Fashion: चेहरे के हिसाब से ही ट्राय करें ये लेटेस्ट नोज रिंग और दिखें खूबसूरत

हर किसी लड़की या महिला की चाहत होती है सबसे खूबसूरत और आकर्षक लगना . वो खुद को भीड़ में सबसे अलग दिखाना चाहती है और  वो इसके लिए क्या कुछ नहीं करती. वो अपनी ड्रेस से लेकर अपनी एक्सेसरीज  तक का पूरा ख्याल रखती है.पर क्या आप जानते है एक ऐसी ही  एस्सेसरिज के बारे में जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में एक अहम् रोल निभाने का काम करती है, ये है बहुत छोटी सी चीज लेकिन इससे किसी की भी सुन्दरता में चार चाँद लग जाते है .

जी हाँ हम बात कर रहे है नोज पिन और नोज रिंग की. काफी समय पहले से ही नोज रिंग का जूनून लड़कियों के बीच है. जहां तक मुझे याद है की नोज रिंग का ट्रेंड तबसे चालू हुआ जब से टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इसे पहनना चालू किया. उनका ये लुक महिलाओं और लड़कियों ने काफी पसंद किया और यहाँ तक की बॉलीवुड और tv एक्ट्रेस ने  तो इसको कॉपी तक किया.

वैसे तो  ये देखने में बहुत छोटी होती है, पर अगर ये आपके चेहरे पर सूट न करे तो ये आपकी खूबसूरती को बढ़ा या घटा सकती है.कभी कभी हमें किसी के चेहरे पर नोज रिंग देखकर लगता है की हम  भी ऐसी ही नोज-रिंग ले ,पर जरूरी नहीं की वो अगर उसके चेहरे पर अच्छी लग रही है  तो वो आपके चेहरे पर भी अच्छी लगेगी .

आजकल मार्किट में तरह-तरह के स्टोन ,साइज़ और डिजाईन के नोज पिन बहुत ही आसानी से मिल जाते है जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती है ,लेकिन नोज पिन को अपने चेहरे के according चुनते हुए कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है की कौन से शेप के चेहरे के साथ कौन सी नोज पिन अच्छी लगेगी.

1-डायमंड स्टड नोज पिन

इस तरह की नोज पिन किसी भी चेहरे पर सुन्दर लगती है. चाहे चेहरा लम्बा, गोल या ओवल शेप का ही क्यूं न हो. ये नोज स्टड आमतौर पर किसी भी तरह के आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं चाहे वो इंडियन हो या वेस्टर्न. यदि आप डेली use में  नोज पिन पहनना चाहते हैं, तो छोटे हीरे या स्टोन का विकल्प चुनें.

diamond-stud

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: इन 4 टिप्स को फौलो करके मानसून में भी दिखेंगे स्टाइलिश

2-फ्लावर स्टड नोज पिन

flower-stud

इस तरह की नोज पिन उन महिलाओं पर ज्यादा अच्छी लगती है ,जिनकी नाक  चौड़ी हो.इस तरह की नोज पिन  मार्किट में कई colours और साइज़ में आसानी से मिल जाएँगी.अगर आप चाहे तो colour-ful नोज पिन भी try कर सकती हैं .ये आपके चेहरे को फंकी लुक देंगी.

3- फ्लावर बेंट नोज पिन

flowe-bent

ये ऐसे नोज पिन्स है जो पूरी तरह सर्कल शेप में नहीं होते.ऊपर से फूल और नीचे से नाक की ओर झुकी हुई ये नोज पिन आजकल मार्किट में बहुत पोपुलर है. ये सभी चेहरे पर सुन्दर लगती है ख़ास कर जिनका  चेहरा  डायमंड या हार्ट शेप का है उन पर तो ये और भी ज्यादा जांचती है. अगर आपका फेस चौड़ा है तो ये नोज पिन्स आपकी चेहरे को स्लिम दिखाने में भी मदद करेगा. इसको आप western ड्रेस के साथ भी carry कर सकती हैं.

4-छोटी हूप  रिंग

लंबी और तीखी नाक वाली लड़कियों पर छोटी-सी हूप रिंग यानी नाक में छोटी बाली अच्छी लगेगी . अगर आपका चेहरा गोल और छोटा है तो भी ये नोज रिंग आप पर बहुत सूट करेगी.आप चाहे तो आप डायमंड नोज रिंग भी try कर  सकती हैं.

5- चौड़ी नोज रिंग-

ये नोज रिंग अंगूठी के आकार की होती है और ये पूरे चेहरे को कवर करती है.यह नोज रिंग बड़े और गोलाकार चेहरे पर बहुत जांचती है.

6- सिंगल पर्ल नोज पिन

इस तरह के नोज पिन  हर तरह के फेस पर सुन्दर लगते है खासकर लम्बे फेस पर.ये आप रोजाना में पहन सकते है.  आप चाहे तो आप इन्हें  साड़ी और अन्य पारंपरिक पोशाक के साथ पहन सकते हैं.ये सुन्दर दिखने के साथ-साथ आपको काफी comfortable भी feel कराएँगे.

7- बड़ी स्टड बाली नोज रिंग

इस तरह के नोज रिंग मे डायमंड या स्टोन लगे होते है . वैसे तो ये नोज रिंग हर तरह के फेस शेप पर अच्छे लगते हैं. पर अगर आपका माथा चौड़ा है और चिन पतला है यानी आके चेहरे का आकर हार्ट के शेप का है तो बड़ी स्टड नोज रिंग आपके चेहरे पर बहुत सूट करेगी. इनका साइज़ बड़ा होने की वज़ह से इनको ख़ास अवसर पर ही पहना जाता है.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kamya Punjabi का बदला लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

8- सेप्टम रिंग

अगर आपकी नाक बहुत चौड़ी और बड़ी है.और अगर आपको लगता है की जब आप अपनी नाक के nostril  में कोई नोज रिंग या नोज पिन पहनते है तो आपकी नाक और बड़ी लगने लगती है या उसपर कुछ अच्छा नहीं लगता .तो आप अपने नाक के दोनों nostrils  के बीच एक छोटे हूप वाली नोज रिंग try कर सकते हैं इससे आपकी नाक थोड़ी कम चौड़ी और छोटी  दिखेगी. और  जैसा की आप जानती है की मार्किट में बहुत सारी clip-on  नोज रिंग आसानी से available है तो आपको अपने nostril को छिदवाने  की जरूरत भी नहीं है.  .

सेप्टम रिंग उन महिलाओं के लिए भी  हैं जो भीड़ में अलग दिखना चाहती हैं. ये आपको हिप्पी लुक देगा.

Facebook Vote Poll- ‘फेयर एंड लवली’ से जल्द हटेगा ‘फेयर’ शब्द… 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें