Janhvi Kapoor : श्रीदेवी की दोनों बेटियां जहान्वी कपूर और खुशी कपूर फिल्मों में पदार्पण कर चुकी हैं. लेकिन उनकी मां श्रीदेवी आज अगर जिंदा होती तो शायद ऐसा नहीं होता. क्योंकि श्रीदेवी नहीं चाहती थी कि उनकी दोनों बेटियां फिल्मों में काम करें. 4 साल की उम्र से ऐक्टिंग करने वाली श्रीदेवी अच्छी तरह जानती थी फिल्मों में सक्सेस पाने के लिए क्या कुछ झेलना पड़ता है. लेकिन इसके विपरीत दोनों बेटियों को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था.
यही वजह है कि जहान्वी कपूर किसी तरह जिद करके फिल्मों में श्रीदेवी के रहते ही आ गई थी. क्योंकि जब श्रीदेवी की मौत हुई तो जहान्वी कपूर धड़क फिल्म की शूटिंग कर रही थी. लेकिन खुशी कपूर ने फिल्मों में आने में थोड़ा वक्त ले लिया. हाल ही में खुशी कपूर की फिल्म लवयापा रिलीज हुई जिसमें खुशी कपूर की परफौर्मेंस की सभी ने तारीफ की. इसी फिल्म के इंटरव्यू के दौरान खुशी कपूर ने बताया कि वह अपनी मम्मी की फिल्मों की फैन थी. सिर्फ खुशी खुद ही नहीं बल्कि उनकी बहन जहान्वी कपूर भी श्रीदेवी की फिल्मों से प्रभावित थी.
खुशी के अनुसार अपनी मम्मी श्रीदेवी की फिल्मों में फिल्म सदमा उनकी सबसे फेवरेट फिल्म है. लेकिन साथ ही खुशी और जहान्वी को उनकी मोम की हर फिल्म देखना पसंद था. लेकिन क्योंकि श्रीदेवी ने अपने बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री और फिल्मों से दूर रखा था, इसलिए वह दोनों बेटियों को अपनी कोई फिल्में देखने भी नहीं देती थी, खुशी के अनुसार मम्मी को हम दोनों को फिल्म दिखाने में शर्म और झिझक महसूस होती थी. इसीलिए वह अपनी कोई भी फिल्म हमें देखने नहीं देती थी. लेकिन हम भी मम्मी की तरह ही जिद्दी थे . जब मम्मी घर में नहीं होती थी या दूसरे कमरों में होती थी, तब हम दोनों बहने चुपचाप एक कमरे में बंद होकर मम्मी की फिल्में देखा करते थे.
उनका काम बहुत ही अच्छा लगता था. हम बारबार उनकी फिल्में देखते थे. इस बात की उनको बिल्कुल भी खबर नहीं थी. कि हम उनकी फिल्में चोरी छुपे देखते हैं. खुशी कपूर ने साथ ही यह भी कहा कि मैं मम्मी की कोई भी फिल्म की रीमेक में काम नहीं कर सकती क्योंकि मैं उतनी अच्छी ऐक्ट्रेस हूं ही नहीं कि अपनी मम्मी की फिल्म के साथ न्याय कर सकूं. बस मुझे तो उन्हें फिल्मों में देखना ही अच्छा लगता है.
श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ग्लैमर लुक और प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चा में रहती हैं. फिलहाल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती शेखर पहाड़िया के साथ जहान्वी कपूर का प्यार वाला रिश्ता जोरशोर से फल फूल रहा है. खबरों के अनुसार जाहनवी और शिखर पहाड़िया का शादी का भी इरादा है.
क्योंकि शिखर के साथ जाहन्वी के प्यार भरे रिश्ते को पिता बोनी कपूर और भाई अर्जुन कपूर की भी परवानगी है. जाहन्वी के पिता और भाई दोनों ही इस रिश्ते से बहुत खुश है. जाहन्वी और शिखर ने भले ही इस रिश्ते को औफीशियली कबूल नहीं किया है लेकिन शिखर जाहन्वी के हर फैमिली फंक्शन में और पार्टी फंक्शन में साथ नजर आते हैं.
इतना ही नहीं हाल ही में जाहन्वी अपने प्रेमी के नाम और फोटो की एक फंक्शन के दौरान टी शर्ट पहने हुए नजर आई, वही मैदान की स्क्रीनिंग के दौरान जाहनवी ने शिखर के नाम का लौकेट भी पहना हुआ था. दोनों के रिश्ते लगभग कंफर्म है . लेकिन शादी कब तक होगी , इसकी अभी तक कोई खबर नहीं है. अगर वर्क फ्रन्ट की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म देवरा और उलझ रिलीज हुई थी , आने वाली फिल्मों में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी वरुण धवन के साथ की फ़िल्म की शूटिंग जारी है, जो 2025 में रिलीज होगी.
श्रीदेवी की तरह उनकी बड़ी बिटिया जाह्नवी कपूर को भी साड़ी पहनना काफी पसंद है. वह मूवी की शूटिंग या प्रमोशन के अलावा भी कई निजी फंक्शन्स में साड़ी में नजर आती हैं. जाह्नवी कपूर जैसी बौडी टाइप पर साड़ी दिखती भी काफी अच्छी है.
वेस्टर्न ड्रेसेज की ही नहीं साड़ियों की शौकीन हैं जाह्नवी कपूर यह एक्ट्रेस अपनी हमउम्र एक्ट्रेसेस की तुलना में साड़ी में अधिक नजर आती है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी मूवी मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के दौरान भी वह रेड और वाइट कलर की स्ट्राइप्स की साड़ी में नजर आईं. जाह्नवी की साड़ी स्टाइलिंग की सबसे खास बात यह है कि साड़ी के साथ अपने लुक को ट्रेंडी दिखाने के लिए वह ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं. जाह्नवी की तरह साड़ी पहनकर आप भी पार्टियों की जान बनना चाहती हैं, तो इस तरह के ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं
ब्रालेट ब्लाउज इस तरह के टौप का ट्रेंड हमेशा ही रहा है. आजकल ऐसे ब्लाउज भी कौमन हो गए है. स्लिम वुमन के ऊपर यह काफी सूट करेगा. यह पूरी पर्सनालिटी को स्मार्ट लुक देता है. मौर्निंग पार्टीज में साड़ी के साथ ट्राई करें.
हौल्टरनेक ब्लाउज आपकी साड़ी पर हैवी वर्क है, तो हौल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करें. इससे बॉडी को ब्रीदिंग स्पेस मिलेगा. आपकी पर्सनालिटी भरीभरी सी नजर नहीं आएगी. लोगों का ध्यान आपकी साड़ी की एंब्रायडरी की ओर जाएगा.
स्ट्रैपलेस ब्लाउज साड़ी में ट्रेडिशनल की बजाय मौडर्न दिखना चाहती हैं, तो स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ इसे कैरी करके देखें. यह ब्लाउज डिजाइन आपकी बौडी को जलपरी जैसा लुक देगा. किसी क्लब में पार्टी करने जा रही हैं, तो एक बार इस तरह से खुद को संवार कर देखें.
इनकट स्लीव यह स्लीव हमेशा ही पसंद किया जाता है. इसमें ट्रेडिशन और मौडर्न दोनों का टच नजर आता है. शिफौन या जौर्जट की लाइट साड़ियों के साथ इनकट स्लीव के हैवी ब्लाउज ट्राई करके देखें.
Lakme Fashion Week 2024: फैशन की दुनिया मे सेलिब्रिटी का बहुत अधिक योगदान होता है, यही वजह है कि हर फैशन शो में सेलिब्रिटी रैम्प वाक करते हैं और अपने जलवे से सबको मोहित करते हैं. इन दिनों ‘लैक्मे फैशन वीक 2024’ में हर शो की शान शो टॉप पर रहे. हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारों से सजा हुआ फैशन वीक रहा. रैंप पर जाह्नवी कपूर ने हर बार की तरह इस बार भी लोगों को अपने अंदाज से दीवाना बनाया. इस बार जाह्नवी रैंप पर अकेली नहीं, बल्कि उनके साथ आदित्य रॉय कपूर भी चलते दिखाई दिए. इसके अलावा अनन्या पांडे, ऋचा चड्ढा, अली फजल, विजय वर्मा, अर्जुन रामपाल, दिया मिर्जा, तृप्ति ढिमरी, डायना पेंटी आदि सभी सितारे रैंप पर जलवा बिखेरते हुए दिखाई दिए, क्योंकि वे इस मंच को अपने कैरियर का महत्वपूर्ण अंग मानती है, जिसपर चलकर वे सबकी निगाह मे आती है. फैशन को लेकर इन अभिनेत्रियों के विचार क्या थे, आइए जाने,
माधुरी दीक्षित
धक – धक गर्ल माधुरी दीक्षित रन्ना गिल की डिजाइन की हुई ब्लैक पलाजों पैंट के साथ पहनकर रैंप पर उतरीं. इस दौरान एक्ट्रेस की अदाओं ने लोगों की दिल जीत लिया. फैशन के बारें में माधुरी का कहना था कि उन्हें हर तरीके की फैशन पसंद है और ग्लैमर वर्ल्ड में फैशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
सोनल चौहान
सोनल चौहान ने सेजल कामदार, चारु और वसुंधरा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना, जो बहुत ही आकर्षक था. सोनल कहती है मेरा स्टाइल स्टैटमेंट सिम्पल रहना है, लेकिन किसी अवसर पर फैशनेबल ड्रेस पहनना मैँ पसंद करती हूँ.
डायना पेन्टी
अभिनेत्री डायना पेंटी ने ऑफ व्हाइट रंग का खूबसूरत लहंगा पहनकर जलवा बिखेरा. वह इस लहंगे में बहुत खूबसूरत दिख रहीं थीं. इस लहंगे के साथ उन्होंने अपने दुपट्टे को केप के स्टाइल में कैरी किया था. उनके हिसाब से फैशन उन्हे आरामदायक पसंद है, फिर चाहे कोई भी पोशाक हो, वह कैरी कर सकती है.
मलाइका अरोड़ा
मॉडल और अभिनेत्री मलाइका हमेशा हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत दिखती हैं. फैशन वीक की रैंप पर वो खूबसूरत सा ग्रीन रंग का लहंगा पहने नजर आईं. मलाइका पिछले 15 साल से इस फैशन शो की रैम्प पर चल रही है. मलाइका के इस लहंगे पर पीले रंग का फ्लोरल वर्क था, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. इसके साथ एक्ट्रेस ने गले में हैवी नेकपीस पहना था. मलाइका कहती है कि मेरे लिए फैशन का अर्थ सुन्दर लगना है और वह किसी भी पोशाक के साथ हो सकती है. सही तरह से सिले हुए कपड़े पहनना मेरे लिए जरूरी होता है.
श्रुति हसन
अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री श्रुति हासन रैंप पर ब्लू कलर के लहंगे में नजर आईं. उन्होंने अपने इस लुक से वहां मौजूद लोगों का खूब ध्यान खींचा. एक्ट्रेस ने अपने इस लहंगा लुक के साथ दुपट्टा नहीं लिया था. फैशन के बारें में उनका कहना है कि फैशन किसी महिला को हमेशा से पसंद होता है और मुझे भी नई – नई ड्रेसेस को ट्राय करना बहुत पसंद है. मेरे लिए ऐसे नए डिजाइनर कपड़ों को पहनना अच्छी बात होती है.
फातिमा सना शेख
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के ब्लू रंग के लहंगे पर काफी खूबसूरत कढ़ाई की गई थी, जिसे आज के यूथ किसी पार्टी या त्योहारों पर पहन सकती है. वहीं इसके साथ उन्होंने जो ब्लाउज पहना था, उसकी नेकलाइन भी बेहद खूबसूरत थी. इसके अलावा उन्होंने कानों में हल्के से स्टड ईयररिंग्स पहने थे. फैशन उनके लिए एक आत्मविश्वास है, जो किसी को भी आगे बढ़ने में मदद करती है.
सारा अली खान
सारा ने एक बार फिर अपने ट्रेडिशनल लुक से सभी को अपना दीवाना बना दिया. फैशन शो में एक्ट्रेस ने डिजाइनर वरुण चक्कीलम की डिजाइन की हुई सी ग्रीन शिमरी सिल्वर लहंगा और डीप नेक बिकनी ब्लाउज कैरी किया था, जिसमें उनकी टोंड बॉडी की झलक बहुत सुन्दर दिख रही थी. फैशन, सारा के लिए कम्फर्ट का होना है, वह किसी भी ड्रेस को पहनने से पहले इसकी जांच करती है. किसी ड्रेस के साथ रैम्प पर चलने से पहले आज भी उन्हे स्ट्रेस होता है.
जान्हवी कपूर
क्रिस्टल, टैसल्स और फ्लोरल मोटिफ्स के साथ फिश-कट लहंगा पहने जान्हवी का लुक बिल्कुल फेरी टेल जैसा रहा. उन्होंने अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ रैंप पर कल्कि लेबल के लिए एक साथ वॉक किया. साथ ही निर्मोहा की डिजानर ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं आदिती राव हैदरी की खूबसूरती देखने लायक थी. वहीं बॉलीवुड दिवा अनन्या पांडे भी राहुल मिश्रा के लिए ब्लैक कलर की ड्रेस में रैंप पर उतरीं.
बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही जाह्नवी कपूर अपना बेस्ट फैशन लेकर आती हैं. चाहे अवार्ड समारोह, रेड कार्पेट इवेंट, फिल्म प्रमोशन, या कोई उत्सव का अवसर हो, अपने स्टाइलिश लुक से फैशन में जलवा बिखरेती है. हाल ही में जाह्नवी ने फेमस डिजाइनर कपड़ों के ब्रांड रासारियो के कॉर्सेट गाउन पहनकर इंटरनेट पर धूम मचा दी.
सिजलिंग लुक में दिखीं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जाह्नवी कपूर इस फिल्म के साथ साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस का इस फिल्म से लुक भी सामने आ गया है. इन सब के बीच जाह्नवी कपूर ने अपनी नई फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में जाह्नवी कपूर बोल्ड डीपनेक ड्रेस पहने दिखाई दीं. जाह्नवी कपूर का ये बोल्ड डीपनेक लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जाह्नवी कपूर के बोल्ड अवतार को देखने के बाद फैंस देखते ही रह गए.
वैलेंटाइन डे वीक में जाह्नवी कपूर लाल कॉर्सेट गाउन में नजर आई
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाल लेस कोर्सेट मैक्सी ड्रेस पहने अपनी तस्वीरें साझा कीं. एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “वी डे एनर्जी.” इन फोटोज में देख सकते हैं जाह्नवी को खूबसूरत गाउन में कैमरे के लिए पोज़ देते हुए दिख रहा है.
यह डैस फेमस कपड़ों के ब्रांड लेबल, रासारियो में से एक है. आकर्षक डीपनेक और ऑफशोल्डर गाउन में जाह्नवी ग्लैमरस दिख रहीं है. जाह्नवी कपूर अपनी कातिलाना निगाहों से लोगों के दिलो पर जादू चला रही हैं. जाह्नवी कपूर की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस देखते रह गए. इन वायरल तस्वीरों में जाह्नवी अपनी कर्वी फिगर फ्लॉट करती नजर आ रही है.
अपने समय की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी ने सफल फिल्म निर्माता बोनी कपूर से 1996 में प्रेम विवाह किया था.बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी यानी कि अभिनेता अर्जुन कपूर की मां मोना शोरी को तलाक देकर श्रीदेवी संग विवाह किया था. बाद में 25 मार्च 2012 को मोना शोरी की मौत हो गयी. श्रीदेवी व बोनी कपूर की दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं.श्रीदेवी के पास मंुबई के अलावा दक्षिण भाारत में काफी प्रापर्टी रही है.श्रीदेवी का चेन्नई स्थित एक बंगला बोनी कपूर ने उस वक्त बेच दिया था,जब श्रीदेवी जिंदा थी.उस वक्त सूत्रों ने दावा किया था कि इससे श्रीदेवी काफी आहत हुई थीं..पर श्रीदेवी ने बोनी कपूर के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा.24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी.कुछ लोग आज भी इसे हत्या मानकर चल रहे हैं.हम यहां याद दिलाना चाहेंगे कि श्रीदेवी ‘‘गृहशोभा’’ पाक्षिक पत्रिका की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं.श्रीदेवी ने 2017 में अपने कैरियर की 300 वीं फिल्म ‘‘माॅम’’ के लिए हिंदी में सिर्फ ‘गृहशोभा’’ पत्रिका के साथ ही एक्सक्लूसिब बातचीत की थी.यह बातचीत मुंबई के जे डब्लू मेरिएट होटल में हुई थी.
बहरहाल, श्रीदेवी की मौत के पांच वर्ष बाद अब उनके पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के मुंबई में अंधेरी के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एके्रड के चार बड़े आलीशान फ्लैट बेच दिए हैं. सूत्रों पर यकीन किया जाए तो इनमें से एक फ्लैट ग्रीन एक्रेड का निर्माण करने वाले बिल्डर ने श्रीदेवी को उपहार में दिया था.यह बात कितनी सच है,इसकी जानकारी शायद बोनी कपूर को हो. कहा जा रहा है कि श्रीदेवी के फ्लैट , श्रीदेवी की बेटियों जान्हवी कपूर और खुशी कपूर की सहमति से किया गया.बोनी कपूर ने ग्रीन एक्रेड बिल्डिंग में 1807 स्क्वायरफट का फ्लैट सिद्धार्थ नारायण और अंजू नारायण को बेचा है.जबकि 1614 स्क्वायर फुट का फ्लैट मुस्कान विरवानी और नरेंद्र विरवानी को.सभी जानते है कि अब तक ‘ग्रीन एक्रेड’ बिल्डिंग की पहचान श्रीदेवी के ही कारण हुआ करती रही है. श्रीदेवी की मौत के बाद दुबई से उनके पार्थिव षरीर को यहीं पर लाया गया था और उनकी अंतिम यात्रा भी ग्रीन एक्रेड से ही निकली थी.अब बोनी कपूर ने किन मजबूरियों के तहत यह कदम उठाया,यह तो बोनी कपूर के अलावा श्री देवी की दोनों बेटियां ही जानती है.पर सभी चुप हैं.बोनी कपूर ने ग्रीन एक्रेड के श्रीदेवी के फ्लैटों को बेचने की बात जरुर कबूली है.पर इससे अधिक वह कुछ भी कहने को तैयार नही है.इतना ही नही अभी तक इस पर राज बना हुआ कि श्रीदेवी के इन फ्लैटों को बेचने से बोनी कपूर को कितनी रकम मिली है?
अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला कपूर, रिया कपूर, खुशी कपूर, शनाया कपूर और मोहित मारवाह के साथ रक्षा बंधन मनाया. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने त्योहार रक्षा बंधन उत्सव की एक मनमोहक तस्वीर साझा की.
सोनम कपूर और जान्हवी कपूर इस महफिल से दूर रहीं. अर्जुन ने अपनी बहन और भाइयों के साथ, परिवार के सदस्यों को स्नेहपूर्वक स्वीकार करते हुए तस्वीर खिंचवाई. कपूर खानदान की सबसे बड़ी बहन, रिया कपूर ने मौज-मस्ती के लिए अपने सभी चचेरे भाइयों बहनों को अपने घर पर आमंत्रित किया. एक-एक करके खुशी कपूर, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, अंशुला कपूर और अनिल कपूर को रिया के आवास पर पहुंचते देखा गया था.
शनाया कपूर ने शेयर की तस्वीरे
शनाया ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें दिखाया गया कि उनका एक साथ बिताया समय कैसा था. सबसे पहले फ्रेम में उनके सभी चचेरे भाइयों के साथ एक पारिवारिक तस्वीर थी. आगे खुशी, अंशुला और शनाया की सेल्फी थी. तीसरी तस्वीर अपने भाइयों के हाथों पर राखी बांधती हुई बहनों की थी. आगे कपूर परिवार के सबसे प्यारे सदस्य, उनके कुत्ते की तस्वीर थी. आखिरी तस्वीर उन भाइयों में से एक के हाथ की थी जिनकी कलाई पर कई राखियां बंधी थीं.
रक्षाबंधन पर अर्जुन कपूर को अपने दूसरे कजिन्स की याद आई
कपूर खानदान के कुछ कजिन्स दिन भर एक साथ थे, सोनम कपूर और जान्हवी कपूर जैसे अन्य लोग पारिवारिक मनोरंजन में शामिल नहीं हुए. अर्जुन भी उन्हें मिस कर रहे थे इसलिए उन्होंने परिवार की तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में बताया कि वह कपूर खानदान के अन्य लोगों को मिस कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा, “राखी मोहिकों में से आखिरी !!! “इस कबीले में से कुछ मुख्य लोग गायब हैं, जो छूट गए हैं.” अर्जुन कपूर की इस तस्वीर पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आप सभी को रक्षाबंधन की बधाई” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आखिर ये जाह्नवी कपूर कहां हैं?”
अर्जुन कपूर के इस पोस्ट पर शनाया कपूर ने दिल का इमोजी बनाया है लेकिन जाह्नवी ने इस पोस्ट पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. अर्जुन के पोस्ट को अब तक 38 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
जाह्नवी कपूर किसी भी ड्रेस के सिंपल से लुक को भी बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा आर्डिनरी बना देती हैं. यदि आप उनका वॉर्डरोब देखेंगे तो आपको उसमें मैक्सी ड्रेसेस से लेकर बॉडी कॉन ड्रेसेस तक हर प्रकार की ड्रेस मिलेंगी. जाह्नवी कपूर के पास हर किसी के लिए कुछ न कुछ ड्रेस आइडिया मिल ही जाएगा.
चाहे आप कॉकटेल पार्टी के लिए ड्रेस लेने जा रहे हों या फिर कोई रोजाना पहनने वाली मैक्सी ड्रेस में निवेश करने की सोच रही हैं, हमने आपके लिए ऐसे 5 आउटफिट आइडिया चुने हैं जिनसे आप प्रेरणा ले सकती हैं.
1. लेसकटआउटकेसाथएकरोमांटिकड्रेस :
यदि आप लोग और आरामदायक कपड़ों को पहनते पहनते थक गयीं हैं और कुछ बदलाव चाहती हैं आप भी जाह्नवी कपूर के इस ड्रेस सेंस को अपनायें. जिसमें उन्होंने एक स्लीप ड्रेस के पहनकर सभी को हैरान कर दिया. उनकी यह ड्रेस पर्पल व ब्ल्यू का एक कॉम्बिनेशन में है. जिसमें वेस्ट पर सफेद रंग की लेस लगी हुई थी और इस ड्रेस की गहरी नेकलाइन थी. इस सेटिन ड्रेस का बैक भी ओपन था और आप में से किसी के पास भी यकीनन ऐसी ड्रेस अभी तक नहीं होगी.
जाह्नवी ने यह ड्रेस पहनी थी तो उनकी इस लुक को सबने सराहा था. उन्होंने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने की बजाय इस वेस्टर्न ड्रेस को ही ट्रेडिशनल की तरह पहना हुआ था. जाह्नवी ने इस लुक को पूरा करने के लिए पैरों में न्यूड कलर के पंप्स पहने थे. उन्होंने से कानों में भी ड्रॉप इयररिंग्स पहने हुए थे.
जाह्नवी कपूर की तरह आप भी पहन सकती है सफेद रंग की स्ट्रेपलेस मिनी ड्रेस. उनका यह आउटफिट पूरा फॉक्स फैदर से बना हुआ था और इस आउटफिट को कमर से समेटने के लिए उन्होंने डाइमंड एंक्रस्टेड बेल्ट का प्रयोग किया था. उनकी फैशन सेंस के कारण उन्हें एक इवेंट में इमर्जिंग फैशन स्टार के ख्वाब से भी नवाजा गया.
भले ही इवेंट के मुताबिक जाह्नवी को ड्रेसअप होना पड़े, लेकिन वह इस बात का पूरा पूरा ध्यान रखते हैं कि उनकी स्टाइल स्टेटमेंट बिल्कुल अलग हो, नई हो और सब को अपनी ओर आकर्षित करें. एक दुबई बेस्ड लेबल द्वारा बनाया गया स्ट्रेपलेस गाउन पहनने के साथ साथ उन्होंने इसे मेटैलिक हील्स के साथ कंबाइन किया. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए लेयर्ड ज्वैलरी का भी प्रयोग किया. पर्पल रंग के इस गाउन के साथ ड्रैमेटिक इफेक्ट देने के लिए उन्होंने अपने नेल्स को भी न्योन रखा.
एक नाईट आउट के दौरान जाह्नवी कपूर ने एक मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी जो बहुत ही प्यारे फ्लोरल प्रिंट के साथ थी. इस प्रकार की बहुत सारी ड्रेसेस उनके पास हैं जो मुंबई जैसे शहर में एक लंबे दिन के लिए बहुत परफेक्ट रूप से सूट करती हैं. स्काई ब्लू शेड में लंबे इयररिंग्स पहनने के साथ उन्होंने अपना यह लुक पूरा किया.
यदि आप भी कहीं बाहर जाने की सोच रही थी और क्या पहनूं इस प्रश्न ने आपकी हालत खराब कर रखी है तो आशा करते हैं कि इन 5 आउटफिट आइडिया में से आपको अपने लिए कोई एक आइडिया तो मिल ही गया होगा जिससे आप सबकी निगाहें स्वयं पर टिका सकती हैं.
‘धड़क’ फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली बौलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों बिजी एक्ट्रेसेस में गिनी जाने लगी हैं, जहां एक तरफ जाह्नवी की फैन फौलोइंग बढ़ रही है तो वहीं कई बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स मिलने से वह काफी बिजी हो गई हैं और अब खबरें हैं कि जाह्नवी भी अपनी मां श्रीदेवी की तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखने वाली हैं. पर आज हम उनके फिल्मी करियर की बजाए उनके फैशन की बात करेंगे. जाह्नवी वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन फैशन में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. आज हम आपको जाह्नवी के इंडियन फैशन के कुछ औप्शन्स दिखाएंगे, जिसे आप पार्टी से लेकर डेली लाइफ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. औफिस के लिए परफेक्ट है जाह्नवी की ये साड़ी
आजकल फ्लावर प्रिंट ड्रेस हो या साड़ी दोनों ही ट्रेंड में हैं. जाह्नवी भी ट्रेंड को काफी फौलो करती हैं और अगर आप भी ट्रेंड में रहना चाहती हैं तो जाह्नवी की तरह ट्रेंडी और सिंपल दिखना चाहती हैं तो पिंक कलर के साथ येलो के कौम्बिनेशन वाली सिंपल फ्लावरप्रिंट साड़ी ट्राय करें. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो आप सिंपल सिल्वर झुमको को इसके साथ मैच करके पहन सकती हैं.
अगर आप शादीशुदा हैं और रेड के अलावा कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ग्रीन और गोल्डन का कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. जाह्नवी की तरह आप भी मिरर वर्क वाले गोल्डन लहंगे को ग्रीन दुपट्टे के साथ मैच कर सकती हैं. वहीं ज्वैलरी की बात की जाए तो आप इसके साथ कुंदन की ज्वैलरी भी मैच कर सकती हैं.
अगर आप किसी पार्टी में सिंपल लेकिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो सिंपल डार्क ग्रीन ब्लाउज के साथ प्रिंटेड साड़ी ट्राय कर सकती हैं, जिसके साथ एक सिंपल नेकलेस को मैच करके अपने लुक को एलिगेंट दिखा सकती हैं.
अगर आप किसी शादी का हिस्सा बनने वाली हैं और आप एक कौलेज स्टूडेट हैं या आपकी शादी नही हुई है तो ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. फ्लावर प्रिंटेड एम्ब्रायडरी वाले लहंगे के साथ सिंपल ज्वैलरी आपके लुक को सिंपल और एलिगेंट दिखाने में मदद करेगा.
निर्माता: करण जोहर, ज़ी स्टूडियो, हीरू यश जोहार, अपूर्वा मेहता
निर्देशक: शरण शर्मा
कलाकार: जान्हवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार सिंह, मानव विज, आएशा रजा मिश्रा व अन्य
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
अवधि: 1 घंटा 57 मिनट
1999 कारगिल युद्ध में पहली महिला वायुसेना पायलट के रूप में शरीक होकर भारत को विजयश्री दिलाने वाली गुंजन सक्सेना के जीवन पर बनी फिल्म “गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल” महज एक बायोपिक फिल्म नहीं है, बल्कि फिल्मकार शरण शर्मा की इस फिल्म में देशभक्ति और नारी उत्थान की भी बात की गयी है. यह फिल्म फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेन की कहानी है, जिन्होंने 24 वर्ष की उम्र में कारगिल युद्ध के दौरान अद्भुत साहस का परिचय देते हुए तमाम घायल सैनिकों को अस्पताल तक पहुंचाया था .2004 में उन्होंने स्क्वार्डन लीडर के रूप में अवकाश लिया था. यह फिल्म 12 अगस्त, बुधवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
फिल्म की कहानी लखनऊ में रह रहे पूर्व आर्मी ऑफिसर अनूप सक्सेना (पंकज त्रिपाठी) के घर से शुरू होती हैं. अनूप सक्सेना की बेटी गुंजन सक्सेना और गुंजू (जान्हवी कपूर) की अपने बड़े भाई (अंगद बेदी) के संग नोकझोंक चलती रहती है. गुंजू का सपना है पायलट बनकर हवाई जहाज उड़ाना .उसके इस सपने के साथ उसका भाई और मां (आयशा रजा मिश्रा) नहीं है, मगर उसके पिता का उसे पूरा समर्थन हासिल है. गुंजन तीन बार पायलट बनने के लिए दिल्ली के ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में जाती है ,मगर हर बार शैक्षणिक योग्यता बढ़ जाती है.ग्रेजुएशन करने के बाद जब वह पहुंचती है ,तो पता चलता है कि फीस 5 लाख से बढ़कर 10 लाख हो गयी तथा पायलट बनने में 6 से 7 वर्ष लगेंगे .अब उसका परिवार इतना धन देने में असमर्थ है. गुंजन मन मसोसकर रह जाती है. लेकिन कहते हैं कि जहां चाह हो, वहां राह निकल आती है,.अचानक एक दिन अखबार में पहली बार भारतीय वायु सेना में महिलाओं की भर्ती का विज्ञापन छपता है और गुंजन के सपनों को पंख मिल जाते हैं.
ट्रेनिंग के दौरान बार-बार पुरुष अफसर उसे एक लड़की होने के नाते कमजोर होने का अहसास कराते रहते हैं .पर वह उनसे लड़ते हुए अपने आप को सशक्त बनाते हुए उधमपुर बेेस की सर्वश्रेष्ठ वायुसेना पायलट अफसर बनती है .यूनिट के प्रमुख कमांडर (मानव विज) का भी उसे साथ मिलता है. अंततः 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान गुंजन सक्सेना को भी देश की सेवा करने का अवसर मिलता है.
जहां पर उसका भाई सैन्य अधिकारी है, कारगिल युद्ध में देश को विजय दिलाने में गुंजन का भी योगदान होता है. और युद्ध भूमि पर उतरने वाली पहली भारतीय महिला वायुसेना पायलट बनती है .
लेखक व निर्देशन
एक बेहतरीन पटकथा पर बनी यह फिल्म है. जिसमें पहली वायुसेना महिला पायलट की तैयारियों व संघर्ष के साथ पुरुषों के साथ नारी की बराबरी के संघर्ष के मुद्दे को भी उठाया गया है. निर्देशक शरण शर्मा ने बड़ी खूबसूरती से इसका चित्रण किया है कि एक महिला को वहां ना पहुंचने दिया जाए कि उससे आदेश लेना पड़े, इसके लिए पुरुष क्या-क्या करता है . इसमें पुरुष की मर्दानगी पर भी कटाक्ष किया गया है, इसी के साथ देशभक्ति का जज्बा भी जगाती है.
निर्देशक शरण शर्मा की स्वतंत्र निर्देशक के रूप में यह पहली फिल्म है, पर वह एक मंजे हुए निर्देशक का परिचय देने में सफल रहे हैं. कारगिल युद्ध के दृश्य छोटे समय के लिए भले ही हो, मगर वह कैरीकेचर नहीं लगते ,बल्कि फिल्म देखते समय अहसास होता है कि 1999 कारगिल युद्ध के वक्त ऐसा ही हुआ होगा.
फिल्म के कुछ दृश्य बहुत अच्छे बन पड़े हैं. जिसमें गुंजन व उसके पिता के बीच के कुछ दृश्यों के अलावा एक दृश्य वह है, जिसमें गुंजन का भाई अपने पिता के साथ बहन की सुरक्षा की चिंता व्यक्त करता है.
तो वहीं कुछ संवाद काफी बेहतरीन बने हैं. जैसे “डर अक्सर गलती करवाता है”अथवा “जो मेहनत का साथ नहीं छोड़ते भाग्य उनका साथ नहीं छोड़ता”.
पूरी फिल्म को अनूप सक्सेना के किरदार को निभाते हुए पंकज त्रिपाठी अपने कंधे पर लेकर चलते हैं.पंकज त्रिपाठी ने काफी सधा हुआ अभिनय किया है. पंकज त्रिपाठी के साथ जान्हवी कपूर के कई दृश्य काफी अच्छे बन पड़े हैं. गुंजन सक्सेना की शीर्ष भूमिका मैं जान्हवी कपूर हैं ,यह उनके कैरियर की ‘धड़क’, ‘घोस्ट स्टोरीज’ के बाद तीसरी फिल्म है . पर अभी उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत है .’घोस्ट स्टोरीज’ के छोटे किरदार में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया था , पर यहां कुछ कमी रह गयी.कुछ भावनात्मक दृश्यों के साथ साथ कारगिल युद्ध के दौरान पायलट की सीट पर बैठे हुए जब वह एक सख्त निर्णय लेती है, उस वक्त यह भाव ठीक से उनके चेहरे पर नहीं उभरता. बहन की सुरक्षा के प्रति सचेत भाई के किरदार में अंगद बेदी ने ठीक-ठाक अभिनय किया है. विनीत कुमार सिंह, आयशा रजा मिश्रा, मानव विज ने ठीक-ठाक अभिनय किया है.