगा. साथ ही आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा.

3. फुल स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by weeeeeee2 (@bollywoodangels8)

अगर आप वेडिंग सीजन में फुल स्लीव ब्लाउज ट्राय करना चाहती हैं तो दीपिका का ये बनारसी साड़ी लुक ट्राय करना ना भूलें. लाइट साड़ी के साथ डार्क कौम्बिनेशन वाला ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

4. नेट की साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by weeeeeee2 (@bollywoodangels8)

अगर आपके पास कोई नेट की साड़ी है और आप उसे ट्रैंडी बनाना चाहती हैं तो दीपिका की तरह हैवी फ्लोरल कढ़ाई वाला ब्लाउज ट्राय करें. इस लुक को आप किसी भी वेडिंग लुक देने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मेहंदी से लेकर शादी के रिसेप्शन तक छाया गौहर खान का जलवा, देखें फोटोज

5. चेक पैटर्न करें ट्राय 

अगर आप चेक पैटर्न ट्राय करना चाहती हैं तो दीपिका की ये चेक पैटर्न साड़ी ट्राय करना ना भूलें.

अब लहंगा नहीं पड़ेगा महंगा

वैडिंग की बात आए और लहंगे का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. लेकिन इस सचाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि एक दिन के लिए खरीदा लहंगा सिर्फ एक दिन का ही हो कर रह जाता है, क्योंकि शादी के बाद इतने भारीभरकम लहंगे को सहजने के लिए जगह नहीं मिलती है.

ऐसे में मन में बस यही अफसोस होता है कि काश इतना भारी और महंगा लहंगा न लिया होता. लेकिन अगर आप चाहें तो आप एक ही लहंगे को कई तरह से यूज कर सकती हैं और भी किसी को पता चले बगैर, क्योंकि हम आप को बता रहे हैं 9 तरीके अपने लहंगे को रीयूज करने के:

1. लहंगे को पहनें स्लीवलैस चोली के साथ

स्लीवलैस चोली का फैशन न सिर्फ आप को स्टाइलिश बनाने, बल्कि आप के लहंगे को रीयूज करने का एक और मौका देता है. ऐसे में आप वैडिंग लहंगे की चोली से स्लीव्स को निकाल कर अपने लुक को खूबसूरत हाथों को दिखा कर और बढ़ा सकती हैं. आप डिफरैंट कलर की स्लीवलैस चोली भी बनवा सकती हैं. यकीन मानिए जब इस लुक वाले लहंगे को आप किसी फ्रैंड की शादी में यह फिर किसी फैमिली फंक्शन में वियर करेंगी तो कोई पहचान भी नहीं पाएगा कि यह आप की लहंगा है, क्योंकि आप ने उस के चोली के लुक को ही बदल जो दिया है. बाद में आप इस चोली को किसी साड़ी के साथ भी वियर कर सकती हैं. इस से आप हर बार पाएंगी नया लुक.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhavdeep Kaur (@bhavdeep_kaur)

ये भी पढ़ें- ननद की संगीत सेरेमनी में छाया Allu Arjun और Ram Charan की वाइफ का जलवा, देखें फोटोज

2. चोली को पहनें प्लेन लहंगे के साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OS COLLECTIONS (@oscollections)

भारीभरकम लहंगे को एक बार पहनने के बाद दोबारा पहनने की हिम्मत नहीं होती है. लेकिन अगर आप उसी लहंगे के साथ ऐक्सपैरिमैंट करेंगी तो आप का लहंगा भी नया बन जाएगा और आप को नया लुक भी मिल जाएगा. बात करें अगर चोली की तो ब्राइडल लहंगे की चोली काफी हैवी व शिमरी होती है, जिस के साथ लहंगा भी काफी भारी होता है. ऐसे में आप अपनी चोली को रीयूज करें जैसे अगर आप की ग्रीन कलर की हैवी चोली है तो आप उस के साथ प्लेन रैड कलर का लहंगा बनवा कर उस के साथ नैट का दुपट्टा पहन सकती हैं. इस से आप का लहंगा काफी खूबसूरत लगने के साथसाथ वजन में भी हलका होने के साथ आप को उसे वियर करना काफी आसान हो जाएगा. आप चाहें तो चोली के रंग का ही प्लेन लहंगा बनवा कर मैचिंग दुपट्टा ले सकती हैं. यकीन मानिए आप का लहंगा आप की खूबसूरती को बढ़ाने के साथसाथ लोगों की नजरें आप पर से हटने ही नहीं देगा.

3. ड्रैपिंग के तरीके को बदलें

लहंगे की हो या फिर मेकअप की, हर लड़की या महिला खुद को हर पार्टी में अलग तरीके से सवारना पसंद करती है ताकि उस का लुक रिपीट न हो और हर बार वह अलग ही दिखे. ऐसे में अगर आप क्रिएटिव सोचती हैं तो फिर अपनी शादी के लहंगे को भी अलगअलग तरह से ड्रैप कर के पाएं अपनी पसंद का लुक. अगर आप गुजराती लुक चाहती हैं तो गुजराती स्टाइल में दुपट्टे को ड्रैप करें, अगर सिंपल और स्वीट लुक चाहती हैं तो सिर्फ पिन से वन साइड दुपट्टे को टक कर दें. बंगाली लुक के लिए दुपट्टे को उस स्टाइल में पहन सकती हैं. यहां तक कि आप लहंगे को साड़ी लुक देने के लिए वन साइड पिन से टक कर के दूसरी तरफ से उसे अंदर होल्ड कर लें या फिर अगर नैट का दुपट्टा है तो आप उसे अपने दोनों कंधों पर ले कर उसे श्रग जैसा लुक दे कर लहंगे को मोर अट्रैक्टिव बना सकती हैं. बस आप को अपने ड्रैपिंग के तरीके को बदलना है आप का लहंगा नए जैसा लगने लगेगा.

4. प्ले विद दुपट्टा

कहते हैं कि लहंगे के साथ पहना दुपट्टा सिर्फ लहंगे के साथ ही यूज हो सकता है. मगर थोड़ा क्रिएटिव सोचो तो ढेरों औपशंस मिल जाएंगे, जिन से आप का लहंगा दोबारा यूज भी हो जाएगा और आप पार्टी के लिए उसी लहंगे से दूसरी ड्रैस भी तैयार कर पाएंगी, क्योंकि वैडिंग लहंगे में दुपट्टे पर खास हैवी लुक दिया जाता है ताकि लहंगा उभर कर आए. ऐसे में आप अपने हैवी दुपट्टे से डिजाइनर कुरती या फिर वन पीस ड्रैस बनवा सकती हैं अथवा इस दुपट्टे को प्लेन सिल्क के सूट के साथ भी वियर कर के ट्रैंडी लुक पा सकती हैं. चाहें तो दुपट्टे को श्रग, ट्रांसपेरैंट जैकेट की तरह भी बनवा कर उसे शौर्ट व लौंग कुरती के साथ वियर कर सकती हैं.

5. कैरी विद लौंग कुरती

अगर आप का लहंगा भी काफी समय से वार्डरोब में टंगा हुआ है और आप हर बार उसे देख कर यही सोचती हैं कि इसे अगर दोबारा पहना तो रिपीट हो जाएगा और साथ ही काफी हैवी लुक भी देगा. तो ऐसे में अब अपनी सोच को थोड़ा क्रिएटिव बनाएं. आप अगर चोली को देख कर ऊब गई हैं तो आप अपने लहंगे के ऊपर लौंग कुरती के स्टाइल को कैरी करें. आप अपने लहंगे से मैच करती फ्रंट स्लिट वाली शिफौन या फिर शिमरी कपड़े की कुरती बनवा सकती हैं. यह काफी अलग स्टाइल होने के साथसाथ फैशन इंडस्ट्री में भी इन दिनों काफी धूम मचाए हुए हैं.

6. लहंगे के साथ लौंग जैकेट

अगर आप अपने लहंगे को चार्मिंग लुक देना चाहती हैं, तो अपने वैडिंग लहंगे को लौंग नेट की जैकेट के साथ पहन कर उस के पूरे लुक को ही बदल सकती हैं, जो बिलकुल लौंग कुरती जैसा ही लुक देता है. इस पर आप को अपने वैडिंग दुपट्टे को भी वियर करने की जरूरत नहीं होगी. इस बात का ध्यान रखें कि आप लहंगे को वाइब्रैंट इफैक्ट देने के लिए जैकेट का कलर लहंगे से मिलताजुलता ही चूज करें. यकीन मानिए इसे पहन कर आप को बिलकुल ड्रैस जैसा फील आने के कारण आप खुद को काफी कंफर्टेबल फील कर पाएंगी. फिर चाहे इसे आप फैस्टिवल पर पहनें या फिर पार्टी फंक्शन में, हर जगह के लिए परफैक्ट रहेगा.

7. मिक्स ऐंड मैच विद ब्लाउज

आजकल प्लाजो काफी ट्रैंड में हैं, जिन्हें आप अलगअलग मौकों पर पहन कर अलगअलग लुक पा सकती हैं जैसे अगर आप प्लाजो को कुरते के साथ वियर करेंगी तो आप ट्रैडिशनल लुक पा सकती हैं, वहीं अगर आप इसे क्रौप टौप के साथ पहनेंगी तो आप को पार्टी लुक मिल जाएगा. अगर आप के घर में कोई फंक्शन है तो आप अपने वैडिंग लहंगे के टौप को ट्राउजर से मैच कर के खुद को मौडर्न दिखाने के साथसाथ खुद के लिए एक अलग ट्रैंडी आउटफिट तैयार कर सकती हैं. मार्केट में आप को ढेरों डिफरैंट डिजाइनों के प्लाजो मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर सकती हैं.

8. बौर्डर्स को रीयूज करें

हो सकता है कि आप का अपने लहंगे के भारी बौर्डर्स को देख कर उसे पहनने को मन न करता हो. ऐसे में आप अपने लहंगे के बौर्डर्स को टेलर से निकलवा कर अपनी किसी दूसरी ड्रैस में लगवा सकती हैं. इस से आप का लहंगा सिंपल हो जाएगा, जिस से आप उसे किसी पार्टी में पहन पाएंगी और बौर्डर्स को दूसरी ड्रैस में यूज करने से आप के पैसे भी बरबाद नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Zee Rishtey Awards 2020 में छाया अंकिता लोखंडे समेत इन 5 हसीनाओं का जलवा, देखें फोटोज

9. लहंगे से लेयर्स हटवाएं

ब्राइडल लहंगे का लुक निखारने के लिए उस में नैट, फ्रिल लगाई जाती है ताकि लहंगे में फुलावट रहे और वह अच्छा लुक दे पाए. हर ब्राइड भी अपने लहंगे के सलैक्शन के वक्त इस बात का खास ध्यान रखती है कि उस में ज्यादा से ज्यादा फ्लेयर हों. लेकिन यही फ्लेयर वाला लहंगा शादी के बाद पहनना अच्छा नहीं लगता. ऐसे में अगर आप अपने लहंगे को डिफरैंट व हलका बनाना चाहती हैं तो उस की सभी लेयर्स व कलियों को हटवा दें और फिर डिफरैंट तरीके से वियर कर के दिखें गौर्जियस.

10. लहंगे को रैंट पर दें

अगर आप की शादी का लहंगा सालों से यों ही पड़ा है और आप का कोई इरादा भी नहीं है कि आप उसे आगे कभी इस्तेमाल करने वाली हैं तो उसे औनलाइन साइट्स पर रैंट पर भी दे सकती हैं. इस से आप का लहंगा भी बेकार नहीं जाएगा और पैसे भी मिल जाएंगे या चाहें तो इसे बेच भी सकती हैं.

 

Diwali Special: फैस्टिव सीजन में कैसा हो पहनावा

आजकल हरकोई आने वाले त्योहरों की तैयारियों में व्यस्त है. त्योहारों के साथ आने वाली सकारात्मकता और उत्साह हम सभी के लिए बेहद जरूरी है. इस बार त्योहरों के मौसम में आप भी अपने स्टाइल और खूबसूरती से अपने और दूसरों के मन में नई उमंगें भर सकती हैं. तो फिर तैयार हो जाएं, जलवे दिखाने और धूम मचाने को.

आप के ओवरऔल लुक में कपड़ों का खास योगदान होता है खासकर त्योहारों में पहनावे के जरीए आप अपना लुक बदल सकती हैं. औरेलिया के ब्रैंड हैड अरिंदम चक्रवर्ती के मुताबिक फैस्टिव सीजन में आप का पहनावा कुछ इस तरह का होना चाहिए:

परफैक्ट ए लाइन

क्लासिक ए लाइन कुरता आप को आरामदायक और खूबसूरत एहसास देगा. अटैच्ड दुपट्टे वाला पिंक या रैड ए लाइन कुरता चुनें और इस के साथ सफेद चूड़ीदार, टैसल झुमके और लैट्स मैच कर आप परफैक्ट लुक पा सकती हैं.

 ऐंबैलिश्ड ऐन्सैंबल

ऐंबैलिश्ड ऐन्सैंबल त्योहारों के खास मौकों के लिए परफेक्ट है, जो आप को भीड़ से अलग लुक देगा. इसे प्रिंटेड स्कर्ट और फ्रंट पर मैचिंग प्रिंटेड जिलेट के साथ मैच करें. सिल्वर झुमकों के साथ परफैक्ट लुक दें. इस ड्रैस के साथ आप अपने बाल खुले रखेंगी तो ज्यादा अच्छे लगेंगे. इस तरह आप फैस्टिवल का आनंद उठाने के लिए एक खूबसूरत लुक के साथ तैयार हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: प्रैग्नेंसी में ट्राय करें करीना कपूर खान के ये 10 ड्रेसेस

  कोऔर्डिनेटेड मौम ऐंड डौटर सैट्स

अपनी गेटी के साथ तालमेल बनाते हुए ड्रैस चुनिए और मौम ऐंड मी लुक के साथ सब को आकर्षित करने के लिए तैयार हो जाए. इन त्योहारों के लिए आप गहरा पीले, नीले, गुलाबी या हरे रंग के खूबसूरत प्रिंट चुन सकती हैं और अपने लुक के साथ ऐक्सपैरिमैंट कर सकती हैं.

  जिओमैट्रिक प्रिंट

त्योहारों के इस सीजन में जिओमैट्रिक प्रिंट वाले कुरते आप को ग्लैमरस लुक देंगे. ज्योमैट्रिक पीच कलर के कुरते को पीच कलर के प्लाजो पैंट्स के साथ मैच करें. हील और मिनिमल ऐक्सैसरीज के साथ अपने लुक को पूरा कीजिए.

  मिनिमलिस्ट

इस साल त्योहार वर्चुअल तरीके से मनाए जाएंगे इसलिए बेहतर होगा कि आप आरामदायक लुक चुनें. इस के लिए लंबी प्रिंटेड या टियर्ड ड्रैसज से बेहतर और क्या हो सकता है. इस तरह की ड्रैस के साथ आप छोटे सिल्वर झुमके और ब्रैंडेड हील पहनिए और अपने लुक को पूरा कीजिए.

त्योहारों में महिलाएं खासतौर पर ऐथनिक ड्रैसस पसंद करती हैं. इसे आप थोड़े प्रयास से अधिक कंफर्टेबल और आकर्षक बना सकती हैं.

लाइमरोड की क्रिएटिव वाइस प्रैसिडैंट रागिनी सिंह कुछ ऐसे ही पहनावों के बारे में जानकारी दे रही हैं:

अंगरखा विद ब्लैक प्रिंटेड प्लाजो

 

View this post on Instagram

 

Shot some more of the Festive Hack Series 🪔 ( Since so many of you found these helpful💕 ) Serving a festive spin with Black on black ✨🖤 Pick a black bustier from your wardrobe, pair it with black sharara / palazzo pants & experiment with a complimentary jacket , cape or dupatta like I have here 💫 Which one would you try this Diwali 1 or 2? . . . . . . . . . #festivehacks #festivewear #ethnicwear #stylingtips #stylinghacks #indianwear #indiandesigners #vocalforlocal #indianfestivals #festiveseason #shararapants #blackonblack #festivetips #reuse #rewear #restyling #repurposefashion #fashionvideo #stylingvideo #fashionblog #fashionblogger #kanikakhatri #thecovetedcode

A post shared by The Coveted Code (@kanika_kh) on

यदि आप साड़ी ज्यादा नहीं पहनती हैं, तो प्लाजा आप के लिए सब से अच्छा औप्शन है. इसे लंबे अंगरखे कुरते या शौर्टनीलैंथ शार्पली कट कुरते के साथ पहनें. आप पारंपरिक लुक के साथ अधिक कैजुअल दिखने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल नहीं भी कर सकती हैं.

  जरी मोटिफ बनारसी साड़ी ब्लाउज के साथ


लाल बनारस साड़ी में हर महिला आकर्षक लगती है. इस के साथ झुमके या गोल्ड इयररिंग्स, नैकपीस और बड़ी लाल बिंदी का इस्तेमाल आप की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.

कंट्रास्ट स्ट्राइप्ड बौर्डर टैंट साड़ी

कोई भी पारंपरिक भारतीय त्योहार सही ऐथनिक पहनावे के बगैर अधूरा होता है. त्योहारों के इस मौसम में आकर्षक, गौर्जियस, स्ट्राइप्ड बौर्डर से युक्त रैड कलर की बंगाली साड़ी आप किसी भी त्योहार के दिन पहन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: प्रैग्नेंसी में अटैंड करनी है दिवाली पार्टी तो ट्राय करें अनुष्का शर्मा के ये लुक्स

 औरेंज आर्ट सिल्क बंधनी दुपट्टा

दुपट्टे को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह आप के पहनावे को पारंपरिक से मौडर्न में बदल सकता है. सुंदर औरेंज और गोल्ड कौंबिनेशन दुपट्टा आप को आकर्षक बनाएगा. इसे लौंग स्कर्ट और क्रौप टौप, बेसिक सूट या लहंगे के साथ पहनें. आप फैस्टिव पार्टी में धूम मचाने के लिए तैयार हैं.

Festive Special: इंडियन लुक में भी किसी से कम नहीं श्वेता तिवारी की बेटी Palak

टीवी सीरियल्स से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) फेमस हैं. वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी इन दिनों चर्चा में रहने लगी हैं. पलक तिवारी (Palak Tiwari) अक्सर सोशलमीडिया पर अपनी हौट फोटोज को लेकर तारीफें बटोरतीं रहती हैं. वहीं एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही उनके फैंस की लिस्ट लंबी होती जा रही हैं. दरअसल, जल्द ही पलक बौलीवुड डेब्यू करने वाली हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाई हुई हैं. पर आज हम आपको पलक तिवारी की किसी फिल्म की नही बल्कि उनके इंडियन लुक के बारे में बताएंगे. पलक इंडियन लुक में मां श्वेता तिवारी से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. इसी लिए आज हम फैस्टिव सीजन के लिए कुछ लुक्स के बारे में बताएंगे.

1. सेरेमनी के लिए परफेक्ट है पलक का लुक

शादी हो या फेस्टिव सेरेमनी, अगर आप कुछ खूबसूरत, लेकिन सिंपल आउटफिट ट्राय करना चाहते हैं तो पलक तिवारी का ये लुक परफेक्ट है. सिंपल लौंग स्कर्ट के एम्ब्रौयडरी वाला ब्लाउज आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- Festive Special: 64 की उम्र में भी फैशन के मामले में एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहीं हैं रेखा

2.  प्रिंटेड लहंगा है परफेक्ट

आजकल प्रिंटेड पैटर्न काफी ट्रैंडी है. हर कोई इस लुक को ट्राय कर रहा है. अगर आप भी प्रिंटेड लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का ये लुक परफेक्ट औप्शन है.

3. लाइट कलर लहंगा करें ट्राय

अगर आप फेस्टिव सीजन में लाइट कलर ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का फ्रिल पैटर्न वाला पीच कलर लहंगा परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- Festive Special: इंडियन लुक के लिए परफेक्ट हैं बिग बौस 14 की जैस्मीन भसीन के ये लुक

4. रेड कलर है पार्टी परफेक्ट 

अगर आप वेडिंग सीजन में रेड कलर ट्राय करना चाहती हैं तो पलक तिवारी का रेड कलर परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा.

5.  हैवी लहंगा करें ट्राय

पलक तिवारी का ये लहंगा स्टाइलिश के साथ-साथ हैवी भी है, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के लुक

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya kehlata hai) में इन दिनों ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ के साथ-साथ ‘कीर्ति’ के ट्रैक पर भी जोर दिया जा रहा है. ‘कीर्ति’ के एक्स हस्बैंड के साथ नया ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है. वहीं मोहेना कुमारी की जगह लेने वाली एक्ट्रेस हर्षा खंडेपरकर (Harsha khandeparkar) भी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. कई सीरियलों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस हर्षा इन दिनों ‘कीर्ति’ के रोल में खुद को ढालने में लगी हुई हैं. लेकिन आज हम हर्षा की एक्टिंग या शो की नहीं बल्कि उनके फैशन की करेंगे.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वह इन दिनों इंडियन लुक में नजर आ रही हैं, जो फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट लुक है. आइए आपको दिखाते हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नई कीर्ति’ के फेस्टिव लुक की झलक….

1. शरारा लुक है परफेक्ट

इन दिनों शरारा लुक लोगों के बीच काफी पौपुलर है. बौलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेसेस अक्सर शरारा फैशन कैरी करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में हर्षा फ्लावर प्रिंट वाले शरारा लुक में नजर आई, जिसे आप फेस्टिव सीजन में आसानी से कैरी कर सकती हैं. इसके साथ आप मल्टी कलर ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

🌸 . . . . . . . #harshakhandeparkar #keerti #keertisinghania #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #harshaholics

A post shared by 🌸Harsha khandeparkar🌸 (@harshak20) on

ये भी पढ़ें- जींस के साथ इस तरीके से ट्राय करें कुर्ती, दिखें स्टाइलिश

2. लहंगा है परफेक्ट

अगर आप लहंगे की शौकीन हैं तो हर्षा का ये लुक ट्राय करना ना भूलें, पीले कलर के सिंपल लहंगे के के साथ हैवी दुपट्टा और ग्रीन कलर के कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट लुक है, जिसे आप फेस्टिव हो या वेडिंग हर सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

3. प्लाजो लुक है परफेक्ट 

आजकल हर कोई कुर्ते के साथ प्लाजो कैरी कर रहा है. अगर आप भी प्लाजो पहनने की शौकीन हैं और कंफरटेबल लुक चाहती हैं तो हर्षा का ये शरारा लुक ट्राय करें. हैवी कुर्ते के साथ प्लेन प्लाजो लुक आपके लिए फेस्टिव सीजन में परफेक्ट औप्शन है.

4. हैवी शरारा के साथ सिंपल कुर्ता 

 

View this post on Instagram

 

💫 . . . . @directorskutproduction . #yehrishtakyakehlatahai #potd #keerti #naksh #bts

A post shared by 🌸Harsha khandeparkar🌸 (@harshak20) on

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो हैवी शरारा के साथ प्लेन कुर्ता कौम्बिनेशन ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट कौम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें- हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी तक, ट्रेंड में है TV की इन हसीनाओं का आई-मेकअप

5. गाउन है सभी का फेवरेट

वेडिंग हो फेस्टिव सीजन गाउन हर किसी का फेवरेट औप्शन होता है. अगर आप भी अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहते हैं तो हैवी गाउन के साथ सिंपल ज्वैलरी कौम्बिनेशन ट्राय करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें