फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं Bigg Boss 15 की Akasa Singh के ये लुक्स

कलर्स का पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 15 की शुरुआत हो चुकी है. वही शो में सितारों की लड़ाइयां और प्लानिंग भी दर्शकों का दिल जीत रही हैं. हालांकि सोशलमीडिया पर कई कंटेस्टेंट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, जिनमें सिंगर अकासा सिंह का नाम भी शामिल है. अकासा सिंह इन दिनों बिग बौस 15 में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं सोशलमीडिया पर उनके लुक्स भी काफी वायरल हो रहे हैं. इसीलिए आज हम आपको अकासा सिंह के कुछ लुक्स दिखाएंगे, जिन्हें आप गरबा या फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

फेस्टिव सीजन में सिंपल हो लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

अकासा सिंह का फैशन काफी सिंपल है. वह हैवी और लाउड लुक की बजाय सिंपल लुक में फैंस का दिल जीतती हैं. वहीं फेस्टिव सीजन में सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो अकासा सिंह की ये ड्रैस आप ट्राय कर सकती हैं. ये मल्टीकलर ड्रैस आपके लुक को फेस्टिव सीजन में चार चांद लगा देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

ये भी पढ़ें- फैशन में किसी से कम नहीं हैं Bigg Boss 15 में नजर आने वाली तेजस्वी प्रकाश, देखें फोटोज

लहंगा है परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

अगर आप मल्टी कलर आउटफिट की जगह वाइट औप्शन तलाश कर रही हैं तो अकासा सिंह का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा. हैवी ब्लाउज के साथ प्लेन वाइट लहंगा परफेक्ट औप्शन आपके लिए फेस्टिव सीजन में बेस्ट रहेगा.

सूट भी है खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

अगर आप लहंगे की जगह फेस्टिव सीजन में सूट ट्राय करना चाहती हैं तो अकासा सिंह के सिंपल सूट के साथ हैवी और प्रिंटेड दुपट्टे वाले ये सूट बेस्ट औप्शन रहेंगे. पंजाबी फुल्कारी को या प्रिंटेड दुपट्टा अकासा सिंह के पास सूट के कलेक्शन बेहद खूबसूरत हैं, जिसे आप फेस्टिव सीजन में आसानी से कैरी कर सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AKASA (@akasasing)

ये भी पढ़ें- कम हाइट वाली लड़कियां अनारकली सूट पहनते समय ध्यान रखें ये 4 बातें

समर की सगाई में अनुपमा से लेकर काव्या के लुक का छाया जादू, देखें फोटोज

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा की कहानी में मेकर्स आए दिन नए ट्विस्ट ला रहे हैं. सीरियल में इन दिनों वनराज-अनुपमा के तलाक के बाद समर-नंदिनी की सगाई का सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है. हालांकि इस दौरान शाह हाउस में बवाल भी देखने को मिल रहा है. लेकिन आज हम सीरियल की कहानी की नहीं बल्कि समर-नदिंनी की सगाई में शाह हाउस की गर्ल गैंग के लुक्स की बात करेंगे. अनपुमा हो या काव्या हर किसी का लुक सीरियल में देखने लायक हैं. आइए आपको दिखाते हैं समर-नंदिनी की सगाई में शाह फैमिली के लुक्स की झलक…

अनुपमा का अलग था लुक

अनुपमा के रोल में रुपाली गांगुली का नया लुक देखने को मिला है. पिंक और वाइट कलर के कौम्बिनेशन वाली कढ़ाईदार साड़ी में रुपाली गांगुली का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं इस लुक के साथ कुंदन की ज्वैलरी अनुपमा यानी रुपाली के लुक पर चार चांद लगा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

काव्या का अंदाज भी था खास

सीरियल अनुपमा में काव्या के रोल में मदालसा शर्मा के नए-नए लुक सामने आते हैं. वहीं समर-नंदिनी की सगाई में भी मदालसा शर्मा का खूबसूरत अंदाज देखने को मिला है. सगाई सेलिब्रेशन में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma Photos) व्हाइट और लाइट ब्लू कलर की साड़ी पहनें नजर आईं, जिसके साथ हैवी ज्वेलरी और स्टाइलिश हेयर उनके लुक को एकदम परफेक्ट बनाते दिखे.

नंदिनी को देखता रह गया समर

अपनी सगाई में नंदिनी बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. वाइट कलर के हैवी लहंगे के साथ पिंक कलर के ब्लाउज का पहना था. वहीं हैवी कारीगरी वाला दुपट्टा उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. नंदिनी यानी अनघा का ये लुक समर यानी पारस कलनावत भी देखते रह गए.

ये भी पढ़ें- परफेक्ट लुक के लिए बनारसी दुपट्टे को इन स्टाइलिश अंदाज में करें ड्रेप

पाखी ने भी दिखाया स्टाइल

भाई की सगाई में पाखी यानी मुस्कान बामने फ्लावर प्रिंट पैटर्न वाले रफ्फल क्रौपटौप में नजर आईं, जिसके साथ प्लेन वाइट स्कर्ट के साथ रेड कलर के मैचिंग इयरिंग्स बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

देसी अवतार में हिना खान ने शेयर की फोटोज, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

बीते दिनों पिता की कार्डियक अरेस्ट से निधन और कोरोना का सामना करने के बाद टीवी सीरियल्स से लेकर बौलीवुड में नाम कमा चुकी एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं. दरअसल, हाल ही में हिना खान ने अपनी कुछ फोटोज अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान की लेटेस्ट फोटोज…

 देसी अवतार में नजर आईं हिना खान

अपने पिता के निधन के बाद हिना खान ने पहली बार अपनी फैशन फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन फोटोज में हिना खान देसी अवतार में नजर आ रही हैं.  काले रंग के कढ़ाईदार सूट में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’ की इस एक्ट्रेस के पास है डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन, देखें फोटोज

सूट के साथ ज्वैलरी भी थी खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

हिना खान ने काले कढ़ाईदार सूट के साथ मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की. ज्वैलरी की बात करें तो मैटल की ये ज्वैलरी के साथ औक्साइड ज्वैलरी बेहद खूबसूरत लग रही है. सिंपल लुक के साथ हिना खान का मेकअप भी बेहद अच्छा है.

गाने में दिखा हौट अवतार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

एक्ट्रेस हिना खान का लेटेस्ट गाना ‘पत्थर वरगी’ हाल ही में रिलीज हो गया है. हिना (Hina Khan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने के रिलीज होने की जानकारी फैंस को दी है, जिसके बाद फैंस का अच्छा रिएक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं गाने में हिना खान का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वेस्टर्न लुक में हिना का लुक ग्लैमरस लग रहा है.

ये भी पढ़ें- Aamna Sharif से लेकर Dipika kakkar तक Eid पर दिखा इन एक्ट्रेसेस का ट्रेडिशनल लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

बता दें, बीते दिनों पिता के निधन के बाद हिना खान को कोरोना हो गया था, जिसके बाद उन्होंने सोशलमीडिया को अलविदा कह दिया था. वहीं अब अपनी वर्क कमिटमेंटस को लेकर वह दोबारा सोशलमीडिया पर वापस आई हैं.

Mother’s Day Special: मां बनने के बाद और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गई हैं टीवी की ‘कोमोलिका’

टीवी से लेकर बौलीवुड की फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ ने बीते दिनों सीरियल ‘कसौटी जिदंगी के 2’ में ‘नई कोमोलिका’ का रोल अदा करती नजर आईं थीं. हालांकि इस रोल के जरिए उन्होंने 6 साल बाद टीवी की दुनिया में कमबैक किया था, जिसके कारण उन्होंने बेहद सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टाइल और फिटनेस के कारण सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ एक बच्चे की मां भी हैं. हालांकि उनके फैशन और फिटनेस को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता की 38 साल की हैं और 5 साल के बच्चे की मां हैं. इसीलिए आज हम आपको आमना शरीफ के कुछ फैशन टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसे ट्राय करके आप भी अपने आप को स्टाइलिश बना सकती हैं.

1. इंडियन लुक्स में दिखाती हैं जलवा

फैशनेबल आमना शरीफ अक्सर इंडियन लुक में नजर आती हैं, जिनमें लहंगा सबसे ज्यादा ट्राय करती दिखती हैं. वाइट कलर के इस औफशोल्डर शिमरी लहंगे में आमना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

ये भी पढ़ें- बेहद स्टाइलिश हैं ‘अनुपमा’ की होने वाली ‘छोटी बहू’, ये लुक्स देख हो जाएंगे फिदा

अनारकली लुक में लगती हैं खूबसूरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

लहंगे के अलावा एक्ट्रेस आमना शरीफ के पास सूट के भी बेहद खूबसूरत कलेक्शन हैं, जिसे वह इन दिनों रमजान के महीने में ट्राय करती नजर आ रही हैं. हाल ही में रोजा खोलने के दौरान आमना पिंक अनारकली सूट में नजर आईं थीं, जो फैंस को काफी पसंद आया था.

चिकन कढ़ाई करती हैं पसंद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

एक्ट्रेस आमना कई बार चिकन कढ़ाई के पैटर्न वाले सूट पहने नजर आईं हैं. वहीं हाल ही में शरारा पैटर्न वाला आमना का ये चिकन सूट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

शिमरी साड़ी में कहर ढांती दिखीं आमना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

शिमरी साड़ी का जलवा ट्रैंड में हैं. वहीं आमना शरीफ भी शिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लुक कैरी करते हुए नजर आईं, जिससे नजरें हटा पाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- Summer Special: न्यू बोर्न बेबी के लिए ट्राय करें कंफर्टेबल और स्टाइलिश ट्रेंड्स

वेस्टर्न लुक में भी लगती हैं कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

इंडियन ही नहीं वेस्टर्न लुक की बात करें तो एक्ट्रेस आमना शरीफ का हर लुक लाजवाब होता है, जिसे कौलेज गर्ल्स से लेकर माएं तक हर कोई ट्राय कर सकती हैं.

शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, देखें फोटोज

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इडियन हो या वेस्टर्न, हर लुक में श्रद्धा आर्या बेहद खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में श्रद्धा आर्या ने अपने कुछ लुक्स फैंस के साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आप मेहंदी हो या रिसेप्शन, हर वेडिंग फंक्शन में ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा आर्या के स्टनिंग लुक्स…

हल्दी के लिए परफेक्ट है ये लहंगा

इंडियन वेडिंग में ब्राइट कलर्स अक्सर देखने को मिलते हैं. वहीं बात अगर हल्दी के फंक्शन की करें तो पीला रंग काफी पौपुलर है. श्रद्धा आर्या का ये ए-लाइन फ्लेयर्ड लहंगा और इसके साथ ब्रॉड वी-कट नेकलाइन का हाफ स्लीव्स ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इस लुक के साथ आप श्रद्धा की तरह स्टनिंग चोकर नेकलेस और ब्रेसलेट स्टाइल के कंगन कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 खत्म होते ही बदला Nikki Tamboli का अंदाज, देखें फोटोज

शादी में ये कलर ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

अगर आप हर फंक्शन में ब्राइट कलर पहनना नहीं पसंद करती हैं तो श्रद्धा आर्या का ये स्काई ब्लू लहंगा जरुर ट्राय करें. ए-लाइन लहंगे के साथ प्रिंसिस कट नेकलाइन का ऑफ शोल्डर ब्लाउज, जिस पर रिच सीक्वन वर्क किया गया है. इस लुक को आप वेडिंग डे पर ट्राय कर सकती हैं, जो आपको मौर्डन लुक के साथ इंडियन टच देगा.

संगीत में परफेक्ट है ये लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

संगीत सेरेमनी में ब्राइट और लाइट का मिक्स काफी ट्रैंडी औप्शन है. श्रद्धा आर्या का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. न्यूड टोन टूल फैब्रिक पर मल्टीकलर सीक्वन वर्क वाला ये लहंगा बेहद खूबसूरत है. वहीं इसके साथ ब्राइट ऑरेंज पर सीक्वंस वर्क वाला ब्लाउज लुक को और स्टनिंग बना रहा है. वहीं इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी लुक पर चार चांद लगा रहा है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद कुछ यूं बदला नेहा कक्कड़ का अंदाज, हर ड्रेस में लगती हैं खूबसूरत

शरारा औप्शन है लाजवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

शरारा इन दिनों ट्रैंड में है. टीवी एक्ट्रेसेस हो या बौलीवुड हर कोई शरारा ट्राय कर चुका है. अगर आप भी शरारा ट्राय करना चाहते हैं तो श्रद्धा का ये मिरर वर्क वाला शरारा लुक ट्राय करें. इस लुक के साथ आप सिंपल ज्वैलरी कैरी करेंगी तो परफेक्ट औप्शन होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ‘अनुपमा’ की ‘पाखी’ के ये लुक्स

सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां काव्या शाह निवास में आ गई है तो वहीं वनराज और अनुपमा की बेटी पाखी घर छोड़कर चली गई है. लेकिन आज हम आपको सीरियल के किसी नए ट्विस्ट की नही बल्कि सीरियल अनुपमा में पाखी के रोल में नजर आने वाली मुस्कान बामने के फैशन की बात करेंगे. मुस्कान बामने का स्टाइल काफी खास है. वह वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन लुक्स की शौकीन हैं, जिसका अंदाजा मुस्कान के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है. क्योंकि वह अपने फैंस के लिए समय समय पर अपने नए नए लुक्स की खास फोटोज शेयर करती रहती हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं अनपमा की पाखी के कुछ इंडियन लुक्स…

1. गाउन है खास

अगर आप किसी पार्टी या शादी में कुछ लेटेस्ट डिजाइन ट्राय करना चाहती हैं तो मुस्कान का ये ब्लैक गाउन आपके लिए परफेक्ट है. इसके साथ आप बन हेयरस्टाइल और प्लेन स्टड इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को एलीगेंट और स्टाइलिश बनाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

ये भी पढे़ं- Dance Deewane 3 के लिए ‘धक-धक’ गर्ल Madhuri Dixit ने बदला लुक, देखें फोटोज

2. सिंपल लहंगे को दें नया टच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

अगर आप सिंपल लहंगे को नया टच देना चाहती हैं तो ब्लाउज को नया तरीके से बनवाएं. जैसा कि पाखी यानी मुस्कान ने किया है. सिंपल लहंगे के साथ फ्लफी पैटर्न वाला ब्लाउज आपके सिंपल लहंगे में जान डाल देगा.

3. लहंगे के साथ नया कौम्बिनेशन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

लहंगे के नए-नए डिजाइन मार्केट में आ गए हैं और आप अगर कोई नया औप्शन तलाश कर रही हैं तो मुस्कान बामने का ये न्यू पैटर्न लहंगा परफेक्ट औप्शन है.

4. शरारा करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

शरारा इन दिनों काफी डिमांड में है. वहीं शरारा के सूट से लेकर लहंगे के कई पैटर्न मार्केट में मौजूद है. वहीं इसी में मुस्कान बामने का ये लुक भी आपके लिए परफेक्ट औप्शन बन सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne 🧿 (@muskanbamne)

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राय करें जाह्नवी कपूर के क्लोसेट की ये 5 ड्रेस

शादी की खबरों की बीच सोशलमीडिया पर छाए Mouni Roy के इंडियन लुक्स, देखें फोटोज

टीवी से लेकर बौलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार उनके सुर्खियों में रहने का कारण उनकी शादी है. दरअसल, हाल ही में खबरें हैं कि मौनी जल्द ही अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से शादी करने वाली हैं. हालांकि अभी तक इस पर एक्ट्रेस ने किसी भी तरह का कोई बयान नही दिया है. इसी बीच सोशलमीडिया पर फैंस के बीच उनके इंडियन लुक्स छा गए हैं. हर कोई उनके शादी के बाद के लुक्स को इमैजिन करता नजर आ रहा है. इसीलिए आज हम आपको शादी के बाद नई दुल्हन के लिए लुक्स दिखाएंगे.

1. मौनी रौय का लुक है स्टाइलिश

अगर आप ये जानना चाहती हैं कि सिंपल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज को कैसे कैरी करें तो मौनी रौय का लुक आपके लिए एक उदाहरण साबित कर सकता है. ये लुक आपके लिए कम्फरटेबल के साथ-साथ स्टाइलिश भी साबित होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में अपने फैशन से फैंस का दिल जीत चुकीं हैं जैस्मीन भसीन, देखें फोटोज

2. लहंगे का औप्शन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप वेडिंग सीजन में अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो मौनी रॉय का ये लहंगा आपके लिए परपेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ खूबसूरत बनाएगा.

3. लाइट वेट लहंगा भी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप वेडिंग सीजन में लाइट वेट वाला लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो मौनी रॉय का ये लहंगा आपके लिए अच्छा औप्शन है. प्लेन प्रिंटेड वाले इस लहंगे के साथ आप हैवी ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं. इससे आपके लुक को वेडिंग टच मिलेगा.

4. रफ्फल साड़ी करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप नए पैटर्न की साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो मौनी रॉय की ये रेड साड़ी देखें. इस लुक के साथ आपको हैवी ज्वैलरी की बजाय एक हैवी मांगटीका ट्राय करना चाहिए.

ये भी पढे़ं- शादी सीजन के लिए परफेक्ट हैं एक्ट्रेसेस के ये लोहड़ी लुक्स, देखें PHOTOS

5. वेडिंग के लिए ये लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं. तो लाइट कलर की मौनी की ये लाइट कलर की साड़ी परफेक्ट है. सिंपल लाइट यैलो कलर की साड़ी के साथ गोल्डन एम्ब्रौयडरी वाली इस साड़ी के साथ आप गोल्डन झुमके ट्राय कर सकती हैं. साथ ही आप इस साड़ी के साथ ग्रीन को कौम्बिनेशन दे सकती हैं मौनी की तरह.

6. नई दुल्हन के लिए मौनी का लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं. और शादी के कुछ दिन बाद रिश्तेदारों से मिलने के लिए लाइट लेकिन परफेक्ट लुक चाहती हैं तो मौनी की ये रेड कौटन साड़ी परफेक्ट औप्शन है. आप इस साड़ी के साथ गोल्डन झुमके पहनकर मौनी की तरह बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगा सकती हैं.

7. वेडिंग में ट्राय करें मौनी की ये साड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप वेडिंग के लिए साड़ी के औप्शन तलाश रही हैं तो मौनी की ये गोल्डन कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आप ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी के साथ-साथ ट्रेडिशनल है. इसके साथ आप हैवी गोल्डन ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

BIGG BOSS 14: हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है निक्की तम्बोली के ये लुक्स

बिग बौस 14 के फिनाले की रेस से एली गोनी और कविता कौशिक के बाद अब  निक्की तम्बोली का भी ‘बिग बॉस 14’ से पत्ता साफ हो चुका है, जिसके बाद इस  इविक्शन से फैंस काफी हैरान हो गए हैं. वहीं फैंस के मुताबिक निक्की तम्बोली ‘बिग बॉस 14’ के टॉप 4 में रहने के काबिल थीं, जबकि कुछ लोग जैस्मिन जैसे कंटेस्टेंट को शो से बाहर आने की बात कह रहे हैं. लेकिन आज हम निक्की तम्बोली के इविक्शन या फिर उनकी जर्नी की नहीं बल्कि बिग बौस 14 में पहनें उन आउटफिट्स की बात करेंगे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. वहीं पार्टी हो या शादी में जाने के लिए आउटफिट, हर लुक के लिए परफेक्ट रहेगें निक्की तम्बोली के ये खास लुक्स, जिसे आप ट्राय कर सकती हैं.

1. परफेक्ट है निक्की तम्बोली का गाउन

अगर आप बिग बौस 14 को करीब से देख रहे हैं तो निक्की तम्बोली का ये आउटफिट वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल पिंक कलर के आउटफिट में निक्की तम्बोली बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे फैंस ने भी काफी पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों के नए फैशन ट्रेंड्स

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है निक्की की ये ड्रैस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

अगर आप किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली हैं तो निक्की तम्बोली की ये शिमरी मिनी ड्रैस परफेक्ट औप्शन है. खूबसूरत ड्रैस में जितनी निक्की खूबसूरत लग रही हैं. औप भी इस ड्रैस के साथ अपने लुक पर चार चांद लगा सकती हैं.

3. रफ्फल साड़ी से सजाएं लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

बिग बौस 14 को अपने लुक्स से सजाने वाली निक्की तम्बोली की ये रफ्फल साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. हैवी ब्लाउज के संग लाइट कलर की रफ्फल साड़ी आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं दृष्टि धामी की ये साड़ियां

4. शरारा है परफेक्ट औप्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

अगर आप वेडिंग सीजन में शरारा ट्राय करना चाहती हैं या किसी फैमिली फंक्शन में शरारा पहनकर अपने लुक पर चार चांद लगाना चाहती हैं तो निक्की तम्बोली का ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

5. शरारा कट लहंगा है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

वेडिंग सीजन में नए लुक्स की काफी भरमार होती है और अगर आप निक्की तम्बोली के लुक्स को कौपी करना चाहती हैं तो शरारा के साथ हैवी ब्लाउज और हैवी दुपट्टा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा.

6. मिरर लहंगा है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Silky Bindra (@silkybindraofficial)

अगर आप मिरर वर्क ट्राय करना चाहती हैं तो निक्की तम्बोली का ये हैवी मिरर वर्क वाले ब्लाउज और दुपट्टे के साथ सिंपल लहंगा ट्राय करें ये आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा.

ये भी पढ़ें- Winter Special: अपने वेडिंग डे पर सर्दी को करें बाय-बाय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें