इलैक्ट्रौनिक डिवाइस बन रहे इन्फर्टिलिटी का कारण

शादी के 4 साल तक भी जब गुप्ता दंपती के घर किलकारियां नहीं गूंजी तो उन्होंने आईवीएफ एक्सपर्ट से सलाह लेने का निर्णय लिया. वहां चिकित्सकों द्वारा न सिर्फ प्रजनन क्षमता की जांच की गई, बल्कि उनके डेली लाइफस्टाइल को भी जाना गया. इस में सामने आया कि पुरुष पार्टनर काफी व्यस्त रहता है और नाइट शिफ्ट में काम करता है. फिर चिकित्सक द्वारा लंबी जांच के बाद पता चला कि करीब 1 साल तक नाइट शिफ्ट में काम करने के कारण उन में कई बदलाव हुए, जिस का नतीजा रहा कि उस के शुक्राणुओं की संख्या और क्वालिटी का स्तर गिर गया.

वहीं महिला पार्टनर एक विज्ञापन एजेंसी और डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में काम करती है. जिस का ज्यादातर काम डिजिटल मीडिया से जुड़ा है. उन की जांच में पाया गया कि उस के मैलाटोनिन हारमोन का स्तर घट गया है. मैलाटोनिन नींद आने के लिए जिम्मेदार होता है. अन्य परिणामों में सामने आया कि लगातार तनाव और अनिद्रा होने के कारण शरीर की कार्यशैली प्रभावित हुई जिस से कंसीव करने में दिक्कत आई. कई शोधों से पता चला है कि दरअसल कृत्रिम रोशनी प्रजनन क्षमता को काफी हद तक प्रभावित करती है. शोधकर्त्ताओं के अनुसार हाई लैवल का कृत्रिम प्रकाश शाम के समय खासकर शिफ्ट बदलने के दौरान सब से ज्यादा नींद को प्रभावित करता है, जिस से शरीर का बौडी क्लौक प्रभावित होता है. ऐसी स्थिति में दिमाग मैलाटोनिन कम स्रावित करता है.

ये भी पढ़ें- ब्रैस्टफीडिंग छुड़ाने के बाद ऐसे रखें बच्चे को हेल्दी

आजकल कृत्रिम प्रकाश का बड़ा स्रोत इलैक्ट्रौनिक गैजेट्स है. ये लाइट्स मस्तिष्क में सिगनल दे कर निर्माण होने वाले हारमोन मैलाटोनिन को अव्यवस्थित कर देती हैं. शरीर में मैलाटोनिन कम बनने के कारण बौडी क्लौक अव्यवस्थित हो जाती है और इस से खासकर महिलाओं की प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है. सुप्राचियासमैटिक न्यूक्लियस (एससीएन) दिमाग का वह हिस्सा है जो बौडी क्लौक को नियंत्रित करता है. इस का पता ओसाका यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं समेत कई और शोधार्थी लगा चुके हैं. ‘जापान साइंस ऐंड टैक्नोलौजी एजेंसी’ भी साबित कर चुकी है कि आर्टिफिशियल लाइट के कारण महिलाओं में मासिकचक्र भी प्रभावित होता है.

मैलाटोनिन का महत्त्व

‘फर्टिलिटी ऐंड स्टेरिलिटी जर्नल’ में प्रकाशित शोध के अनुसार कृत्रिम प्रकाश रात में शरीर पर बुरा प्रभाव डालता है खासकर महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर. ऐसी रोशनी से महिला दूर रहे तो फर्टिलिटी और प्रैगनैंसी के दौरान भ्रूण में बेहतर विकास के साथसाथ सकारात्मक परिणाम भी सामने आते हैं. जब अंधेरा होता है तब हमारे शरीर में मैलाटोनिन हारमोन में पीनियल ग्लैंड से स्वत: रिलीज होता रहता है. इसीलिए यह नींद आने में भी मददगार होता है. अंडोत्सर्ग के दौरान मैलाटोनिन अंडों को सुरक्षा देता है और उन्हें क्षतिग्रस्त होने से बचाता है. इस के अलावा यह शरीर से फ्री रैडिकल्स को भी बाहर निकालता है. ऐसी महिलाएं जो कंसीव करना चाहती हैं वे कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें और अंधेरे में ही सोएं ताकि मैलाटोनिन हारमोन का निर्माण हो सके और शरीर की बायोलौजिकल क्लौक डिस्टर्ब न हो.

आजकल मोबाइल सभी इस्तेमाल करते हैं. देर रात तक इस के इस्तेमाल से नींद प्रभावित होती है और फिर अनिद्रा की समस्या हो जाती है. इस कारण तनाव का स्तर बढ़ता है और इन्फर्टिलिटी की समस्या होती है. कृत्रिम रोशनी सब से ज्यादा मैलाटोनिन के निर्माण को प्रभावित करती है, जिस के कारण नींद में बाधा आने की दिक्कत आती है. जहां महिलाओं में मासिकधर्म नियमित न होना, प्रेग्नैंसी में बाधा आना, भ्रम की स्थिति बनना और बर्थ में दिक्कत होना जैसी समस्याएं सामने आती हैं, वहीं पुरुषों में कृत्रिम रोशनी के कारण शुक्राणुओं की क्वालिटी का स्तर गिरता है.

ये भी पढ़ें- डिलीवरी से पहले ध्यान रखें ये बात

गर्भवती महिलाएं भी होतीं प्रभावित

इसके अलावा इलैक्ट्रौनिक डिवाइस से निकलने वाली नीली रोशनी का प्रैगनैंट महिलाओं और उन के बच्चे पर भी बुरा असर पड़ता है. अंधेरे में कम से कम 8 घंटे की नींद भ्रूण के विकास के लिए बेहद जरूरी है. अगर भ्रूण को एक तय मात्रा में मां से मैलाटोनिन हारमोन नहीं मिलता है, तो बच्चे में कुछ रोगों जैसे एडीएचडी और औटिज्म की आशंका होती है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि 8 घंटे की नींद और हैल्दी डाइट ली जाए, साथ ही कृत्रिम रोशनी से दूर रहा जाए खासकर रात में ताकि फर्टिलिटी को बेहतर रखा जा सके.

जब शुक्राणु हो जाए कम

शुक्राणु (10-15 मि/एमएल): विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 15 मि/एमएल से ज्यादा शुक्राणुओं की मात्रा सामान्य है. अगर किसी दंपती में शुक्राणुओं की मात्रा 10 मि/एमएल से ज्यादा हो तो वे आईयूआई प्रक्रिया करवा करते हैं. आईयूआई प्रक्रिया में पति के वीर्य से पुष्ट शुक्राणु अलग कर एक पतली नली के माध्यम से पत्नी के गर्भ में छोड़ दिए जाते हैं. यह तकनीक प्राकृतिक गर्भधारण जैसी ही है.

शुक्राणु (1-5 मि/एमएल): यदि1-5 मि/एमएल से कम शुक्राणु वाले आईवीएफ की अत्याधुनिक पद्धति आईसीएसआई (इक्सी) करवा सकते हैं. आईसीएसआई पद्धति में पत्नी का अंडा शरीर से बाहर निकाला जाता है. पति के वीर्य से पुष्ट शुक्राणु अलग कर लैब में इक्सी मशीन के जरीए 1 अंडे को पकड़ उस में एक शुक्राणु को इंजैक्ट किया जाता है. 2-3 दिन के अंडे भ्रूण में परिवर्तित हो जाते हैं. भ्रूण वैज्ञानिक इन में से अच्छे भ्रूण का चयन कर पतली नली के माध्यम से पत्नी के गर्भ में छोड़ देते हैं.

शुक्राणु (5-10 मि/एमएल): 10 मि/एमएल से कम शुक्राणु वाले आईवीएफ पद्धति के लिए जा सकते हैं. आईवीएफ पद्धति में पत्नी का अंडा शरीर से बाहर निकाला जाता है, पति के वीर्य से पुष्ट शुक्राणु अलग करलैबमें अंडे व शुक्राणु का निषेचन किया जाता है. 2-3 दिन में अंडे भ्रूण में परिवर्तित हो जाते हैं. भ्रूण वैज्ञानिक इन में से अच्छे भ्रूण का चयन कर पतली नली के माध्यम से पत्नी के गर्भ मेंछोड़ देते हैं.

ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं एनीमिया के शिकार

शून्य शुक्राणु होने पुरुषों में टेस्टिक्युलर बायोप्सी (टीईएसई) की जाती है. इस में जहां स्पर्म बनते हैं, वहां से एक टुकड़ा ले कर लैब में टिशू की जांच कर उस में स्पर्म की उपस्थिति का पता लगाया जाता है. अगर उस टिशू में स्पर्म उपलब्ध होते हैं तो इक्सी प्रक्रिया के माध्यम से इन स्पर्म से महिला के अंडाणुओं को फर्टिलाइज्ड कर भ्रूण बनाया जा सकता है. इस तरह से अपने ही शुक्राणुओं से पिता बन सकते हैं. अगर टिशू में स्पर्म नहीं मिलते हैं, तो डोनर स्पर्म की सहायता से भी पिता बन सकते हैं.

डा. आरिफा आदिल

गाइनोकोलौजिस्ट, इंदिरा आईवीएफ हौस्पिटल, नई दिल्ली

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें