डांसिंग रियलिटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) में बतौर जज के रुप में नजर आ रही बौलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बीते दिनों शो में अपने इंडियन लुक्स को लेकर चर्चा में रहीं थीं. वहीं अब वह मालदीव का लुत्फ उठाते हुए अपने फैंस को समर फैशन के टिप्स देती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के मालदीव वेकेशन की खास फोटोज...
वेकेशन में दिखा माधुरी दीक्षित का अलग अंदाज
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित मालदीव में फैमिली संग सूकून के पल बिता रही हैं, जिसका अंदाजा अदाकारा की इस फोटोज से लगाया जा सकता है. जहां वह बेड पर आराम फरमा रही हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- भाई की शादी में कातिलाना अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस Hansika Motwani, देखें फोटोज
वेकेशन फैशन था अलग
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित अपने फैशन की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं वहीं इस समर वेकेशन में भी माधुरी दीक्षित ने फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, वेकेशन में अदाकारा प्रिंटेड शर्ट और Sea ग्रीन कलर के शॉर्ट्स में नजर आईं. इस लुक में माधुरी काफी यंग लग रही थीं.
श्रग में था अलग लुक
View this post on Instagram
53 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित का अलग अंदाज देखने को मिला. फ्लावर प्रिटेंड श्रग के साथ शाइनी ब्लू टौप के साथ ब्लैक शौट्स में माधुरी बौलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आ रही थीं.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी