अगर लिवइन में हैं आप

भारतीय समाज में विवाह के रिश्ते को जन्मजन्म का बंधन समझा जाता रहा  है. लेकिन, आज विवाह की जगह लिवइन रिलेशन दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं.  बड़े शहरों व  खुलीसोच वाले समाज में पश्चिमी सभ्यता अपना असर खूब दिखने लगा है.  युवा समाज इन रिश्तों को जहां ज्यादा सुविधाजनक समझ रहा है, वहीँ इन्हें अनैतिक समझने वाले लोग भी हैं. यह भी सच है कि अगर 2 इंसान एकदूसरे को प्यार करते हैं,  तो उन्हें सामाजिक, धार्मिक, कानूनी सैंक्शन की जरूरत क्यों हो,  लिवइन में रहने वालों की अलग सोच होती है.

लिवइन आज भले ही एक नया टर्म लगता हो, पर यह सदियों से होता रहा है. वेदों में 8 तरह के विवाह हैं. उन में से एक है गन्धर्व विवाह, जिस में पुरुष और स्त्री अपनी मरजी से विवाह कर लेते थे. ऐसे विवाह में न कोई फेमिली मेंबर शामिल होता था न कोई रस्मरिवाज.  यह सिर्फ मुंह से एक कमिटमेंट होता था और  उन्हें पति व पत्नी का दर्जा हासिल हो जाता था.

बौलीवुड का कौंसेप्ट समाज में बदलाव ले आता है. यह बदलाव चाहे अच्छा हो या बुरा, वास्तविक जीवन पर प्रभाव छोड़ता है.  इन में से ही एक बदलाव है,  लिवइन रिलेशन. बौलीवुड की एक नहीं , कई सेलिब्रिटीज हैं जो कभी न कभी अपनी लाइफ में खुल कर लिवइन में रही हैं, चाहे सुपरस्टार राजेश खन्ना हों या मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हों , कइयों ने लिवइन रिलेशन को एंजौय किया.  इन में से कुछ रिश्ते टूट गए,  कुछ विवाह में भी बदले. जौन अब्राहम-बिपाशा बासु, रणबीर कपूर-कटरीना कैफ, अभय देओल-प्रीति देसाई, देव पटेल-फ्रीडा पिंटो, सुशांत सिंह-अंकिता लोखंडे, कुणाल खेमू-सोहा अली खान, राजेश खन्ना-अनीता आडवाणी आदि व अन्य की लिस्ट लंबी है जिन्होंने लिवइन में काफी समय बिताया. जौन अब्राहम और बिपाशा बासु  लगभग 10 दस साल एकदूसरे के साथ रहे.  पर अचानक सम्बंध खराब हो गए और दोनों अलग हो गए.

ये भी पढ़ें- Father’s day Special: अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता को देती हैं शक्ति मोहन

बिपाशा ने बाद में करण सिंह ग्रोवर से शादी की और जौन ने मौडल प्रिय रुंचाल से. रणबीर कपूर और कटरीना कैफ सालों लिवइन रिलेशनशिप में रहे.  दोनों बांद्रा में एक पौश अपार्टमेंट में रहते थे. पर फिर दोनों अलग हो गए.  ब्रेकअप के बाद रणबीर नए फ्लैट में चले गए तो कटरीना अपने पहले के घर में. देव पटेल और फ्रीडा पिंटो ‘स्लमडॉग मिलियनेर’ के समय करीब आए.  तब से दोनों साथ रह रहे हैं. आमिर खान और किरण राव ‘लगान’ के सेट पर मिले और एकदूसरे के करीब आते चले गए.  विवाह से पहले दोनों कई साल लिवइन रिलेशनशिप में रहे. लारा दत्ता और भूटानी एक्टर केलि दोरजी 10 साल से ज्यादा लिवइन रिलेशनशिप में रहे पर फिर अलग हो गए. लारा दत्ता ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति से विवाह किया.  केलि सोशल सीन से गायब हैं. राजेश खन्ना की डैथ के बाद उन की लिवइन पार्टनर अनीता आडवाणी ने अपने रिश्ते को खुल कर स्वीकारा.  उन्होंने कहा कि वे तब से राजेश खन्ना के साथ रह रही थीं जब से उन का डिंपल कपाड़िया से तलाक हुआ था.

टीवी पर्सनैलिटीज़ गुरमीत और देबिना एक टैलेंट हंट कौन्टेस्ट में मिले थे. औनस्क्रीन राम-सीता जोड़ी ने विवाह करने से पहले 5 साल एकदूसरे को डेट किया.  एकदूसरे  को अच्छी तरह जानने के लिए लिवइन में भी रहे. कमेडियन कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा 2013 में परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में शादी करने से पहले लगभग 9 साल लिवइन में रहे. अचिन्त्य कौर और मोहन कपूर लगभग 16 साल लिवइन में रहे. फिर अलग हो गए. पर वे अभी भी अच्छे दोस्त हैं, और एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. ‘पवित्र रिश्ता’ एक्टर्स सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे 6 साल रिलेशनशिप में रहे, फिर अलग हो गए.

बौलीवुड और क्रिकेट कई प्लेटफौर्म्स पर एकसाथ नजर आते रहे हैं.  चाहे मूवी का प्रमोशन हो, आईपीएल हो या बौलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशनशिप की बात हो, क्रिकेट और बौलीवुड का  नाता हमेशा से रहा है और रहेगा. मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी के रिश्ते ने समाचारपत्रों की खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वे कई साल साथ रहे. 1996 में अजहरुद्दीन ने अपनी वाइफ नौरीन को तलाक दे कर  संगीता से विवाह किया पर दोनों 2010  में अलग हो गए. विवियन  रिचर्ड्स और नीना गुप्ता का लिवइन तो शायद सब से ज्यादा चर्चित लिवइन रिलेशनशिप रहा.  नीना गुप्ता के करीब आने के समय विव पहले से ही मैरिड थे.  दोनों काफी समय लिवइन में रहे. शादी नहीं की. विव और नीना गुप्ता की बेटी मसाबा एक फैशन डिजाइनर है.

जहीर खान और ईशा शेरवानी लगभग 10 साल तक लिवइन में रहे, फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. टीवी एक्ट्रेस नेहा फेंड्से ने हाल ही में पुणे के बिज़नेसमैन शार्दुल व्यास से विवाह किया है.  उन का कहना है कि लिवइन में रहने से वे एकदूसरे को अच्छी तरह से जान पाए.

नेताओं के लिवइन के किस्से भी खूब चर्चा में रहते हैं. राजनीति और विवाद साथसाथ चलते हैं. लव अफेयर्स हो या मनी स्कैम्स हों,  ये चर्चा में रहते ही हैं. कभी खुलेआम, कभी गुपचुप. कुछ किस्सों ने तो खूब सुर्खियां बटोरीं. चंद्र मोहन और अनुराधा बाली, एनटीआर और लक्ष्मी पार्वती.  1993 में एनटीआर ने 70 साल की उम्र में तेलुगू राइटर लक्ष्मी पार्वती से विवाह करने की बात कह कर सब को चौंका दिया था. एन डी तिवारी और उज्ज्ववला शर्मा, दिग्विजय सिंह-अमृता राय, यह लिस्ट भी बहुत लंबी है.

ये भी पढ़ें- Father’s day Special: बेस्ट डैड नहीं, पिता बनने की करें कोशिश 

जब लिवइन की बात आती है, कुछ लोग इस के बहुत खिलाफ होते हैं. वहीँ, आजकल कुछ लोग यह भी कहने लगे हैं कि इस में कोई बुराई नहीं. कुछ लोग अंदाजा नहीं लगा पाते कि जब आप किसी को प्यार करते हैं तो उस के साथ लिवइन में रहना कैसा लगता है. जब 2 लोग लिवइन में रहने का फैसला लेते हैं तो दोनों की लाइफ में बहुत सारे परिवर्तन और प्लानिंग से सामना होता है. पार्टनर के साथ लिवइन में रहने पर आप न सिर्फ भावनात्मक बल्कि शारीरिक और मानसिक स्तर पर भी बहुतकुछ सीखते हैं. आप किसी के साथ एडजस्ट करना और एकदूसरे के पेरेंट्स के साथ निभाना भी सीखते हैं.

पर, सब से महत्त्वपूर्ण बात जो आप लिवइन में सीखते हैं, वह है एकदूसरे की कमियां और खूबियां. इस दौरान आप एकदूसरे को रेस्पेक्ट देना भी सीखते हैं, साथ ही, आप ये सब चीजें भी सीखते चले जाते हैं –
1. रूम शेयर करने के साथसाथ आप घर साफ़ करना, बरतन धोना, घर का सामान लाना और अपने कपड़े धोना आदि  सब काम सीखने के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियों को निभाना और समझौते करना सीखते हैं. जो चीजें, जो काम आप ने अपने घर पर कभी नहीं किए थे, अब वे सब काम आप करते हैं और उन की चिंता भी करते हैं. अब ज्यादातर आप के वीकेंड्स घर के काम, और महत्त्वपूर्ण चीजों को करने में बीत जाते हैं.

2. कभीकभी किसी से सिर्फ मिल कर ही उस के  बारे में सबकुछ पता नहीं चल पाता. पर जब आप उन के साथ रहना शुरू करते हैं तो आप सब समझते हैं कि वह कैसा इंसान है, उस की क्या आदतें हैं, वह मुश्किल स्थिति से कैसे निबटता है, वह आर्थिक और सामान्य जीवन के फैसले कैसे लेता है, एक सब से जरूरी बात जो आप सीखते हैं ,वह है उस की ईगो और खराब मूड के साथ प्राइवेसी व पर्सनल स्पेस के कौंसेप्ट का ध्यान रखना.

3. साथ रहने से एकदूसरे की पर्सनल हाइजीन और आदतों को समझने का मौका मिलता है. एकदूसरे की हाइजीन सम्बंधी प्रौब्लम्स को आप समझ पाते है और आप अपनी किसी भी तरह की प्रौब्लम उस से शेयर कर पाते हैं.

4. जब आप अपने पार्टनर के साथ रहना शुरू करते हैं तो आप के जीवन में ही बदलाव नहीं आते, बल्कि उस की फेमिली और उस के फ्रेंड्स के विचार भी आप के लिए बदलते हैं. यही आप की फेमिली के साथ भी होता है. तो, जब भी आप दोनों में से किसी की फेमिली या फ्रेंड्स मिलने आते हैं, आप ज्यादा मिलनसार हो जाते हैं. आप कैसे एकदूसरे की फेमिली और फ्रेंड्स के साथ व्यवहार करते हैं, इस बात पर आप दोनों का आपसी रिश्ता बहुत माने रखता है.

5. किसी के साथ रहना कम्पेटिबिलिटी टेस्ट ही नहीं है, यह एकदूसरे के गुस्से से निबटने का सेशन भी है. कभीकभी आप को अपने पार्टनर की कोई बात पसंद नहीं आएगी, उस के काम करने का तरीका पसंद नहीं आएगा. तो, आप थोड़ा शांत रहने की, सब्र से समझने की कोशिश करेंगे और उस के साथ आराम से बैठ कर बात करना पसंद करेंगे, चिल्लाने पर कंट्रोल रखेंगे.

6. मैं की जगह आप ‘हम’ का महत्त्व समझेंगे, साथ रह कर आप को समझ आ जाएगा कि यह रिश्ता कैसा चलेगा, कुछ महीने साथ रह कर आप की अपने रिश्ते से उम्मीदें भी बदलती हैं.

7. आरती सिंह, जिन्होंने  हाल ही में अपने बौयफ्रेंड के साथ रहना शुरू किया है, कहती हैं, ”लिवइन में आप को वैसे कौंप्रोमाइज़ नहीं करने पड़ते जैसे शादी में करने पड़ते हैं. आप अपने खर्चे आराम से शेयर कर सकते हैं. रिश्तेदारों और फेमिलीज़ को खुश रखने का प्रेशर नहीं होता. आप अपना पर्सनल स्पेस एंजौय कर सकते हैं. आप तो पहले से ही समाज का नियम तोड़ रहे होते हैं, ऐसे में आप पर कोई सोशल प्रेशर होता ही नहीं.”

ये भी पढ़ें- Father’s day Special: पिता और पुत्र के रिश्तों में पनपती दोस्ती

8. आप लीगल कपल नहीं हैं तो आप काफी कानूनी चीजों से दूर हैं. तलाक किसी विवाह का दुखद अंत होता है, जो काफी कड़वे अनुभव दे जाता है. अंजू जैन, जो 3 साल से लिवइन में हैं, कहती हैं, ”लिवइन रिलेशनशिप से इमोशनल फ़ायदा होता है. मुझे लगता है कि ब्रेकअप से निबटना तलाक के ट्रॉमा को झेलने से ज्यादा आसान है.”

9. लिवइन रिलेशन में सब से अच्छा यह है कि दोनों अपनेअपने खर्चों के लिए जिम्मेदार होते हैं. इस बाबत आलोक सिंह का कहना है, ”मुझे अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करना पसंद है. पर वह मुझ से मेरे हर खर्च पर सवाल नहीं पूछती है. हम बिल्स शेयर करने में बहुत कम्फर्टेबल हैं. हम अपनी फिनांशियल फ्रीडम एंजौय करते हैं.

10. आजकल जिस तरह से तलाक के मामले बढ़ रहे हैं, उस में लिवइन में रह कर यह देखना कि यह रिश्ता चलेगा या नहीं, बुरा आइडिया नहीं है. चौबीसों घंटे साथ रह कर अपने पार्टनर की सही पर्सनैलिटी पता चल जाती है. नीता पांडेय, जिन्होंने 2 साल लिवइन में रहने के बाद अपने पार्टनर से शादी की, कहती हैं, “साथ रह कर आप एकदूसरे को ज्यादा अच्छी तरह जान जाते हैं, जिस से शादी के बाद काफी फ़ायदा होता है.”

11. नेहा वर्मा, जो लिवइन में हैं, कहती हैं, ”लिवइन रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर्स समान होते हैं. दोनों जानते हैं कि रिश्ता न रहा तो दरवाजे खुले हैं. इसलिए वे हमेशा इस रिश्ते को प्यार से संभाल कर चलते हैं.” नेहा का कहना सही है, दोनों पार्टनर्स आर्थिक रूप से, सामजिक और कानूनी रूप से एकदूसरे पर निर्भर नहीं हैं तो वे समान स्पेस एंजौय करते हैं और इस रिश्ते की रेस्पेक्ट करते हैं.

12. यदि आप इस रिश्ते से खुश नहीं हैं, तो आप तलाक की मुहर लगवाए बिना इस रिश्ते से बाहर आ सकते हैं. हमारे देश में आज भी तलाक एक टैबू है और तलाकशुदा स्त्रियों को सम्मान से नहीं देखा जाता. लिवइन रिलेशनशिप से बाहर निकलना ज्यादा आसान है. अगर आप खुश नहीं हैं तो आप को इस रिश्ते को जीवनभर ढोने की जरूरत नहीं है.

13. जो लोग लिवइन में रह रहे हैं, उन का मानना है कि उन की बौन्डिंग मैरिड कपल से ज्यादा स्ट्रांग है क्योंकि उन पर कमिटमेंट्स और जिम्मेदारियों का बोझ नहीं है. शादी के बाद सारे एफर्ट्स  फौर ग्रांटेड मान लिए जाते हैं. लिवइन में ऐसा नहीं है. पार्टनर्स एकदूसरे की रेस्पेक्ट करते हैं और इस रिश्ते को बनाए रखने के एफर्ट्स  की तारीफ भी करते हैं.

14. लिवइन रिलेशन में आप को शारीरिक सुख की चिंता भी नहीं करनी पड़ती. आप अपने घर की चारदीवारी में ख़ुशी से अपने पार्टनर के साथ मनचाहा समय बिता सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Father’s day Special: पिता नवजात से बढ़ाए लगाव ऐसे

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें