कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के बाद इस तरह से करें आई मेकअप

अक्सर लड़कियां इसलिए कॉन्टैक्ट लेंस लगाना अवॉइड करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इसके बाद आंखों में काजल और मस्कारा नहीं लगा पाएंगी. पर ऐसा नहीं है. आप इसके बाद भी पूरा आई मेकअप कर सकती हैं, बस जरूरी है इसके बाद कुछ बातों का ध्यान रखना…

मेकअप बाद नहीं, पहले लगाएं कॉन्टैक्ट लेंस

पहले कॉन्टैक्ट लेंस लगा लें और उसके बाद मेकअप करें. गलती से भी पहले आंखों का मेकअप न करें. इससे लेंस लगाते समय लेंस के साथ काजल और मस्कारा जैसी चीजें लेंस पर लगकर आंखों में जा सकती हैं.

इससे आंखों से पानी आने के साथ जलन भी हो सकती है. लेकिन अगर आप मेकअप करने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस लगाती हैं, तो आपकी आंखों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा और मेकअप भी बरकरार रहेगा.

इन बातों का रखें ख्याल

आई लाइनर लगाते समय भी आंखों का खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि कई बार वह आपकी आंखों के अन्दर चला जाता है, जिससे आपकी आखों में जलन होने लगती हैं और आंखो में पानी आने लगता हैं और इन सभी से आपके लेंस पर प्रभाव पड़ता हैं. तो आप जब भी आई लाइनर लगाएं, तो उसे अपनी आंखों की वॉटरलाइन पर ही लगाए. कई बार यह आंखों में इन्फेक्शन की वजह भी बन जाता है. इसलिए हाथों को धोने के बाद उन्हें सूखा लें.

आई शैडो

अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस लगाती हैं, तो अच्छा होगा कि आप पाउडर आई शैडो के बजाय क्रीम आई शैडो का इस्तेमाल करें. पाउडर आई शैडो की तुलना में क्रीम आई शैडो ज्यादा देर तक आंखों पर बना रहता है. इतना ही नहीं, यह किसी भी तरह से आपकी आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाता है. जबकि पाउडर आई शैडो को लेकर अक्सर लोगों को इस बात की परेशानी होती हैं कि उससे आंखों में इन्फेक्शन हो जाता है.

इन्फेक्शन से बचने के लिए

अक्सर हम लेंस लगाते समय लेंस को उंगलियों पर लेते हैं और उसे आंख पर लगा लेते हैं, जबकि यह तरीका पूरी तरह गलत है. दरअसल, लेंस लगाने से पहले जरूरी है हाथों को अच्छी तरह से साफ करना. हाथ साफ नहीं करेंगे, तो हाथों की सारी गंदगी लेंस पर लग जाएगी. गंदा लेंस जब आंख पर लगेगा, तो जलन होना तय है.

आंखों में बार-बार काजल और लाइनर लगाने से लैंस खराब तो नही होंगे?

सवाल-

मैं अपनी आंखों में लैंस लगाती हूं, मुझे यह सोच कर टैंशन हो रही है कि मेरी शादी होने के बाद मैं अपनी आंखों को सुंदर बना रहने के लिए आंखों में बारबार काजल और लाइनर कैसे लगाती रहूंगी?

जवाब- 

आप की समस्या का हल है परमानैंट आई मेकअप. आंखों में कशिश लाने के लिए ही काजल और लाइनर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन जब हम लैंस लगाते हैं तो लैंस लगाने के बाद अगर हम काजल या लाइनर लगाते हैं. वह कभीकभी अंदर चला जाता है और पहले लगा कर लैंस लगाते हैं तो यह फैल जाते हैं.

इसलिए जो लोग लैंस लगाते हैं उन के लिए परमानैंट काजल और लाइनर बैस्ट है, क्योंकि वह सारी उम्र वैसा का वैसा ही बना रहता है. इस से आप के टाइम की भी बचत होती है. इस तकनीक से लगाया गया लाइनर और काजल आप की आंखों को बिना किसी विशेष देखभाल के सालों तक आकर्षक बनाए रखता है.

ये भी पढ़ें-

आजकल लोग आंखों को ब्यूटीफुल दिखाने के लिए या आखें कमजोर हों तो लैंस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गरमी या धूल मिट्टी लैंस को नुकसान पहुंचाते हैं. उतनी ही वह आंखों को भी नुकसान पहुंचाते हैं. जिससे हमारी आखें सुंदर दिखने की बजाय बदसूरत दिखने लगती है. आज हम आपको अपनी आंखों के लैंस का इस्तेमाल कब और कैसे देखभाल कैसे करें इसकी टिप्स बताएंगे.

1. इचिंग या इन्फेक्शन में लैंस के इस्तेमाल से बचें

लैंस हमेशा स्वस्थ आंखों में ही लगाएं. अगर आंखों में खुजली जलन या इंफेक्शन हो तो भूलकर भी कांटेक्ट लैंस न लगाएं .

2. लैंस के इस्तेमाल से पहले धोएं हाथ

कौन्टेक्ट लैंसलगाने से पहले, आपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें . रोयेंदार तौलिए से हाथ न पोंछें,  क्योकि लैंस लगाते समय ये रोंये आंख में जाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं .

3. मेकअप से पहले लगाएं लैंस

मेकअप करने के बाद लैंस लगाने से कास्मेटिक्स के अंश आंख में जाने से परेशानी हो सकती है .

पूरी खबर पढ़ने के लिए- 8 टिप्स: आंखों में लैंस का ऐसे रखें ख्याल

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें