करण मेहरा ने Nisha Rawal पर लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप, कही ये बात

टीवी के पौपुलर सीरियल में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्टर करण मेहरा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. जहां बीते साल एक्टर की वाइफ निशा रावल ने घरेलू हिंसा के आरोप चर्चा में थे तो वहीं अब एक्टर ने एक्ट्रेस के अफेयर का खुलासा कर दिया है, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर छा गए हैं. आइए आपको बताते पूरी खबर…

वाइफ पर लगाए आरोप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Forums (@indiaforums)

हाल ही में एक्टर करण मेहरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी वाइफ पर जमकर आरोप लगाए हैं. दरअसल, प्रैस कौंफ्रेंस में एक्टर ने खुलासा किया है कि उनकी एक्स वाइफ का मुहबोले भाई के साथ अफेयर है. एक्टर ने कहा, ‘एक तरफ भाई-बहन का रिश्ता है और आप कन्यादान कर रहे हो. वहीं Nisha Rawal (वाइफ) का Rohit Sethia के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है, जिन्होंने उनका कन्यादान किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Forums (@indiaforums)

बेटे के लिए मांगी मदद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Forums (@indiaforums)

वाइफ के अफेयर की बात के साथ-साथ एक्टर करण मेहरा ने बेटे काविश की कस्टडी लेने की बात भी कहीं. एक्टर ने कहा कि वह बेटे से मिलने निशा रावल (Nisha Rawal) के घर 2 नवंबर को गया था. जहां बेटे ने मुझसे पूछा कि क्या मैं उसके घर पर रुकने के लिए आया हूं. लेकिन मैंने मना कर दिया और अपने बेटे को कुछ सामान दिया. वहीं मेरे बेटे ने मुझे केवल 2 बातें बोली कि वह मुझे मिस करता है और मुझसे बहुत प्यार करता है. बेटे की ये बात कहते हुए एक्टर बेहद इमोशनल हो गए और  बताया कि इस कारण उन्होंने बेटे की कस्टडी लेने का फैसला किया. इसी लिए वह मीडिया के सामने मदद के लिए आगे आए हैं.

बता दें, बीते साल घरेलू हिंसा के केस में एक्टर करण मेहरा को जेल के चक्कर काटने पड़े थे. वहीं एक्टर की वाइफ ने उनपर अफेयर होने के बड़े बड़े आरोप भी लगाए थे.

वीडियो क्रेडिट-india forums

Kangana Ranaut के शो में Nisha Rawal का खुलासा, पति Karan Mehra के बारे में कही ये बात

बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां शो के कंटेस्टेट के चलते हाई वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को देखने को मिल रहा है तो वहीं इस शो में कई नए खुलासे भी देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) और उनकी एक्स वाइफ निशा रावल (Nisha Rawal) की जिंदगी के कुछ राज भी खुलते हुए देखने को मिले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

करणवीर बोहरा के सामने खोले राज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

शो के लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और निशा रावल की आपस में बातचीत के दौरान निशा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की परेशानियों और बेटे काविश का जिक्र किया है. दरअसल, निशा रावल ने बताया कि जब घरेलू हिंसा की घटना हुई तो उनका बेटा काविश (Kavish) 4 साल का भी नहीं था. वहीं पिता के बारे में बेटे को बताने को लेकर निशा कहती हैं कि ‘वो बहुत कम ही उनके बारे में पूछता है, क्योंकि उनके पिता हमेशा दूसरे शहर में एक शो की शूटिंग के लिए बाहर रहते थे. वे रोज कॉन्टैक्ट में नहीं रहते थे. उनका बॉन्ड ऐसा नहीं था कि वो हर दिन कॉल पर एक-दूसरे से बात करें.’


ये भी पढ़ें- Anushka Sharma की तरह Kajal Aggarwal ने किया प्रैग्नेंसी वर्कआउट, वीडियो वायरल

पिता-बेटे के रिश्ते को लेकर ये कहती हैं निशा  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

पिता और बेटे के रिश्ते के सवाल पर निशा कहती हैं, ‘जो भी मोमेंट्स थे, वो ज्यादातर मेरे द्वारा बनाए गए थे. मैं उससे पास बैठने के लिए कहती थी. उससे बात करती थी. उससे फोन साइड में रखने के लिए बोलती थी कि तुम चले जाओगे. वहीं अब जब काविश मुझसे पूछता है कि वो कहां हैं और वो क्यों नहीं बुला रहे हैं, मैं इंतजार कर रहा हूं तो मैं उससे कहती हूं कि आई एम सॉरी, लेकिन तुम्हारी मां हमेशा तुम्हारे साथ है. मैं ही तुम्हारी मां और पापा हूं.’ हालांकि निशा कहती हैं कि उनका बेटा काविश अभी सच नहीं जानता और वह एक डौक्टर के जरिए सलाह के साथ उसे धीरे-धीरे बताएंगी ताकि उसपर कोई बुरा असर ना पड़े.

बता दें, निशा रावल ने साल 2021 में करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा और एकस्ट्रा मेरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी, जिसके चलते मीडिया में कपल काफी सुर्खियों में रहा था. हालांकि करण मेहरा ने निशा रावल के आरोपों को गलत बताया था.

ये भी पढ़ें- किंजल होगी प्रैग्नेंट, क्या अधूरा रह जाएगा अनुज-अनुपमा का सपना!

बेटे की कस्टडी पाने के लिए Karan Mehra की वाइफ Nisha Rawal ने कही ये बात

पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नैतिक का किरदार निभा चुके एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों बेटे के बर्थडे पर करण ने एक मैसेज शेयर किया है तो वहीं अब बेटे की कस्टडी और ऐलेमनी की बात करते हुए उनकी वाइफ निशा रावल (Nisha Rawal) ने नया बयान देते हुए सवाल पूछे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कस्टडी को लेकर कही बात

बीते दिनों घरेलू हिंसा के केस पर करण मेहरा ने दावा किया था कि निशा रावल लालची है और वो उनसे मोटी एलुमनी मांगना चाहती है. लेकिन अब निशा रावल ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए कहा है कि ‘मैंने करण मेहरा से किसी तरह की एलुमनी नहीं मांगी है. मैं केवल करण मेहरा से अपने बच्चे की कस्टडी लेना चाहती हूं. काविश मेरे साथ रहेगा. हालांकि इस दौरान वह उससे मुलाकात कर सकता है. लेकिन करण मेहरा मेरी ये बात मानने को राजी नहीं है.

ये चाहती हैं करण की वाइफ

कमाई को लेकर निशा रावल का कहना है कि हमने सब कुछ साथ मिलकर कमाया है. मैंने छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. मैंने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करने से पहले कई बार करण मेहरा को भी सपोर्ट किया है. मैं उससे अपनी मां के घर के कागज लेना चाहती हूं और करण मेहरा से केवल अपना सामान मांग रही हूं. रही बात बेटे के लिए करण मेहरा के प्यार की तो उन्होंने काविश को उसके जन्मदिन के बाद से एक बार भी फोन नही किया है. वहीं तोहफे की बात करें तो काविश को कोई तोहफा नही मिला है. मैं पूछना चाहती हूं कि वो तोहफे आखिर गए कहां?’

ये भी पढ़ें- अनुपमा: ‘किंजल-समर’ से लेकर ‘बा-मामा जी’ तक, बेहद पॉपुलर है भाई-बहन की ये 5 जोड़ियां

शादीशुदा जिंदगी को लेकर कही ये बात

करण मेहरा के बिहेवियर पर निशा रावल ने कहा, ‘करण मेहरा शुरूआत से ही मेरे साथ बदतमीजी करता था. समय के साथ उसका व्यवहार और भी खराब होता चला गया. उसकी वजह से मुझे 2014 में अबॉर्शन करवाना पड़ गया था. उस समय करण मेहरा मेरे साथ नहीं था. साल 2016 में मैं बीमार हो गई. उसके बाद से ही मेरा इलाज चल रहा है. मैंने उसे बहुत प्यार किया है लेकिन उसने बदले में मुझे धोखा दिया. मैं अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच मुझे करण मेहरा के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के बारे में पता चला. इस खबर ने हम दोनों के रिश्ते को तबाह कर दिया.’

बता दें, बीते दिनों घरेलू हिंसा के केस के चलते एक्टर करण मेहरा जेल भी चले गए थे, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए थे. हालांकि दोनों सेलेब्स के सपोर्ट में कई सितारे भी खड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें- तोषू मांगेगा अनुपमा से माफी तो काव्या के साथ मिलकर राखी चलेगी नई चाल

Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

टीवी के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम करण मेहरा और उनकी वाइफ निशा रावल की लड़ाई पिछले दिनों सुर्खियों में रही, जिसके बाद निशा रावल ने करण मेहरा के बिना बेटे काविश का बर्थडे सेलिब्रेट किया. हालांकि करण मेहरा ने सोशलमीडिया पर बेटे के लिए एक पोस्ट भी किया. हालांकि अब भी करण मेहरा बेटे से दूर हैं, लेकिन निशा मेहरा बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी खुशी देखने लायक है.

बेटे के साथ शेयर की फोटोज

शादीशुदा जिंदगी में आए तूफान के असर से बेटे काविश को बचाने के लिए निशा रावल  (Nisha Rawal) काफी कोशिशे कर रही हैं, जिसका अंदाजा इन फोटोज से लगाया जा सकता है. दरअसल, हाल ही में निशा बेटे को लेकर बाहर घूमने गई थी और इस दौरान वह बेटे संग वक्त बिताती हुई नजर आईं.

ये भी पढ़ें- जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया

बेटे कविश के संग मस्ती करती दिखीं निशा रावल

निशा रावल (Nisha Rawal) ने हाल ही में सोशलमीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेटे काविश के साथ कॉफी डेट पर नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की और खूब फोटोज क्लिक करवाईं, जो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

निशा रावल के चेहरे पर आई हंसी

फोटोज की बात करें तो निजी जिंदगी में मची उथल-पुथल के बाद निशा रावल के चेहरे पर महीनों बाद हंसी देखने को मिली. वहीं बेटे का साथ पाकर निशा रावल हर गम भूल जाती हैं, जो फोटो में साफ देखकर लग रहा है.


ये भी पढ़ें- Karan Mehra के बिना Nisha Rawal ने धूमधाम से मनाया बेटे Kavish का बर्थडे, फोटोज वायरल

बता दें, बीते दिनों निशा रावल ने एक्टर करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस कर दिया था, जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था. हालांकि जमानत मिलने के बाद करण मेहरा ने अपना पक्ष सामने रखते हुए निशा और उनके भाई में पर मारपीट का आरोप लगाया था. लेकिन निशा रावल ने भी इसका जवाब दिया था.

Karan Mehra के बिना Nisha Rawal ने धूमधाम से मनाया बेटे Kavish का बर्थडे, फोटोज वायरल

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर फफउफफकरण मेहरा और निशा रावल के बीच हुई लड़ाई सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं इस मामले में उनके बेटे काविश की कस्टडी का भी कई बार जिक्र किया गया है. इस बीच काविश मेहरा का बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिला, जिसका फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस दौरान करण मेहरा इस पार्टी में शामिल नहीं नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं पार्टी की इनसाइट फोटोज…

करण मेहरा को नहीं मिला पार्टी का न्योता

nisha

हाल ही में काविश का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए निशा रावल ने पार्टी रखी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त हिस्सा बने थे. हालांकि इस पार्टी में करण मेहरा नजर नही आए, जिनका सबूत ये वायरल फोटोज हैं. लेकिन करण मेहरा ने बेटे के लिए गिफ्ट और केक भिजवा दिया था.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

कुछ यूं मनाया बेटे का बर्थडे

kavish

निशा रावल ने धूमधाम से अपने बेटे काविश का बर्थडे सेलिब्रेट किया. फोटोज की बात करें तो काविश ने मां निशा रावल के साथ मिलकर अपने बर्थडे का केक काटा और इस दौरान रोहित वर्मा, करणवीर ग्रोवर और बाकी दोस्त उनकी खुशी में शामिल हुए. दूसरी तरफ अपने बर्थडे थीम को देखकर काविश बेहद खुश नजर आए.

करण मेहरा ने किया विश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

बेट काविश की बर्थडे पार्टी पर जहां करण मेहरा नहीं दिखे. तो वहीं सोशलमीडिया के जरिए करण मेहरा ने बेटे को विश किया. वहीं एक फोटो शेयर की, जिसमें केक और गिफ्ट साफ नजर आ रहा था.

पुरानी वीडियो हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivam Verma (@shivamcool.784)

जहां इस बार के बर्थडे सेलिब्रेशन में करण मेहरा बेटे काविश से अलग थे तो वहीं सोशल मीडिया पर उनके पुराने बर्थडे की फोटोज और वीडियो छाई हुई थी. फैंस भी काविश को बर्थडे विश करते नजर आ रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @karankavishlover_

ये भी पढ़ें- GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

बता दें, पिछले दिनों निशा रावल ने एक्टर करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते नजर आए थे. वहीं इस दौरान बेटे की कस्टडी को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे.

Karan Mehra के सपोर्ट में आईं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की ये एक्ट्रेस, कही ये बात

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक यानी एक्टर करण मेहरा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां उनकी वाइफ निशा रावल घरेलू हिंसा का आरोप करण मेहरा पर लगा चुकी हैं तो वहीं उनके बेटे काविश की कस्टडी को लेकर दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं. वहीं इस मामले में कई लोग जहां निशा रावल का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं तो वहीं अब करण मेहरा के सपोर्ट में उनकी औनस्क्रीन बहन आ खड़ी हुई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

औनस्क्रीन बहन ने किया सपोर्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Uttam (@nidhiuttam)

करण मेहरा और निशा रावल दोनों ही खुद को सही साबित करने में जुटे हुए हैं. वहीं अब इस मामले में टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में काम कर चुकी एक्ट्रेस निधि उत्तम भी करण मेहरा के सपोर्ट में आ गई हैं. सीरियल में करण मेहरा की बहन का रोल निभा चुकीं निधि उत्तम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘मैं बुरे सपने में भी नहीं सोच सकती हूं कि करण हिंसात्मक होगा. वो मेरे लिए भाई जैसा है और मुझे याद है जब हम ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करते थे तो वो सेट पर हर एक औरत की कितनी इज्जत करता था. मैं इस वजह से उसकी खूब तारीफ किया करती थी.’

ये भी पढ़ें- Nisha Rawal के सिर से बहता खून देख Rakhi Sawant ने कही ये बात

निशा के लिए कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Uttam (@nidhiuttam)

निधि उत्तम ने आगे कहा, ‘जब करण ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग कर रहा था तब वो निशा को डेट कर रहा था. तो सेट पर हर किसी को उस रिश्ते के बारे में पता था. मैंने देखा कि वो निशा को पागलों की तरह प्यार करता था. वो निशा का खूब ख्याल रखता था. करण बिना बात के अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ भी नहीं कहता है. हम जब साथ में डिनर करने जाते थे तो निशा भी आती थी और हर कोई इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग को महसूस करता था. मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है कि इनके रिश्ते में भी भूचाल आ सकता है. निशा हमेशा से ही चंचल रही है और मैंने खबरों में उसके बाइपोलर डिसॉर्डर के बारे में पढ़ा है. मुझे नहीं पता कि इस डिसऑर्डर से जूझ रहा इंसान किस तरह से रिएक्ट करता है. मुझे इतना पता है कि निशा हमेशा से ही नई-नई चीजों को लेकर काफी उत्साहित रहती थी. कोरोना वायरल लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा है लेकिन इतना यकीन के साथ कह सकती हूं कि करण ने निशा को नहीं मारा होगा. मैं चाहती हूं कि दोनों के बीच सब ठीक हो जाए और दोनों अपने बच्चे के लिए साथ आ जाए.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Uttam (@nidhiuttam)

बता दें, हाल ही में निशा रावल ने करण मेहरा के अफेयर होने की बात कही थी, जिसके चलते इन दिनों जी पंजाबी पर आने वाले टीवी शो ‘मावां दी ठंडिया छावां’ में करण मेहरा संग काम कर रही हिमांशी पराशर (Himanshi Parashar)  फैंस के गुस्से का शिकार हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि वह उनके कारण करण मेहरा का घर टूटा है.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के आरोपों पर वाइफ निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

Nisha Rawal के सिर से बहता खून देख Rakhi Sawant ने कही ये बात

टीवी कपल निशा रावल (Nisha Rawal) और करण मेहरा (Karan Mehra) की लड़ाई  इन दिनों स्टार्स के बीच सुर्खियों में हैं. जहां हर कोई उनकी लड़ाई में अपना सपोर्ट जाहिर कर रहा है तो वहीं अब इस मामले में राखी सावंत ने भी अपनी रिएक्शन दिया है. साथ ही राखी ने अपनी शादी को लेकर भी बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहती हैं इस मामले में राखी सावंत…

राखी सावंत को लगा शादी से डर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit K Verma (@rohitkverma)

दरअसल, हाल ही में निशा रावल के दोस्त ने उनकी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके सिर से खून निकलता हुआ नजर आ रहा था. हालांकि ये फोटो सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. वहीं अब इस फोटो को देखने के बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ये देखकर उनका शादी से विश्वास ही उठ गया है. राखी सावंत को विश्वास नही हो रहा है कि  करण मेहरा ने अपनी पत्नी के साथ ऐसा कुछ किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के आरोपों पर वाइफ निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

गौरव चोपड़ा ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

करण मेहरा औऱ निशा रावल के मामले में कई एक्टर्स का रिएक्शन सामने आया था, जिनमें गौरव चोपड़ा का भी नाम शामिल है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बौस फेम गौरव चोपड़ा ने कहा है, अगर हम पब्लिक में रिलेशनशिप को लेकर बात करते हैं, भले ही वो मदद के लिए हो, जो भी ये सब पढ़ता है उसे पर्सनल स्पेस में घुसने का मौका मिल जाता है और लोग अपने हिसाब से जजमेंट पास करने लगते हैं. मैं ऐसा तो अपने दोस्तों के साथ नहीं होने देना चाहूंगा. मैं चाहता हूं कि गरिमा बनाए रखी जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, निशा रावल ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस कर दिया था तो वहीं जमानत मिलने के बाद करण मेहरा ने अपना पक्ष सामने रखते हुए निशा और उनके भाई में पर मारपीट का आरोप लगाया था. साथ निशा रावल ने भी मीडिया के सामने आकर करण मेहरा के अफेयर होने की बात बताकर अपना दर्द बयां किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit K Verma (@rohitkverma)

ये भी पढ़ें- जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया

करण मेहरा के आरोपों पर वाइफ निशा रावल ने तोड़ी चुप्पी, किए ये खुलासे

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम करण मेहरा और निशा रावल का मामला इन दिनों सुर्खियों में हैं. निशा रावल ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस कर दिया था तो वहीं जमानत मिलने के बाद करण मेहरा ने अपना पक्ष सामने रखते हुए निशा और उनके भाई में पर मारपीट का आरोप लगाया था. हालांकि निशा ने अब इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आइए आपको बताते हैं क्या कहती हैं निशा रावल…

मीडिया के सामने बयां किया दर्द

दरअसल, एक्ट्रेस निशा रावल ने हाल ही में अपने घर के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि करण की आज और 14 साल पहले की इमेज में कोई बदलाव नहीं आया है. चूंकि स्क्रीन और फैंस के बीच उनकी इमेज एक आदर्श लड़के की रही है तो मैंने भी कोशिश की है कि उनकी इमेज ऐसी ही बनी रही. क्योंकि इससे उनके करियर पर असर पड़ता. वह हर बार गलती करते और कहते थे कि ऐसी गलती नहीं होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अब्यूज करते हैं करण मेहरा

अपने रिश्ते को लेकर निशा आगे कहती हैं कि मैंने करण से इस रिश्ते को खत्म करने के लिए कहा था, जिसके लिए वह राजी हो गए थे. इसके लिए हमने अपने अपने वकील से भी बात कर ली थी. वहीं चंडीगढ़ से आने के बाद क्वांरटीन होने के बाद सोमवार रात को हमारी बहस हुई. वह हमेशा मुझे फिजिकली, मेंटली और इमोशनली अब्यूज करते रहे हैं और अब लगता है कि मुझे स्टैंड लेना चाहिए था, जिसके बाद सोमवार रात कहा कि मुझे तुम्हारी शक्ल पसंद नहीं है मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता. मेरे भाई पिछले चार दिनों से रिश्ते को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मेरी सारी ज्वैलरी ले ली. रही बात एलि‍मनी की, मैंने उनसे यही कहा कि आप पर भी भार न आए, हमारे ऊपर भार न आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया

बेटे के लिए उठाई आवाज

घरेलू हिंसा के बारे में निशा कहती हैं कि यह पहली बार नहीं है कि करण ने पीटा है. एक्टर होने के कारण वह जानते हैं कि कौन से रूम में कैमरा और कहां नजर नहीं आना चाहिए. कितनी बार मेरे आंखों में काले घेरे पड़े हैं और चोंटे आई हैं, जिसका हिसाब नहीं है. मैंने उन्हें नहीं छोड़ा, क्योंकि मैं उनसे प्यार करती थी और आज भी मैं उनसे प्यार करती हूं, तभी तो उनका अफेयर होने के बावजूद मैं थप्पड़ खा रही हूं. मैं अपने बेटे काविश के लिए बुरा उदाहरण नहीं बनना चाहती इसीलिए आज यहां आई हूं. मैं अपने बेटे के लिए करण जैसा पिता नहीं चाहती. कल उसने मुझे मारा और मेरा गला दबाने की कोशिश की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पति के आरोपों का दिया जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

करण के बाइपोलर वाले आरोप पर निशा कहती हैं, करण अपने बचाव के लिए कहेंगे ही. यह मेरे लिए शॉकिंग नहीं है. मैं अपना सिर क्यों फोडूंगी, मैं एक एक्टर हूं अपने चेहरे से मुझे प्यार है. मेरा एक बच्चा है, मैं क्यों रिस्क लूंगी. मुझे बाइपॉलर है.  लेकिन मैं पागल नहीं हूं. 2014 सितंबर में मैनें पांच महीने का बच्चा खोया था. इसी बीच हस्बैंड आपको मार रहे हैं. तो मैं डॉक्टर से जाकर मिली, मेंटल हेल्थ से अवेयरनेस बहुत जरूरी है. मैं करण की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के बाद वनराज ने काव्या को दिया धोखा, शादी के बीच किया ये काम

बच्चे की कस्टडी लेंगी निशा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बेटे की कस्टडी को लेकर निशा कहती हैं कि मैं अपने बच्चे की जिम्मेदारी लूंगी. मुझे नहीं लगता कि करण काविश की कस्टडी में इंट्रेस्टेड हैं. मैंने जब पूछा कि अगर काविश तुम्हारे पास रहता है, तो क्या करोगे. उन्होंने सीधा जवाब दिया कि शूटिंग के वक्त इसे पापा-मम्मी के पास दिल्ली छोड़कर आऊंगा. आप ही बताएं, हमारी तो बच्चे की कस्टडी को लेकर कोई बहस ही नहीं हुई. वह काविश के साथ रहना चाहते ही नहीं हैं.

बता दें बीते दिन जमानत मिलने के बाद निशा और उनके भाई पर मारपीट का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी तरफ निशा के सपोर्ट में उनके दोस्त भी खड़े हो गए हैं. अब देखना है कि करण के सपोर्ट में कौन खड़ा होता हुआ नजर आता है.

जमानत होते ही करण मेहरा ने किया शाकिंग खुलासा, पत्नी निशा रावल ने झूठे केस में फंसाया

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक के रोल में फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर करण मेहरा अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, करण की पत्नी निशा रावल ने सोमवार रात को उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस कर दिया था, जिसके बाद वह गिरफ्तार हो गए थे. हालांकि अब वह रिहा हो चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में वाइफ निशा के खिलाफ बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहा है करण मेहरा ने….

अलग होने की सोच रहे थे करण मेहरा

करण मेहरा ने एक इंटरव्यू में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि, ” इतने साल की मेहनत और आपकी शादी में ये सब होना बहुत दुख की बात है. दरअसल, पिछले एक महीने से हमारे बीच डिस्कशन चल रहा था, क्योंकि काफी कुछ समय से चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. तो हम सोच रहे थे कि हमें अलग हो जाना चाहिए,इसलिए हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. निशा और उनके भाई ने बात सुलझाने के लिए एक एलिमनी अमाउंट मांगा, लेकिन वो अमाउंट इतना ज्यादा था कि मैंने कहा कि ये पॉसिबल नहीं है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

ये भी पढ़ें- अनुपमा के बाद वनराज ने काव्या को दिया धोखा, शादी के बीच किया ये काम

एलीमनी को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

आगे अपने रिश्ते पर बात करते हुए करण मेहरा ने कहा, ” एलिमनी को लेकर इसी बात पर सोमवार रात बात हुई. मैंने उन्हें कहा कि ये नहीं हो पाएगा मुझसे तो उन्होंने कहा कि तुम लोग लीगल कर लेना फिर तो मैंने भी कहा की लीगल ही करते हैं, जिसके बाद मैं कमरे में आकर अपनी फैमिली से बात कर रहा था.  तभी निशा अंदर आई और उन्होंने मुझे, मेरी मम्मी मेरे पापा और मेरे भाई को गाली देना शुरू कर दिया. वो जोर जोर से चिल्लाने लगी इतना ही नहीं निशा ने मुझपर थूका भी. वहीं मैंने निशा को बाहर जाने के लिए कहा, जिस पर निशा ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि देखो अब मैं क्या करती हूं. फिर वो बाहर गई और दीवार पर अपना सि‍र मारा. सबको ये बताया कि करण ने ये किया है. दूसरी तरफ निशा के भाई ने आकर फिर मुझपर हाथ उठाया. निशा के भाई ने मुझे मारा. मैंने उनके भाई को कहा मैंने निशा को नहीं मारा है और आप ये घर के कैमरे में चेक कर सकते हैं लेकिन कैमरे पहले से ही बंद किए हुए थे.”

3 साल का है बेटा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

तलाक और इस मामले के बीच आपको बता दें, करण मेहरा और निशा रावल की शादी 2012 में हुई थी, जिसके बाद 2017 में उनका बेटा कविश मेहरा हुआ था, जो अब तीन साल का हो चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)


ये भी पढ़ें- Titanic के Rose और Jack बने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, Funny वीडियो

बता दें, पुलिस ने पूछताछ के बाद करण मेहरा को जमानत दे दी हैं. वहीं इस पूरे मामले में अभी कर निशा रावल का कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि करण मेहरा के फैंस सच जानने के लिए बेताब हैं.

रोमांटिक वेकेशन पर निकले करण मेहरा, बिकिनी में नजर आईं वाइफ निशा

टीवी के पौपुलर एक्टर्स में से एक करण मेहरा इन दिनों अपनी वाइफ निशा रावल के साथ छुट्टियां मनाते हुए नजर आए. वहीं उनकी वाइफ भी अपने इस वेकेशन को इन्जौय करते हुए दिखीं. हाल ही में दोनों ने अपने वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसकी फैंस तारीफें कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं करण मेहरा और उनकी वाइफ की वेकेशन फोटोज…

वाइफ के साथ क्वौलिटी टाइम बिताते नजर आए करण मेहरा

एक्ट्रेस वाइफ निशा रावल के साथ मालदीव की वादियों में करण मेहरा क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. करण ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद ही खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं जो उनके फैंस को पसंद आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- कौमेडी करना कपिल शर्मा पर पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया ट्रोल

वेकेशन पर जाने का ये है कारण

 

View this post on Instagram

 

I wouldn’t know what life would be without a heartbeat and my heartbeat is you @missnisharawal ? . . Thankyou @kandima_maldives for making my special one’s birthday so special. This one I shall cherish for a lifetime . . . . @candymag.in Travels with @missnisharawal @realkaranmehra Location Courtesy | @kandima_maldives Creative Director | @farrahkader Photographer | @studiodenz Video Creator | @crossover_studios Marketing Communications & Public Relations Director | @kamakarma Makeup & Hair Artist | @mayurinalli_h_mua Fashion Stylist | @gracy_modi @jaadu_sidhu Fashion Designers | @minimalology @labeljmensco Travel Partner | @aertrip . . . . . . #MyKindOfPlace #AnythingButOrdinary #KandimaMaldives #TheKandimaBuzz #JustPlay #GetKandimatised

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra) on

दरअसल, करण मेहरा ने अपनी एनिवर्सरी से लेकर पत्नी निशा रावल के बर्थडे तक को एक साथ मना रहे हैं, जिसके लिए वह सात समुंदर पार मालदीव की वादियों में एक-दूसरे के साथ टाइम बिता रहे हैं.

रोमांटिक फोटो की शेयर

इस खास वेकेशन को इन्जौय करते हुए करण ने रोमांटिक फोटोज अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की, इसी के साथ वेकेशन से जुड़ी हर अपडेट को वह अपने फैंस के साथ लगातार शेयर कर रहे हैं.

बिकिनी में नजर आईं वाइफ निशा

 

View this post on Instagram

 

I lost my heart in the deep blue Maldivian seas ♥️ When you come here & lose yours too…may be you find mine…& our hearts connect forever…this magical feeling couldn’t be experienced without my staycation at Kandima! Thank you @kandima_maldives for connecting our hearts forever ? . . . . . . . . . . @candymag.in Travels with @missnisharawal @realkaranmehra Location Courtesy | @kandima_maldives Creative Director | @farrahkader Photographer | @studiodenz Video Creator | @crossover_studios Marketing Communications & Public Relations Director | @kamakarma Makeup & Hair Artist | @mayurinalli_h_mua Fashion Stylist | @gracy_modi @jaadu_sidhu Fashion Brand | @sheinofficial @shein_in . . . . . . #MyKindOfPlace #AnythingButOrdinary #KandimaMaldives #TheKandimaBuzz #JustPlay #GetKandimatised . @candymag.in Travels with @missnisharawal @realkaranmehra Location Courtesy | @kandima_maldives Creative Director | @farrahkader Photographer | @studiodenz Video Creator | @crossover_studios Marketing Communications & Public Relations Director | @kamakarma Makeup & Hair Artist | @mayurinalli_h_mua Fashion Stylist | @gracy_modi @jaadu_sidhu Fashion Brand | @sheinofficial @shein_in . . . . . . #MyKindOfPlace #AnythingButOrdinary #KandimaMaldives #TheKandimaBuzz #JustPlay #GetKandimatised #TheKandimaBuzz #JustPlay #GetKandimatised #karanmehra #nisharawal #karnish #maldiveswithkarNish #maldives #kandimamaldives #hottyy

A post shared by Karan Mehra and Nisha Rawal (@karanmehraandnisharawal) on

एक तरफ जहां करण सिंपल लुक में नजर आए तो वहीं वाइफ निशा बोल्ड अवतार में बिकिनी लुक में नजर आईं, जिसके बाद निशा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- सगाई से लेकर विदाई तक कुछ यूं थे मोहेना के जलवे, देखें फोटोज

परफेक्ट हस्बैंड हैं करण

सीरियल लाइफ में जैस करण नजर आए वैसे ही वह असल जिंदगी में भी परफेक्ट हस्बैंड से कम नही हैं. हाल ही में एकटर करण मेहरा अपने सीरियल की एक पार्टी में भी नजर आए थे, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हुई थीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें