सीरियल 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इडियन हो या वेस्टर्न, हर लुक में श्रद्धा आर्या बेहद खूबसूरत लगती हैं. हाल ही में श्रद्धा आर्या ने अपने कुछ लुक्स फैंस के साथ शेयर किए हैं, जिन्हें आप मेहंदी हो या रिसेप्शन, हर वेडिंग फंक्शन में ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा आर्या के स्टनिंग लुक्स...
हल्दी के लिए परफेक्ट है ये लहंगा
इंडियन वेडिंग में ब्राइट कलर्स अक्सर देखने को मिलते हैं. वहीं बात अगर हल्दी के फंक्शन की करें तो पीला रंग काफी पौपुलर है. श्रद्धा आर्या का ये ए-लाइन फ्लेयर्ड लहंगा और इसके साथ ब्रॉड वी-कट नेकलाइन का हाफ स्लीव्स ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इस लुक के साथ आप श्रद्धा की तरह स्टनिंग चोकर नेकलेस और ब्रेसलेट स्टाइल के कंगन कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 खत्म होते ही बदला Nikki Tamboli का अंदाज, देखें फोटोज
शादी में ये कलर ट्राय
View this post on Instagram
अगर आप हर फंक्शन में ब्राइट कलर पहनना नहीं पसंद करती हैं तो श्रद्धा आर्या का ये स्काई ब्लू लहंगा जरुर ट्राय करें. ए-लाइन लहंगे के साथ प्रिंसिस कट नेकलाइन का ऑफ शोल्डर ब्लाउज, जिस पर रिच सीक्वन वर्क किया गया है. इस लुक को आप वेडिंग डे पर ट्राय कर सकती हैं, जो आपको मौर्डन लुक के साथ इंडियन टच देगा.
संगीत में परफेक्ट है ये लुक
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी