गरमियों की शुरुआत हो चुकी हैं. वहीं अब नए-नए फैशन ने भी मार्केट में जगह बना ली है. इसी बीच बौलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी अपने समर कलेक्शन की झलक फैंस को दिखाना शुरु कर दिया है. एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों टीएनएजर्स के लिए फैशन सेंसेशन हैं. उनका सिंपल और स्टाइलिश फैशन फैंस को काफी पसंद आता है. इसीलिए आज हम सारा अली खान के कुछ समर कलेक्शन की झलक आपको दिखाएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकती हैं.
पार्टी के लिए कुछ ऐसा रहता है सारा का लुक
बीते दिनों अपने भाई के बर्थडे की पार्टी में सारा अली खान बेहद सिंपल लुक में नजर आईं थीं. सिंपल शिमरी प्रिंटेड ड्रैस के साथ हाई हील्स में सारा बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. इस लुक को समर पार्टी के ट्राय किया जा सकता है. आप चाहें तो इस ड्रैस के साथ शूज भी ट्राय कर सकती हैं, जो आपके लुक को कूल और फैशनेबल बनाएगा.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है ‘कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ के ये लुक्स, देखें फोटोज
सिंपल लुक के साथ नजर आईं सारा
View this post on Instagram
हाल ही में सारा अली खान एक फोटोशूट की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक डैनिम के साथ प्रिंटेड क्रौप टौप संग कोट पहने नजर आ रही हैं. सारा का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस लुक को आप समर में कोट की बजाय श्रग के साथ भी ट्राय कर सकती हैं.
फंक्शन में पहनें कुछ नया
View this post on Instagram
विंटर हो या समर, फंक्शन कभी भी आ सकता है तो अगर आप समर क्लेक्शन में कुछ खास ओकेजन के लिए इंडियन ड्रैस की तलाश कर रही हैं तो सारा अली खान का ये ब्लैक कौटन सूट जरुर ट्राय करें. बौटम नेक वाले इस प्लेन सूट के साथ प्लाजो परफेक्ट औप्शन साबित होगा. इसके साथ आप झुमके भी ट्राय कर सकती हैं.
फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस है परफेक्ट औप्शन
View this post on Instagram
गरमियों में फ्लावर प्रिंटेड ड्रैसेस का कलेक्शन सभी के पास होता है. अगर आप भी इस कलेक्शन को अपने वौर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं तो सारा अली खान की ये प्रिंटेड ड्रैसेस ट्राय कर सकते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- शादी के बाद कुछ यूं बदला नेहा कक्कड़ का अंदाज, हर ड्रेस में लगती हैं खूबसूरत
ट्राउजर करें ट्राय
View this post on Instagram
समर में ट्राउजर और डैनिम के कई औप्शन मार्केट में मौजूद होते हैं तो आप कलरफुल डैनिम ट्राय कर सकती हैं. इसके साथ आप क्रौप टौप का इस्तेमाल करें तो अच्छा औप्शन रहेगा.
          