सफलता के लिए पांच “स’ का करें पालन

सफलता के लिए स का पांच रूप का नित्य पालन करे, सफलता आपके कदमो में होगी. हरेक व्यक्ति को जिंदगी में कभी न कभी खास बनने के अवसर आते हैं लेकिन अक्सर वे गलतफहमी या फिर खुद को कम आंकने के कारण मंजिल नहीं पाते. जिन्दगी के हर मूड पर हर मुश्किलों को आसन करने वाले पांच ’स‘ को अपने जीवन में उतारे, और अपने जीवन को सफल बनाये.

समुचित शिक्षा:-

शिक्षा किसी को भी महान बनती है, एक श्रेष्ठ विचार के लिए शिक्षित व्यक्ति का होना आवश्यक है. अच्छी और पूरी शिक्षा सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. बदलती दुनिया, बदलती तकनीक, आइडिया, अपरच्युनिटी और इनवायरमेंट काफी अहम है. इसलिए अलग-अलग गुण हासिल करने में खुद को लचीला बनाएं. अच्छी शिक्षा कभी व्र्यथ नहीं जाती. पढ़ने और सिखाने का कोई उम्र नही होता, इसलिए आपको जहाँ भी मौका मिले ज्ञान बटोरने में कंजूसी ना कीजिये.

ये भी पढ़ें- वार्डरोब को रखें अपडेट

सर्वर्श्रेष्ठ प्रदर्शन :-

आप जहां भी, जैसे भी काम कर रहे हैं, अपना र्सवश्रेष्ठ प्र्रदशित करें. आप जहां भी काम कर रहे हैं, गहरी जानकारी रखें. सबकुछ सीखने की कोशिश करें, भले ही आपने किसी क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन की हो. इससे आप पूरे आत्मविश्वास के साथ काम कर पाएंगे.

समय प्रबंधन : –

समय प्रबंधन आपके हर काम को सफल बनाने में 50 प्रतिशत तक मददगार होती है. सफल और असफल लोगों के समय में काफी अंतर होता है. फुर्तीले, समय के साथ व्यवस्थित रहने वाले के कदम सफलता हमेशा चूमती है. हर काम को चुनौती के तौर पर लेना सफल लोगों का शगल होता है जिसे वे बेहतर प्रबंधन के जरिए अंजाम देते हैं. अगर जिंदगी के हर मोड़ पर सफल होना है, तो समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना होगा.

संवाद :-

आपका संवाद आपके सोच का दर्पण होता है. अपने विचार प्रकट करना और दूसरे के विचार सुनना अहम गुण हैं. संवाद के लिए तीन बातें महत्वपूर्ण हैं- कंटेंट, प्लानिंग और प्रजेंटेशन. किसी भी विषय पर अपनी बात रखने से पहले उस विषय का गहन अध्ययन जरूरी है. इसके बाद कंटेंट तैयार कर बोलने का अभ्यास करें. पत्र-पत्रिकाओं के अलावा किताबें पढ़ना भी एक कला है. हल्के-फुल्के उपन्यास, कथा साहित्य के साथ विभिन्न ज्ञानर्वधक चैनल से काफी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- इंडोर पॉल्यूशन के कारणों से निपटे ऐसे

संयम: –

जिंदगी के हर मोड़ पर मुश्किलों का पहाड़ो का सामना करना पड़ता है, जो हमारी सफलता हो निश्चित करती है, इसमें हमारा संयम हम सभी को एक नई शक्ति प्रदान करती है,जिसके मदद से हर समस्या को दूसरों के नजरिए से देखने समझने की कोशिश करते है. मुश्किलों के समय निम्न बातो का ध्यान रखते हुए अपने आप को सदा संयम में रखे.अपनी तारीफ खुद कभी न करें. हमेशा ऐसे काम करें कि दूसरी आपकी तारीफ करें. ऐसे मामलों में संयम बरतें. घर-परिवार से लेकर ऑफिस की छोटी-छोटी बातें को तूल न दें. दूसरों की बातें भी मानें. इस बात से कोई र्फक नहीं पड़ता, यदि आपसे जूनियर या सीनियर ने आपको कुछ कह दिया. दूसरों की छोटी-छोटी बातों को मानकर और छोटी-छोटी गलतियों को माफ कर आप उनकी नजरों में महान बनते हैं. दूसरों को खुशी देने से आप भी खुद खुश रहेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें