लिपस्टिक अप्लाई कैसे की जाती है जानें सही तरीका

लिपस्टिक मेकअप का सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण भाग होती है और इसको अप्लाई करने के बाद आपका पूरा लुक ही बदल जाता है. जो महिलाएं मेकअप लगाना पसंद नहीं करती हैं वह भी लिपस्टिक का प्रयोग बहुत मिनिमल मेकअप के रूप में कर सकती हैं और इसके प्रयोग करने के बाद आपके चेहरे में चार चांद लग जाते हैं. लेकिन लिपस्टिक लगाते समय बहुत सी समस्याएं भी खड़ी हो जाती हैं जैसे लिपस्टिक होठों से बाहर निकल जाती है या दांतों पर लग जाती है जो बहुत भद्दा लगता है और आपको शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है. तो आज हम जानेंगे कि आप किस प्रकार एकदम परफेक्ट लिपस्टिक लगा सकती हैं. सबसे पहले जान लेते हैं परफेक्ट लिपस्टिक लगाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी.

  • एक बढ़िया लिप बाम.
  • लिप लाइनर.
  • कंसीलर.
  • कॉम्पैक्ट पाउडर.
  • आपकी मन पसंदीदा लिपस्टिक.

पहला तरीका :

स्टेप 1 : अपने लिप्स को प्रेप करें

कोई महिला नहीं चाहेगी कि उसके होठों से लिस्पटिक आदि उतर जाए और आधी रह जाए तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने होंठ अच्छे से प्रेप कर लेने चाहिए. इसके लिए आपको पहले अपने होंठ एक्सफोलिएट करने चाहिए और उसके बाद उन पर कोई अच्छा सा लिप बाम लगाएं. अगर लंबे समय तक लिपस्टिक को टीका कर रखना चाहती हैं तो होंठों पर लिप प्राइम भी लगा सकती हैं.

स्टेप 2 : बेस अप्लाई करें

अगर आपको लिप्स में डिस्कलरेशन की समस्या है और आप नहीं चाहतीं कि आपकी लिपस्टिक आपके होंठों पर आए या अलग अलग रंग की दिखे तो आपको पहले एक बढ़िया बेस तैयार कर लेना चाहिए. इसके लिए आपको थोड़ा सा अपनी स्किन टोन से मिलता जुलता कंसीलर लेना है और अपने होंठों पर डेब मोशन में अप्लाई कर लेना है.

स्टेप 3 : लिप लाइनर का प्रयोग करें

अपने होंठों को थोड़ा अधिक डिफाइन करने के लिए या उन्हें री शेप करने के लिए आपको लिप लाइनर का प्रयोग करना चाहिए. इससे आपकी लिपस्टिक बाहर नहीं फैलेगी और आपके होंठ भी बहुत अच्छे लगेंगे. आपको अपनी स्किन को कॉम्प्लीमेंट करने वाली एक लिप लाइनर से अपने होंठों की प्राकृतिक लाइन को डिफाइन कर लेना है.

स्टेप 4 : लिपस्टिक अप्लाई करें

आपको ऊपर लिखित सभी स्टेप्स का पालन करने के बाद अपने मन पसंद की लिपस्टिक अप्लाई करने होती है. इसके लिए आपको एक ब्रश की मदद से प्रोडक्ट लेना है और अपने पहले से ही लाइन ही लिप्स के अंदर लिपस्टिक लगानी है. होंठों के अंदरूनी कोनों पर लिपस्टिक लगाना न भूलें.

दूसरा तरीका : बिना लिप लाइनर के किस प्रकार लिपस्टिक लगाएं?

स्टेप 1 : अपनी उंगलियों का प्रयोग करें

अपना कोई भी मन पसंदीदा लिप कलर लें और उसे अपनी उंगलियों पर अप्लाई करें और फिर अपनी उंगलियों से डायरेक्ट अपने होंठों को लाइन करें. इस प्रकार आप एक प्रकार की प्राकृतिक लिप लाइन हो सकती है.

स्टेप 2 : लुक पूरा करें

अपने होठों के अंदर लिपस्टिक लगाने के लिए या तो डायरेक्ट लिपस्टिक को अपने होंठों पर अप्लाई करें या फिर किसी ब्रश की सहायता से लिपस्टिक लगाएं. इस तरीके से आप बिना लाइनर के भी अपनी लिपस्टिक लगा पाएंगे.

कुछ ध्यान रखने योग्य बातें :

  • अगर अपना पूरा लुक खराब नहीं करना चाहतीं तो किसी लाइट शेड लिपस्टिक के साथ डार्क लाइनर का प्रयोग कभी न करें.
  • लिप लाइनर लगाने के बाद उसे अपनी उंगलियों से या क्यू टिप की मदद से ब्लेंड करके अपने होंठों को सॉफ्ट कर लें.
  • लिपस्टिक लगाने के बाद एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को साफ करने के लिए एक टिश्यू की मदद लें.
  • अगर अधिक डिफाइंड लुक चाहती हैं तो लिपस्टिक लगाने के लिए एक एंगुलर ब्रश का प्रयोग करें.
  • अपने होंठों को और अधिक अच्छे दिखाने के लिए अपर लिप्स पर हाईलाइटर का प्रयोग करें.

अगर आप इन तरीकों और कुछ टिप्स का पालन करके लिपस्टिक अप्लाई करेंगी तो आपको कभी भी लिपस्टिक फैलने का या होंठों से बाहर निकलने का डर नहीं रहेगा और आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक भी टिकी रहेगी.

Winter Special: ऐसे करें डार्क शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल

डार्क शेड की लिपस्टिक ब्लैक के साथ बहुत अच्छी लगती है. वैसे तो ब्लैक के साथ हर शेड की लिपस्टिक अच्छी लगती है, फिर भी अगर आप अधिक ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो ब्लैक ड्रैस के साथ डार्क शेड की लिपस्टिक जरूर ट्राई करें. डार्क शेड में आप रैड वाइन, मैरून, बरगंडी और डार्क ब्राउन शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं.

1. रैड वाइन और मैरून शेड

रैड वाइन और मैरून शेड की लिपस्टिक किसी भी नाइट पार्टी लुक के लिए परफैक्ट है. इस लिपस्टिक के साथ आप को हाई मेकअप करने की जरूरत भी नहीं है. रैड वाइन और मैरून दोनों ही शेड ऐसे हैं जो आप के चेहरे को एक ड्रामैटिक लुक देंगे जो किसी भी पार्टी के लिए परफैक्ट है.

2. बरगंडी शेड की लिपस्टिक

बरगंडी शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल आप डे और नाइट दोनों में कर सकती हैं. बौयफ्रैंड के साथ डेट पर जाना हो या दोस्तों के साथ शौपिंग या मूवी, आप बरगंडी शेड के साथ कूल लुक पा सकती हैं.

3. डार्कब्राउन शेड

डार्कब्राउन एक ऐसा शेड है जिस का आप कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं. कालेज जाना हो या औफिस, पार्टी में जाना हो या फिर शौपिंग, यह लिपस्टिक शेड आप को कभी बोर नहीं होने देगा और न ही आप ओवर मेकअप लगेंगी.

4. पिंक शेड

पिंक शेड लिपस्टिक का सब से प्यारा शेड है. इसे आप रैगुलर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. सर्दी हो या गरमी, यह हर मौसम में अच्छा लगता है. इस शेड को आप स्काई ब्लू, यैलो, व्हाइट और गुलाबी ड्रैस के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं. इन रंगों के कपड़ों पर पिंक शेड लगाने से आप का चेहरा और खिला हुआ दिखेगा. पिंक शेड लगाते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि यदि आप के चेहरे का रंग गोरा है तो आप कोई भी पिंक शेड इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर रंग सांवला है तो डार्क पिंक शेड का ही इस्तेमाल करें.

5. रैड शेड

चेहरे का रंग कैसा भी हो, रैड लिपस्टिक सभी की खूबसूरती में चारचांद लगा देती है. रैड ड्रैस के साथ रैड लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है. यह आप को स्मार्ट लुक देती है. वैसे, रैड को आप व्हाइट ड्रैस और ब्लैक ड्रैस के साथ भी मैच कर सकती हैं.

6. न्यूड शेड

अगर आप खुद को नैचुरल लुक देना चाहती हैं तो आप न्यूड शेड इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आप के लुक को एक परफैक्ट नैचुरल लुक देगा. न्यूड शेड को आप किसी भी ड्रैस के साथ मैच कर सकती हैं. यदि आप डार्क रंग के कपड़ों के साथ न्यूड शेड लगाएंगी तो ज्यादा अच्छा लगेगा. न्यूड शेड को रैड और ब्लैक ड्रैस के साथ जरूर ट्राई करें. न्यूड शैड हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार ही इस्तेमाल करें.

लिपस्टिक लगाते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

लिपस्टिक मेकअप का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है. लिपस्टिक के बिना मेकअप की कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए तो लड़कियां मेकअप करें या न करें, लेकिन लिपस्टिक लगाना कभी नहीं भूलतीं. हां, लिपस्टिक लगाते वक्त ऐसी कई भूल कर जाती हैं जिन से वे खुद अनजान रहती हैं. लिपस्टिक का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, आइए जानते हैं.

1. लिपस्टिक लगाने का सही तरीका

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिपबाम जरूर लगाएं. इस से आप के लिप्स ड्राई नजर नहीं आएंगे. यदि आप बिना लिपबाम के लिपस्टिक का प्रयोग करेंगी तो मैट लिपस्टिक आप के लिप्स से हटने लगेगी.

लिपस्टिक जब भी लगाएं तो इस की शुरुआत हमेशा लिप्स के बीच वाले हिस्से से करें. कौर्नर से लगाने पर लिपस्टिक फैल जाती है और इस से आप के लिप्स की शेप भी अच्छी नहीं दिखती.

2. मैट लिपस्टिक लगाते समय याद रखें ये बातें

मैट लिपस्टिक अधिकतर लड़कियों को पसंद होती है. इस के कई कारण हैं, एक तो यह फैलती नहीं है और इस से लिप्स काफी आकर्षक नजर आते हैं. मैट लिपस्टिक बाकी लिपस्टिक्स की तरह क्रीमी या ग्लौसी नहीं होती, इसलिए इसे लगाते वक्त थोड़े सब्र की जरूरत होती है. अगर बाकी लिपस्टिक की तरह मैट लिपस्टिक उठाई और लगा ली तो थोड़ी देर बाद ही आप का लुक तारीफ पाने की जगह मजाक का पात्र बन जाएगा.

मैट लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिपबाम लगा लें. मैट लिपस्टिक ब्रश से नहीं, बल्कि डायरेक्ट लगाएं. अगर मैट लिपस्टिक ड्राई हो गई है तो आप इसे लगाने से पहले गरम पानी में डाल सकती हैं या फिर इसे ड्रायर से पिघला सकती हैं.

लिपस्टिक लगाने के बाद लिप्स को रगड़ें नहीं, इस से मैट लिपस्टिक खराब हो जाएगी.

3. कपड़ों के साथ इस तरह मैच करें ट्रैंडी लिपस्टिक

स्टाइलिश ड्रैस पहनना हर कोई चाहता है, लेकिन उस स्टाइलिश ड्रैस की खूबसूरती आप के चेहरे के निखार से बढ़ती है. भले ही आप कितने भी स्टाइलिश कपड़े क्यों न पहन लें, लेकिन जब तक आप अपना मेकअप अच्छा नहीं करेंगी तब तक आप का वाओ लुक नजर नहीं आएगा.

ssssa

4. लिपस्टिक शेड का रखें खास ध्यान

चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए लड़कियां तरहतरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, कई बार मेकअप के दौरान वे गलत लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल कर लेती हैं. ऐसे में लिपस्टिक आप की ड्रैस से मैच नहीं करती जिस से पूरा लुक बिगड़ जाता है.

लिपस्टिक मेकअप का अहम हिस्सा होती है. यह आप के पूरे लुक को कंप्लीट करने का काम करती है, खासकर तब जब आप लिपस्टिक को अपने कपड़ों से मैच कर के लगाती हैं. ऐसे में हम आप को लिपस्टिक के कुछ ऐसे ट्रैंडी शेड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी ड्रैस के साथ मैच कर सकती हैं.

sugar-cosmetics-liquid-lipstick-matte-longwear-lipstick-value-set-14821396152403_540x

5. अच्छी क्वौलिटी की हो लिपस्टिक

परफैक्ट लुक के लिए लिपस्टिक अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए. पुरानी यानी एक्स्पायर लिपस्टिक कभी इस्तेमाल न करें. लिपस्टिक में कई ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो फोटोसैंसिटिव रिऐक्शन की वजह बनते हैं. इसलिए कभी लोकल लिपस्टिक न खरीदें.

ओरिजिनल ब्रैंड की लिपस्टिक की कीमत ज्यादा होती है. अगर किसी ब्रैंड वाली लिपस्टिक आप को कम कीमत में मिल रही है, तो समझ जाएं कि वह नकली है. ओरिजिनल लिपस्टिक पर ब्रैंड का लिखा गया नाम काफी क्लीयर होता है, जबकि फेक लिपस्टिक में ब्रैंड की स्पैलिंग और फौंट में काफी फर्क होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें