Mandelic Acid: ब्यूटी क्वीन जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए यूज करें मंडेलिक एसिड

Mandelic Acid: ब्यूटी वर्ल्ड में आपको खूबसूरत बनाने के लिए आए दिन नित नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स लॉन्च हो रहे हैं. इन्हीं में शामिल है स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाने वाले ‘ब्यूटी एसिड’. हयालूरोनिक एसिड, सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड जैसे ब्यूटी एसिड्स के बीच एक नया एसिड आया है, जिसका नाम है ‘मंडेलिक एसिड’. मंडेलिक एसिड आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. क्या है मंडेलिक एसिड और कैसे है यह दूसरे ब्यूटी एसिड से अलग, आइए जानते हैं.

जानिए ब्यूटी एसिड कैसे करते हैं काम

हर ब्यूटी एसिड का अपना एक खास गुण होता है, इन्हीं के आधार पर आपकी स्किन को फायदा मिलता है. हयालूरोनिक एसिड, सबसे पॉपुलर ब्यूटी एसिड में से एक है. यह एक हीरो हाइड्रेटर के रूप में काम करता है, जिससे स्किन में नमी बनी रहती है. यह स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है. अगर आप मुंहासों से परेशान हैं तो सैलिसिलिक एसिड आपके काम आएगा. वहीं स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ग्लाइकोलिक एसिड असरदार रहता है. इन्हीं के बीच मंडेलिक एसिड भी अब लोगों की पसंद बनता जा रहा है.

इसलिए असरदार है मंडेलिक एसिड

मंडेलिक एसिड कई रसायनों का मिश्रण है. इसमें अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड यानी एएचए, बीटा-हाइड्रोक्सी एसिड यानी बीएचए और पीएचए होता है. ये सभी त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर आपके ओपन पोर्स को बंद करते हैं. इससे आपकी स्किन को एक समान रंगत मिलती है. ये सभी सूजन को भी कम करते हैं. एएचए बादाम से प्राप्त होता है, जो मंडेलिक एसिड का प्रमुख तत्व है. मंडेलिक एसिड की खोज 1831 में जर्मनी में हुई थी. इसका नाम भी बादाम से पड़ा है. जर्मन में बादाम को ‘मैंडेल’ कहा जाता है.

मंडेलिक एसिड के फायदे

मंडेलिक एसिड में वे सभी गुण पाए जाते हैं जो ग्लाइकोलिक एसिड में पाए जाते हैं. यह एसिड धीरे-धीरे आपकी स्किन में जाकर उसे एक्सफोलिएट करता है. इससे स्किन की जलन कम होती है और उस पर ग्लो आता है. चलिए जानते हैं इसके फायदे-

स्किन होती है एक्सफोलिएट

मंडेलिक एसिड आपकी स्किन की मृत कोशिकाओं को हटाकर स्किन को एक्सफोलिएट करता है. इससे आपकी स्किन ग्लोइंग बनती है. यह स्किन सेल्स को भी रिपेयर करता है.

करता है एंटी एजिंग का काम

मंडेलिक एसिड आपकी स्किन को जवां बनाता है. इससे आपकी झुर्रियां और फाइन लाइंस दोनों ही कम होते हैं. इससे स्किन में कोलेजन का लेवल बढ़ता है. स्किन खिली हुई नजर आती है.

कम होते हैं मुंहासे

मंडेलिक एसिड में कई एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसके कारण आपकी मुंहासों की समस्या भी कम होती है. खास बात ये है कि इससे मुंहासों के दाग भी खत्म हो जाते हैं. यह आपके ओपन पोर्स की परेशानी को भी दूर करता है. कुछ शोध के अनुसार मंडेलिक एसिड मुहांसों के घाव और सूजन को सैलिसिलिक एसिड की तुलना में अधिक प्रभावी तरीके से कम करता है.

हाइपर पिगमेंटेशन का इलाज

लगातार प्रदूषण और अन्य कारणों से स्किन पर हाइपरपिगमेंटेशन होने लगता है. स्किन पर ये धब्बे आपकी खूबसूरती पर दाग से नजर आते हैं. मंडेलिक एसिड इन समस्याओं को दूर करता है. यह स्किन में मेलेनिन के उत्पादन को रोककर हाइपरपिगमेंटेशन को कम करता है.

ऐसे करें मंडेलिक एसिड का उपयोग

विशेषज्ञों के अनुसार मंडेलिक एसिड का उपयोग करने से आपको 6 से 12 सप्ताह में ही स्किन में परिवर्तन नजर आने लगेंगे. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर आप एक्जिमा जैसी किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर करें. बादाम से एलर्जी वाले लोगों को इसका उपयोग नहीं करना चाहिए.

Pic Credit: Freepik

स्किन को जवां और चमकदार बनाने का नया ट्रेंड है Skin Flooding, जानिए क्यों है ये खास

हमारी स्किन केयर से लेकर मेकअप और स्टाइलिंग तक में अब सोशल मीडिया अहम रोल निभाती है. सोशल मीडिया के जरिए आए दिन कोई न कोई नया ट्रेंड युवाओं के बीच छा जाता है. इन्हीं में से एक है ‘स्किन फ्लडिंग’. स्किन फ्लडिंग त्वचा को मॉइस्चराइज रखने का एक तरीका है. यह स्किन के लिए एक बहुत ही लाभकारी प्रक्रिया है, जिसे ठीक से अपनाकर आप अपनी स्किन को भरपूर पोषण दे सकते हैं. क्या है स्किन फ्लडिंग और कैसे करती है यह काम, चलिए जानते हैं.

यह है स्किन फ्लडिंग

स्किन फ्लडिंग का मुख्य उद्देश्य स्किन में नमी बनाए रखना है. जब आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी तो यह कई परेशानियों से बची रहेगी. इसमें स्किन को पोषण देने के लिए अपनी दिनचर्या में क्लींजर, मॉइस्चराइजर और सीरम को शामिल किया जाता है.

स्किन फ्लडिंग के हैं कई फायदे

स्किन फ्लडिंग आपकी स्किन के लिए बहुत लाभकारी है. इस प्रक्रिया से आपकी स्किन पर चमक आती है और उम्र का प्रभाव कम होता है.

1. बढ़ता है स्किन का हाइड्रेशन

स्किन फ्लडिंग का सबसे बड़ा फायदा है स्किन को भरपूर हाइड्रेशन मिलना. इसके लिए जरूरी है कि आप एक अच्छा मॉइस्चराइजर और सीरम का उपयोग करें. यह परत आपकी स्किन की नमी को पूरी तरह से लॉक कर देती है.

2. कम होगा उम्र का प्रभाव

आपकी स्किन की बाहरी परत ‘स्ट्रेटम काॅर्नियम’ आपको कई समस्याओं से बचाने के लिए लड़ती है. यह आपको कई संक्रमणों, प्रदूषण आदि के नुकसान से बचाती है. जब स्ट्रेटम काॅर्नियम को पूरा पोषण नहीं मिलता तो स्किन रूखी, बेजान होने लगती है और इसपर उम्र का प्रभाव जल्दी पड़ने लगता है. स्किन को हाइड्रेट रखकर आप इन परेशानियों से बच सकते हैं.

3. चमक उठती है त्वचा

नमी की कमी से आपकी स्किन सुस्त और बेजान नजर आती है. लेकिन जब आपकी स्किन माॅइस्चराइज रहेगी तो इस पर चमक बनी रहती है. ऐसा करने में स्किन फ्लडिंग बहुत ही लाभकारी होती है. ये आपके ओपन पोर्स भी कम करती है.

इनके लिए ज्यादा फायदेमंद स्किन फ्लडिंग

स्किन फ्लडिंग वैसे तो हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद है. लेकिन यह उन लोगों के लिए ज्यादा असरदार है जिनकी स्किन सुस्त, शुष्क और बेजान है. खास बात ये है कि सेंसिटिव स्किन पर भी यह अच्छे से काम करती है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको इस प्रक्रिया को वीक में दो से तीन बार करना चाहिए.

ऐसे करें स्किन फ्लडिंग

1. क्लींजिंग: स्किन फ्लडिंग का पहला और महत्वपूर्ण स्टेप है क्लीजिंग. इसके लिए आप एक माइल्ड क्लींजर का उपयोग करें. आप ऑयल बेस मेकअप रिमूवर का भी यूज कर सकते हैं. इससे स्किन को अच्छे से साफ कर लें.

2. टोनर: स्किन को अच्छे से साफ करने के बाद आप त्वचा को थपथपाकर सुखाएं. इसके बाद इसपर हाइड्रेटिंग टोनर लगाएं. इससे आपकी स्किन और ज्यादा साॅफट हो जाएगी और अन्य स्किन प्रोडक्ट्स को आसानी से अवशोषित कर पाएगी.

3. सीरम: अब आपकी स्किन स्किन फ्लडिंग के लिए तैयार है. इसके लिए आप कोई भी अच्छा हयालूरोनिक एसिड वाला सीरम लें. यह आपकी स्किन को पोषण देने के साथ उसकी सूजन कम करेगा. यह स्किन की नमी को भी बनाए रखता है. सीरम का दूसरा विकल्प है नियासिनमाइड. नियासिनमाइड सीरम आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है. इससे स्किन पर चमक आती है. आप चाहें तो इन दोनों सीरम को साथ यूज करें, इससे आपकी स्किन जवां नजर आएगी और झुर्रियों व फाइन लाइंस की समस्या दूर होगी. ये आपके स्किन सेल्स को रिपेयर भी करेंगे.

4. मॉइस्चराइजर: स्किन फ्लडिंग का सबसे अहम स्टेप है माॅइस्चराइजर. आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार इसका चयन करें. मॉइस्चराइजर आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा. इससे आपकी स्किन सुरक्षित रहेगी और उनमें नमी बनी रहेगी.

कोरियन ग्लास स्किन की है चाहत, तो अपनी रूटीन में शामिल करें ये आदतें

कोरियन “ग्लास स्किन” के बारे में आपने सुना तो बहुत होगा लेकिन आखिर होती क्या है ग्लास स्किन? ग्लास स्किन यानी कांच जैसी त्वचा, जिस में चहरे पर कोई भी दाग या धब्बे ना हों और आपकी त्वचा एकदम साफ दिखाई पड़े. सबसे पहले तो कोरिया में ग्लास स्किन का ट्रेंड था लेकिन अब ग्लास स्किन पाने की चाह भारतीय महिलाओं को भी हो रही है, जिसके लिया वह तरह तरह के नुस्खे आज़मा रही हैं और महंगे से महंगे फेशियल करवा रही हैं.

लेकिन ग्लास स्किन पाने के लिए आपको कोई महंगे फेशियल की आवश्यकता नहीं है. नीचे दिए गए कुछ टिप्स को रोज़ाना फॉलो कर के ही आप हफ्तों में कांच जैसी साफ त्वचा पा सकती हैं.

डबल क्लींजिंग
दो बार अपने चेहरे को साफ करने से आपके स्किन पोर्स क्लीन हो जाते हैं और कोई भी मेकअप प्रोडक्ट पूरी तरह से है हट जाता है जिससे स्किन साफ दिखाई पढ़ने लगती है.
इसके लिए पहले चहरे को कॉटन की मदद से दूध या क्लींजिंग ऑयल से साफ करें और फिर अपने स्किन के मुताबिक फेसवॉश से मुंह धो लें.

एक्सफोलिएशन
यह प्रक्रिया चहरे की मृत त्वचा को हटाने में मदद करती है. बेहतर है अगर इस स्टेप को हफ्ते में एक बार ही किया जाए. आप हफ्ते में एक बार केमिकल या फिजिकल एक्सफोलिएशन कर सकते हैं, जिससे डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और स्किन क्रिस्टल क्लियर दिखने लगती है.

टोनर
टोनर का काम है आपकी त्वचा के PH को संतुलन में रखना. मुंह धोने के बाद आप किसी भी टोनर का इस्तेमाल फेस पर कर सकते हैं, बस ध्यान रहे कि आपके टोनर में एल्कोहल की मात्रा कम हो, नहीं तो यह आपकी त्वचा को रूखा भी कर सकता है.

मॉइश्चराइजर
कोरियन महिलाएं कांच जैसी स्किन बनाए रखने के लिए अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखती हैं. आप भी टोनर का इस्तेमाल करने के बाद, चहरे पर मॉइश्चराइज को लगाएं ताकि आपकी स्किन भी हाइड्रेटेड रहे और रूखी ना दिखाई पढ़े. इसके लिए आप किसी लाइट वेट मॉइश्चराइजर को फेस पर लगा सकती हैं.

सनस्क्रीन
स्किन केयर रूटीन के बाद सनस्क्रीन लगाना कभी न भूलें. सनस्क्रिन आपके चेहरे की त्वचा को अल्ट्रावायलेट रेज़ से बचाती है, जिससे स्किन कैंसर का खतरा तो घटता ही है और साथ ही आपके फेस पर टैनिंग और पिगमेंटेशन भी नहीं होती. इसलिए त्वचा को सनस्क्रीन की मदद से प्रोटेक्ट करना कभी ना भूलें.

पाना चाहती हैं हेल्दी त्वचा, तो रोजाना पिएं ये जूस

सुंदरता अंदर से आती है. हम जो भी आहार ग्रहण करते हैं, वह हमारी त्वचा पर दिखाई पढ़ने लगता है. जिस प्रकार ऑयली खाना खाने से चहरे पर पिंपल्स आने लगते हैं, उसकी तरह हेल्थी डाइट से स्किन चमक उठती है. स्वस्थ और चमकती त्वचा के लिए आपको एक स्वस्थ जीवनशैली अपनानी होगी.

त्वचा की उम्र बढ़ने में 2 अलग-अलग प्रक्रियाएं शामिल होती हैं. एक कालानुक्रमिक प्रक्रिया है जो त्वचा को उसी तरह प्रभावित करती है जैसे यह अन्य अंगों को प्रभावित करती है. दूसरा बाहरी कारकों के प्रभाव के कारण होने वाली बाहरी त्वचा की उम्र बढ़ना है, जैसे लंबे समय तक धूप में रहना, यूवी विकिरण, धूम्रपान और सबसे महत्वपूर्ण नींद की कमी.

इसलिए रोकथाम हमेशा बेहतर और अधिक प्रभावी होती है. इसमें संतुलित पोषण और एंटीऑक्सीडेंट युक्त भोजन के साथ एक अच्छी तरह से विनियमित जीवनशैली शामिल है. स्वास्थ्यवर्धक जूस पीने से आपको फायदा होगा, चमकती त्वचा के लिए पेय को अपनी सुबह की दिनचर्या में शामिल करें.

चमकती त्वचा के लिए कुछ स्वस्थ सब्जियों के रस: यहां आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखारने के लिए जूस की एक सूची दी गई है.

1. स्पिनिच जूस

यह जूस आपकी त्वचा के लिए उतना ही स्वास्थ्यवर्धक है जितना कि आपकी स्वाद कलिकाओं के लिए इसका कड़वा स्वाद. पालक कैरोटीन (विटामिन ए) का एक सिद्ध स्रोत है, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है.
पालक को इसकी विविध पोषण संरचना के कारण एक कार्यात्मक भोजन माना जाता है. इसके बायोएक्टिव घटक मुक्त कणों को नष्ट करने और मैक्रोमोलेक्यूल ऑक्सीडेटिव क्षति को रोकने में सक्षम हैं. यह आपकी त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखता है.

2. ककड़ी और पुदीने का रस

कोई आश्चर्य नहीं कि यह एक बहुमुखी पौधा है. क्योंकि यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है और इसका तेल प्रकृति में एक सिद्ध जीवाणुरोधी है. जैसा कि हम सभी जानते भी हैं कि खीरा जलयोजन का सबसे अच्छा स्रोत है. इसलिए इसका सेवन करना चाहिए.

3. गाजर का रस

गाजर कैरोटीनॉयड, आहार फाइबर, विटामिन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर है. यह न सिर्फ आपकी त्वचा को निखारने के लिए फायदेमंद है बल्कि इसके काफी हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं. गाजर के रस का नियमित रूप से सेवन करने के कुछ ही दिनों में आपको स्किन पर निखार दिखाई देने लगेगा.

4. एलोवेरा जूस

यदि आपको कील मुँहासे हैं, तो यह मुँहासे और ब्रेकआउट के लिए सबसे अच्छा रस है. एलोवेरा से हम सभी परिचित हैं, क्योंकि लगभग हम सभी के घर में एलोवेरा का पौधा जरूर होता है. यह आशाजनक परिणामों के साथ त्वचा के लिए सबसे अच्छे रसों में से एक है. हालाँकि आप इसे पीना नहीं चाहते, लेकिन जब स्वास्थ्य की बात आती है, तो स्वाद के साथ थोड़ा समझौता स्वीकार्य है. इसे चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छा सुबह का पेय कहें, आप अपना दिन शुरू करने के लिए अच्छे हैं. आप एलोवेरा का जेल अपनी त्वचा पर भी लगा सकते हैं.

5. चुकंदर का रस

जितना तीखा इसका रंग, उतना ही असरदार एंटीऑक्सीडेंट है चुकंदर. यह कार्यात्मक खाद्य पदार्थों में से एक है जो आपके आहार में सुधार करता है और स्वास्थ्य को बनाए रखता है. यह मुक्त कणों को हटाने की क्रिया में मदद करता है. इसका सेवन करने से चेहरे पर लाली आती है.

6. धनिये का रस

धनिया सिर्फ एक सजावटी जड़ी बूटी से कहीं अधिक है. यह आपकी त्वचा के लिए एंटी-एजिंग जूस है. जैसा कि हम जानते हैं कि यूवी (पराबैंगनी) विकिरण त्वचा को फोटोडैमेज का कारण बनता है. त्वचा की संरचना में दीर्घकालिक परिवर्तन के लिए अग्रणी धनिया दिखाता है:

– एंटीऑक्सिडेंट
– झुर्रियाँ रोधी क्रिया

7. आंवले का जूस

इसे इंडियन गूसबेरी के नाम से भी जाना जाता है, जो त्वचा पर बुढ़ापा रोधी क्रियाओं के लिए लोकप्रिय है. बालों और एसिडिटी पर इसके प्रभाव के अलावा, यह आशाजनक प्रभाव वाली एक शक्तिशाली एंटी-एजिंग जड़ी बूटी है.

आंवला त्वचा पर निम्नलिखित क्रियाएं दिखाता है:

– त्वचा की लोच बढ़ाता है
– त्वचा की झुर्रियों में कमी
– त्वचा का जलयोजन
– त्वचा की रंजकता को कम करता है

8. ब्रोकोली का रस

हरी फूलगोभी फाइबर और विटामिन सी से भरपूर होती है. अध्ययनों के अनुसार, ब्रोकोली U.V प्रकाश से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करती है. इसका मुख्य रासायनिक घटक ग्लूकोराफेनिन है जो यूवी क्षति से सुरक्षा में मदद करता है और इसलिए यह यूवी-प्रेरित त्वचा कैंसर को कम करने में सहायक है.

9. टमाटर का रस

टमाटर रोजमर्रा के भोजन का एक घटक है. एक गिलास जूस के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है.
यह विटामिन सी और पोटेशियम के साथ लाइकोपीन का एक शक्तिशाली स्रोत है.
टमाटर का रस के विशेष गुण:

– त्वचा साफ़ करे
– दाग धब्बों को हल्का करे
– स्किन रिपेयर करे

घर पर बनाएं कोरियन राइस वाटर स्प्रे, इसके इस्तेमाल से चमक जाएंगे आपके बाल और स्किन

ग्लास स्किन, स्पॉटलेस चेहरे और निखरे रंग की जब भी बात होती है तो कोरियन ब्रांड्स का जिक्र जरूर होता है.कोरिया के लोगों की चमकती स्किन उनकी पहचान है.यही कारण है कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स के समंदर में कोरियन ब्यूटी उत्पादों ने अपनी एक अलग और खास पहचान बना ली है.अपने शानदार रिजल्ट के कारण यह लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.दरअसल, कोरिया के लोग अपनी स्किन और बालों की देखभाल के लिए काफी सचेत रहते हैं.वे ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ ही घर में बने कई डीआईवाई स्प्रे का उपयोग करते हैं.इनमें से सबसे प्रमुख है राइस वाटर.इस नेचुरल राइस वाटर स्प्रे से आपके बाल और स्किन दोनों को ही भरपूर फायदा मिलेगा.इस बजट फ्रेंडली स्प्रे से आपके बाल मजबूत होंगे और स्किन ग्लोइंग बनेगी.

क्यों महत्वपूर्ण है चावल का पानी

चावल का पानी कोरियन लोगों की ब्यूटी प्रोडक्ट श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.इसे बालों और त्वचा के लिए ‘अमृत’ माना जाता है.अमीनो एसिड और कई प्रकार के खनिज और विटामिन से भरपूर राइस वाटर बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है.इससे बालों का टूटना, झड़ना, दोमुंह के बालों की समस्या दूर होती है.साथ ही इसके उपयोग से बाल बहुत तेजी से बढ़ते हैं.यह बालों में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है जिससे बाल मजबूत होते हैं.वहीं चेहरे पर राइस वाटर लगाने से स्किन की झुर्रियां कम होती हैं, दाग धब्बे गायब होते हैं, एक्ने आदि की समस्याएं भी दूर होती हैं.राइस वाटर त्वचा को हाइड्रेट करता है.यह त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहती है.इसमें एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं.यह त्वचा में मेलेनिन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है.यही कारण है कि इसके उपयोग से चेहरे पर चमक आती है.राइस वाटर त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है.इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त कणों को बेअसर करने में मदद करते हैं.

ऐसे बनाएं राइस वाटर स्प्रे

सबसे पहले आप आधा कप सफेद या ब्राउन राइस लें.ध्यान रखें इसके लिए आप ऑर्गेनिक चावलों का ही उपयोग करें.अब चावलों को अच्छे से धो लें.फिर इन्हें एक अलग कटोरे में निकाल लें.अब चावलों में करीब 2 कप पानी डालें और इन्हें 2 घंटे के लिए छोड़ दें.इसके बाद चावलों को छान लें.इस पानी को किसी भी साफ एयरटाइट कंटेनर या बोतल में स्टोर करें.रातभर इन्हें खमीर उठने के लिए छोड़ दें.खमीर उठने के बाद इसमें एक टीस्पून अरंडी का तेल अच्छे से मिला लें और स्प्रे बोतल में भर लें.तैयार है आपका राइस वाटर स्प्रे।

ऐसे करें इस नेचुरल स्प्रे का उपयोग

यह एक स्प्रे आपके बालों और चेहरे दोनों के काम आएगा.अगर आप इसे बालों के लिए उपयोग में ले रहे हैं तो स्प्रे बोतल को अच्छे से मिक्स करके इसे बालों की जड़ों में स्प्रे करें.अच्छे रिजल्ट के लिए इस स्प्रे का रात में उपयोग करें और रातभर इसे अपना काम करने दें.सुबह आप बाल धो लें.अगर आप चेहरे पर उपयोग करना चाहते हैं तो आप रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें.इसके बाद आवश्यकतानुसार राइस वाटर स्प्रे को चेहरे पर लगाएं.रातभर के लिए इसे छोड़ दें.सुबह चेहरा वाॅश कर लें.आपको कुछ ही समय में इसका रिजल्ट नजर आएगा।

New Year Special: सर्दियों में भी होती है टैनिंग की समस्या, इस तरह पाएं राहत

बर्फ की चादर से ढकी वादियों में छुट्टियां बिताने का मजा उस समय किरकिरा हो जाता है, जब आपकी पूरी त्वचा सनबर्न के कारण काली पड़ जाती है. वहीं सर्दियों के मौसम में घंटों धूप सेंकने के लिए बैठे रहने से भी स्किन टेन और सनबर्न की शिकायत होने लगती है. जब आप अपनी स्किन पर ध्यान नहीं देते हैं तो परेशानी और भी बढ़ जाती है. सूरज की हानिकारक किरणें आपकी त्वचा को अंदर तक प्रभावित करती हैं. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप सर्दियों के समय में भी धूप में निकलते समय अपनी स्किन केयर का पूरा ध्यान रखें. कैसे, चलिए हम बताते हैं.

इसलिए सर्दियों में बढ़ती है परेशानी

दरअसल, ​सर्दियों में लंबे समय तक धूप में बैठने से सूरज की यूवी किरणें त्वचा को प्रभावित करती हैं. मेलेनिन के असमान स्थानांतरण से भी त्वचा पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं. ये धब्बे कई बार पैच के रूप में नजर आते हैं, जिससे हाइपरपिग्मेंटेशन दिखता है. इतना ही नहीं इसके कारण त्वचा अपनी नमी खो देती है और बहुत ही रूखी व बेजान नजर आने लगती है.

इस मौसम में हवा में आर्द्रता की कमी होती है, जिसके कारण भी त्वचा शुष्क होने लगती है. कई बार इसके कारण त्वचा हाइड्रेट नहीं रह पाती और वह फट जाती है या उसमें जलन होने लगती है. कई बार खुजली और चकत्तों का खतरा भी हो जाता है.

सनस्क्रीन है बेहद जरूरी

किसी भी मौसम में धूप में निकलने से पहले आप सनस्क्रीन जरूर लगाएं. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सर्दियों की धूप आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगी. इस मौसम की धूप भी त्वचा के लिए हानिकारक है. इसलिए आप कम से कम 30 या उससे ज्यादा एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लोशन यूज करें. सनस्क्रीन आपकी त्वचा को यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाता है, जिससे त्वचा का कैंसर, सनबर्न,  हाइपरपिगमेंटेशन कम होता है. ये स्किन को हाइड्रेट भी रखता है.

इस बात का रखें खास ध्यान

इस बात का ध्यान रखें कि आप एक उन्नत किस्म का सनस्क्रीन लोशन का उपयोग करें. जिसमें एपिडर्मिस हो. यह त्वचा की ढाल की तरह सुरक्षा करने के साथ ही उसे जलन से बचाता है. यह स्किन में आसानी से अवशोषित हो जाता है, जिससे यह त्वचा पर बहुत ही प्रभावशीलता से काम करता है. सनस्क्रीन हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार चुनें. सनस्क्रीन के उपयोग से हाइपरपिगमेंटेशन को दूर किया जा सकता है. धूप में निकलने से कम से कम 20 मिनट पहले आप स्किन पर सनस्क्रीन लगाएं. ध्यान रखें इसे हर चार घंटे में री-अप्लाई करें, तब ही आपकी त्वचा की पूरी सुरक्षा होगी.

ये सावधानियां हैं जरूरी

अगर आप अपनी त्वचा को सनबर्न और हाइपरपिग्मेंटेशन से बचाना चाहते हैं तो कुछ सावधानियां आपको जरूर रखनी होंगी.

  • धूप में सीमित समय के लिए निकलें.
  • धूप में जाने से पहले अपनी स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करें और फिर सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
  • सर्दियों में हवाएं शुष्क होती हैं, इसलिए अपनी स्किन में नमी बनाएं रखें. पानी भरपूर पिएं.
  • ऐसे स्किन प्रोडक्ट चुनें जिनमें अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड हो, ये हाइपरपिगमेंटेशन को कम करते हैं.
  • दिन के साथ ही अपनी स्किन की नाइट केयर पर भी ध्यान दें. जिससे ​त्वचा को रिपेयर होने का समय मिले.
  • रात में हमेशा चेहरा धोकर उसे मॉइस्चराइज करें, फिर उसपर अपनी त्वचा के अनुसार फेस सीरम लगाएं.
  • त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए आप नियमित स्क्रब करें.
  • त्वचा की जरूरत के अनुसार आप सप्ताह में कम से कम तीन बार मास्क जरूर लगाएं. इससे आपकी ​त्वचा के धब्बे दूर होंगे और चमक निखरेगी.

मॉइस्चराइजर और फेस सीरम में क्या है अंतर, कौन-सा है आपके लिए बेस्ट

एक समय था जब स्किन को बेदाग, चमकदार और जवां रखने के लिए घरेलू नुस्खे ही उपयोग में लिए जाते थे, लेकिन आज बाजार में स्किन केयर प्रोडक्ट्स की मानों बाढ़ सी आ गई है. मॉइस्चराइजर से लेकर नाइट क्रीम और सीरम तक इतने सारे विकल्प लोगों के पास हैं कि वे इन्हें लेकर कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर किस प्रोडक्ट को यूज करना उनकी स्किन के लिए बेस्ट है. वैसे तो ये तीनों ही स्किन की सेहत को सुधारते हैं, लेकिन त्वचा के प्रकार और जरूरत के अनुसार इनका चयन करना सही है. अगर आप भी नाइट क्रीम, मॉइस्चराइजर और सीरम को लेकर असमंजस में हैं, तो हम इसे दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इन तीनों में क्या अंतर है और क्या खासियतें हैं.

स्किन की मरम्मत करती है नाइट क्रीम

नाइट क्रीम आपके नाइट स्किन केयर रूटीन का हिस्सा है, जिसे आप सोने से पहले स्किन पर लगाते हैं. यह त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने और दिनभर की क्षति की मरम्मत करने का काम करती है. यह स्किन को हाइड्रेट रखती है, कोलेजन को मजबूती देती है और स्किन का रूखापन दूर करती है.

स्किन को हाइड्रेट रहता है मॉइस्चराइजर

मॉइस्चराइजर आप दिन में किसी भी समय अपनी स्किन पर लगा सकते हैं. यह एक गाढ़ा फॉर्मूलेशन होता है, जिसे लगाने से स्किन हाइड्रेट और चिकनी रहती है. यह आपकी त्वचा की सबसे ऊपरी परत को नरम बनाता है.

त्वचा की समस्या के अनुसार चुनें सीरम

सीरम का उपयोग आपकी स्किन की समस्याओं के अनुसार किया जाता है. जैसे झुर्रियां कम करना, एक्ने के निशान हटाना, स्किन के ओपन पोर्स को कम करना या फिर पिगमेंटेशन कम करना आदि. इसमें अलग अलग फॉर्मूलेशन होते हैं, जिसे आप समस्या के अनुसार चुन सकते हैं। सीरम आपकी त्वचा में बहुत जल्दी अवशोषित होकर अपना काम शुरू कर देते हैं.

आपके लिए क्या है बेस्ट

मॉइस्चराइजर, नाइट क्रीम और सीरम तीनों ही आपकी स्किन के लिए महत्वपूर्ण हैं, बस उनके उपयोग का समय और तरीका अलग है. अगर आप स्वस्थ, ग्लोइंग, बेदाग स्किन चाहते हैं तो तीनों को ही अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। हालांकि इनके चयन से पहले आपको अपनी ​त्वचा की समस्या और प्रकार दोनों का ध्यान रखना चाहिए.

नाइट क्रीम : त्वचा की मरम्मत के लिए नाइट क्रीम जरूरी है. आपकी त्वचा में कई परतें होती हैं। उम्र बढ़ने के साथ स्किन में कोलेजन कम होने लगता है और ये परतें पतली होने लगती है. यही कारण है कि स्किन पर झुर्रियां और महीन रेखाएं नजर आने लगती हैं. इसी के साथ प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण भी कोलेजन कम होने लगता है. नाइट क्रीम का नियमित उपयोग करने से ये परेशानियां कम होंगी। नाइट क्रीम मुख्य रूप से पेप्टाइड्स, रेटिनॉल, सेरामाइड्स आदि से बनाई जाती है. रेटिनॉल एक एंटी-एजिंग एजेंट है जो फाइन लाइंस, झुर्रियों और धब्बों को कम करता है. इससे हाइपरपिग्मेंटेशन की परेशानी दूर होती है. नाइट क्रीम में मौजूद हयालूरोनिक एसिड स्किन को हाइड्रेट कर नमी बनाए रखता है.

मॉइस्चराइजर : त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर जरूरी है. यह स्किन को शुष्क होने से बचाता है और संक्रमण भी दूर करता है. मॉइस्चराइजर में एमोलिएंट्स और ह्यूमेक्टेंट्स जैसे तत्व होते हैं जो मॉइस्चराइजिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं. इसी के साथ मॉइस्चराइजर में ग्लिसरीन, शहद, पैन्थेनॉल, सोर्बिटोल जैसे तत्व भी होते हैं, ​जो स्किन को हाइड्रेट रखते हैं. मॉइस्चराइजर का उपयोग दिन में किसी भी समय किया जा सकता है. हालांकि त्वचा को साफ करने के बाद ही इसका उपयोग करना चाहिए.

फेस सीरम : इन दिनों फेस सीरम काफी चलन में है. ये स्किन पर बहुत जल्दी असर दिखाना शुरू करते हैं. फेस सीरम का उपयोग आप अपनी स्किन टाइप और प्रॉब्लम के अनुसार कर सकते हैं. अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड और बीटा-हाइड्रोक्सी एसिड युक्त सीरम झुर्रियों, महीन रेखाओं, दाग-धब्बों, ओपन पोर्स आदि की परेशानी दूर करते हैं। ये एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट कर उसे ग्लोइंग बनाते हैं. वहीं हयालूरोनिक एसिड सीरम आपकी बेजान ​त्वचा की रंगत लौटा सकता है। विटामिन सी, रेटिनॉल और विटामिन ई युक्त सीरम बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम कर स्किन को जवां बनाते हैं. विटामिन सी से त्वचा का रंग निखरता है. विटामिन ई एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो मुक्त कणों से लड़ता है और स्किन को जवां बनाता है.

तो त्वचा नहीं रहेगी ड्राई

सर्द मौसम में त्वचा का रूखापन आम समस्या है. रूखापन बढ़ने से इचिंग और रैड रैशेज की समस्या भी बढ़ जाती है. लेकिन इन समस्याओं से छुटकारा पाने का यह हल तो नहीं कि आप कई तरह के मौइस्चराइजिंग लोशन, क्रीम या औयल खरीद कर अपनी ड्रैसिंग टेबल भर लें.

आइए, जानें ऐसे मौइस्चराइजर्स के बारे में जो आप के लिए विंटर शील्ड का काम करेंगे:

अल्ट्रा हाइड्रेटिंग मौइस्चराइजर्स ऐसा मौइस्चराइजर जिस में लंबे समय तक त्वचा की नमी को लौक करने वाले इनग्रीडिऐंट्स हों जैसे शीया बटर, आमंड औयल, ग्लिसरीन और सेरामाइड्स. बायोटीक, हिमालया इत्यादि के कुछ मौइस्चराइजर्स में इन तत्त्वों का मिश्रण मिलता है. यदि आप की त्वचा ज्यादा ड्राई रहती है तो इन इनग्रीडिऐंट्स वाले मौइस्चराइजर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

क्रीमी ऐंड मिल्की: कुछ कम बजट में लौंगलास्टिंग मौइस्चराइजर की तलाश है तो क्रीम या मिल्क बेस्ड मौइस्चराइजर भी बाजार में उपलब्ध हैं. कुछ प्रोडक्ट्स तो बौडी वाश और मौइस्चराइजर के कौंबो के साथ आते हैं. यदि आप 12 घंटे या फिर इस से भी ज्यादा समय तक बाहर रहती हैं और बारबार मौइस्चराइजर का इस्तेमाल करना संभव नहीं तो ऐसा मिल्क बेस्ड मौइस्चराइजर चुनें जिस में विटामिन ई या आमंड औयल भी हो.

स्किन डैमेज रिपेयर: ज्यादा रूखी त्वचा पर इचिंग, रैड पैचेज इत्यादि की समस्या ज्यादा होती है. कई बार इचिंग इतनी ज्यादा होती है कि ऐसा लगता है फुलस्लीव ड्रैस पहनी ही क्यों. ऐसे में आप कुछ हर्बल औप्शंस ट्राई कर सकती हैं. लेकिन यह जरूर देख लें कि ऐसे औप्शंस में जोजोबा औयल, विटामिन ई, व्हीट जर्म इत्यादि की खूबियां हों. हिमालया के प्रोडक्ट्स में इन सभी का मिश्रण मिलता है.

नौनकोमेडोजेनिक मौइस्चराइजर: यानी ऐसा मौइस्चराइजर जिस में ऐसे इनग्रीडिऐंट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया हो जो आप की त्वचा के पोर्स को बंद कर दें. इस तरह के मौइस्चराइजर जैंटली आप की त्वचा की नमी को लौक करते हैं और उस पर एक प्रोटैक्टिव लेयर बना देते हैं. कैटाफिल के मौइस्चराइजर्स नौनकोमेडोजेनिक हैं.

टिप्स

  •  ज्यादातर महिलाएं जल्दबाजी में वही मौइस्चराइजर फेस पर भी अप्लाई कर लेती हैं जो वे बौडी के लिए इस्तेमाल करती हैं. फेस स्किन बौडी स्किन से अलग होती है और फिर शरीर के दूसरे अंगों की तुलना में चेहरा हर समय ढक कर रखना भी संभव नहीं. तो फेस के लिए वही मौइस्चराइजर काम नहीं करेगा जो बौडी पर करता है. इस के लिए आप अपनी त्वचा के अनुसार विंटर क्रीम चुनें.
  •  क्रीम का सही फायदा तभी होगा जब आप मेकअप रिमूव करने के बाद इसे अप्लाई करेंगी.
  •  क्रीम लगाने से पहले स्किन क्लींजिंग करना बेहतर होता है ताकि पोर्स ओपन हो जाएं और क्रीम सही तरह से नमी को लौक कर सके.
  • विंटर क्रीम वही चुनें जिसे बनाने में नैचुरल फौर्मूला इस्तेमाल किया गया हो और जिस में विटामिन सी, कोको बटर, आमंड औयल इत्यादि इनग्रीडिऐंट्स हों.
  •  वर्किंग वूमन ऐसी फेस क्रीम लें जिस से सन प्रोटैक्शन भी मिले. साधारण मौइस्चराइजर्स यूवी रेज से त्वचा को प्रोटैक्ट नहीं कर पाते.

विंटर फैब्रिक टिप्स

  •  वैसे कौटन ब्रीदेबल फैब्रिक होता है लेकिन विंटर सीजन के लिए यह सही नहीं क्योंकि यह बौडी हीट को लौक नहीं कर सकता. ऐसा ही लिनन के साथ भी होता है.
  •  सिल्क को भी कभी इस सीजन में प्राइमरी फैब्रिक नहीं बनाना चाहिए क्योंकि यह शरीर से चिपकता भी है और बौडी हीट को भी लौक नहीं करता.
  •  सिंथैटिक वूल से बचें क्योंकि इस से शरीर पर रैशेज हो सकते हैं. हां, इसे आप तब इस्तेमाल कर सकती हैं जब आप ने अच्छे फैब्रिक से बना थर्मल पहना हो.

खूबसूरती निखारें खास देखभाल से

सुंदर दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर का रुख करें. चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें. जानिए कुछ आसान उपाय जिनसे आपकी खूबसूरती बरकरार रहेगी.

क्लीजिंग के लिए

चेहरे से मेकअप को हटाने व धूल मिट्टी से बचाने के लिए क्लीजिंग जरूरी है. इसके लिए चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मलें. इसके बाद चेहरा धो लें.

स्क्रबिंग के लिए

टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी. त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है. स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि को हटाकर रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है.

रुखी त्वचा से बचें

नारियल के तेल में शहद और संतरे का रस मिला लें और इसे रुखी, फटी हुई त्वचा पर लगाएं. इस मिश्रण के सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथ से पोंछकर नारियल का तेल या कोई और मौइश्चराइर लगा लें.

झुर्रियों करें दूर

एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती है.

तैलीय त्वचा से पाएं छुटकारा

एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रखें. फिर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें. इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा.

कैसे पाएं निखार

त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े-से चोकर में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. सूखने पर धो डालें.

शहद से पाएं त्वचा में कसावट

चेहरे व गर्दन पर शहद लगाएं थोड़ा सा सूखने के बाद अंगुलियों से चेहरे पर मसाज करें. शहद के सूखने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें. इससे त्वचा में कसाव आएगा.

डार्क सर्कल से बचें

आंखों के नीचे झुर्रियां व डार्क सर्कल से बचने के लिए बादाम के तेल में शहद  मिलाकर लगाएं और इस हल्के हाथों से मलें और धो लें.

यूं हटाएं चेहरे के दाग-धब्बे

चेहरे पर काले दागों को हटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागों पर लगाएं इससे काले धब्बे साफ हो जाएंगे. आलू उबाल कर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, मुंहासे भी ठीक हो जाएंगे.

चमक रखे बरकरार 

एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है.

Wedding Special: इन 7 टिप्स से वेडिंग में बने और भी खूबसूरत

महिलाएं वेडिंग में अपने बैस्ट लुक में नजर आना चाहती हैं और स्किन पर मौजूद अनचाहे बालों की वजह से बिंदास हो कर कुछ भी नहीं पहन पाती हैं. ऐसे में वे इन्हें हटाने व फ्लौलेस स्किन पाने के लिए हर एक उपाय करती हैं. इतना ही नहीं हाथों व पैरों पर मौजूद बालों से छुटकारा पाने के लिए घंटो पार्लर में बैठ अपने पैसे व समय दोनों की बर्बादी करती हैं, लेकिन डाबर फेम फेयरनेस नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम आपके समय और पैसे दोनों की बचत करती है और अपना काम मिनटों में करती है. साथ ही यह हेयर रिमूवल क्रीम आपकी खूबसूरती घटाने वाले अनचाहे बालों की छुट्टी ही नहीं करती, बल्कि आपकी त्वचा को सौफ्ट और चमकदार भी बनाती है ताकि हर कोई आप की त्वचा का कायल बन जाए और आप की खूबसूरती को निहारता रह जाए.

1. हेयर रिमूविंग होम

उत्सवी माहौल में व्यस्त होने की वजह से स्किन को हेयर फ्री करना ध्यान ही नहीं रहता है. लेकिन अब टेंशन की नहीं है, क्योंकि डाबर फेम फेयरनेस नेचुरल हेयर रिमूवल है आपके पास, जिसने घर पर ही हेयर रिमूविंग को बना दिया है एकदम ईजी. ताकि आप हेयर क्लीन करें कभी भी कहीं भी. हेयर रिमूवल के तरीके तो बहुत हैं लेकिन हम कहेंगे कि हेयर रिमूवल क्रीम से बेहतर कोई नहीं है.

2. त्वचा निखारे

हेयर रिमूवल क्रीम आपके अनचाहे बालों को बड़े ही शानदार तरीके से साफ करती है साथ ही यह क्रीम आपकी त्वचा के लिए एकदम सुरक्षित है, क्योंकि यह डर्मैटोलौजिकली और क्लीनिकली टैस्टेड है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह हर स्किन टाइप के लिए बनी है. यह सिर्फ आपके बालों को ही नहीं हटाती, बल्कि स्किनटोन को निखारती भी है.

3. काम शुरु मिनटों में

फेम हेयर रिमूवल क्रीम बड़े ही निराले अंदाज से अपना काम करती है. यह क्रीम बालों में मौजूद प्रोटीन को तोड़ देती है और इससे बाल कमजोर हो कर आसानी से निकल जाते हैं साथ ही इसका त्वचा पर कोई नकारात्मक असर भी नहीं होता है. जहां वैक्स से हेयर रिमूव करने के लिए आप को वैक्स गरम करने का इंतजार करना पड़ता है वहीं इस क्रीम को खोला, लगाया और साफ कर दिया. यह अपना काम मात्र 3 से 6 मिनट में कर देती है और आपकी स्किन को फेयर व सौफ्ट बनाती है.

4. खोई रंगत लौटाए

महिलाएं वर्किंग हों या घरेलू अकसर धूप की चपेट में आ ही जाती हैं और टैनिंग का शिकार बन जाती हैं. ऐसे में उनकी त्वचा की सुंदरता कहीं खो जाती है और त्वचा बेजान व बेरंग सी नजर आने लगती है, लेकिन फेम हेयर रिमूवल क्रीम आपकी इन तीनों समस्याओं को दूर करती है और स्किन को सौफ्ट व ब्राइट बनाती है ताकि आप दिखें सबसे जुदा.

5. न कटने का डर न जलने का

पार्लर में काम करने वाले कई बार अनट्रेंड भी होते हैं जो हेयर रिमूव करते वक्त गरम वैक्स से आपका हाथ जला देते हैं तो वहीं रेजर से स्किन पर कट भी लग जाते हैं, ऐसे में अगर आपके लिए हेयर रिमूव करने का कोई सबसे सुरक्षित साधन है, तो वह सिर्फ डाबर फेम फेयरनेस नेचुरल क्रीम ही है. जिसे हर स्किन टाइप के लिए बनाया गया है साथ ही यह कैमिकल फ्री है.

6. हाईजीन में नंबर वन

जब हेयर रिमूव करते वक्त हाईजीन की बात आती है, तो ऐसे में डाबर फेम फेयरनेस नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम का जवाब नहीं है, क्योंकि पार्लर में भारी भरकम भीड़ होती है और ऐसे में जल्दीजल्दी क्लाइंट को निपटाने के चक्कर में वहां हाईजीन का उतना ध्यान नहीं रखा जाता है, जितना कि रखा जाना चाहिए, जबकि हेयर रिमूवल क्रीम को आप मनमुताबिक कभी भी कहीं भी इस्तेमाल कर सकती हैं और यह हाईजीन का भरपूर ख्याल रखती है.

7. कई गुणों से भरपूर

– यह क्रीम कई वैरिएंट्स में उपलब्ध है- रोज (सैंसिटिव स्किन टाइप), गोल्ड (सभी प्रकार की स्किन), सैंडल (ड्राई स्किन) और टरमरिक (औयली स्किन के लिए).

– केवल 3 से 6 मिनट में अपना काम करे साथ ही यह डर्मैटोलौजिकली और क्लीनिकली टैस्टेड है.

– इसमें है फेयरनेस प्रौपर्टीज, जो अंडरआर्म्स, बिकिनी लाइन व हाथों व पैरों  के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें