करण जोहर ने थॅूंक कर चाटते हुए कार्तिक आर्यन से मिलाया हाथः क्या यह दोस्ती लंबी चलेगी..?

बौलीवुड में करण जोहर और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘‘धर्मा प्रोडक्शन’’ एक बड़ा नाम है. करण जोहर ने 1995 में फिल्म ‘‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था. मगर 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’’ से वह लेखक व निर्देशक बन गए. फिर 2003 में फिल्म ‘‘कल हो न हो’’ से वह लेखक, निर्देशक व निर्माता बन गए. इतना ही नहीं इस फिल्म में छोटा सा किरदार भी निभाया. वह अब तक  52 फिल्मों का निर्माण या निर्देशन कर चुके हैं. तो वहीं सोलह फिल्मों में अभिनय,कुछ टीवी शो का संचालन वगैरह काफी कुछ कर चुके हैं. उनकी अकड़ व अहम जगजाहिर है. उनके बैनर की कई फिल्में बाक्स आफिस पर अपनी लागत तक नहीं वसूल पायी. मसलन ‘कलंक’,‘डाइव’,‘घोस्ट स्टोरीज’,‘सूर्यवंशी’,‘गहराइयां’,‘जुग जुग जियो’,‘लाइगर’,‘ब्रम्हास्त्र’, ‘सेल्फी’,‘रौकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्में सुपर फ्लाप हो चुकी हैं. बीच में खबर आयी थी कि उन्हे मुकेश अंबानी से तीन सौ करोड़ का कर्ज लेना पड़ा. करण जोहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के संग ‘योद्धा’ बनायी है,जो कि पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदश्र्षित नही हो पा रही है.तो वहीं ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ भी बनी पड़ी. जिगरा’, ‘स्क्रूढीला’, ‘बेधड़क’, अनाम एक्षन फिल्म’ सहित छह फिल्मों की घोषणा कर चुके हैं.

लेकिन उनकी फिल्मों की शूटिंग आगे नहीं बढ़ पा रही है. गाड़ी एकदम से रूकी हुई है.ऐसे मोड़ पर करण जोहर ने कार्तिक आर्यन संग अपनी दुश्मनी भुला दी और कार्तिक के साथ कभी फिल्म न बनाने की कसम को तोड़ते हुए कार्तिक के साथ दोस्ती कर ली और कार्तिक आर्यन को हीरो लेकर एक फिल्म बनाने का ऐलान किया है,इस फिल्म का निर्देशन संदीप मोदी करेंगे और यह फिल्म 15 अगस्त 2025 में प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा इस फिल्म को लेकर कुछ भी तय नही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

 

ज्ञातब्य है कि कुछ वर्ष पहले कार्तिक आर्यन को लेकर करण जोहर फिल्म ‘दोस्ताना 2’’ बनाने जा रहे थे,पर अचानक दोनों के बीच अनबन हो गयी और तब करण जोहर ने कार्तिक आर्यन के खिलाफ काफी कुछ कहा था. उस वक्त खबर उड़ी थी कि इस झगड़े का बीज कार्तिक आर्यन के मैनेजर व पीआर ने बोया. उन दिनों कार्तिक आर्यन लगातार सफल हो रहे थे. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. कार्तिक आर्यन की ‘फ्रेडी’,‘शहजादा’ व ‘सत्यप्रेम की कथा’ असफल हो चुकी हैं. कार्तिक आर्यन ने स्वयं ‘शहजादा’ का निर्माण भी किया था,इसके चलते उन्हे काफी बड़ा नुकसान हुआ. तो वहीं कार्तिक आर्यन ने उस पीआर व मैनेजर से छुटकारा पा लिया है,जिसकी वजह से करण जोहर के साथ उनके झगड़े की बात उड़ी थी. इन दिनों उनके पास फिल्म ‘‘चंदू चैंम्पियन’’ के अलावा कोई फिल्म नही है. यह फिल्म बनकर तैयार है,जिसके जनवरी 2024 में प्रदर्शित होने की खबरें हैं. ऐसे में कार्तिक आर्यन को भी मजबूत सहारे की तलाश थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

 

सूत्रों पर यकीन किया जाए तो कार्तिक आर्यन ने सीधे करण जोहर से दोस्ती नही की. बल्कि एकता कपूर की कंपनी ‘बालाजी टेली फिल्मस’ के साथ की है.जी हाॅ! संदीप मोदी के निर्देशन में कार्तिक आर्यन जिस फिल्म को करने वाले हैं,उसका निर्माण एकता कपूर की कंपनी ‘बालाजी टेलीफिल्मस’ और करण जोहर की कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शन’ मिलकर कर रहा है. पर बौलीवुड का एक तबका मानकर चल रहा है कि यह फिल्म कभी नही बनने वाली है. इस फिल्म की घोषणा खुद को सूर्खियों में लाने के लिए की गयी है. बहरहाल,हम तो चाहेंगे कि कार्तिक आर्यन व करण जोहर का यह नया दोस्ताना बना रहे और फिल्में बनती रहें. भारतीय सिनेमा जिंदा रहेगा,तो लाखों लोगों का पेट भरता रहेगा.

ननद श्वेता बच्चन ने किया खुलासा, ऐश्वर्या राय की इस चीज से करती है नफरत

सदी के महानायक का अभी हाल ही में 11 अक्टूबर को 81वां जन्मदिन मनाया गया है. इस बीच बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन इन दिनों काफी सुर्खियों में है. दरअसल, श्वेता को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. वहीं श्वेता की बेटी नव्या ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में रैंप डेब्यू किया था. जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया था. इस फैशन वीक का हिस्सा ऐश्वर्या राय भी रही थीं. लेकिन श्वेता ने उस वीडियो में ऐश्वर्या को टैग नहीं किया.  इसी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है श्वेता और ऐश्वर्या बीच अनबन देखी जा रही है. श्वेता एक बार बता चुकी है उन्हें  ऐश्वर्या के बारे में क्या बिल्कुल पसंद नहीं है.

ऐश्वर्या की इस चीज से नफरत करती है

अभिषेक बच्चन एक बार अपनी बहन के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गए थे. जहां करण ने अपने चैट शो में श्वेता से ऐश्वर्या के बारे में सवाल पूछे थे. करण ने श्वेता से पूछा था कि वह ऐश्वर्या के बारे में कया पसंद करती हैं, क्या झेलती हैं और क्या नफरत करती हैं. श्वेता ने ऐश्वर्या के बारे में कहा कि वह सेल्फ मेड, स्ट्रॉन्ग वुमेन और एक बहुत अच्छी मां हैं. वहीं वह ऐश्वर्या के टाइम मैनेजमेंट को झेलती है. इस बात से नफरत करती हैं कि वह कॉल और मैसेज का जवाब देने में बहुत टाइम लेती हैं.

ऐश्वर्या ने फोटो किया क्रॉप

हाल ही में अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया गया है. अमिताभ के जन्मदिन पर पूरा परिवार एक साथ था. जिसमें नव्या, अगस्तय, आराध्या और जया बच्चन नजर आए थे. वहीं ऐश्वर्या ने ये फोटो शेयर की थी तो उसमे उन्होंन सभी को क्रॉप कर दिया था सिर्फ आराध्या और अमिताभ उस फोटो में नजर आ रहे थे. फोटो में आराध्या बिग बी को हग करती नजर आ रही है.

RRKPK: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने स्क्रीनिंग पर साथ में मारी एंट्री, देखें फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलिया भट्ट और रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सिनेमाघरों में 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. वहीं अलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म की एंडवास टिकट मंगलवार से बुक शुरु हो गई है. ऐसे में फिल्मी जगत की निगांहे इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर है पहल दिन ये फिल्म किनती कमाई करती है.

मुबंई में बॉलीवुड स्टार्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. इस स्क्रीनिंग में कई सितारों ने शिरकत की. स्क्रीनिंग के दौरान आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आई थीं. दोनों ने इस इवेंट में ग्रैंड एंट्री मारी थी.

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने साथ में मारी एंट्री

अभी हाल ही में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई सितारों ने अपने कदम रखें. वहीं सबका ध्यान आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने खींच लिया. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेहद ही कूल लुक में दिखाई दिए. देखें इन कपल की तस्वीरें.

एक जैसी डैस पहनकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहुंचे

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में ये कपल काफी क्यूट लग रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की स्क्रीनिंग पर साथ में एंट्री की. दोनो की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फिल्म की स्क्रीनिंग पर  एक जैसी टी-शर्ट पहने पहुंचे थे. इस इवेंट में रणवीर की तरह नजर आए.  आलिया और रणवीर की टीर्सट पर लिखा हुआ था, टीम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’. तस्वीरों में काफी खुश दिखाई दे रही है आलिया. आलिया भट्ट की तस्वीरें उनके फैंस काफी शेयर कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by raniiscoming👠💅 (@justforaliaa)

अलग अंदाज में दिखें रणवीर सिंह

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की स्क्रीनिंग पर रणवीर सिंह एक अलग ही अंदाज में नजर आए, लेकिन उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण इस इवेंट में नजर नहीं आई. सबकी नजर उनकी पत्नी पर थी, हालांकि अभिनेत्री ने फैंस को काफी नराज कर दिया. वहीं रेड करपेट पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए. कैटरीना वाइट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी.

Sidharth-Kiara Wedding: Karan Johar ने कपल के लिए लिखा इमोशनल नोट, बताया गजब की प्रेम कहानी

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर अपनी लाइफ की एक नई शुरूआत की. फिल्म शेरशाह में नजर आने वाली इस जोड़ी को रील लाइफ के बाद रियल लाइफ में ही एक होते देखने का फैंस का सपना पूरा हो गया. इन दोनों जब शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, तब से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इन दोनों की तस्वीरों को फैंस खूब जमकर शेयर कर रहे हैं. फैंस के अलावा बॉलीवुड स्टार्स भी इन दोनों को बधाई देते हुए नजर आए. लेकिन सबका ध्यान करण जौहर की पोस्ट ने अपनी तरफ खींच लिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

 करण जौहर ने लिखी ये बात

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को शादी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक बधाई देते हुए नजर आ रहे है. हर कोई अपने अंदाज में इस क्यूट कपल को मुबारकबाद दे रहा है. लेकिन सबसा ध्यान करण जौहर की पोस्ट ने अपनी तरफ खींच लिया. करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी से हुई पहली मुलाकात के बारे में लिखा, साथ ही साथ इन दोनों को एक जैसा बताया. करण ने लिखा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दोनों ही शांत, मजबूत और काफी सेंसिटिव है. इसके अलावा करण जौहर ने इन दोनों की खूब तारीफ भी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

शादी में पहुंचे थे करण जौहर

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आए थे. शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे थे. तो वहीं करण जौहर इस शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस आए थे. इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर ने इस शादी में जमकर डांस भी किया था

करण जोहर की चोरी और सीना जोरी! जानें क्या है मामला 

जब करण जोहर के ‘‘धर्मा प्रोडक्शन’’ की फिल्म ‘‘ जुग जुग जियो’’ का ट्रेलर लौंच हुआ था, तब उन पर पाकिस्तान के अबरार उल हक के गीत ‘‘नच पंजाबन’’ गिना अबरारा उल हक की जानकारी के अपनी फिल्म में उपयोग करने का आरोप लगा था. यह विवाद काफी गरमाया था,  उसके बाद ‘धर्मा प्रोडक्शन’ को मजबूरी में इस गाने की के्रडिट बरार उल हक को देना पड़ा था. यह बात सभी जानते हैं.

इस गाने के ही साथ एक दूसरा वाकिया भी जुड़ा हुआ है.  अनिल कपूर, नीतू कपूर,  वरूण धवन व कियारा अडवाणी के अभिनय से सजी फिल्म ‘‘जुग जियो जियो’’ के गाने ‘‘नच पंजाबन ’’ को मशहूर पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल की आवाज में रिकार्ड करवाया गया था. पर कुछ दिन बाद उन्हे सूचित कर दिया गया कि उनकी आवाज का उपयोग नही किया जाएगा.  लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर बाजार में आया, तो पता चला कि गाने में तो गिप्पी ग्रेवाल की ही आवाज है. उसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने विरोध जताया. यह विवाद काफी गरमा गया था. लेकिन उस वक्त गिप्पी ग्रेवाल तो लुधियाना में थे. इधर करण जोहर ने पूरी कोशिश करके इस खबर को रूकवा दिया था.

अब जब दो सितंबर को प्रदर्शित हो रही पंजाबी फिल्म ‘‘यार मेरा तितलियां वार्गा’’ के सिलसिले में गिप्पी ग्रेवाल से हमारी मुलाकात हुई. तो हमने उनसे सवाल किया कि 2012 में हिंदी फिल्म ‘‘कॉकटेल’’ में आपका पंजाबी गाना ‘‘अंग्रेजी बीट. . ’’ आया था. पर पिछले कुछ समय से पंजाबी के पुराने लोकप्रिय गीत किसी न किसी रूप में हिंदी फिल्मों में कुछ ज्यादा ही आ रहे हैं. क्या इसकी वजह हिंदी की बजाय पंजाबी गीतों की अत्यधिक लोकप्रियता है? तब गिप्पी ग्रेवाल ने कई माह से दबाकर रखी हुई अपनी पीड़ा को जाहिर करते हुए कहा-‘‘ऐसा हो रहा है. दुःख की बात यह है कि बौलीवुड में इमानदारी व पारदर्शिता का अभाव है. कुछ समय पहले करण जोहर ने फिल्म ‘‘जुग जुग जियो’’ में मेरा गाना ‘‘नच पंजाबन. . ’ डाला था, जो कि पाकिस्तान के अबरार उल हक का गाना था. मुझे तो पता ही नहीं था कि इन्होने अबरार उल हक से इजाजत ही नही ली है. इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ था. इतना ही नही मेरी आवाज में यह गाना रिकार्ड करवा लिया. उसके बाद मुझसे संपर्क भी नहीं किया. जब मैने फिल्म ‘जुग जुग जियो ’ का पोस्टर देखा, तो उसमें मेरा नाम ही नही था. मैने संगीतकार तनिष्क बागची को फोन किया. उन्होने मेरा फोन उठाया नही. तब मैने उन्हे संदेश भेजा कि आपने गाने में मेरी आवाज उपयोग की है,  पर नाम तो दिया नही.  तो उसका जवाब आया कि उन्होने मेरी आवाज का उपयोग नही किया है. तो मुझे लगा कि किसी अन्य गायक से डब करवाया होगा. चलो कोई बात नही. लेकिन जैसे ही बाजार में ट्रेलर आया, आस्टे्लिया से मेरे भाई का फोन आया. मेेरे भाई ने कहा कि गाना बहुत अच्छा है और इसमें मेरी आवाज भी काफी अच्छी है. मैने उससे कहा कि तूने गाना कहंा देख लिया, वह गाना तो आ ही नही रहा. तब मेरे भाई ने कहा कि उसने फिल्म ‘‘जुग जुग जियो’’ का ट्रेलर देखा है. जिसमें मेरी आवाज में गाने का हिस्सा है. मैने तुरंत फिल्म का ट्रेलर देखा, तो पाया कि फिल्म का पूरा ट्रेलर ही मेरी आवाज पर काटा हुआ था. मैं अचंभित रह गया. मेरा कहना था कि यदि आप मेरी आवाज का उपयोग कर रहे हैं, तो मुझे बता देते कि हम आवाज उपयोग कर रहे हंै, मगर क्रेडिट नही देंगे. मैने संगीतकार को संदेश दिया कि अच्छा है, मेरी आवाज का उपयोग नही हुआ है. इसलिए निर्माता निर्देशक से कह देना कि मेरी आवाज का उपयोग न करें. जबकि वह तो मेरी आवाज का उपयोग कर चुके थे. उसके बाद प्रोडक्शन हाउस से फोन आया और दुनिया भर के बहाने व गोल मोल बात करने लगे. उसने कहा कि मेरा चेक बना पड़ा है. वह तो इंतजार कर रहे थे कि मैं आकर चेक ले जाउंगा. मैने कहा कि मुझे चेक नहीं लेना है. मैने चेक लेने के लिए यह गाना नही गाया था. यदि मुझे चेक लेना होता,  तो इस बारे में मैं गाना गाने से पहले बोलता. मैने उनसे कहा था कि मुझे गाना भेज दो, यदि मुझे गाना अच्छालगेगा, तो मैं गाकर भेज दॅूंगा. उन्होने मेरे पास गाना भेजा था. मुझे गाना अच्छा लगा, तो मैने गाकर उनके पास भेज दिया था. तो पहले वह मेरी आवाज के लिए क्रेडिट नही देना चाहते थे और न ही अबरार उल हक को क्रेडिट देना चाहते थे. मुझे यह बहुत बुरा लगा. फिर उन्होने गाने में मेरा व अबरार का नाम जोड़ा और मुझे टैग किया. उससे पहले जब ट्रेलर आया था, तो मुझे टैग भी नहीं किया था. जबकि मुझे पहले संगीतकार तनिष्क बागची ने जवाब भेजा था कि ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के कहने पर मेरी आवाज का उपयोग नही किया गया. सभी जानते है कि ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के मालिक करण जोहर हैं और वही ‘जुग जुग जियो’ के निर्माता भी हैं. आखिर इस फिल्म में इतने बड़े बड़े कलाकारों को जोड़ा है. उसके बाद भी इमानदारी नही. मैं पिछले 22 वर्ष से गा रहा हूं. तो क्या यह लोग समझ रहे थे कि कोई मेरी आवाज नहीं पहचानेगा?’’

पंजाबी संगीत व फिल्म जगत के स्टार अभिनेता व गायक गिप्पी ग्रेवाल ने अपरोक्ष रूप से पूरे बौलीवुड को कटघरे में खड़ा करते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल उठाया है.

50th जयंती वर्ष में कौन Yashraj Films को डुबाने पर है आमादा?

मशहूर फिल्मकार यश चोपड़ा ने 1970 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘‘यशराज फिल्मस’’ की स्थापना की थी, जिसके तहत उन्होने पहली फिल्म ‘‘दागःए पोयम आफ लव’’ का निर्माण व निर्देशन किया था, जो कि 27 अप्रैल 1973 को प्रदर्शित हुई थी. तब से अब तक ‘यशराज फिल्मस’’ के बैनर तले ‘कभी कभी ’, ‘नूरी’, ‘काला पत्थर’,  ‘सिलसिला’,  ‘मशाल’, ‘ चांदनी’, ‘ लम्हे’,  ‘दोस्ती’,  ‘वीरजारा’, ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’,  ‘मोहब्बतें’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘एक था टाइगर’,  ‘मर्दानी’,  ‘सुल्तान’ सहित लगभग अस्सी फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है.

‘‘यशराज फिल्मस’’ अपनी स्थापना के समय से ही लगातार उत्कृष्ट फिल्में बनाता आ रहा है. जिसके चलते लगभग सभी फिल्में बाक्स आफिस पर सफलता दर्ज कराती रही हैं. लेकिन अब जबकि ‘‘यशराज फिल्मस’’ अपनी पचासवीं जयंती मना रहा है, तो लगातार इस बैनर की छवि धूमिल होती जा रही है. ‘मर्दानी 2’, ‘बंटी और बबली 2’, ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और 22 जुलाई को प्रदर्शित फिल्म ‘‘शमशेरा’’ ने बाक्स ऑफिस पर बुरी तरह से दम तोड़ा है. ‘यशराज फिल्मस’’ जैसे बौलीवुड के बड़े बैनर की लगातार छह फिल्मों की बाक्स आफिस पर हुई दुर्गति से ‘यशराज फिल्मस’ के साथ ही बौलीवुड को पांच सौ करोड़़ का नुकसान हो चुका है. हर निर्माता पहली फिल्म की असफलता के बाद ही फिल्म की असफलता का पोस्टमार्तम कर गलतियों को सुधारना शुरू कर देता है. लेकिन यहां ‘यशराज फिल्मस’’ की एक दो नहीं बल्कि लगातार छह फिल्में असफल हो चुकी हैं, मगर कोई हलचल नही है. मजेदार बात यह है कि यह सब तब हो रहा है, जब इसकी बागडोर ‘यशराज फिल्मस’ के संस्थापक स्व.  यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने संभाल रखी है. आदित्य चोपड़ा कोई नौसीखिए नही हैं. आदित्य चोपड़ा को सिनेमा की बेहतरीन समझ है.  आदित्य चोपड़ा स्वयं अब तक ‘दिल वाले दुलहनिया ले जाएंगे’(1995),  ‘मोहब्बतें’(2000 ),  ‘रब ने बना दी जोड़ी’(2008) जैसी बेहतरीन व सफलतम फिल्मों का लेखन व निर्देशन कर चुके हैं. लेकिन अब एक तरफ ‘यशराज फिल्मस’ की फिल्में असफल होकर ‘यशराज फिल्मस’ को डुबाने में लगी हुई हैं, तो वहीं आदित्य चोपड़ा चुप हैं. उनकी तरफ से कोई हरकत नजर नही आ रही है. बौलीवुड के एक तबके का मानना है कि भारतीय सिनेमा पर से आदित्य चोपड़ा की पकड़ खत्म हो चुकी हैं. कुछ लोगों की राय में आदित्य चोपड़ा का 2012 के बाद दूसरी व्यस्तताओं के चलते आम लोगों से शायद संवाद कम हो गया है, जिसके चलते समाज व दर्शकों  की पसंद व नापसंद को वह ठीक से अहसास नही कर पा रहे हैं. जबकि तब से दर्शकों की रूचि में तेजी से बदलाव आया है. अब दर्शक सिर्फ भारतीय सिनेमा ही नहीं,  बल्कि हौलीवुड के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओं में बन रहे सिनेमा को भी देख रहा है. बौलीवुड से ही जुड़े कुछ लोगों की राय में आदित्य चोपड़ा के इर्द गिर्द चंद चमचे इकट्ठे हो गए हैं, जिन्हे ‘यशराज फिल्मस’ के आगे बढ़ने से कोई मतलब नही है, उन्हें महज अपने स्वार्थ की चिंता है. कम से कम ऐसे लोगों से आदित्य चोपड़ा जितनी जल्दी दूरी बनाकर समाज व दर्शकों के साथ संवाद स्थापित करेंगे, उतना ही ‘यशराज फिल्मस’ के लिए बेहतर होगा.

बहरहाल, ‘यशराज फिल्मस’ के पतन की शुरूआत तो 2017 में ही हो गयी थी. इस बैनर तले 2017 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘मेरी प्यारी बिंदू’’ और ‘कैदी बैंड’’ ने भी बाक्स आफिस पर पानी नही मंागा था. पर 22 दिसंबर 2017 को प्रदर्शित फिल्म ‘‘टाइगर जिंदा है’’ने जरुर सफलता दर्ज कराकर ‘यशराज फिल्मस’ की लाज बचा ली थी. उसके बाद 2018 में ‘हिचकी’, ‘सुई धागा’, ‘ठग्स आफ हिंदुस्तान’ ने बाक्स आफिस पर बुरी तरह से मात खा गयी थीं. 2019 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘वार’’ ने थोड़ी सी राहत दी थी. पर उसके बाद प्रदर्शित सभी फिल्में बाक्स आफिस मंुह के बल गिरती चली आ रही हैं.

क्यों डूबी ‘‘शमशेरा’’

बड़े बजट की मेगा पीरियड फिल्म ‘‘शमशेरा’’ को डुबाने में फिल्म के चार लेखक,  निर्देशक करणमल्होत्रा और कलाकारों के साथ ही फिल्म की मार्केटिंग और पीआर टीम ने कोई कसर बाकी नहीं रखी. यह कितनी शर्मनाक बात है कि भव्यस्तर पर बनी फिल्म ‘शमशेरा’ रविवार के दिन महज ग्यारह करोड़(निर्माता के दावे के अनुसार,  अन्यथा सूत्र दावा कर रहे है कि ‘शमशेरा’ ने रवीवार को भी आठ करोड़ से ज्यादा नही कमाए. )़ ही कमा सकी. मजेदार बात यह है कि हिंदी, तमिल, तेलगू व मलयालम भाषा में फिल्म ‘‘शमशेरा’’ को 22 जुलाई के दिन एक साथ भारत के 4300 सिनेमाघरों स्क्रीन्स और विदेशो में 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. पर पहले ही दिन कुछ शो कैंसिल हुए. दूसरे दिन भी शो कैंसिल हुए. यानी कि हर दिन स्क्रीन्स की संखा घटती गयी. कई थिएटरों से इस फिल्म को उतार दिया गया. सिर्फ भारत ही नही विदेशों भी इसकी दुर्गति हो गयी. प्राप्त आंकड़ो के अनुसार आस्ट्ेलिया में ‘शमशेरा’ कुल तिहत्तर स्क्रीन में रिलीज हुई थी, जिससे महज 41 हजार डालर ही कमा सकी.  जबकि इस फिल्म में रणबीर कपूर,  संजय दत, रोनित रॉय,  वाणी कपूर,  सौरभ शुक्ला सहित कई दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है. यह फिल्म रणबीर कपूर की पूरे चार वर्ष बाद अभिनय में वापसी है. मगर वह भी इस फिल्म को डूबने में योगदान देने में पीछे नहीं रहे. यॅूं भी जब फिल्म के कंटेंट मंे ही दम नही है, तो फिर दर्शक फिल्म देखने के लिए अपनी गाढ़ी कमायी क्यांे फुंकने लगा?लेखकों ने तो इतिहास के साथ भी छेड़खानी की. आदिवासियों के शौर्य का अपना इतिहास है, मगर लेखकांे ने तो उसे भी नकार कर सिर्फ गोरी चमड़ी यानी कि ब्रिटिश शासकों की मानवता व उनकी उदारता का गुणगान करते रहे. तो वहीं यह फिल्म धर्म को लेकर भ्रम फैलाने के अलावा कुछ नही करती. बल्ली यानी कि रणबीर कपूर के किरदार को देखकर लेखकों व निर्देशक के दिमागी दिवालिएपन का अहसास किया जा सकता है.

फिल्म का गलत प्रचार भी ले ‘‘शमशेरा’’ को ले डूबाः

फिल्म की मार्केटिंग और पीआर टीम ने फिल्म ‘‘शमशेरा’’ को आजादी मिलने से पहले अंग्रेजों से देश की आजादी के संघर्ष की कहानी के रूप में प्रचार किया था. जबकि यह फिल्म देश की आजादी नही बल्कि एक कबीले या यॅंू कहें कि एक आदिवासी जाति की आजादी की कहानी मात्र है. जी हॉ!यह देश की स्वतंत्रता की लड़ाई नही है. कहानी पूरी तरह से देसी जातिगत संघर्ष पर टिकी है, जिसका विलेन एक भारतीय शुद्ध सिंह ही है.

‘यशराज फिल्मसः कौन डुबाने पर उतारू

सबसे अहम सवाल यह है कि ‘‘यशराज फिल्मस’’ को कौन डुबाने पर उतारू है? ‘‘यशराज फिल्मस’’ की 2017 से ही लगातार बुरी तरह से डूबते जाने की एक नहीं कई वजहें हैं. यदि गंभीरता से विश्लेषण किया जाए, तो ‘यशराज फिल्मस’ को डुबाने में आदित्य राय के इर्दगिर्द जमा हो चुके कुछ चमचे, मार्केटिंग टीम, पीआर टीम,  रचनात्मक टीम, टैलेंट मनेजमेंट’के साथ ही आदित्य चोपड़ा का समाज व दर्शकों से पूरी तरह कट जाना ही जिम्मेदार है. बौलीवुड का एक तबका मानता है कि अब वक्त आ गया है, जब आदित्य चोपड़ा को अपने प्रोडक्शन हाउस की रचनात्मक टीम के साथ ही मार्केटिंग व पीआर टीम में अमूलचूल बदलाव कर सिनेमा को किसी अजेंडे की बजाय दर्शकों की रूचि के अनुसार सिनेमा बनाएं.

टैलेंट मनेजमेंटः

2012 में ‘‘यशराज फिल्मस’’  का चेअरमैन का पद संभालने के साथ ही आदित्य चोपड़ा ने नए कलाकारों को आगे बढ़ाने के नेक इरादे से ‘टैलेंट मनेजमेंट’ की शुरूआत की थी.  और 2013 के बाद ‘यशराज फिल्मस’ ने स्थापित व नए कलाकारों को मिलाकर फिल्में बनानी शुरू की. बौलीवुड से जुड़े अधिसंख्य सूत्र मानते हैं कि 2012 के बाद ‘यशराज फिल्मस ’ का रचनात्मकता से मोहभ्ंाग होने लगा था. सब कुछ एक फैक्टरी की तरह होेने लगा था. ‘टैलेंट मैनेजमेंट’ के तहत वाणी कपूर, परिणीत चोपड़ा सहित ऐसे कलाकारांे को जोड़ा गया जिनमें संुदरता के अलावा कोई गुण नही है. इन कलाकारों का अभिनय से कोई नाता ही नही है. बाक्स आफिस पर बुरी तरह से धराशाही हो चुकी फिल्म ‘शमशेरा’ के दो मुख्य कलाकार रणबीर कपूर व वाणी कपूर यशराज के ही टैलेट मैनेजमेंट का हिस्सा हैं. असफलतम फिल्म ‘‘बंटी और बबली’’ की अभिनेत्री शारवरी वाघ, ‘जयेशभाई जोरदार ’ की शालिनी पांडे व रणवीर सिंह और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की मानुषी छिल्लर भी टैलेंट मैनेजमंेट का हिस्सा हैं. तो क्या यह माना जाए कि टैलेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे लोग अपने काम को सही ढंग से अंजाम देने में असमर्थ रहे हैं?इस पर आदित्य चोपड़ा को  गंभीरता से सोचना व विश्लेषण करना चाहिए.

मार्केटिंग टीमः

‘यशराज फिल्मस’ की मार्केटिंग टीम जिस तरह से कामकर रही है, उस पर वर्तमान हालात को देखते हुए विचार व विश्लेषण करना जरुरी है. वर्तमान समय में मार्केटिंग टीम फिल्म के लिए दर्शक बटोरने के लिए जिस तरह से सिटी टूर करती है और सोशल मीडिया पर पैसे खर्च करती है, वह वास्तव में ‘क्रिमिनल वेस्टेज आफ मनी’ के अलावा कुछ नही है. सिटी टूर के लिए कलाकार व उनकी टीम के अलावा कई लोग हवाई जहाज से यात्रा करते हैं, फाइव स्टार होटलो मंे ठहरते हैं और किसी माल या सिनेमाघर में हजारों लोगांे की भीड़ के बीच उटपटंाग हरकते करके वापस आ जाते हैं. इस बात पर विचार किया जाना चाहिए कि किसी भी सिटी मंे फिल्म के कलाकारों को देखने या सुनने आने वाले लोगों में से दस प्रतिशत लोग भी फिल्म देखने क्यों नहीं आते? आॅन ग्राउंड इवेंट में दस बीस हजार लोग जुड़ते हैं, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए जाते हैं. इसके बावजूद इनमें से हजार लोग भी फिल्म देखने थिएटर के अंदर नहीं आते? जबकि मार्केटिंग टीम के अनुसार इस तरह उस शहर के सभी लोग फिल्म देखने आएंगे. इसी तरह यह बात साबित हो चुकी है कि कलाकार के सोशल मीडिया के फालोवअर्स की संख्या बल पर फिल्म की सफलता का दावा नही किया जा सकता. महानायक अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर करोड़ों फालोवअर्स हैं, पर उनकी फिल्म को उनमें से कुछ लाख भी टिकट लेकर फिल्म देखने सिनेमाघर के अंदर नही जाते. तो मार्केटिंग टीम सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर, ट्ेलर व गानों को मिल रहे व्यूज के आधार पर फिल्म की सफलता को लेकर गलत आकलन पेश करती है. इससे फिल्म को सिर्फ नुकसान ही होता है.

पी आर टीम का  अधकचरा ज्ञान व कार्यशैलीः

कुछ दिन पहले हमने एक बड़े बैनर की फिल्म के पीआरओ को ‘‘गृहशोभा’’ और ‘‘सरिता’’ में छपे इंटरव्यू की फोटोकापी भेजी, तुरंत उसका फोन आया कि यह मैगजीन है या वेब साइट है और कब से निकलना शुरू हुई है. यह मैगजीन कहंा बिकती है? इससे हमारे दिमाग में सवाल उठा कि इस इंसान को फिल्म का प्रचारक कैसे नियुक्त कर दिया गया? फिल्म के प्रचारक का काम होता है कि वह फिल्म का प्रचार कर उसे एक ‘ब्रांड’ के रूप में स्थापित कर दे. मगर इस कसौटी पर सभी फिल्म प्रचारक बहुत पीछे हैं. इन प्रचारको @पीआरओ को खुद नहीं पता होता कि उनकी फिल्म का विषय क्या है? वह तो गलत ढंग से फिल्म का प्रचार कर फिल्म का बंटाधार करने में अहम भूमिका निभाते हैं. पीआरओ को इस बात की समझ होनी चाहिए कि वह कब किस पत्रकार को कलाकार या निर्देशक से इंटरव्यू करवाए? पर यहां तो फिल्म के प्रदर्र्शन से एक सप्ताह पहले सभी फिल्म पत्रकारों को बुलाकर एक साथ बैठा दिया जाता है. इस ग्रुप इंटरव्यू में 20 से 57 पत्रकार भी होते देखे हैं. इतना ही नहीं इसमें मैगजीन, दैनिक अखबार, वेब सहित सभी पत्रकार होते हैं. पीआरओ हमेशा एक ही रोना रोता रहता है कि क्या करंे कलाकार के पास समय नही है.  अथवा क्या करें हमें मार्केटिंग टीम की तरफ से कलाकार का सिर्फ एक दिन या दो घंटे का ही वक्त मिला है. सच तो प्रोडक्शन हाउस व कलाकार को ही पता होता है. यदि कलाकार सिटी टूर करने में वक्त बर्बाद करने की बजाय पत्रकारों के साथ अपनी फिल्म पर चर्चा करना शुरू करें, तो शायद फिल्म को लेकर सही बता दर्शक तक पहुॅचेगी,  जिससे स्थिति बदल सकती है.

वास्तव में जरुरत है कि बौलीवुड का हर फिल्म निर्माता दस बारह वर्ष पहले की तरह अपनी मार्केटिंग टीम व पीआर टीम की जवाब देही तय करे.  आज समय की सबसे बड़ी मांग यही है कि हर इंसान की जवाबदेही तय हो. कम से कम इस दिशा में ‘‘यशराज फिल्मस’’ के आदित्य चोपड़ा को गंभीरता से पहल करते हुए अपनी पूरी क्रिएटिब टीम, मार्केटिंग टीम व पीआर टीम की जांच परख कर आवश्यक कदम उठाने चाहिए, तभी वह ‘‘यशराज फिल्मस’’ की डूबती प्रतिष्ठा को वापस ला सकते हैं. अब वक्त आ गया है जब आदित्य चोपड़ा को स्वयं मंथन करने के बाद खुलकर सामने आना होगा. मंथन कर,  दूसरों पर यकीन करने की बजाय अपने अंदर नई उर्जा को जगाकर आदित्य चोपड़ा को स्वयं ऐसी फिल्म निर्देशित करनी चाहिए, जिसे दर्शक स्वीकार करें.

Karan Johar की बर्थडे पार्टी में दिखा हसीनाओं का जलवा, देखें फोटोज

बीते दिनों बौलीवुड के जाने माने प्रौड्यूसर करण जौहर ने अपना 50वां बर्थडे (Karan Johar 50th Birthday) सेलिब्रेट किया, जिसमें टीवी औऱ बौलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां देखने को मिली. वहीं इस आलीशान पार्टी में एक्ट्रेसेस के फैशन के जलवे सोशलमीडिया पर छा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं बौलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा के करण जौहर की पार्टी में लुक्स की झलक…

ऐश्वर्या का लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अपने फैशन से कान्स में जलवे बिखेरने वालीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का करण जौहर की पार्टी में लुक बेहद खास था. सीक्विन और शाइनी गोल्डन गाउन में पहुंची एक्ट्रेस अपनी कर्वी फिगर फ्लौंट करती हुई नजर आ रही थीं. हगिंग मर्मेड गाउन में ऐश्वर्या किसी जलपरी से कम नहीं लग रही थीं.

अनुष्का का दिखा हौट अवतार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भले ही कम पार्टी का हिस्सा बनती हैं. लेकिन करण जौहर की पार्टी में उन्होंने अपने लुक्स पर कोई कसर नहीं छोड़ी. बर्थडे बैश में अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की थाई स्लिट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसमें ड्रैस की नेकलाइन काफी नजर खींच रही थीं.

सेक्सी लुक में दिखीं जान्हवी कपूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

करण जौहर के बर्थडे बैश में जान्हवी कपूर सीक्वेंस एंब्रॉइडरी से सजे पिंक कलर के थाई स्लिट शिमरी गाउन में पहुंची थीं, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं इस गाउन में वी नेकलाइन फैंस का ध्यान खींच रहा था. हालांकि इस लुक को लेकर वह ट्रोलिंग की शिकार भी हो गई हैं.

रानी और माधुरी ने खींचा ध्यान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

करण जौहर की पार्टी में रानी मुखर्जा और माधुरी दीक्षित भी नजर आईं थीं, जिसमें दोनों के वेस्टर्न अवतार ने फैंस का ध्यान खींचा था. वहीं फैंस को दोनों एक्ट्रेसेस का अवतार बेहद खूबसूरत लगा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

टीवी एक्ट्रेस भी नहीं रही पीछें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बौलीवुड के अलावा टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी करण जौहर की पार्टी का हिस्सा बनीं थीं, जिसमें ब्लैक कलर के आउटफिट में वह सिंपल लेकिन स्टाइलिश लग रही थीं. फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत है ‘अनुज की भाभी’, Anupama के प्रोमो में दिखी झलक

वीडियो क्रेडिट- Viral Bhayani

Hunarbaaz के सेट पर Bharti Singh ने किया बच्चे के नाम का खुलासा!

टीवी की पौपुलर कौमेडियन में से एक भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपनी प्रैग्नेंसी के चलते सुर्खियों में हैं. वहीं जल्द ही अप्रैल में वह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) पेरेंट्स बनने की तैयारी करने में जुटे हैं, जिसके चलते दोनों ने अपने बच्चे का नाम भी चुन लिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

जज से मांगा बच्चे के नाम का सुझाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इन दिनों कलर्स के रियलिटी शो  ‘हुनरबाज’ (Hunarbaaz) को होस्ट कर रहीं भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया हाल ही में सेट पर अपने होने वाले बच्चे का नाम का सुझाव मांगती नजर आईं थीं, जिसके जवाब में शो के जज करण जौहर ने एक सुझाव दिया, जिस पर एक्ट्रेस भारती का मजेदार रिएक्शन देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- औनस्क्रीन ननद के बर्थडे में रियल लाइफ पति के साथ पहुंची अनुपमा

भारती सिंह ने बताया बच्चों का नाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

दरअसल, भारती सिंह के सुझाव मांगने पर करण जौहर कहते नजर आते हैं कि उनके और परिणीति चोपड़ा के पास बच्चों के नाम हैं. वहीं करण जौहर और परिणीति चोपड़ा कहते हैं कि अगर बेटा हुआ तो नाम हुनर होगा और अगर बेटी होगी तो नाम बाज होगा. इस पर भारती सिंह अपने अंदाज में कहती हैं कि वह अपने बच्चों के नाम यश और रूही रख चुकी हैं और वह उनके बच्चे के नाम के लिए ऐसे सुझाव दे रहे हैं. हालांकि करण जौहर कहते हैं कि हुनर प्यारा नाम है, जिस पर भारती के पति हर्ष लिंबाचिया सहमति दिखाते हुए नजर आते हैं.

प्रैग्नेंसी में भी कर रही हैं काम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

हंसी मजाक के अलावा बात करें तो भारती सिंह प्रैग्नेंसी के नौंवे महीने में भी हुनरबाज के सेट पर पति संग काम करती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि फैंस उनके इस काम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: रोमांस के बीच ‘सम्राट’ ने क्यों दिया ‘पाखी’ को धक्का

‘Dostana 2’ से बाहर हुए Kartik Aaryan तो Kangana Ranaut को आया गुस्सा, कही ये बात

बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं. जहां बीते साल वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बौलीवुड के दिग्गज लोगों पर इल्जाम लगाती दिखीं तो वहीं अब एक बार फिर एक्ट्रेस का गुस्सा देखने को मिला है. वहीं इस बार उनका निशाना प्रौड्यूसर करण जौहर बने हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

कार्तिक आर्यन हुए दोस्ताना 2 से बाहर

दरअसल, बीते दिनों खबर थी कि करण जौहर ने बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर कर दिया है, जिसका कारण कार्तिक आर्यन का अनप्रोफेशनल व्यवहार बताया जा रहा है. हालांकि कार्तिक आर्यन ने ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) की 20 दिनों की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. लेकिन उन्हें बावजूद इसके फिल्म से निकाला गया.

ये भी पढ़ें- ‘मास्टर भिड़े’ के बाद ‘Tarak Mehta’ के गोली समेत 3 क्रू मेंबर्स को हुआ कोरोना, पढ़ें खबर

कंगना का फूटा गुस्सा

करण जौहर है के इस फैसले के बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया है. दरअसल, कंगना रनौत ने सुशांत को याद करते हुए लिखा कि कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए बहुत मेहनत की है. उसे आगे जाना चाहिए. मैं नैपो गैंग के पापा से गुजारिश करना चाहती हूं कि कार्तिक आर्यन को छोड़ दे.साथ ही कहा कि सुशांत सिंह राजपूत भी इन लोगों के पीछे नहीं भागा था. इन लोगों ने उसे जान देने पर मजबूर कर दिया. तुम जैसे घटिया लोगों को कार्तिक आर्यन से दूर रहना चाहिए.

सुशांत के लिए कही ये बात

अपने दूसरे ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा, कार्तिक आर्यन को इन नेपो चिल्लर के आगे नहीं झुकना चाहिए. इन लोगों ने गलत व्यवहार की वजह से कार्तिक आर्यन को फिल्म से बाहर कर दिया. इनको लगता है कि किसी को पता नहीं चलेगा. ये लोग सुशांत के ड्रग एडिक्शन की स्टोरीज की तरह कहानियां बना रहे हैं. इनको लगता था कि सुशांत सिंह राजपूत भी अनप्रोफेशनल थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

ये भी पढ़ें- Ram Kapoor के पिता का हुआ निधन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बता दें, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से दोस्ताना 2 की री-कास्ट‍िंग को लेकर बयान में कहा गया है कि ‘प्रोफेशनल कारणों की वजह से Collin D’Cunha के निर्देशन में बन रही फिल्म दोस्ताना 2 की री-कास्ट‍िंग दोबारा की जाएगी. ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें’.

ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आने पर सामने आए करण जौहर, दिया ये बयान

बौलीवुड पर ड्रग्स मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. बीते दिन एनसीबी की टीम ने धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद से पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. पर इसके बाद करण जौहर की एक पार्टी पर ड्रग्स को लेकर आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद अब करण जौहर का रिएक्शन सामने आया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहते हैं ड्रग्स मामले में करण जौहर…

करण जौहर ने जारी किया ऑफिशियल स्टेंटमेंट

प्रोड्यूसर करण जौहर ने ड्रग्स मामले में लगे आरोपों को खारिज करते हुए एक औफिशियल स्टेंटमेंट जारी कर कहा है कि 2019 में उनके घर पर हुई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल के आने के बाद से एक बार फिर इस पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बौलीवुज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और अन्य सितारे नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on


ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 3000 एपिसोड्स पूरे, इमोशनल हुए ‘जेठालाल’

ड्रग्स को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

I blame myself for not being in touch with you for the past year….. I have felt at times like you may have needed people to share your life with…but somehow I never followed up on that feeling…will never make that mistake again…we live in very energetic and noisy but still very isolated times …some of us succumb to these silences and go within…we need to not just make relationships but also constantly nurture them….Sushants unfortunate demise has been a huge wake up call to me …to my level of compassion and to my ability to foster and protect my equations…..I hope this resonates with all of you as well….will miss your infectious smile and your bear hug ….💔💔💔

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘मैंने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि 28 जुलाई, 2019 को मेरे घर पर जो पार्टी हुई थी, उसमें ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि मैं एक बार फिर से कहता हूं कि ये आरोप निराधार और झूठे हैं. उस पार्टी में किसी भी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था.’ साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ना ड्रग्स का सेवन करता हूं और न ही इस तरह के किसी चीज को बढ़ावा देता हूं. ऐसी खबरों से मेरे, मेरे परिवार और साथ काम करने वाले लोगों को मेंटली परेशानी हो रही है. इन सभी बातों से वह नफरत और मजाक का शिकार बन रहे हैं.

कर्मचारियों से निजी जिंदगी में लेना-देना नही

करण जौहर ने धर्मा प्रौडक्शन से जुड़े एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के लिए साफ तौर पर कहा, ‘बताया जा रहा है कि क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे सहयोगी/करीबी सहयोगी हैं. मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं इन्हें निजी तौर पर नहीं जानता हूं. साथ ही इन दोनों व्यक्तियों में से कोई भी मेरा सहायक या करीबी सहयोगी नहीं है, जिसके चलते न तो मैं और न ही धर्मा प्रोडक्शंस, इस बात के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं कि ये लोग अपनी निजी जिंदगी में क्या करते हैं.’

कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर जुड़े हैं ये लोग

‘मैं बताना चाहता हूं कि अनुभव चोपड़ा धर्मा प्रोडक्शन के कर्मचारी नहीं हैं. वह नवंबर 2011 और जनवरी 2012 के बीच दो महीने के लिए एक फिल्म के सेकेंड असिस्टेंट डायरेक्टर और फिर जनवरी 2013 में शॉर्ट फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में हमारे साथ जुड़े थे. उसके बाद वह कभी भी धर्मा प्रोडक्शंस का हिस्सा नहीं रहे. क्षितिज रवि प्रसाद ने एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर नवंबर 2019 में एक प्रोजेक्ट के लिए धर्माटिक एंटरटेनमेंट को जॉइन किया था. वह कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर जुड़े थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट नहीं हुआ. इसी के साथ पिछले कुछ दिनों से मीडिया हम पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. मुझे मीडिया से उम्मीद है कि वह इस तरह की हरकतें बंद कर देंगे. वरना मेरे पास कानूनी कार्रवाई के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचेगा.”‘

ये भी पढ़ें- कोरोना ने ली एक और बौलीवुड सिंगर की जान, सलमान से था खास नाता

बता दें,  ड्रग्स मामले में अभी तक दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान जैसे सितारों का नाम सामने आ चुका है, जिसके चलते इनसे पूछताछ होने वाली है. इसी बीच कुछ टीवी सितारों का भी इस मामले में नाम सामने आ चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें