हर किसी लड़की या महिला की चाहत होती है सबसे खूबसूरत और आकर्षक लगना . वो खुद को भीड़ में सबसे अलग दिखाना चाहती है और  वो इसके लिए क्या कुछ नहीं करती. वो अपनी ड्रेस से लेकर अपनी एक्सेसरीज  तक का पूरा ख्याल रखती है.पर क्या आप जानते है एक ऐसी ही  एस्सेसरिज के बारे में जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में एक अहम् रोल निभाने का काम करती है, ये है बहुत छोटी सी चीज लेकिन इससे किसी की भी सुन्दरता में चार चाँद लग जाते है .

जी हाँ हम बात कर रहे है नोज पिन और नोज रिंग की. काफी समय पहले से ही नोज रिंग का जूनून लड़कियों के बीच है. जहां तक मुझे याद है की नोज रिंग का ट्रेंड तबसे चालू हुआ जब से टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इसे पहनना चालू किया. उनका ये लुक महिलाओं और लड़कियों ने काफी पसंद किया और यहाँ तक की बॉलीवुड और tv एक्ट्रेस ने  तो इसको कॉपी तक किया.

वैसे तो  ये देखने में बहुत छोटी होती है, पर अगर ये आपके चेहरे पर सूट न करे तो ये आपकी खूबसूरती को बढ़ा या घटा सकती है.कभी कभी हमें किसी के चेहरे पर नोज रिंग देखकर लगता है की हम  भी ऐसी ही नोज-रिंग ले ,पर जरूरी नहीं की वो अगर उसके चेहरे पर अच्छी लग रही है  तो वो आपके चेहरे पर भी अच्छी लगेगी .

आजकल मार्किट में तरह-तरह के स्टोन ,साइज़ और डिजाईन के नोज पिन बहुत ही आसानी से मिल जाते है जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती है ,लेकिन नोज पिन को अपने चेहरे के according चुनते हुए कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है की कौन से शेप के चेहरे के साथ कौन सी नोज पिन अच्छी लगेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...