फेसप्रिंट मास्क: सेफ्टी भी स्टाइल भी

चाहे बात हो कपड़ों की या फिर मेकअप की , महिलाएं खुद को हमेशा परफेक्ट ही रखना पसंद करती हैं, ताकि सेंटर ओफ अट्रैक्शन बन सकें. लेकिन कोविड – 19 ने हमारे जीने का स्टाइल काफी बदल दिया है. अब हम खुद के हिसाब से नहीं बल्कि उस हिसाब से चीजें खरीद रहे हैं , जो हमें सेफ रखे. इसी में एक है फेस मास्क , जो आज के समय में सबसे जरूरी हो गया है. इसके बिना घर से बाहर निकलना अब मुमकिन नहीं है. ऐसे में जब ये हमारी जिंदगी का अनिवार्य हिस्सा बन गया है, तो फिर इसमें सेफ्टी के साथ साथ स्टाइल को क्यों न महत्व दिया जाए.

इसी बात को ध्यान में रखकर केरल और तमिलनाडु के कई फोटो स्टूडियो ने कस्टम मेड फेसमास्क बनांना शुरू किया है. ये चलन धीरे धीरे और कई जगह भी शुरू होता जा रहा है. आखिर हो भी क्यों न, क्योंकि स्टाइल से समझौता जो पसंद नहीं.

1. क्या है कस्टम मेड फेसमास्क

face-mask

ये एक ऐसा फेसमास्क है, जिस पर आपके चेहरे का नीचे वाला हिस्सा, यानी वह भाग जो मास्क से कवर होता है उस पर आपके चेहरे के उस भाग को प्रिंट किया जाता है. इससे आप सेफ रहते हुए खुद के चेहरे से दूसरों को रूबरू भी करा सकती हैं. और आप भी तो यही चाहती हैं कि आपका चेहरा लोग देख पाएं. तो हुआ न कमाल का फेसमास्क .

2. बनाना भी आसान

mask

अब आप सोच रहे होंगे कि इसे बनाने में काफी झंझट और समय लगता होगा. तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. इसे बनाना काफी आसान है. बस आप फोटो स्टूडियो में पहुंच जाएं फिर फोटोग्राफर आपकी फोटो क्लिक करके उसे फोटोशोप वगैरा की मदद से उसे डबल लेयर मास्क पर उतारता है या फिर आप अपनी क्लोज उप फोटो को भी मेल कर सकती हैं. इस पूरी प्रक्रिया में 20 – 30 मिनट का समय लगता है. लेकिन जब आप अपना चेहरा अपने हाथ में देखती हैं तो आपकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता. अपने क्रिएटिव वर्क को देखकर फोटोग्राफर का भी हौंसला बढ़ता है.

ये भी पढ़ें- जानें किस फेस शेप के लिए कौन से Glasses हैं परफेक्ट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

3. आपकी लिपस्टिक को भी हाईलाइट करे

महिलाओं को सजने सवारने का बहुत शौक होता है. अब महिलाओं को यही चिंता सताती है कि जो लिपस्टिक उन्होंने लगाई है , वो मास्क में छिप कर रह जाती है. ऐसे में ये मास्क उनकी लिपस्टिक को भी हाईलाइट करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके फेस के निचले हिस्से को हूबहू कैमरे में कैद किया जाता है. ऐसे में उनकी लगाई लिपस्टिक भी मास्क पर हाईलाइट हो जाती है.

4. मनमुताबिक और प्रिंट्स भी

सिर्फ आपका चेहरा ही नहीं बल्कि अगर आप चाहें तो आप उस पर कोलाज, अपने पार्टनर के साथ फोटो, वर्ड्स, पैटर्न्स कुछ भी प्रिंट करवा सकती हैं. जैसे आजकल मार्किट में मास्क की बाढ़ सी आ गई है. उसमें सिर्फ सेफ्टी ही नहीं देखी जा रही बल्कि लोगों की डिमांड को देखते हुए स्टाइलिश मास्क बनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. जिससे आप उसके स्टाइलिश होने के कारण से ही उसे पहने लेकिन पहने जरूर. ये आईडिया काफी यूनिक है.

5. कम्फर्ट का जवाब नहीं

जहां ये पौकेट फ्रैंडली हैं वहीं ये काफी कम्फर्टेबल भी हैं . इसे डबल लेयर कॉटन फैब्रिक पर डिज़ाइन किया जाता है. साथ ही इसमें इलास्टिक और स्ट्रैप दोनों की सुविधा उपलब्ध है. आपको जो भी सही लगे आप उसे चूज कर सकती हैं. इसकी खास बात यह है कि ये वाशऐबल और रीयूज़ऐबल है. तो फिर इसे अपनी फैशन एक्सेसरीज में शामिल करना न भूलें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: 18 साल की उम्र में बौलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं ‘अलादीन’ की ‘जैस्मीन’

6. स्टाइल के चक्कर में न भूलें सोशल डिस्टैन्सिंग

स्टाइल के साथ साथ आपको सोशल डिस्टैन्सिंग का भी ध्यान रखना होगा. आप कैमरामैन द्वारा दिखाई फोटो को दूर से ही देखें. न की बार बार खुद को देखने के लिए कैमरे को टच करें या फिर वहां मौजूद दूसरे लोगों के बहुत नजदीक जाकर उनसे बातें करें. क्योंकि स्टाइल अपनी जगह , लेकिन सावधानी हटने पर दुर्घटना घटित होने में देर नहीं लगती.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें