Bollywood Celebrities : अमिताभ, शाहरुख, माधुरी : क्या है इन की खूबसूरती और फिट रहने का राज

Bollywood Celebrities :  कहते हैं, जिंदगी जीने का सही अंदाज हो, जीवन में अनुशासन, खुश रहने की भावना, पौजिटिव सोच हो तो उम्र भले ही कितनी ही बढ़ जाएं लेकिन चेहरे और व्यक्तित्व पर उम्र का पता ही नहीं चलता या यों कहिए कि उम्र के साथ अगर व्यक्तित्व में बदलाव आता भी है तो वह कमजोरी नहीं बल्कि स्टाइल बन जाता है.

बौलीवुड के शहंशाह कहलाने वाले अमिताभ बच्चन इस बात के जीतेजागते उदाहरण हैं, जो 80 साल की उम्र में भी प्रभावशाली व्यक्तित्व के मालिक नजर आते हैं. ढेर सारी भयानक बीमारियों को झेलने के बावजूद अमिताभ बच्चन आज भी कला के क्षेत्र में, फिर चाहे फिल्मों में ऐक्टिंग हो, विज्ञापन हो, या छोटे परदे पर ‘केबीसी’, हर जगह छाए हुए हैं.

इसी तरह अगर बौलीवुड अभिनेत्री रेखा की बात करें तो वे भी 70 साल पार कर चुकी हैं। फिल्मों में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती, क्लासिक ज्वैलरीज, नखरीला स्टाइल और अदाओं को ले कर आज भी कई हीरोइनों को पीछे छोड़ती हैं.

80 और 70 के दशक के बाद अगर 60 की उम्र के कलाकारों की बात करें तो 60 की उम्र तक पहुंचने वाले आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान वगैरह आज भी जवान हीरो को पछाड़ कर सुपरस्टार हीरो की श्रेणी में खड़े हैं. इतना ही नहीं, 60 की उम्र में हाल ही में अपना बर्थडे मनाने वाले आमिर खान ने जब अपनी नई प्रेमिका गौरी को मीडिया से मिलवाया और इशारोंइशारों में तीसरी शादी का ऐलान किया तो हर जगह इस खबर के बाद तहलका मच गया. लेकिन आमिर को इस से कोई फर्क नहीं पड़ा। वे अपनी मस्ती में हैं और मन ही मन मुसकराते हुए कहते हैं कि मस्त रहो मस्ती में आग लगे बस्ती में।

वहीं सलमान खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिकंदर’ में अपने से आधी उम्र की हीरोइन के साथ जोड़ी बना कर भले ही ट्रोल हो रहे हैं लेकिन वह भी अपनी मस्ती में हैं। उन को किसी की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

इसी तरह 60 पार कर चुके संजय दत्त, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी आदि कलाकार उतने ही हैंडसम और खूबसूरत नजर आते हैं जितना कि 20 साल पहले थे.

इसी तरह अगर हीरोइनों की बात करें तो 50 की उम्र की दहलीज पर खड़ी माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, भाग्यश्री, करीना कपूर आदि हीरोइनें आज भी उतनी ही खूबसूरत और ग्लैमरस लगती हैं जितनी की अपने जवानी के दिनों में लगा करती थीं.

माना कि ये सारे कलाकार खूबसूरत दिखने के लिए काफी सारे जतन करते हैं. लेकिन उस से सिर्फ चेहरा खूबसूरत दिख सकता है, जवानी बरकरार नहीं रह सकती. ऐसा भी नहीं है कि ये कलाकार पूरी तरह से स्वस्थ जीवन गुजार रहे हैं या उन को कोई बीमारी नहीं हुई है. बल्कि ये सारे कलाकार अपने जीवन में न सिर्फ बड़ेबड़े दुखों से गुजरे हैं, बल्कि इन लोगों ने बड़ीबड़ी मुसीबतों का भी सामना किया है और भयानक बीमारी के शिकार भी हुए हैं. बावजूद इस के ये सारे कलाकार शारीरिक तौर पर फिट ऐंड फाइन नजर आते हैं.

अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान इन सभी को भयानक बीमारियों से गुजरना पड़ा लेकिन फिर भी ये सारे कलाकार सिल्वर स्क्रीन पर उतना ही तरोताजा व ऐनर्जेटिक नजर आते हैं जितना की आज से 20 या 25 साल पहले थे.

हर किसी के मन में यह सवाल है कि 80-70-60 उम्र तक पहुंचाने के बावजूद ये सारे कलाकार ज्यादा फिट और फाइन कैसे नजर आते हैं?

लोगों के मन में जिज्ञासा है कि ये खूबसूरत दिखने वाले कलाकार आखिरकार कैसी जिंदगी जीते हैं? इन का खानपान कैसा होता है? इन की सोच कैसी होती है? इन सितारों का जीवन दर्शन क्या है कि बुढ़ापा या बढ़ती उम्र इन पर कोई प्रभाव नहीं डाल पा रही? और आज भी इन सितारों के लाखों करोड़ों फैंस हैं। पेश हैं, इसी सिलसिले पर एक नजर :

बड़ी उम्र के कलाकार की सेहत का राज

सादा जीवन उच्च विचार, लिहाजा बौलीवुड के ज्यादातर सितारे घर का बना कम तेल घी वाला खाना ही रोजमर्रा की जिंदगी में खाते हैं. अगर सही शब्दों में कहें तो जवान दिखने वाले कलाकार उतना ही खाते हैं जितना कि उन के शरीर के लिए जरूरी है. कई सारे कलाकार अपने डाइटिशियन के बताए अनुसार ही भोजन ग्रहण करते हैं. गौरतलब है कि दुबलेपतले और स्वस्थ दिखने के लिए डाइटिशियन की डाइट अहम रोल अदा करती है. जैसेकि अभिनेत्री विद्या बालन कई सारे जतन करने के बावजूद पतली नहीं हो रही थीं, लेकिन तभी उन को एक डाइटिशियन ने सही डाइट बताई जो विद्या ने फौलो की। तब कहीं जा कर विद्या बालन का 20 किलोग्राम वजन कम हुआ.

यही वजह है कि बहुत सारे कलाकार पर्सनल डाइटिशियन रखते हैं जो उन को बताते हैं कि उन के शरीर के लिए क्या खाना सही है और क्या खाना गलत है. इस के बाद कलाकारों का न सिर्फ वजन कम रहता है बल्कि शारीरिक तौर पर भी वे स्वस्थ रहते हैं.

सही खानपान की वजह से उन के चेहरे की त्वचा भी खूबसूरत नजर आती है. जैसेकि पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि अगर पतला रहना है तो चावल और रोटी खाना छोड़ दो सिर्फ सब्जी और फल खाओ. इसी तरह अक्षय कुमार और आलिया भट्ट मीठा खाने से परहेज करते हैं। उन के अनुसार मिठाई में बहुत ज्यादा मोटापा होता है और सेहत के लिए हानिकारक भी.

शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए ऐक्सरसाइज और अनुशासन जरूरी

बौलीवुड कलाकार हों या आम इंसान, आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करना बहुत जरूरी है. उस से भी ज्यादा जरूरी है अनुशासन का पालन करना.

ज्यादातर कलाकार या तो जिम जा कर ऐक्सरसाइज करते हैं या अपने घर में ही या अपनी वैनिटीवैन में जो वे शूटिंग के समय ले जाते हैं, दोनों जगहों पर कलाकारों ने अपना पर्सनल जिम बना रखा है और साथ ही वह अपना पर्सनल ट्रैनर रखते हैं, जो इन कलाकारों को सही वर्जिश करवाते हैं.

इस के अलावा अमिताभ बच्चन से ले कर माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर, रेखा नियमित ऐक्सरसाइज करते हैं। इस के अलावा ऐक्सरसाइज के नाम पर कई सारी हीरोइनें डांस के जरीए ऐक्सरसाइज करती हैं क्योंकि डांस एक पैशन है जो आप को सिर्फ ऐनर्जी ही नहीं देता बल्कि खुशी भी प्रदान करता है. यही वजह है कि हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित आदि अदाकारा डांस कर के फिट रहने की कोशिश करती हैं.

जवान दिखने का सब से बड़ा राज

कहावत है कि खाली दिमाग भूतों का डेरा, इस बात का मतलब यह है कि जब हम खाली बैठते हैं तो बुरे खयालों से घिर जाते हैं. कई बार तो हमारे मन में ऐसे खयाल आने लगते हैं जो कभी हुआ ही नहीं. यही वजह है कि अगर स्वस्थ रहना है, कम उम्र का दिखना है तो व्यस्त रहना बहुत जरूरी है क्योंकि खाली बैठने वाला इंसान जवानी में भी बुढ़ापे की तरफ बढ़ जाता है। खाली बैठने की वजह से हमारा लोगों से मिलनाजुलना भी कम होता जाता है। ऐसे में हम अपने ऊपर ध्यान देना छोड़ देते हैं और अच्छी तरह तैयार भी नहीं होते. जो मिलता है वह पहन लेते हैं, अस्तव्यस्त रहने लगते हैं, जिस के बाद जिंदगी जीने का मजा धीरेधीरे कम होने लगता है और हम कई बार जवानी में बुढ़ापे की तरह बढ़ जाते हैं.

बौलीवुड स्टार्स की जवानी का राज यही है कि अति व्यस्तता के चलते उन के पास सोचने के लिए टाइम ही नहीं होता और उम्र कब आगे बढ़ गई उस के बारे में भी ज्यादा नहीं सोचते.

पौजिटिव सोच रखना

बौलीवुड स्टार्स को जितनी टैंशन होती है, परेशानियां होती हैं उस का आधा भी आम इंसान को नहीं झेलना पड़ता. तभी तो कहते हैं कि कामयाबी की कीमत चुकानी पड़ती है। लिहाजा, बौलीवुड स्टार्स को भी बुरे से बुरे समय से गुजरना पड़ता है. लेकिन बावजूद इस के वे पौजिटिव सोच रखते हैं। अपना आत्मविश्वास नहीं डगमगाने देते. चाहे कितनी ही मुश्किलें आ जाएं वे हर मुसीबत का सामना कर के जिंदगी में आगे बढ़ते रहते हैं और यही उन की जवानी का राज है।

मशहूर ऐक्टर राज कपूर ने कहा था कि ‘शो मस्ट गो औन’ लिहाजा बौलीवुड स्टार्स भी बुढ़ापे को मात देते हुए आखिरी दम तक फिल्मों में काम करने का जज्बा रखते हुए आगे बढ़ते रहते हैं और इसी वजह से ये सारे सितारे हमेशा जवान रहते हैं.

हिट फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में डायरेक्टर ने Madhuri Dixit को लेने से क्योंं किया इनकार

Madhuri Dixit : माधुरी दीक्षित नेने और सलमान खान की जोड़ी ‘हम आपके हैं कौन’ की सफलता के बाद सबसे खूबसूरत जोड़ी के रूप में मानी जाती है. अगर पर्सनल जिंदगी की बात करें तो औफ स्क्रीन हो यह औन स्क्रीन सलमान खान और माधुरी दीक्षित एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और हमेशा एकदूसरे के साथ फिल्में करने के लिए भी तैयार रहते हैं.

‘हम आपके हैं कौन’ के अलावा सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी फिल्म साजन और दिल तेरा आशिक में भी एक साथ नजर आई. सलमान माधुरी की जोड़ी को अपार लोकप्रियता मिलने के बावजूद हम साथ साथ हैं के लिए डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित को फिल्म में लेने के लिए ना बोल दिया. इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म से जुड़ी कास्टिंग को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया.

सूरज बड़जात्या के अनुसार जब वह फिल्म हम साथ साथ हैं की कास्टिंग कर रहे थे उस वक्त माधुरी दीक्षित इस फिल्म में काम करना चाहती थी और उन्होंने अपनी यह इच्छा सूरज बड़जात्या के सामने भी रखी. डायरेक्टर के अनुसार ‘हम साथ साथ हैं’ में जितने भी किरदार थे वह माधुरी दीक्षित के लोकप्रियता और टैलेंट के हिसाब से सही नहीं थे. क्योंकि माधुरी दीक्षित जो रोल करना चाहती थी वह उनकी काबिलियत के हिसाब से बहुत छोटा और ऐसा सही नहीं था.

सूरज के अनुसार उन्होंने माधुरी दीक्षित को समझाया कि यह पुरुष प्रधान फिल्म है और इसमें माधुरी दीक्षित के लायक रोल नहीं है. क्योंकि सलमान के साथ वाला रोल जो करिश्मा कपूर ने निभाया था वह बहुत छोटा था, सलमान की भाभी के रोल में जो बाद में तब्बू ने निभाया. वह सब वह माधुरी के लिए किसी भी एंगल से सही नहीं था. बावजूद इसके माधुरी दीक्षित सूरज बड़जात्या की फिल्म करना चाहती थी. तब सूरज बड़जात्या को माधुरी को बोलना पड़ा कि अगर आप छोटा और ऐसा रोल करेंगे तो मैं सहज नहीं हो पाऊंगा.

गौरतलब है हम साथ साथ हैं के दौरान ही सलमान खान और हिरन वाला कांड हुआ था. इसके अलावा इस फिल्म में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर तब्बू, नीलम कोठारी, मोहनीश बहल आदि कई अच्छे कलाकार थे. लेकिन माधुरी दीक्षित नहीं थी और सूरज बड़जात्या को इस बात का अफसोस भी है, क्योंकि उन्हें माधुरी दीक्षित को हम साथ साथ हैं मैं काम करने के लिए ना बोलना पड़ा था.

Madhuri Dixit ने मुंबई के पौश इलाके में खरीदा 48 करोड़ का आलीशान घर

मुंबई शहर में खुद का घर खरीदना सबसे बड़ा अचीवमेंट माना जाता है. क्योंकि यहां पर सब कुछ सस्ता है लेकिन अच्छा आलीशान फ्लैट खरीदना सबके बस की बात नहीं है. मध्यम वर्ग परिवार से आई माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) नेने ने बतौर कलाकार बहुत मेहनत की है. उन्होंने फाइनली मुंबई के सबसे महंगे और पौश इलाके वर्ली में 48 करोड़ का आलीशान घर खरीद लिया है.

एक जमाने में अपने पूरे परिवार के साथ अंधेरी स्थित छोटे से घर में रहने वाली माधुरी दीक्षित हमेशा से एक सुंदर घर की कल्पना करती थी. जो सपना उनका अब जाकर पूरा हुआ है. इससे पहले माधुरी दीक्षित अपने पति डौक्टर श्रीराम नेने के साथ कई सालों तक अमेरिका में बस गई थी. लिहाजा मुंबई में उनका कोई अपना घर नहीं था. अब क्योंकि वह मुंबई में पूरी तरह बस चुकी है इसलिए उन्होंने वर्ली में अपना खूबसूरत घर खरीदा है.

जिसका इंटीरियर खूबसूरत पेंटिंग, बड़ेबड़े सोफे और फूलों के साथ किया गया है. क्योंकि माधुरी म्यूजिक की शौकीन हैं इसलिए उनके इस नये घर में पियानो, गिटार ,तबला आदि म्यूजिकल आइटम भी है. गौरतलब है एक जमाने में प्रसिद्ध चित्रकार एम एफ हुसैन ने मुंबई में माधुरी की खूबसूरत पेंटिंग का एग्जीबिशन लगाया था. एम एफ हुसैन जहां माधुरी की खूबसूरती के कायल थे, वही माधुरी दीक्षित एम एफ हुसैन की पेंटिंग की दीवानी थी. क्योंकि माधुरी दीक्षित को खूबसूरत पेंटिंग से बहुत प्यार है. लिहाजा अपने नए घर में भी माधुरी ने कई सारी खूबसूरत और क्लासी पेंटिंग्स लगाई है. माधुरी अपने इस नए घर को लेकर बेहद खुश है.

बढ़ती उम्र में पाना चाहती हैं सिल्की और शाइनी हेयर, तो फौलों करें Madhuri Dixit के हेल्दी हेयर सीक्रेट

किसी की भी पर्सनैलिटी में हेयर का बहुत खास रोल होता है. उम्र बढ़ने के साथसाथ हम सभी के हेयर रफ होने के साथ झड़ने भी लगते है ऐसी स्थिति में अगर आप भी पाना चाहती है सौफ्ट, शाइनी और लहराते हेयर तो आप बौलीवुड की खूबसूरत ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के हेयर सीक्रेट्स के ब्यूटी टिप्स अपना कर बेस्ट हेयर पा सकती हैं.

माधुरी के सिल्की और शाइनी हेयर

बौलीवुड की धकधक गर्ल 57 की उम्र की है, मगर फिर भी उनकी खूबसूरती के सभी दीवाने हैं. माधुरी के इस उम्र में हेयर काफी सिल्की और शाइनी है. वो ऐसा क्या करती हैं अपने हेयर के लिए आइए जानते हैं.

होममेड हेयर मास्क

माधुरी बढ़ती उम्र में अपनी खूबसूरती को मेंटेन करने के लिए गुड डाइट के साथसाथ एक्सरसाइज और होममेड चीजों का इस्तेमाल करती हैं. जिससे उनकी स्किन और हेयर पर प्रोडक्ट्स के कोई साइड इफेक्ट्स न पड़े. माधुरी के वो ब्यूटी सीक्रेट्स क्या हैं आइए जानते है.

हेल्दी हेयर सीक्रेट

प्यारी सी मुस्कान वाली माधुरी दीक्षित ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए एक हेयर सीक्रेट्स का वीडियो शेयर किया हैं. इसमें उन्होंने हेयर्स को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के टिप्स बताए है. उन्होंने एक DIY हेयर मास्क के बारे में बताया है. इस मास्क में कोकोनट औयल, बनाना और हनी को मिला कर मास्क बनाया साथ ही उन्होंने बताया कि बनाना न्यूट्रिशन देता है और हेयर को सॉफ्ट बनाता है इसके साथ ही इसमें पोटेशियम और सिलिका होता है. कोकोनट औयल भी न्यूट्रिशन होता है, यह हेयर में डैंड्रफ को दूर करता है जिससे हेयर फॉल कम होता है और हेयर स्ट्रांग बनते है. हनी बालों को स्मूथ करता है. अगर इन इन तीनों को मिलाकर हेयर पर लगाया जाए तो हेयर की लाइफ और खूबसूरती बढ़ जाती है.

कैसे बनाएं हेयर मास्क

सबसे पहले 2 पका हुआ बनाना ले उसे मिक्सी में डालकर पीस लें. फिर इस पेस्ट को मिक्सी जार से निकाल कर एक बाउल में डाल लें. फिर उसमें 3 स्पून कोकोनेट औयल, 2 स्पून हनी डाल कर अच्छी तरह से मिला लें. फिर इस पेस्ट को क्लीन ड्राई हेयर में ब्रश या फिंगर की हेल्प से हल्के-हल्के पूरे हेयर में अप्लाई करें. 20 मिनट बाद इसे साफ पानी से तब तक धोते रहे जब तक पूरा मास्क हेयर से निकल न जाएं. इसके बाद हेयर में किसी माइल्ड सौफ्ट शैंपू का इस्तेमाल करें. क्योकि बनाना और हनी चिपचिपा होता है. इसलिए इसे धोते समय ध्यान देना होगा ये हेयर से जल्दी नही निकलता है. फिर ड्राई टावल से हेयर को हल्के-हल्के हाथों से थपथपाते हुए ड्राई करे. ध्यान रहे हेयर को ड्राई करने के हेयर ड्रायर का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें. इसके बाद आप अपने खूबसूरत, लहराते हेयर को खुद देख कर खुश हो जाएंगी इस मास्क को आप 1 वीक में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं.

हेयर मसाज-

हेयर को और हेल्दी रखना चाहती है तो अपने हेयर की वाश करने से पहले औयल मसाज जरूर करें जिससे सिर की ब्लड सर्कुलेशन सही रहे और औयल आपके हेयर की रूट्स तक पहुंचे. इसके अलावा वीक में दो से तीन बार शैंपू करें. ज्यादा केमिकल कलर करने से बचें. हर तीन महीने में हेयर की ट्रिमिंग जरूर करवाते रहे.

डाइट का रखें ध्यान

हेयर को न्यूट्रिशन देने के लिए सिर्फ होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही नहीं जरूरी है आपको अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रखना है आप घर का भी बना हेल्दी खाना खाएं ग्रीन वेजिटेबलस और मौसमी फ्रूट्स का सेवन जरूर करें.

धकधक गर्ल ने बौलीवुड में 40 साल पूरे होने का मनाया जश्न, ‘बनना चाहती थीं डौक्टर’

सुपरस्टार माधुरी दीक्षित , जिन्होंने 10 अगस्त, 1984 को फिल्म अबोध से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, वह इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 40 साल पूरे कर रही हैं अपनी असाधारण प्रतिभा और अद्भुत आकर्षण के लिए जानी जाने वाली यह प्यारी अभिनेत्री अपने फैन्स के साथ फिर से जुड़कर इस खूबसूरत मौके का जश्न मनाने की योजना बना रही है.

माधुरी दीक्षित  8 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक अमेरिका के चार शहरों के विशेष दौरे पर गई हैं, जिसका शीर्षक है ‘द फारएवर क्वीन औफ बौलीवुड – माधुरी दीक्षित’. मेगास्टार न्यूयार्क, डलास, न्यू जर्सी और अटलांटा जाएंगी, जिससे उनके फैन्स को उनके साथ इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने का अवसर मिलेगा.

इस टूर के बारे में अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, “मुझे हमेशा अपने प्रशंसकों से मिलना अच्छा लगता है क्योंकि उनसे मुझे जो प्रतिक्रिया मिलती है वह अद्भुत होती है. कभीकभी वे मेरे पास आते हैं और मुझे बताते हैं कि फिल्मों में मैंने जो विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं, उनका उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है या वे मुझे किस तरह की भूमिकाएं निभाते देखना चाहेंगे. विचारों का यह आदान प्रदान कुछ ऐसा है जिसका मैं बेसब्री से इंतजार करती हूं, और मुझे यह जानना अच्छा लगता है कि वे कौन हैं और उनका जीवन कैसा है. मैंने हमेशा अपने प्रशंसकों के साथ इस तरह की बातचीत को संजोया है.”
बहुप्रतीक्षित टूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा.  “हम सभी माधुरी जी को धकधक गर्ल के नाम से जानते हैं. यह सिर्फ उनके प्रशंसकों द्वारा दिया गया उपनाम नहीं है, बल्कि सही मायने में वह दुनिया भर में अपने प्रशंसकों के दिलों की धड़कन हैं.

माधुरी दीक्षित फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जो हर युवा महिला के लिए प्रेरणा का स्रोत है और युवा लड़कों के लिए दिल की धड़कन है. करीबन 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली और चार पीढ़ियों के साथ काम कर चुकी माधुरी दीक्षित सादगी और शालीनता से भरपूर है. बहुत कम एक्ट्रेस ऐसे हैं जिनके नाम पर फिल्म बनी हो. पद्मश्री से सम्मानित माधुरी दीक्षित के नाम पर फिल्म भी बनी है जिसका नाम है मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं. माधुरी दीक्षित ने अपने 40 साल के करियर में फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है. भले ही उनकी पहली फिल्म अबोध नहीं चली. लेकिन उसके बाद तेजाब, राम लखन, त्रिदेव, हम आपके हैं कौन, देवदास, दिल तो पागल है, लज्जा और खलनायक जैसी फिल्मों के जरिए माधुरी दीक्षित ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली है.

15 मई 1965 में जन्मी माधुरी दीक्षित डौक्टर बनने की ख्वाहिश रखती थी लेकिन राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध के जरिए नायिका बन गई. अपने 40 साल के करियर में अनिल कपूर जैकी श्राफ से लेकर सलमान खान शाहरुख खान, रणबीर कपूर तक कई सारे हीरोज के साथ माधुरी अपनी ही हिट जोड़ी बना चुकी है इनमें से अनिल कपूर के साथ माधुरी करीबन 20 फिल्में कर चुकी है. माधुरी सिर्फ अभिनय और अदाओं में ही माहिर नहीं थी बल्कि वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं. कई सारे हिट नंबर जैसे चोली के पीछे, 1 2 3, दिल तो पागल है, धक धक करने लगा, आदि गानों में खूबसूरत डांस करके माधुरी दीक्षित ने डांसिंग दिवा की उपाधि पाई है. डांसिंग दिवा के अलावा माधुरी दीक्षित की पहचान धक धक गर्ल के नाम से भी काफी प्रसिद्ध है. सरोज खान कोरियोग्राफर को अपना गुरु मानने वाली माधुरी दीक्षित सरोज खान के साथ मिलकर बहुत सारे हिट नंबर दिए हैं.

शादी के बाद एक अलग अंदाज में फिर से अभिनय में वापसी….

ज्यादातर हीरोइन का करियर शादी के बाद खत्म हो जाता है. डौक्टर नेने से शादी के बाद माधुरी दीक्षित अमेरिका में सेटल हो गई थी उसके बाद दो बेटों को जन्म देने के बाद माधुरी ने एक बार फिर फिल्मों में कम बैक किया उस दौरान भी दर्शकों ने उनको हाथों हाथ दिया. कुछ फिल्में करने के अलावा माधुरी दीक्षित ने कई रियलिटी शोज को जज किया जैसे डांस दीवाने, झलक दिखला जा  और नच बलिए आदि.

रियलिटी शोज में जज के दौरान माधुरी दीक्षित ने बहुत लोकप्रियता बटोरी

ऐसे में कहना गलत ना होगा की माधुरी दीक्षित ने अपने अब तक के करियर में बतौर अभिनेत्री एक अमित छाप छोड़ी है. आज भी माधुरी दीक्षित अभिनय में पूरी तरह सक्रिय हैं. दर्शको को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है और माधुरी दीक्षित भी हर क्षेत्र में उतनी ही मेहनत करती है जितनी कि अपने करियर की शुरुआत में करती थी. ऐसे में कहना गलत ना होगा की माधुरी दीक्षित का फिल्मी करियर एक मिसाल है . जिसके चलते माधुरी दीक्षित का नाम फिल्मी इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा.

Lakme Fashion Week 2024: फैशन और सेलेब्स का क्या है कनेक्शन, पढें यहां

Lakme Fashion Week 2024: फैशन की दुनिया मे सेलिब्रिटी का बहुत अधिक योगदान होता है, यही वजह है कि हर फैशन शो में सेलिब्रिटी रैम्प वाक करते हैं और अपने जलवे से सबको मोहित करते हैं. इन दिनों ‘लैक्मे फैशन वीक 2024’ में हर शो की शान शो टॉप पर रहे. हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारों से सजा हुआ फैशन वीक रहा. रैंप पर जाह्नवी कपूर ने हर बार की तरह इस बार भी लोगों को अपने अंदाज से दीवाना बनाया. इस बार जाह्नवी रैंप पर अकेली नहीं, बल्कि उनके साथ आदित्य रॉय कपूर भी चलते दिखाई दिए. इसके अलावा अनन्या पांडे, ऋचा चड्ढा, अली फजल, विजय वर्मा, अर्जुन रामपाल, दिया मिर्जा, तृप्ति ढिमरी, डायना पेंटी आदि सभी सितारे रैंप पर जलवा बिखेरते हुए दिखाई दिए, क्योंकि वे इस मंच को अपने कैरियर का महत्वपूर्ण अंग मानती है, जिसपर चलकर वे सबकी निगाह मे आती है. फैशन को लेकर इन अभिनेत्रियों के विचार क्या थे, आइए जाने,

माधुरी दीक्षित

धक – धक गर्ल माधुरी दीक्षित रन्ना गिल की डिजाइन की हुई ब्लैक पलाजों पैंट के साथ  पहनकर रैंप पर उतरीं. इस दौरान एक्ट्रेस की अदाओं ने लोगों की दिल जीत लिया. फैशन के बारें में माधुरी का कहना था कि उन्हें हर तरीके की फैशन पसंद है और ग्लैमर वर्ल्ड में फैशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

सोनल चौहान  

सोनल चौहान ने सेजल कामदार, चारु और वसुंधरा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना, जो बहुत ही आकर्षक था. सोनल कहती है मेरा स्टाइल स्टैटमेंट सिम्पल रहना है, लेकिन किसी अवसर पर फैशनेबल ड्रेस पहनना मैँ पसंद करती हूँ.

डायना पेन्टी  

अभिनेत्री डायना पेंटी ने ऑफ व्हाइट रंग का खूबसूरत लहंगा पहनकर जलवा बिखेरा. वह इस लहंगे में बहुत खूबसूरत दिख रहीं थीं. इस लहंगे के साथ उन्होंने अपने दुपट्टे को केप के स्टाइल में कैरी किया था. उनके हिसाब से फैशन उन्हे आरामदायक पसंद है, फिर चाहे कोई भी पोशाक हो, वह कैरी कर सकती है.

lakme

मलाइका अरोड़ा

मॉडल और अभिनेत्री मलाइका हमेशा हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत दिखती हैं. फैशन वीक की रैंप पर वो खूबसूरत सा ग्रीन रंग का लहंगा पहने नजर आईं. मलाइका पिछले 15 साल से इस फैशन शो की रैम्प पर चल रही है. मलाइका के इस लहंगे पर पीले रंग का फ्लोरल वर्क था, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.  इसके साथ एक्ट्रेस ने गले में हैवी नेकपीस पहना था. मलाइका कहती है कि मेरे लिए फैशन का अर्थ सुन्दर लगना है और वह किसी भी पोशाक के साथ हो सकती है. सही तरह से सिले हुए कपड़े पहनना मेरे लिए जरूरी होता है.

श्रुति हसन

अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री श्रुति हासन रैंप पर ब्लू कलर के लहंगे में नजर आईं.  उन्होंने अपने इस लुक से वहां मौजूद लोगों का खूब ध्यान खींचा. एक्ट्रेस ने अपने इस लहंगा लुक के साथ दुपट्टा नहीं लिया था. फैशन के बारें में उनका कहना है कि फैशन किसी महिला को हमेशा से पसंद होता है और मुझे भी नई – नई ड्रेसेस को ट्राय करना बहुत पसंद है. मेरे लिए ऐसे नए डिजाइनर कपड़ों को पहनना अच्छी बात होती है.

फातिमा सना शेख  

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के ब्लू रंग के लहंगे पर काफी खूबसूरत कढ़ाई की गई थी, जिसे आज के यूथ किसी पार्टी या त्योहारों पर पहन सकती है.  वहीं इसके साथ उन्होंने जो ब्लाउज पहना था, उसकी नेकलाइन भी बेहद खूबसूरत थी. इसके अलावा उन्होंने कानों में हल्के से स्टड ईयररिंग्स पहने थे. फैशन उनके लिए एक आत्मविश्वास है, जो किसी को भी आगे बढ़ने में मदद करती है.

सारा अली खान

सारा ने एक बार फिर अपने ट्रेडिशनल लुक से सभी को अपना दीवाना बना दिया. फैशन शो में एक्ट्रेस ने डिजाइनर वरुण चक्कीलम की डिजाइन की हुई सी ग्रीन शिमरी सिल्वर लहंगा और डीप नेक बिकनी ब्लाउज कैरी किया था, जिसमें उनकी टोंड बॉडी की झलक बहुत सुन्दर दिख रही थी. फैशन, सारा के लिए कम्फर्ट का होना है, वह किसी भी ड्रेस को पहनने से पहले इसकी जांच करती है. किसी ड्रेस के साथ रैम्प पर चलने से पहले आज भी उन्हे स्ट्रेस होता है.

jahnvi kapoor

जान्हवी कपूर

jahnvi kapoor

क्रिस्टल, टैसल्स और फ्लोरल मोटिफ्स के साथ फिश-कट लहंगा पहने जान्हवी का लुक बिल्कुल फेरी टेल जैसा रहा. उन्होंने अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ रैंप पर कल्कि लेबल के लिए एक साथ वॉक किया. साथ ही निर्मोहा की डिजानर ड्रेस पहनकर रैंप पर उतरीं आदिती राव हैदरी की खूबसूरती देखने लायक थी. वहीं बॉलीवुड दिवा अनन्या पांडे भी राहुल मिश्रा के लिए ब्लैक कलर की ड्रेस में रैंप पर उतरीं.

Mouny Roy का फिल्मी कैरियर हो गया है खत्म? पढ़ें क्या है पूरा मामला

‘नागिन’ जैसे ऊटपटांग सीरियल में नागिन बन कर घरघर जगह बनाने वाली मौनी रौय ने लंबी छलांग लगाते हुए फिल्मों का सफर तो जरूर तय कर लिया पर सिवा सूरत के उस में खास टैलेंट नहीं कि जिस से वह खुद को स्थापित कर पाए. यही उस के कैरियर के गिरावट का कारण बन रहा है.

कलर्स टीवी के फेमस शो ‘नागिन’ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मौनी रौय आज कहां हैं, कोई नहीं जानता. देखा जाए तो मौनी की आखिरी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 2022 में आई थी. उस में वह रणबीर कपूर, शाहरुख खान और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आई थी. हालांकि, उस फिल्म में वह एक साइड कैरेक्टर थी.

उस के बाद से उसे कोई बड़ा प्रोजैक्ट नहीं मिला. यहां यह कहना गलत न होगा कि वह इस के बाद से लगभग खाली ही बैठी है. ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद मौनी के पास कोई काम नहीं है सिवा विदेशों में घूमने के. अपनी नईनवेली दोस्त और बौलीवुड ऐक्ट्रैस दिशा पाटनी के साथ वह फोटोज और रील्स पोस्ट करती रहती है.

यह हालत मौनी की इस समय है. एक टाइम था जब मौनी हर घर में पहचानी जाती थी. ऐसी कोई महिला नहीं थी जो ‘नागिन’ सीरियल नहीं देखती थी या नागिन का किरदार निभाने वाली मौनी रौय को नहीं जानती थी. महिलाओं का रुख उस की तरफ इसलिए भी था क्योंकि नागिन में मौनी जो साड़ी और एक्सैसरीज स्टाइल करती थी, वह ट्रैंड करती थी.

मौनी को देखदेख कर महिलाएं अपने आउटफिट डिसाइड करती थीं लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है. वह न ही नागिन में दिख रही है और न ही किसी नई फिल्म में. ऐसा लगता है मानो उस का कैरियर नीचे की तरफ ढलाऊ हो रहा है.

समय वह था जब बंगाली ब्यूटी और बौलीवुड ऐक्ट्रैस मौनी रौय टीवी इंडस्ट्री का पौपुलर फेस हुआ करती थी. अब मौनी रौय कहां है, किसी को नहीं पता. बात करें अगर मौनी रौय के कैरियर की तो मौनी ने अपने कैरियर की शुरुआत ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कृष्णा तुलसी के किरदार को निभा कर की थी.
इस के बाद मौनी रौय का सीरियल ‘श्श्श.. फिर कोई है’ आया. साल 2011 में मौनी रौय ने ऐतिहासिक शो ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाया. इस के बाद ‘?ालक दिखला जा’ में उस ने अपने डांस का हुनर दुनिया को दिखाया.

इस के बाद एक ऐसा शो आया जिस ने उस का समय बदल दिया. वह शो था ‘नागिन’. एकता कपूर के ‘नागिन’ शो आने के बाद ही मौनी रौय की लाइफ बदल गई. ‘नागिन’ के बाद उस की पहचान घरघर में हो गई. मौनी रौय ने दर्शकों के बीच अच्छीखासी पौपुलरिटी बना ली थी. हर ओर इस की खूबसूरती के चर्चे थे. मौनी के टीवी कैरियर की बात करें तो मौनी ने कई टौप के टीवी शोज किए हैं.

मौनी रौय 38 साल की हो गई है लेकिन उस का कैरियर उस की बढ़ती उम्र की तरह नहीं बढ़ रहा है, बल्कि उस का ग्राफ उतना ही नीचे जा रहा है. जिस उम्र तक एक ऐक्ट्रैस सफलता का स्वाद चख चुकी होती है उस उम्र में भी मौनी स्ट्रगल ही कर रही है. अब जबकि उस ने शादी कर ली तो उस के चाहने वाले भी कम हो गए हैं.

वहीं बात करें अगर बौलीवुड की तो यह मर्दों की दुनिया है. यहां 58 साल का सलमान खान तो लीड हीरो के रोल में चल जाता है लेकिन 56 साल की माधुरी दीक्षित नहीं चलती. सलमान खान 58 साल के हो के भी ‘राधे’ मूवी में 31 साल की दिशा पाटनी के साथ रोमांस कर सकते हैं पर माधुरी नहीं.

ऐसे में 38 साल की मौनी रौय, जो अभी भी साइड हीरोइन का ही रोल कर रही है, कैसे उम्मीद लगा सकती है कि उसे उम्र बढ़ने के बाद में हीरोइन का रोल मिल जाएगा.

मौनी ने अपने कैरियर की शुरुआत 2007 में की थी और अब 2024 में पूरे 17 साल के कैरियर में वह लीड रोल नहीं निभा पाई. वैसे तो वह ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार और ‘मेड इन चाइना’ में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आई थी. इन फिल्मों में वह हीरोइन के लीड रोल में थी. लेकिन वह इन दोनों ही फिल्मों में शो पीस की तरह थी. न ही ये फिल्में चलीं और न ही मौनी.

उस के अब तक के पूरे कैरियर को देखें तो वह एक डूबती हुई ऐक्ट्रैस नजर आती है. वहीं उस से छोटी 31 साल की मृणाल ठाकुर सफलता के ?ांडे गाड़ रही है. इसी तरह 27 साल की उम्र में रश्मिका मंदाना भी लीड रोल कर रही है. दीपिका पादुकोण भी इसी उम्र की है लेकिन आज वह एक इंटरनैशनल सैलिब्रिटी बन गई है. वह बौलीवुड में स्ट्रौंग वूमन रिप्रेजैंटेशन का चेहरा है लेकिन मौनी रौय अपने ऐक्ंिटग कैरियर में वहीं की वहीं अटकी हुई है.

आलिया भट्ट भी 30 साल की उम्र में सफलता के कदम चूम रही है. हालांकि आलिया फिल्म इंडस्ट्री में अपने फैमिली कनैक्शन से आई थी लेकिन फिल्म ‘हाईवे’ के बाद उस ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ इस वजह से इंडस्ट्री में नहीं टिकी बल्कि अपनी ऐक्ंिटग स्किल्स की वजह से है.

लेकिन मौनी रौय अपने कैरियर में इन के तिनके के बराबर भी नहीं पहुंच पाई है. मौनी रौय ने जरूर अपना सफर नीचे से शुरू किया लेकिन वह थम चुकी है. उस का कैरियर खत्म होता सा दिख रहा है या यह कहें कि खत्म हो चुका है क्योंकि हिंदी सिनेमा में 40+ होते ही अदाकारा को हीरोइन नहीं बल्कि हीरोइन की मां का रोल दिया जाता है.

मौनी रौय की नैटवर्थ लगभग 40 करोड़ रुपए है. मौनी एक म्यूजिक वीडियोज करने के लिए 50 लाख से 1 करोड़ रुपए चार्ज करती है. उसे मर्सडीज गाड़ी बेहद पसंद है. उस के कार कलैक्शन में सब से ज्यादा मर्सडीज ही हैं. मौनी रौय के पास 2 अपार्टमैंट्स हैं जो मुंबई में ही हैं. 2022 में मुंबई में ही मौनी ने ‘बदमाश’ नाम का एक रैस्तरां ओपन किया था.

लेकिन इतना कमाने के बाद भी वह एक सफल ऐक्ट्रैस के रूप में स्थापित नहीं हो पाई है, न ही उस की किसी फिल्म ने सफलता के ?ांडे गाड़े हैं और न ही उस की ऐक्ंिटग स्किल्स की किसी ने वाहवाही की है. वह बस, आइटम गर्ल और शो पीस बन कर रह गई है. वह अभिनेत्री तो कभी बन ही नहीं पाई, जिस के लिए वह बौलीवुड में आई थी.

आज निर्मातानिर्देशक उसे अपनी नई फिल्म में लेना नहीं चाहते. उस के पास लेदे कर छोटे प्रोजैक्ट हैं. उस का स्क्रीन प्रेजैंस भी खास नहीं है. रहीसही कसर उस की ऐक्ंिटग स्किल्स पूरी कर रही है. डायरैक्टर भी अब सम?ा गए कि औडियंस हीरोइन का सिर्फ बदन देखने के लिए टिकट नहीं खरीदेंगे. सो, कहना गलत न होगा कि मौनी रौय का फिल्मी कैरियर खत्म हो गया है.

Karan Johar की बर्थडे पार्टी में दिखा हसीनाओं का जलवा, देखें फोटोज

बीते दिनों बौलीवुड के जाने माने प्रौड्यूसर करण जौहर ने अपना 50वां बर्थडे (Karan Johar 50th Birthday) सेलिब्रेट किया, जिसमें टीवी औऱ बौलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां देखने को मिली. वहीं इस आलीशान पार्टी में एक्ट्रेसेस के फैशन के जलवे सोशलमीडिया पर छा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं बौलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा के करण जौहर की पार्टी में लुक्स की झलक…

ऐश्वर्या का लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अपने फैशन से कान्स में जलवे बिखेरने वालीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का करण जौहर की पार्टी में लुक बेहद खास था. सीक्विन और शाइनी गोल्डन गाउन में पहुंची एक्ट्रेस अपनी कर्वी फिगर फ्लौंट करती हुई नजर आ रही थीं. हगिंग मर्मेड गाउन में ऐश्वर्या किसी जलपरी से कम नहीं लग रही थीं.

अनुष्का का दिखा हौट अवतार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भले ही कम पार्टी का हिस्सा बनती हैं. लेकिन करण जौहर की पार्टी में उन्होंने अपने लुक्स पर कोई कसर नहीं छोड़ी. बर्थडे बैश में अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर की थाई स्लिट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसमें ड्रैस की नेकलाइन काफी नजर खींच रही थीं.

सेक्सी लुक में दिखीं जान्हवी कपूर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

करण जौहर के बर्थडे बैश में जान्हवी कपूर सीक्वेंस एंब्रॉइडरी से सजे पिंक कलर के थाई स्लिट शिमरी गाउन में पहुंची थीं, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था. पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं इस गाउन में वी नेकलाइन फैंस का ध्यान खींच रहा था. हालांकि इस लुक को लेकर वह ट्रोलिंग की शिकार भी हो गई हैं.

रानी और माधुरी ने खींचा ध्यान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

करण जौहर की पार्टी में रानी मुखर्जा और माधुरी दीक्षित भी नजर आईं थीं, जिसमें दोनों के वेस्टर्न अवतार ने फैंस का ध्यान खींचा था. वहीं फैंस को दोनों एक्ट्रेसेस का अवतार बेहद खूबसूरत लगा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

टीवी एक्ट्रेस भी नहीं रही पीछें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बौलीवुड के अलावा टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी करण जौहर की पार्टी का हिस्सा बनीं थीं, जिसमें ब्लैक कलर के आउटफिट में वह सिंपल लेकिन स्टाइलिश लग रही थीं. फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत है ‘अनुज की भाभी’, Anupama के प्रोमो में दिखी झलक

वीडियो क्रेडिट- Viral Bhayani

Neha Kakkar की तरह Shagufta Ali की मदद करने पर ट्रोल हुईं Madhuri Dixit, देखें वीडियो

रिएलिटी शो में अक्सर आए मेहमानों की लाचारी दिखाकर टीआरपी बटोरी जाती हैं. वहीं बीते दिनों इसी मामले के चलते इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उनकी बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) ने ट्रोलिंग का सामना किया था. वहीं अब बौलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी कैमरे के सामने आर्थिक मदद देने के चलते ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

रियलिटी शो में पहुंची एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने एक इंटरव्यू में अपनी फाइनेंशल कंडीशन का जिक्र किया था, जिसके बाद कई सितारें उनकी मदद के लिए सामने आए थे. इस बीच डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के मंच पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर एक्ट्रेस शगुफ्ता को बुलाया गया.  जहां उन्होंने अपना दर्द बयां किया कि बीते 4 साल से उनके पास कोई काम नही है और वह घर पर खाली हैं, जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Kareena-Saif के छोटे बेटे के नाम का हुआ खुलासा! जानें क्या है तैमूर के भाई का नाम

माधुरी दीक्षित ने की मदद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


एक्ट्रेस शगुफ्ता की दुखभरी कहानी सुनकर होस्ट भारती सिंह से लेकर जज माधुरी दीक्षित की आंखों में आंसू आ गए और माधुरी मंच पर आकर उन्हें 5 लाख रुपये का चेक देते नजर आईं. वहीं माधुरी का कैमरे के सामने चेक देना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा और वह उन्हें जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

ट्रोलिंग का शिकार हुईं माधुरी

ट्रोलर्स का कहना है कि किसी की मदद करने के लिए ड्रामा करने की जरुरत नही है. वहीं रियलिटी शोज में इन दिनों लोगों की मदद करते हुए कई सितारे नजर आ रहे हैं. इसके चलते कई सितारे ट्रोलिंग का सामना भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बा और काव्या के बीच बढ़ेंगी नजदीकियां तो किंजल करेगी घर छोड़ने का फैसला

फैशन ट्रांसफौर्मेशन से माधुरी दीक्षित ने जीता फैंस का दिल, दिखाई लहंगा कलेक्शन की झलक

बौलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का हर कोई कायल है. 54 साल की उम्र में भी माधुरी बेहद खूबसूरत और फिट हैं. वहीं डांसिग रियलिटी शो में उनके नए-नए लुक्स को देखकर तारीफें करते नहीं थक रहे. इसी बीच वाइट लहंगे में माधुरी दीक्षित की लेटेस्ट फोटोज वायरल हो रही है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं उनके फिटनेस को लेकर कई सवाल करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं माधुरी दीक्षित की वायरल फोटोज…

लहंगे में बिखेरे जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आईं थीं. सिल्क और शिफॉन के फ्रेबिक से बना ये व्हाइट लहंगा पहने माधुरी दीक्षित बौलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती नजर आईं.

ये भी पढ़ें- सिंपल लुक में भी खूबसूरत लगती हैं बैरिस्टर बाबू की बड़ी बोंदिता, देखें फोटोज

फैशन कलेक्शन देख फैंस पूछ रहे सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

रियलिटी शोज में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नए-नए आउटफिट्स कैरी करते हुए नजर आती हैं. वहीं आसमानी नीले कलर के पैटर्न वाले लहंगे में जब माधुरी सामने आईं तो फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे थे. वहीं उनका हेयर स्टाइल और इनकी लिपस्टिक का रंग माधुरी के लुक पर चार चांद लगा रहा था. साथ ही मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

लंहगे को दिया अलग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

डिफरेंट कलर और पेटर्न वाले लहंगे को अलग लुक देने के लिए नया तरीका अपनाया. साड़ी के अंदाज में दुपट्टा कैरी करते हुए पर्पल कलर के लहंगे में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

ये भी पढ़ें- वायरल हुआ अनुपमा की समधन का हॉट अवतार, देखें फोटोज

बैकलेस लुक में दिखाए जलवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित बीते दिनों फिशटेल स्कर्ट पहनें नजर आईं थीं, जिसके साथ बैकलेस डिजाइनर ब्लाउज उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा था. वहीं खूबसूरत एंब्रौयडरी लुक में माधुरी दीक्षित का ट्रांसफौर्मेशन साफ देखने को मिल रहा था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें